पिछले सप्ताह की कुल ग्वार आवक ,भाव ,अविश्वसनीय भाव मे कुल व्यापार और भविष्य में ग्वार की स्थिति पर पूरी रिपोर्ट

*23/08/2021*
से *28/08/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*50500* बोरी

नया। *18900*
पुराना *31600*

(6 दिन की )

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1300* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर————-0150 बोरी
विजयनगर————200 बोरी
घङसाना ——————150 बोरी
रावला—————–100 बोरी
अनुपगढ———— –100 बोरी
केसरीसिहपूर———-000 बोरी
रायसिंहनगर———-100 बोरी
सादूलशहर ————–200 बोरी
कर्णपूर —————*—050 बोरी
गजसिहपूर ————–050 बोरी
सुरतगढ —————–100 बोरी
रिडमलसर ————–000 बोरी
पदमपूर ——————050 बोरी
जैतसर—————-050 बोरी

(1300 बोरी गुवार मे से 900 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *3100* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-100 बोरी
HMH जंक्शन ———–050 बोरी
रावतसर————–0200 बोरी
नोहर—————–2500 बोरी
पीलीबंगा ——————000 बोरी
भादरा—————–000 बोरी
संगरिया ——————–100 बोरी
गोलूवाला————–150 बोरी
साहवा—————–000 बोरी

(3100 बोरी मे से 2200 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *10700* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद————-500 बोरी
हिसार ———————100 बोरी
सिरसा ——————-3000 बोरी
कालावाली————200 बोरी
डब्बवाली —————–200 बोरी
आदमपूर —————-2500 बोरी
भिवानी—————100 बोरी
भट्टू——————900 बोरी
चरखी दादरी———-300 बोरी
नारनौर—————-300 बोरी
शिवानी————–2400 बोरी
अन्य——————200 बोरी

(10700 बोरी गुवार मे से 6900 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *3700* बोरी
नया—–पुराना

नागोर—————-1000 बोरी
मेङता सिटी———-1300 बोरी
डेगाना—————0250 बोरी
कुचामन————-1000 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(3700 बोरी गुवार मे से 2500 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *6400* बोरी

बीकानेर————-1100 बोरी
ऊनमण्डी————0250 बोरी
लूणकरणसर———2400 बोरी
डुग॔रगढ ——————0250 बोरी
खाजूवाला———–0400 बोरी
नोखा—————-1200 बोरी
पुगल बैल्ट————-200 बोरी
बज्जू बेल्ट————150 बोरी
छतरगढ—————100 बोरी
दांतौर बेल्ट————200 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(6400 बोरी गुवार मे से 3500 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *600* बोरी

जौधपूर ——————100 बोरी
फलोदी ——————300 बोरी
भाप—————–100 बोरी
अन्य ———————100 बोरी

(600 बोरी गुवार मे से 400 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *1600* बोरी

बाङमेर ——————0600 बोरी
बालोतरा————–050 बोरी
चोहटन ——————0700 बोरी
धोरीमन्ना————-0100 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(1600 बोरी गुवार मे से 800 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *1700* बोरी

सुमेरपूर ——————-900 बोरी
भीनमाल————–300 बोरी
जालौर—————-300 बोरी
अन्य ———————-200 बोरी

(1700 बोरी गुवार मे से 1200 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *600* बोरी
नया
ब्यावर—————–200 बोरी
किसनगढ————-200 बोरी
बिजयनगर————100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(600 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना )

(13)—जयपुर जिला—– *800* बोरी

कुकरखेङा————050 बोरी
जयपुर—————-100 बोरी
चोमू——————-200 बोरी
चाकसु—————-050 बोरी
फुलेरा—————–050 बोरी
बगरू—————-0150 बोरी
साम्भर—————-050 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(800 बोरी गुवार मे से 500 बोरी पुराना)

(14)—चुरू जिला—– *1100* बोरी

चुरू—————–0100 बोरी
राजगढ————–0500 बोरी
सरदारशहर————250 बोरी
सुजानगढ————-050 बोरी
तारानगर————–100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(1100 बोरी गुवार मे से 600 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *1000* बोरी

