पिछले सप्ताह की टोटल ग्वार आवक ओर भाव भविष्य ,बिजाई, बारिश के आंकड़ो की ताजा रिपोर्ट ।

*09/08/2021*
से *14/08/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*59300* बोरी

नया। *23200*
पुराना *36100*

(6 दिन की )

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *3300* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर————-1200 बोरी
विजयनगर————200 बोरी
घङसाना —————-200 बोरी
रावला—————–150 बोरी
अनुपगढ———— –200 बोरी
केसरीसिहपूर———-000 बोरी
रायसिंहनगर———–450 बोरी
सादूलशहर ————–150 बोरी
कर्णपूर ——————150 बोरी
गजसिहपूर ————–150 बोरी
सुरतगढ —————–100 बोरी
रिडमलसर ————–050 बोरी
पदमपूर ——————150 बोरी
जैतसर—————-050 बोरी

(3300 बोरी गुवार मे से 2100 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *3000* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——100 बोरी
HMH जंक्शन ———150 बोरी
रावतसर————-0550 बोरी
नोहर—————-1650 बोरी
पीलीबंगा —————-150 बोरी
भादरा—————–050 बोरी
संगरिया —————–150 बोरी
गोलूवाला————–150 बोरी
साहवा—————–050 बोरी

(3000 बोरी मे से 1700 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *12300* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद————-200 बोरी
हिसार ——————–050 बोरी
सिरसा —————–3000 बोरी
कालावाली————150 बोरी
डब्बवाली —————200 बोरी
आदमपूर ————–2800 बोरी
भिवानी—————-100 बोरी
भट्टू——————100 बोरी
चरखी दादरी———-150 बोरी
नारनौर—————-150 बोरी
शिवानी————–5200 बोरी
अन्य——————200 बोरी

(12300 बोरी गुवार मे से 8500 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *7600* बोरी
नया—–पुराना

नागोर—————-1000 बोरी
मेङता सिटी———-3700 बोरी
डेगाना—————1500 बोरी
कुचामन————-1250 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(7600 बोरी गुवार मे से 4400 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *11200* बोरी

बीकानेर————-3200 बोरी
ऊनमण्डी————0800 बोरी
लूणकरणसर———2000 बोरी
डुग॔रगढ —————0200 बोरी
खाजूवाला———–0500 बोरी
नोखा—————-3600 बोरी
पुगल बैल्ट————-250 बोरी
बज्जू बेल्ट————200 बोरी
छतरगढ—————100 बोरी
दांतौर बेल्ट————250 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(11200 बोरी गुवार मे से 6400 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *1200* बोरी

जौधपूर ——————100 बोरी
फलोदी ——————500 बोरी
भाप——————-500 बोरी
अन्य ———————100 बोरी

(1200 बोरी गुवार मे से 700 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *5400* बोरी

बाङमेर —————2600 बोरी
बालोतरा————–100 बोरी
चोहटन —————-2600 बोरी
धोरीमन्ना————-0400 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(5400 बोरी गुवार मे से 2700 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *1500* बोरी

सुमेरपूर —————–700 बोरी
भीनमाल————–300 बोरी
जालौर—————-300 बोरी
अन्य ———————200 बोरी

(1500 बोरी गुवार मे से 900 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *700* बोरी
नया
ब्यावर—————–200 बोरी
किसनगढ————-200 बोरी
बिजयनगर————150 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(700 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना )

(13)—जयपुर जिला—– *0900* बोरी

कुकरखेङा————150 बोरी
जयपुर—————-100 बोरी
चोमू——————-150 बोरी
चाकसु—————-100 बोरी
फुलेरा—————–100 बोरी
बगरू—————-0150 बोरी
साम्भर—————-050 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(900 बोरी गुवार मे से 500 बोरी पुराना)

(14)—चुरू जिला—– *1400* बोरी

चुरू—————–0100 बोरी
राजगढ————–0500 बोरी
सरदारशहर————150 बोरी
सुजानगढ————-100 बोरी
तारानगर————–150 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(1400 बोरी गुवार मे से 800 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *2800* बोरी

नीमकाथाना———–100 बोरी
श्रीमाधोपुर———–1150 बोरी
लोसल—————1200 बोरी
फतेहपुर—————200 बोरी
अन्य ———————150 बोरी

