गवार ने तोड़े 5 साल के रिकॉर्ड ,मतीरा बीज में तेजी ,देखे आज के ताजा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**13/08/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6700-7270

🌿मूंग🌿*
5800-6200*

🌿ग्वार🌿4500/4675 ( आज NCDEX वायदा ग्वार गम 4% तेज बन्द हुआ है।

🌿चना नया🌿*
4600/4650

🌿मेथी पुरानी 🌿*
5800/6100*

🌿मेथी नई 🌿*6000/6580

मेथा 6300 से 6900*

🌿नया जीरा 🌿*
11500/12400*

🌿इसबगुल नया 10900 से 11400 (ज्यादातर माल 11000 से 11300)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 8100 से 8200

🌿कणक🌿*
1750/2000*🌿

रायडा सरसो नया 🌿*
6300/6900*🌿

मतीरा बीज🌿* 7500 से 7200

🌿काकड़िया बीज🌿* 6300*तारामीरा 4900 से 5600——–

*______________________________________*

गत्त दिनों में गवार वह गम में करीबन 25% की तेजी आ चुकी है ।

इस साल गवार के सभी बेल्टों में बारिशो का अभाव रहने से गवार की बीजाई बहुत कमजोर हुई है और आज के हालातों से इस साल गवार की क्रोप भी गत्त साल की तुलना ज्यादा से ज्यादा 50% ही रहेगी ।

मेरा गत्त सालो से अनुभव है की चौमासे बर्षात-पानी की तेजी मन्दी लास्ट से लास्ट बाबे री दशम तक ही रहती है बाद में गवार की तेजी मन्दी डिमांड-सप्लाई वह मंडियो लाईनों में (नयी ढेरियों) आमदानीयो पर चली जाती है इसलिये इस दरमियान जिसको जहाँ समझ आवे वहॉ आधे-परधे माल का मुनाफा बुक कर ही लेना चाहिये ।

साल 2021/22 में गवार गम ले (खरीद) कर ही व्यापार करना है माथे बेच कर नही
कारण ये पूरा साल हाजिर गवार में शार्टेज रहेगी ।

सट्टे में जहॉ मुनाफा मिलता हो खा लेवें अभी ट्रेडीग बेस पर गवार सबसे अच्छा आईटम है ।

साल 2021/22 गवार गम के लिये अति उत्तम वह गवार पोते वालो के लिये सुनहरा वह गोल्डन साल रहेगा परन्तु उत्तार चढ़ाव , झटके फटके इतने ज्यादा आयेंगे जिससे मानसीकता ही बदल जायेगी इसलिये व्यापार अपनी श्रदा केपीसीटी अनुसार ही करें जिससे घबराहट पैदा नहीं होवे और पेनीक नही बन पाये ।
इसी के साथ हम हमारे शब्दो को विराम देते है 🙏🏼

*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

हनुमानगढ गंगानगर नहरी फसलो को काफी नुकसान होता जा रहा है खाशतौर पर मूंग की फसलो पर कहर ज्यादा है नरमा कि फसल किसान किसी तरह ट्यूबवैल के साधन द्वारा बचाने का प्रयास कर रहे है हालात काफी विकट है फसलो आज भी तापमान मे बढोतरी है गर्मी ज्यादा है पता नही लगता सावन का महिना है किसान की प्रकृति के आगे बेबस है फसल के हालात मूंग और गुवार के इस तरह है कि 1 क्विंटल बिघा उत्पादन हो जाये तो भी ठीक जिसमे पानी लगता है वो ठीक हो सकती है मगर मानसून की उदासिनता और नहर बंदी ने काफी प्रभावित किया है
ज्ञात रहे किसानो ने नहरी क्षैत्र मे इसबार मूंग की बिजाई ज्यादा की है बिना मानसुन से बिरानी क्षैत्र खाली है जिसमे गंगानगर जिला मे बिजाई भी नही है हनुमानगढ के नोहर भादरा रावतसर तहसील मे बिजाई जरूर ह ———————————————-
***************************
**Sadul*shahar**

*Dhan*mandi*update*

*Date*13.08.2021*

**वार शुक्रवार*
***************************
———————————————-
*सरसो*350*किव*बोली*
*भाव 6886 से 7115 *तक*

*गुवार 20 किव: बोली*
*भाव 4416 तक*

*चना *50*किव:बोली **
*भाव 4391 से 4582 तक**

*गेहू दडा बोली *भाव*
*1705 से 1757 तक*

**मूग बोली भाव*
*6050 से 6071 तक*

*जौ बोली भाव*
*1901 तक**

———————————————-