नीमकाथाना———–100 बोरी
श्रीमाधोपुर———–0400 बोरी
लोसल—————0300 बोरी
फतेहपुर—————100 बोरी
अन्य ———————-100 बोरी

(1000 बोरी गुवार 600 बोरी गुवार पुराना )

(16)–केकङी जिला– *000* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *000* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *300* बोरी

अबोहर—————200 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(300 बोरी गुवार मे से 300 पुराना )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *17600* बोरी

पाटन——————272 बोरी
डीसा—————-1838 बोरी
सिद्वपुर————–1470 बोरी
राजकोट————–3800 बोरी
थराद——————920 बोरी
मानसा—————- 212 बोरी
राधनपुर—————678 बोरी
तलोद—————–133 बोरी
हलवद—————–210 बोरी
भचाऊ ———————112 बोरी
भाभर—————–300 बोरी
रापर——————078 बोरी
विसनगर————-2112 बोरी
हिम्मतनगर————142 बोरी
लाखनी—————-090 बोरी
डायोदर—————–24 बोरी
विजापुर—————182 बोरी
पीलुङा—————-059 बोरी
धानेरा—————–239 बोरी
कङी—————-0812 बोरी
हारीज—————–407 बोरी
भुज—————–0713 बोरी
महसाना—————139 बोरी
भिलङी—————-030 बोरी
थरा———————40 बोरी
जुनागढ—————100 बोरी
देहगाम—————-060 बोरी
अंजार—————–024 बोरी
कुकरवाङा————114 बोरी
कपङवंज————-118 बोरी
यांथावडा—————38 बोरी
बङगाव—————060 बोरी
गोझारिया————-070 बोरी
बेचराजी————–110 बोरी
नेनावा—————— 38 बोरी
वाकानेर—————–16 बोरी
कलोल——————80 बोरी
माडोसा—————–70 बोरी
वाव———————56 बोरी
राह———————14 बोरी
मोरबी—————–024 बोरी
जोटाण—————-168 बोरी
पालनपुर————-0722 बोरी
मांडल——————-18 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर————–042 बोरी
जामजोधपुर————38 बोरी
चाणस्म—————–42 बोरी
इकबालगढ————–38 बोरी
सतसलाना————–94 बोरी
अम्बोलियासन———-070 बोरी
बिरमगांव—————-00 बोरी
समी——————–12 बोरी
पोरबंदर—————000 बोरी
अन्य——————280 बोरी

(17600 बोरी गुवार मे से 10800 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा——————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/08/2020 से
28/08/2021 तक की

(1300+3100+10700+3700+6400+600+1600+000+000+000+1700+600+800+1100+1000+000+000+300+000+17600+000 )=50500 बोरी मे से 31600 बोरी पुराना और नया 18900 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2020 से
28/08/2021 से आज तक

*3820000*+ *18900* = *3838900* बोरी

पुराना गुवार अब तक

*994000* + *31600* = *1025600* बोरी

01/10/2020 से
28/08/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*4914000*+ *50500* = *4964500* बोरी गुवार

राजस्थान के आज के भाव
5800 से 6600 तक गुवार के भाव

(आम भाव 6000 से 6200 तक
रहे)

हरियाणा के भाव 5800 से 6600 तक
(आम भाव कोई नही जिसका शिकार वही भाव)
पंजाब के भाव 6000 से 6200 तक

मध्यप्रदेश मे कोई आमदनी नही

गुजरात के भाव 5800 से 6200 तक
*कन्हैया लाल जी चांडक जैसलमेर के अनुसार आज गम का कामकाज*
*आज गम मे करीब पाऊडर मे 200 टन का कामकाज हुआ*

*और स्टोकिष्ट मे 200 टन का गम मे कामकाज हुआ*

*मौसम अपडेट*

*बीकानेर से मनमोहन जी शर्मा के अनुसार*
30 अगस्त से 4 सितम्बर तक
S ,E गुजरात मे अच्छी बारिश ,N गुजरात मे मध्यम बारिश की संभावना है
राजस्थान में NW में हल्की बारिश ,S E में मध्यम बारिश की उम्मीद है
*सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार*