(2800 बोरी गुवार 2200 बोरी गुवार पुराना )

(16)–केकङी जिला– *000* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *000* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *200* बोरी

अबोहर—————200 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 200 पुराना )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *7600* बोरी

पाटन——————261 बोरी
डीसा——————000 बोरी
सिद्वपुर—————-357 बोरी
राजकोट—————458 बोरी
थराद——————157 बोरी
मानसा—————- 263 बोरी
राधनपुर—————432 बोरी
तलोद—————–156 बोरी
हलवद—————–198 बोरी
भचाऊ ——————-125 बोरी
भाभर—————–000 बोरी
रापर——————118 बोरी
विसनगर————-0943 बोरी
हिम्मतनगर————028 बोरी
लाखनी—————-100 बोरी
डायोदर—————–10 बोरी
विजापुर—————225 बोरी
पीलुङा—————-062 बोरी
धानेरा—————–084 बोरी
कङी—————-0689 बोरी
हारीज—————–200 बोरी
भुज—————–0572 बोरी
महसाना—————175 बोरी
भिलङी—————-014 बोरी
थरा———————10 बोरी
जुनागढ—————024 बोरी
देहगाम—————-100 बोरी
अंजार—————–048 बोरी
कुकरवाङा————143 बोरी
कपङवंज————-069 बोरी
यांथावडा—————10 बोरी
बङगाव—————194 बोरी
गोझारिया————-168 बोरी
बेचराजी————–054 बोरी
नेनावा—————— 60 बोरी
वाकानेर—————–00 बोरी
कलोल——————50 बोरी
माडोसा—————–34 बोरी
वाव———————30 बोरी
राह———————00 बोरी
मोरबी—————–024 बोरी
जोटाण—————-070 बोरी
पालनपुर————–209 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर—————00 बोरी
जामजोधपुर————14 बोरी
चाणस्म—————–14 बोरी
इकबालगढ————–68 बोरी
सतसलाना————–52 बोरी
अम्बोलियासन———-83 बोरी
बिरमगांव—————00 बोरी
समी——————–04 बोरी
अन्य——————441 बोरी

(7600 बोरी गुवार मे से 4400 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *200* बोरी

दौसा——————100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 200 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/08/2021 से
14/08/2021 तक की

(3300+3000+12300+7600+11200+1200+5400+000+000+000+1500+700+900+1400+2800+000+000+200+000+7600+200 )=59300 बोरी मे से 36100 बोरी पुराना और नया 23200 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2020 से
14/08/2021 से आज तक

*3874000*+ *23200* = *3897200* बोरी

पुराना गुवार अब तक

*922300* + *36100* = *958400* बोरी

01/10/2020 से
14/08/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*4796300*+ *59300* = *4855600* बोरी गुवार

राजस्थान के आज के भाव
4500 से 4900 तक गुवार के भाव

(आम भाव 4750 से 4800 तक
रहे)

