ग्वार भाव मे ज़ोरदार तेजी ,स्टॉकिस्टों ने भाव को उछाला ,मतीरा बीज में भी तेजी ,देखे ग्वार, चना,सरसों आदि की तेजी मन्दी का पूर्वानुमान

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**14/08/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6700-7270

🌿मूंग🌿*
5800-6200*

🌿ग्वार🌿4600/4811 ( आज स्टॉकिस्टों की लेवाली के चलते भाव 100 रुपये से ज्यादा बढाकर ट्रेड हुए ,उनके हटते ही भाव 4750 के हुए )

🌿चना नया🌿*
4600/4711

🌿मेथी पुरानी 🌿*
5800/6100*

🌿मेथी नई 🌿*6000/6550

मेथा 6300 से 6900*

🌿नया जीरा 🌿*
11500/12400*

🌿इसबगुल नया 11000 से 11400 (ज्यादातर माल 11100 से 11350)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 8000 से 8100

🌿कणक🌿*
1750/1961*🌿

रायडा सरसो नया 🌿*
6300/6900*🌿

मतीरा बीज🌿* 7200 से 7450

🌿काकड़िया बीज🌿* 6300*तारामीरा 4900 से 5600——–

🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲

*-: NCDEX की प्राइवेट धारणा :-*
*______________________________________*
*तारीख 14 अगस्त 2021 रात्रि 7:00 बजे*
*______________________________________*
गवार *बन्द भावो*
गम *बन्द भावों*
सरसों 20 से 30 तेज
सोयाबीन 40 से 60 तेज
कोकड़ो 10 से 15 तेज
केस्टर 40/50 तेज
जीरा 50/75 तेज
चना 50/70 तेज

*(जोधपुर रेड्डी गम स्टाकईष्ट 8100 के लेऊ है)*

*
*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

———————————————-
***************************
**Sadul*shahar**

*Dhan*mandi*update*

*Date*14.08.2021*

**वार शनीवार*
***************************
———————————————-
*सरसो*400*किव*बोली*
*भाव 6961 से 7174 *तक*

*गुवार 20 किव: बोली*
*भाव 4600 तक*

*चना *50*किव:बोली **
*भाव 4300 से 4716 तक**

*गेहू दडा बोली *भाव*
*1700 से 1732 तक*

**मूग बोली भाव*
*5930 तक*

———————————————-

श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
आवक सभी जिन्स की ( 08 अगस्त से 14 अगस्त तक )
सरसों आवक 950 क्विंटल भाव आज के 6879 – 7040
तारामीरा आवक 110 क्विंटल भाव आज के 5870 – 5930
ग्वार आवक 1130 क्विंटल भाव आज के 4550 – 4560 ( 50 – 60 % पुराना 2 – 4 साल )
बाजरा आवक 950 क्विंटल भाव 1440 – 1500
मौसम आज सुबह से धूप खिली हुई है । पूरे सप्ताह धूप रही है ।
इस सप्ताह ग्वार लगभग 2200 क्विंटल विक्रय होकर जोधपुर व हरियाणा गया है ।

कृषि उपज मंडी समिति संगरिया
दिनांक 14.8.2021 के बाजार भाव

सरसो
उच्चतम 7165
न्यूनतम 6850

चना
उच्चतम 4635
न्यूनतम 4361

ग्वार
उच्चतम 4141
न्यूनतम 4100

गेहूं
उच्चतम 1661

*सेठ भामाशाह कृषि उपज मंडी कोटा*

जींस आवक भाव
धनिया 800 बादामी 6250 से 6500 ईगल 6300 से 6650

🌹🌹🌹🌹🌹

सोयाबीन 700 6500 से 9000

🌹🌹🌹🌹🌹

सरसो 800 , 6500 से 7150

🌹🌹🌹🌹🌹

चना 700 बोरी, चना देशी4551काटीया 4375मोटा विशाल 4300 से 4500डंकी 3500 से 4200

🌹🌹🌹🌹🌹

गेंहू 8000 मिल 1651 से 1731 एवरेज 1731 se1831 बेस्ट 1931🌹🌹🌹🌹🌹

मैथी 70 5500 से 6500
🌹🌹🌹🌹🌹
धान चावल 300
🌹🌹🌹🌹🌹
कलॉन्जी ,20 19500
मूंग हरा 160 5850 से 6250
🌹🌹🌹🌹🌹