आने वाले दिनो में पूर्वी राजस्थान व व दक्षिणी पुर्वी गुजरात में सामान्य बारिश होने की संभावना है, वहीं उत्तर पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश की संभावना नहीं लग रही मगर बादलवाही के साथ कहीं छांटा छिङके संभव है। उत्तर पश्चिम गुजरात में टुकङों में हल्की बारिश की संभावना लगती है।

🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲

*-: गवार गम पर मंथन :-*
*______________________________________*
*तारीख 29 अगस्त 2021
*______________________________________*

गवार गम एक महीने में डबल होना आश्चर्यचकीत बात हुई
6000/6200 के गम में डेढ़ा-दोगुना हमने भी बोला था परन्तु इतना फास्ट हो जायेगा ये हमने भी नही सोचा था ।
कल मोलतोल के कमल जी शर्मा ने गवार पर वेबिनार करवाई पैनल में हम 5 मेम्बर्स थे बहुत अच्छा प्रोग्राम रहा , अमित जी खरे हमेशा खरी बात करते है है और दिनेशजी सोमाणी जी भी इस साल सही टाईम पर एक महीने पहले तेजी में आ गये थे बहुत अच्छे बोले सभी पैनल ने सराहनीय कार्य कीया उसके लिए सभी को चांडक जी का धन्यवाद खास कर कमल जी शर्मा को धन्यवाद जिन्होंने हमारे को दो शब्द बोलने का मौका दिया

गवार में एकदम उछाल आने वह अंट संट भाव बनने के बाद बाजार एकदम से धराशयी होने के कारण करीब करीब सभी मंडियो में झगड़े पड़ गये है गवार 8800 से 12000 में सौदे हो रखे है अब भाव 6200 से 6800 माल डिलेवरी आते ही लेवाल पार्टी के तेवर वह नखरे सातवे आसमान पर ये क्वालिटी हल्की है ये काला है ये पीला है , ये पुराना है कई तरह की बाते करके उस माल को रिजेक्ट कर देते है
इसलिये आप सभी व्यापरियों से मेरा निवेदन है की नीयत खराब मत रखो जुबान की वेल्यु रखों अपन महाजनों के तो जुबान की वेल्यु सब कुछ है इसलीये भगवान से डर रख कर सही काम करो ।
इस अफरातफरी की तेजी में कपड़ा कारोबारी सूरत , मुम्बई अहमदाबाद के काफी लोग फंस गये है कीसी ने 8000 में गवार तो कीसी ने 13000 का गम लिया अब फॉन आ रहे है हम तो फंस गये इसलीये जिसकी व्यापार की लाईन होती उसी में व्यापार करना चाहिए बीच मे कभी भुआ का लाडा नही बनना चाहिये ।

हरीयाणा वह गंगानगर मंडियो लाईनों में सबसे ज्यादा भगदड़ मचाने वालो में अहम भूमिका निभाई अखबार वालो ने जिन्होंने पेपर में न्यूज छापी की इस साल गवार पुराने 30000 वाले भाव क्रोस करके 35000 रुपये बिकेगा अमेरिका की डीमांड निकली है ये छपते ही झोला छापों की लाईन लग गयी , दर्जी , नाई , सुनार , मोची , वकील , डॉक्टर , पान वाला चाय वालो तकातक थैलों में पैसे भरकर साथ मे टेक्टर , टाटा पिकअप ले आये और भरकर घर ले गये ।
ये जो अभी गवार किसानो के घर गया ये डेड स्टॉक हो गया और ये माल वापीस अपने भावो से ही बाहर आयेगा जो किसान ले गये सो ले गये इस तेजी ने सब दूसरे किसानो की मनीवर्ती ही बदल दी अब आने वाली क्रोप पर भी असर पड़ेगा जो इस साल नयी क्रोप का गवार मंडियो में बिकने आने वाला था वो अब 90% नही आयेगा वो किसान भी माल स्टॉक करेगा ।