हरियाणा के भाव 4500 से 4741 तक

पंजाब के भाव 4650 से 4750 तक

मध्यप्रदेश मे कोई आमदनी नही

गुजरात के भाव 4600 से 4750 तक

*आज गम का कामकाज कन्हैया लाल जी चांडक के अनुसार*

*आज गम मे कोई कामकाज नही हुआ ना पाऊडर मे और ना ही स्टोकिष्ट मे*

गुवार आमदनी करीब 10 हजार के आसपास आ रही और जो आमदनी आ रही है गुवार की उसमे 4-5 साल तक के पुराने गुवार आ रहे है नयी आमदनी ना के करीब है
राजस्थान के सबसे बङे नहरी क्षैत्र गंगानगर और हनुमानगढ जिले की स्थिति की बात करेगे
गंगानगर जिलै के नहरी क्षैत्र की हालात बहुत ही ज्यादा खराब है अक्टूबर 2020 से आज 14 अगस्त 2021 तक 7 लाख क्विटल तक गुवार आया है और इस साल गुवार के सभी तहसीले पिट गयी है मूंग नरमा गुवार सब जिंसो के हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके है गंगानगर जिले मे मानसुन की कोई बरसात नही हुई और दुसरा कारण पिछे डेमो(बांधो) मे पानी नही होने के कारण पानी की किल्लत रही इस साल लगता है गंगानगर जिलै मे गुवार की फसल 3 लाख क्विंटल की नही हौगी पुराना गुवार किसानो का करीब करीब बिक चुका है और मूंग की अच्छी बिजाई के बाद पिछले साल से बहुत कम रहने की बाते है इस तरह की गर्मी और तापमान पहले नही देखा गंगानगर जिला अकाल की चपेट मे आ गया
गंगानगर जिले की तहसीले जैसै रावला घङसाना अनुपगढ विजयनगर रायसिंहनगर पदमपुर रिडमलसर सुरतगढ सादुलशहर गुवार की बिजाई मे 30% मे रह जायेगी केसरीसिहपुर गंगानगर गजसिंहपुर कर्णपूर का एरिया कुछ ठीक है वही गंगानगर जिले के बिरानी एरिया की बात करे तो पिछले साल से बिजाई 00% है अर्थात बिल्कुल नही है गुवार कहा से आयेगा लेकिन इतना तय है पिछले साल के 7 लाख के मुकाबले गुवार 3 लाख भी आता नही लग रहा है
राजस्थान एग्री ग्रुप के सबसे अनुभवी सदस्य *श्री रूपेश जी गोयल श्रीपाल सारस्वत जी* के अनुसार फसलो की ऐसी हालात कुछ सालो के बाद देखी है अगर अकाल की संज्ञा देवे तो कोई अतिशयोक्ति नही है हालात सबसे ज्यादा खराब है गंगानगर जिले के
*हनुमानगढ* जिले मे हालात अब ज्यादा खराब होते जा रहे है हनुमानगढ जिले की मंडिया गोलूवाला संगरिया पीलीबंगा गुवार की बिजाई मे सबसे ज्यादा कमजोर है हालात यहा भी गंगानगर जिले की मंडियो की तरह हो गये है यहा भी बिजाई पिछले साल के मुकाबले 60% भी नही है और बिरानी एरिया मे पिछले साल के मुकाबले महज 5% बिजाई है हनुमानगढ टाऊन और जक्शन और की मंडिया नाली का बैल्ट है जिसमे गुवार का उत्पादन नामात्र का होता है बिजाई 60% है अब रही टीबी मंडी मे गुवार का उत्पादन नही होता है सेमनाले की जमीन है वहा हनुमानगढ जिले की बाकी मंडिया रावतसर नोहर भादरा इनका क्षैत्र ज्यादा तर बिरानी एरिया है बिजाई 70% है पिछले साल के मुकाबले लेकिन वहा बरसात होगी तो गुवार मूंग बचेगा वरना इनका आंकङा अन्य मंडियो की तरह हो जायेगा अब तक 4 लाख 30 हजार के आसपास नया पुराना गुवार आ चुका है बरसात होगी या नही यह महत्वपूर्ण होगा अभी तक 3 लाख के आसपास फसल मानकर चल सकते है बरसात आये तो वरना उत्पादन मे कमी आती जायेगी हरियाण मे भी हालात अभी भी बरसात पर निर्भर है लेकिन इसके आकङे 10 दिन के बाद मे बतायेगे
इस साल राजस्थान के सबसे बङे बिरानी क्षैत्र बिकानेर जोधपुर बाङमेर मे बिजाई नामात्र की है वो भी बीकानेर के नौखा डुंगरगढ बज्जु पुगल एरिया मे है
पुगल से *जोरा राम जी गोदारा* जो राजस्थान एग्री ग्रुप के सदस्य भी है उनके अनुसार कुछ क्षैत्रो मे बिजाई हुई थी मूगं की और गुवार की मगर जिस तरह से आंधीया चल रही है आधा क्षैत्रफल साफ हो गया है जिसमे मूंग की बिजाई ज्यादा थी बिना बरसात के साफ होती जा रही है नही आयी तो सब साफ हो जायेगी डुगरगढ से *राजाराम जी मंडा* के अनुसार कुछ क्षैत्रो मे बिजाई हुई थी लेकिन 15दिन तक बरसात नही आती है तो सब साफ हो जायेगा लेकिन वहा भी मूंग मोठ की बिजाई ज्यादा है गुवार की कम है
नौखा से *अमित जी बंग* के अनुसार एक बढिया बरसात के बाद अभी तक कोई अच्छी बरसात नही हुई है 15 दिन तक बरसात नही होती है तो नुकसान होना तय है
नागौर जिले मे भी हालात अब ज्यादा खराब होते जा रहे मेङता से *विनोद जी मितल* के अनुसार मेङता क्षेत्र नागौर जिले मे सबसे ज्यादा गुवार देने वाली तहसील है लेकिन जिस तरह से बेतहासा गर्मी और तापमान बढा है और आंधिय चल रही है नुकसान बङा हो सकता है