उडद 700 2000 से 6500
अलसी
मक्का 20 1700 से 1851
तिल्ली 25 5500 से 9300

14.08.2021*

*मूंगफली बिजाई, फसल रिपोर्ट*
★ विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार 13 अगस्त तक मूंगफली बिजाई 46.86 लाख हेक्टेयर में पहुंची जो गत वर्ष की समानअवधि के दौरान 49.63 लाख हेक्टेयर थी यानी बिजाई गत वर्ष से 2.7 लाख हेक्टेयर पिछड़ी।
★ आकड़ों को देखें तो देश में मूंगफली बिजाई औसत से 5 लाख हेक्टेयर अधिक परन्तु गत वर्ष से कम।
★ प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में बिजाई 1.5 लाख हेक्टेयर घटकर 19 लाख हेक्टेयर में की गयी।
★ मध्य प्रदेश में बिजाई गत वर्ष से 1.1 लाख हेक्टेयर सुधरकर 3.8, राजस्थान में 30 हजार हेक्टेयर उछलकर 7.5, महाराष्ट्र में गत वर्ष के बराबर करीब 1.9, आंध्र प्रदेश में 1.8 लाख हेक्टयर बढ़कर 5.4 लाख हेक्टेयर में की गयी।
★ प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में मानसून बेहद कमजोर रहा।
★ 1 जून से 11 अगस्त तक गुजरात में औसत से 44%, सौराष्ट्र कच्छ में 47% कमजोर।
★ 5-11 अगस्त तक गुजरात में बारिश न के बराबर।
★ कुल मिलाकर स्थिति ठीक नहीं, गुजरात में मूंगफली की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में गिरावट आ सकती है।
★ अन्य राज्यों में स्थिति गुजरात से सामान्य।
★ अगर सरकार ने गत वर्ष की तरह अच्छी मात्रा में मूंगफली खरीदी और चीन से मांग बनी रही तो बाजार अच्छे रहने की सम्भावना।

उत्तर और मध्य भारत में पिछले 4 दिनों के दौरान मॉनसून ब्रेक की स्तिथि बनी हुई है क्योंकि मॉनसून ट्रफ/एक्सिस हिमालय तराई वाले क्षेत्रो में बनी हुई है और उत्तर पश्चिमी हवा चल रही है जिससे मौसम शुष्क बना हुआ है, मॉनसून एक्सिस तराई में होने के चलते केवल पहाड़ी राज्यो, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार और उत्तर पूर्वी भारत के राज्यो में बरसात दर्ज की जाती है और कोर मॉनसून जोन में मौसम साफ हो जाता है।

•अभी अगले 4 दिन उत्तर भारत में मॉनसून ब्रेक बना रहेगा, मॉनसून एक्सिस का पश्चिमी सिरा सक्रीय होने में और दक्षिण में आने में समय लगेगा।

•पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है संभावित उसका असर उत्तरी पाकिस्तान में ही ज्यादा रहेगा। भारत में कश्मीर, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी पंजाब और कुछ उत्तर पूर्वी हरियाणा में आज देर रात और कल बारिश की संभावना है।

🔹आज मध्यरात्रि से 15, 16 अगस्त को अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरण तारण, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फिरोजपुर, रूपनगर, पटियाला, मोहाली , फतेहगढ़ साहिब, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर के हिस्सों में मध्यम से तेज़ बारिश के दौर देखने को मिल सकते है, इस दौरान तेज़ हवा और बादलों की गरज चमक भी रहेगी।
शेष पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान के हिस्सों में मौसम मुख्यता शुष्क रहेगा, हल्की बादलवाही संभव है, गर्मी के चलते छिटपुट बादलों के निर्माण के चलते स्थानीय तौर पर हल्की से मध्यम बारिश के बादल बन सकते है, पश्चिमी विक्षोभ के मुख्य प्रभाव में यह क्षेत्र नही रहेंगे।

🔹15 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित होने की संभावना है 16 से 17 अगस्त के बीच कम दबाव क्षेत्र में विकसित होते हुए पश्चिमी/उत्तर पश्चिमी दिशा में पूर्वी और मध्य भारत में प्रवेश करने की संभावना है जिसके चलते मॉनसून एक्सिस का पूर्वी सिरा दक्षिण में आने शुरू होगा।

🔹16 से 20 अगस्त के बीच ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात के कई हिस्सों में मध्य से भारी बारिश की संभावना है, कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है, शुरावती दिनों में बारिश बादलों के गरज चमक के साथ होगी, बिजली गिरने की भी अधिक संभावना होगी।

🔹जब मौसमी प्रणाली मध्य भारत के करीब आएगी तब मॉनसून एक्सिस का पश्चिमी सिरा दक्षिण में आना शुरू होगा और उत्तर भारत के मैदानी राज्यो में पूर्वी हवाओं की वापसी 18 अगस्त से होगी, 18 19 अगस्त से तेज़ बारिश के दौर उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी हरियाणा, पंजाब के हिस्सों में होगी, बारिश के फैलाव और तीव्रता में 20 से 24 अगस्त के बीच वृद्धि होगी, पाश्चिमी हरियाणा और सूखे की चपेट में पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों बारिश की संभावना बनेगी।

उत्तर में मॉनसून की वापसी में अभी समय है, मौसमी प्रणालियों की चाल के हिसाब से परिस्थिति में बदलाव संभव है, हम लगातार मॉनिटर करते हुए समय पर जानकारी अपडेट करते रहेंगे।