घटाबढी चलती रहेगी अब यदि 30 से 3 सिक्तम्बर के मौसम के कारण कही हाजिर गवार 5500 का वह 9000 का गम वह केस्टर 5800 की मिल जावे तो लेने का मौका ही है इन तीनो में नुकसान 500 रुपये का समझ कर लो 2021/22 में ऐसा मुनाफा मिलेगा जो अपन ने कभी सपने में भी नही सोचा होगा ।

*गवार गम वह केस्टर में साल 2021/22 में पीछे मुड़ कर भी नही देखना पड़ेगा ।*

*चांडक जी का सादर जय श्री कृष्णा* 🙏🏼
*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

गुवार और गम के दामो मे हमे तेजी देखने को मिली लेकिन ढेरिया मे अप्रत्याशित तेजी देखने को मिली वायदे से 5000 से लेकर 6000 रूपये ऊपर तक तेजी देखने को मिली हरियाणा के आदमपुर मंडी मे 12500 तक और राजस्थान के हनुमानगढ जिले की नोहर मंडी मे भी 12000 तक ढेरिया बीकी जो 5000 से 6000तक ऊची बिकी जो बेहद नजायज भाव थे लेने मे किसान और सरकारी कर्मचारी और व्यापारी भी शामिल थे और लोग किसानो पर नये नये मजाक बनाये जा रहे है जो बहुत ही निंदनीय है सबसे मजेदार बात यह है कि व्यापारीयो को श्रेष्ठ बुद्धिजीवी कहा जाता है इन लोगो ने वायदे से 1500 से लेकर 2500 तक गोदाम पैड के गुवार लिये करीब एक अनुमान के अनुसार 7 लाख बोरी और 7000 टन के आसपास गम का व्यापार हुआ जो की व्यापारियों ने लिया अब उनके किसी की संज्ञा देगे वो भी नही बता सकते वो गुवार और गम जब तक बाहर नही आयेगे गुवार और गम जब तक बाहर नही आयेगे जब तक वो भाव नही आयेगे ये केवल मृत स्टोक हो गया है किसान अपने खेतो से ना जाने कितने लाखो टन अनाज उत्पादन करता है वो घर पर रखता है और अपने अनुसार बेचता है वो इस गुवार को भी घर पर रख सकता है और उनके खरीद करने पर लोग मजाक बना रहे है क्या किसान भी तेजी मंदी नही दैख सकता किसान देश के रिड्ढ की हड्डी है वो चाहे तो सब कुछ सम्भव है अगर गुवार की आमदनी बाजार मे नही लायेगे तब आप क्या करोगे
गत सालो से किसानो को भाव नही मिला इस साल किसानो को भी छोटी फसल लगती है वो खरीद कर रहे है कौनसा गलत काम हो गया किसान भाईयो से निवेदन है भाव की जांच करे क्या भाव होना चाहिए उस भाव के अनुसार खरीद करे अगर आपको तेजी लगती है तो अनाप सनाप ऊचे भाव मे लिवाली ना करे आपके आढतीयो ने भी आपको सचेत किया था ये भाव नही है फिर भी आपने ऊचे भाव से खरीद किया जो गलत है
आदमपुर से *श्रवण जी शर्मा* के अनुसार किसान के साथ छोटे छोटे व्यापारी भी सक्रिय थे जो गुवार ले गये इतनी ऊंची दर पर अगले दिन व्यापारी यो ने ये भाव सुनकर सभी जगहो से करीब 25 हजार की आमदनी बन गयी लेकिन भाव घटने से वो गुवार गोदामो मे चला गया
नौखा से व्यापारी *इन्द्रपाल चौधरी* के अनुसार नोखा मे अंदर गोदामो का गुवार काफी माल बिका ज्यादातर व्यापारी अपने किसानो को खरीदकर दिया गंगानगर जिले की हालात सबसे ज्यादा चिंता जनक है चाहे फसल हो किसान हो व्यापारी हो या पशु पक्षी जानवर
लेकिन फिर भी अन्य जिलो मे गुवार की बिजाई के हालात काफी चिंता जनक है फसल बहुत छोटी है नुकसान सभी जिंसो को है
आराम से मनन करते रहे