लेकिन बिजाई अभी तक पिछले साल से बहुत कमजोर है वही कुचामन से *जगदीश जी और प्रमोद जी जैन* के अनुसार कुछ दिनो से जबरदस्त आंधिया चल रही है फसलो मे नुकसान होता जा रह है इनके अनुसार इस साल किसानो ने मूंग की बिजाई ज्यादा की है अगर 10 दिन तक बरसात नही आती है तो नुकसान बढता जायेगा
जैसलमेर मे हालात ज्यादा खराब है *कन्हैया लाल जी चांडक* के अनुसार यहा हालात बहुत ज्यादा नाजुक हो गये है आंधिया चल रही है फसले खराब होती जा रही है उनके अनुसार 1987 के बाद इस साल राजस्थान मे अकाल की स्थिति हो गयी है
गुवार का उत्पादन कैसा भी हो हालात सही नही है स्टाक कैसा है कैसा नही किसी को मालूम नही
गुवार के भाव 5000 के आसपास आ चुके है
आगे डिमांड कैसी रहती है वो भी देखने योग्य होगी लेकिन एक बात तय है हर फसल को नुकसान ही है कोई कहै फायदा है वो सही नही होगा आपको जानकार हर्ष होगा हमनै एक यू टयूब चेनल बनाया है आपसे निवेदन है कि आप उसके सबसक्राईबर जरूर करे आपको हय जिंस की जानकारी दी जायेगी फसल कैसी है भाव कैसै है सब जानकारी मिलेगी हमारे यू टयूब चैनल का नाम rajasthan agri farmer के नाम से है जो राजस्थान एग्री ग्रुप का है आप इसे अवश्य देखे
*सरसो*
सरसो की आमदनी आज करीब 1 लाख 70 हजार के आसपास रही तेलो मै डिमांड निकलने से अभी भी तेजी देखने को मिल रही है स्टाक कम है किसानो के पास भी स्टाक कम होता जा रहा है फसल आने मे अभी काफी समय पङा है तेलो मे धीरे धीरे सुधार आता रहेगा लेकिन छोटे मिल के लिए डिस्पिराईटी बढती जा रही है हालात तो यह है कि तेजी के बावजूद मिले पङतल से बाहर हो गयी है अब जिस मिल का ब्रांड चलता है चल रहा है वही मिल चलेगी अन्य नही बाजार ज्यादा घटता नही लग रहा है एक बार घटे मे खरीदने का अवसर की तलाश करे
*सोयाबीन*
सोयाबीन की आमदनी आज करीब 50 हजार के आसपास रही काफी तेजी के बाद सोयाबीन मे गिरावट देखने को मिली लेकिन सितम्बर वायदे मे अभी भी संशय बना रहैगा लोगो को वायदे से दूरी बना लेनी चाहिए बाजार स्थिर नही हो रहे हैं अप्रत्याशित तेजी मंदी आ जा रही है सरकार के बयान रोज बदल बदल कर आ रहे है इसलिए अब शह और मात का खेल है मरना आम जनता किसान को है
*कैस्टर*
आज कैस्टर (अरंडी) की आमदनी करीब 48 हजार के आसपास रही है केस्टर मे तेजी देखने को मिल रही है कैस्टर आयल का एक्सपोर्ट डाटा इस साल बेहतर आये है स्टाक भी कम है गुजरात राज्य कैस्टर के उत्पादन क्षैत्र मे सबसे बङा राज्य है वहा बरसात नही होने के कारण कैस्टर की बिजाई पर बङा सशंय उत्पन्न हो गया है बिजाई चालू है जो कि 10 सितम्बर तक रहैगी सबकी निगाहे बरसात पर टिकी हुई है बांधो मे पानी की समस्या आ सकती है
*जौ*
जौ मे अभी तक अच्छी तेजी देखने को मिल रही पहले भी राजस्थान एग्री ग्रुप की गुवार आमदनी मे मूगफली सरसो गुवार जौ गेहू सोयाबीन मे तेजी की बात लिखी थी जो 100% सही गयी है हल्दी मे आपको 7400 के आसपास खरीदने की सलाह दी थी बाजार 7400 से नीचे भी चला गया था जो की 7200 आया था आज भाव आपके सामने है राजस्थान एग्री ग्रुप मे धरातल की बात लिखी जाती है ना की हवा मे बाते की जाती है धनिया का हमारा टार्गेट 8000 का रहेगा गेहू के भावो मे तेजी देखने को मिल सकती है आने वाले समय मे चना गुवार काटन खल पर बङी नजरे रहेगी
आप लोगो से उम्मीद है आप अपने अनुरूप कार्य करे
आज मै बात करना चाहता हू चार्ट पर कुछ लोग चार्ट देखकर तेजी मंदी की व्याख्या करते है आजकल टेक्निकल के सदस्यो की भरमार है आपको बहुत लोग मिलते है जो चार्ट के खुदा मानते है लेकिन कुछ लोग ही चार्ट मे अच्छे होते है जो स्टीक से स्टीक आंकलन करते है रामामंडी पंजाब से *शम्मी जी गर्ग* ऐसै चार्टिस्ट है जिनके टेक्नीकल प्वाईंट शानदार होते है आप उनको फ्लो करना चाहिए मै उनको सभी टेक्निकल सदस्यो से सबसे बेहतर मानता हू
इस साल बांधो मे पानी की बहुत बङी समस्या होने वाली है काफी सालो के बाद बांधो मे पानी कम हुआ है मानसुन की कमी के कारण राजस्थान मे आने वाले समय मे पानी की बङी समस्या हो सकती है कुछ सालो के बाद बांधो मे पानी बहुत कम हो गय है जो की विचारणीय बात हो सकती है
हमारे ग्रुप के शानदार सदस्य मे
इस साल मौसम की जानकारी देने वाले बीकानेर से *मनमोहन जी शर्मा* सुरतगढ से *श्रीपाल सारस्वत जी* गुजरात *दिव्य जी दौषी* को धन्यवाद देना चाहता हू जो स्टीक से स्टीक जानकारी मौसम की प्रदान की अगर ऐसै मौसम वाले भारतीय मौसम विभाग मे होते तो किसानो को बहुत फायदा होता

*चलते चलते*

*लक्ष्य की दिशा में अनवरत यात्रा*

*सदुद्देश्य के लक्ष्य में यात्राक्रम अखण्ड ही रहना चाहिए। थकान आने पर थोड़ा विश्राम कर लेने में हर्ज नहीं, पर दिशा धारा में परिवर्तन नहीं होना चाहिए।*

कितने ही अवरोध ऐसे हैं जो लुभाते, डराते और भटकाने में चुकते नहीं । वन्य प्रदेशों में पशुओं के झुंड निरुददे्श्य घुमते रहते हैं। उनके खुरों से पगडंडियां बन जाती हैं। लगता है कि राज मार्ग की अपेक्षा इन पर चलना सीधा पड़ेगा। कई पथिक इस लोभ से उन पर चल पड़ते हैं। परिणाम में कष्ट सहने, थकने और निराश होने के अतिरिक्त और कुछ उपलब्ध नहीं होता।

*अपूर्णता से पूर्णता की ओर का प्रयाण क्रम निर्धारित करना और उस पर अनवरत क्रम से चलने पर ही अभिष्ट लक्ष्य तक पहुंच सकना सम्भव होता है। भटकन में श्रांति और क्लान्ति ही पल्ले पड़ती है। पूर्णता के लक्ष्य तक पहुंचने का मार्ग एक ही है- महानता को दृढ़तापूर्वक पकड़े रहना । अविचल निष्ठा के साथ अनवरत क्रम से उस पर चलते रहना। अनुसरण वन्य पशुओं के द्वारा विनिर्मित पगडंडियों द्वारा नहीं, वरन् उस राजमार्ग का होना चाहिए जो सुनिश्चित संकल्प लेकर आगे बढ़े और विश्वास को अविचल रखकर अनवरत क्रम से आगे बढ़े हैं। लक्ष्य तक पहुंचने का एक ही उपाय है सदुद्देश्यों की दिशा में अवरोधों को लांघते हुए अपनी प्रयाण साधना को अखण्ड क्रम से जारी रखना।*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा गोलूवाला*