आज *सरसो* की आमदनी करीब 1 लाख 40 हजार के आसपास रही सरसों मे ज्यादा मंदा नही लगता बाजार अभी एक दायरे मे काम करता नजर आ रहा है डिमांड धीरे धीरे बढ़ती जायेगी अभी भी सरसो मिलो को थोडी डिस्पिराईटी है जो रहती रहेगी
आज *सोयाबीन* की आमदनी करीब 30 हजार के आसपास रही छुट पुट नयी सोयाबीन भी आई लेकिन उसकी मात्रा थोडी रही करीब 200 बोरी सभी जगह मिलाकर सरकार जो बार बार छु्ट देती आ रही है समझ से परे है लगता है किसानो के साथ 2-2 हाथ करने के मुंड मे है तभी सोयामील की छुट दी है महाराष्ट्र सरकार अब इसके खिलाफ आई है जो एक अच्छा कदम है किसान की आमदनी बढनी चाहिए भाव मिलना चाहिए उनको भी हक है ऊचे भाव मिले 10 हजार का बीज लेकर बिजाई की है
आज *कैस्टर* की आमदनी करीब 40 हजार के आसपास रही गुजरात मे हालात बिजाई के चिंताजनक है अब सबकुछ बरसात पर निर्भर है बरसात कैसी होती है ये देखने लायक है तेजी को अभी विराम है बरसात कैसी रहती है उसी आधार आगे का आधार बनेगा
*चना* आजकल हर किसी की जुबान पर है जिस तरह राफेल का नाम विपक्ष की पार्टियों पर होता था आजकल चना भी सरकार के साथ साथ व्यापारी यो की जुबान पर है
सब्जी मंडी में कोई सब्जी लाता है तो वो मोलतोल करता है यही हाल केन्द्र सरकार का और चने का हो गया फिर भी मंदी नही लगती आपका विवेक आपके साथ है बाकी अपना यही कहना है

_*ज़िन्दगी का आनंद*_
_*अपने तरीके से ही लेना चाहिए।*_
_*क्योंकि*_
_*लोगों की खुशी के चक्कर में तो*_
_*शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है।*

*चलते चलते*

*मनुष्य सृष्टा की सर्वोत्कृष्ट संरचना है। उसकी सत्ता यदि सही दिशा धारा अपना सके, तो इतने भर से वह आत्म-कल्याण का स्वार्थ और लोक-कल्याण का परमार्थ इसी जन्म में पूरा कर सकती है। मनुष्य इतना समर्थ है और आत्म निर्भर है कि अपनी क्षमताओं का उपयुक्त उपयोग करने के उपरान्त कहीं किसी के सामने हाथ न पसारे। पारस्परिक आदान-प्रदान और स्नेह-सहयोग दूसरी बात है; पर दरिद्रता और विपन्नता के गर्त में जा गिरने जैसी तो कोई बात हो ही नहीं सकती। पतन और पराभव विधाता ने उसके भाग्य में लिखा नहीं है। दुर्गति तो उसने अवांछनीयता अपनाकर स्वयं ही निमंत्रित की है।*

उत्थान का आधार है- सही दिशा निर्धारण और सज्जनता भरा आचरण। पतन का कारण है, अनुपयुक्त चिन्तन और उसकी पिनक में कुमार्ग का अनुसरण। उठने के गिरने के दोनों मार्ग हर किसी के लिए खुले पड़े हैं। इनमें से कोई किसी का भी स्वेच्छा पूर्वक वरण कर सकता है और मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है, इस तथ्य की यथार्थता अपने उदाहरण से सर्वथा सत्य एवं सार्थक सिद्ध कर सकता है।

*मानवी सत्ता का सृजन उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हो सकने वाली सामर्थ्य के साथ हुआ है। यह उसका अपना चुनाव एवं रुझान है कि उत्थान के राजमार्ग को छोड़कर पतन की राह पर चले और दुर्भाग्य जैसी दुर्गति को भोगे।*

धन्यवाद

*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा गोलूवाला*

error: Content is protected !!