आज ग्वार में रही तेजी ,देखे आज के ताज़ा भाव ,मंडी भाव राजस्थान

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**14/10/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*5500-7700(नया मोठ)

हल्का मोठ 4200 से 6000

पुराना मोठ 6300 से 7100

🌿मूंग🌿*
4400-6500*

🌿ग्वार🌿5700/5900( NCDEX वायदा बाजार में आज सुबह ग्वार गम में 350 ओर ग्वार में 130 कई तेजी थी शाम को गम 150 ओर ग्वार 50 की तेजी के साथ बन्द हुआ ,आवक ज्यादा नही थी 5900 रुपये सफेद ग्वार बिका ओर हल्का काला ग्वार 4850 रुपये बिका

नोखा नया ग्वार काला भाव 4850

*______________________________________*

🌿चना नया🌿*
4700/4720

🌿मेथी नई 🌿*6800/6900

मेथा 7000 से 7400*🌿

मूंगफली 5000 से 5700 रुपये

नया जीरा 🌿*
12000/13000*

🌿इसबगुल नया 12000 से 13350

*🌿काला तिल🌿* 8800 से 8900

🌿कणक🌿*
1900/2000*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6600/7000*

🌿मतीरा बीज🌿* 6800 से 7000

काकड़िया बीज🌿* 7500*

मेड़ता मंडी भाव

———————————————-
***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*

*DATE 14.10.2021*

*वार वीरवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 800 किव: +_*
*बोली भाव 7500 से 7972 तक*

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6500 से तक*

*_गेहू दडा बोली भाव_**
*1832 से 1921 तक*

*_गुवार 300किव :नया_*
*_बोली भाव 5240 से 5852 तक_*

*_गुवार पुराना आमदनी nil :_*

*_मूंग 800 किव: बोली भाव_*
*_5000 से 6360 तक_*

*_सरसौ 200 किव:बोली भाव_*
*_7080 से 7240 तक_*

*_ जौ चना की आमदनी Nill_*

———————————————-

कोटा मंडी भाव

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *14/10/2021*
*सरसों* अराइवल *250* क्विंटल भाव *6900 से 7481*
*चना* अराइवल *100* क्विटल भाव *4500 से 4700*
*मूंग* नया अराइवल *1500* क्विंटल भाव *5200 से 7000*
*नरमा* अराइवल *1200* क्विंटल भाव *7800 से 8010*
*ग्वार* अराइवल *30+20* क्विंटल भाव *5811से 5911*

बारां मंडी भाव

*
*भामाशाह कोटा मण्डी*
* दिनाक 14/10/2021,

धनिया रेंडेमेज 5600 से 5750

धनिया बादामी 6450से 6650

धनिया ईगल 6600से 6800

सरसों 6850से 7250

सोयाबीन पुराना 4500 से 5150
, सोयाबीन नया पिला सोयाबीन बेस्ट सुपर नया0 11से 16मोइसचर् 5250 से 6300सोयाबीन अवरेज बेस्ट 5000 से 5450
उड़द पुराना 2000से 6450
उड़द नया बेस्ट 6500
मक्का गजर 1450से 1500

मक्का सफेद 1450से 1500

मक्का पीली 14511से 1500
मक्का नई 1350 से 1611
कलोंजी 19000

मेथी 6000से 6800
गेंहू मिल1875से 1951
गेहूँ एवरेज 1961se2000
गेहूँ बेस्ट 2000से 2100 मूँग 6000 से6350
तिल्ली 6000 से 9000जो 1950से 2100 चना देशी4600से 4700काटीया 4300से 4400चना डंकी 3800 से 4300 गवार 5500 अंडोली 4750 बाजरा , 1350 से 1555
*ये सभी भाव लूज ऑक्शन के है*

*
*
🕛 14 अक्टूबर 2021

🔸नोहर अनाज मंडी भाव🔸

✍️
🌿 अरण्डी – 5500/5930

🌿 चना – 4825

🌿 सरसों – 7300

🌿 ग्वार – 5650/5915

🌿 मोठ – 6500/7350

🌿 मूंग – 4500/6000/6800

🌿 मूंगफली – 3500/5000

🌿नरमा – 7790

🌿कनक – 1900/2000

🌿जौ – 1850

🌿बाजरी – 1500/1600

🌿 मैथी – 7200

*ताज़ा ख़बरों के लिएलाइव फेसबुक पेज को लाइक व फॉलो करें*

श्रीगंगानगर मंडी भाव

🙏🙏 राम राम जी 🙏🙏
ऐलनाबाद मंडी बोली भाव
दिनांक =14/10/2021
1509 =2600/3030
नरमा =7400/7650/7780
कपास =6400/6800
ग्वार नया=4800/5500
सरसो =7000/7300
चना =4400/4759
बाजारी =1400/1470
कनक =1870/1900
मुग =3500/ 5200/6600
मूंगफली = 3600/4700 अब तक

*༺꧁•⚜️•जय श्री कृष्णा•⚜️•꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ🌻ஜ▬▬▬▬▬▬
*_बाजरे में अब नीचे भाव पर स्टोक करना लाभदायक रहेगा_*

हरियाणा और राजस्थान में नए बाजरे की आमदनी हो रही है लेकिन नीचे वाले भाव से बाजरा 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल नए माल में भाव बढ़ाकर बोलने लगे हैं पुराना माल भी हरियाणा पंजाब पहुंच में तेज हो गया है तथा अभी और बाजार आगे तेज हो सकता है यदि सरकार द्वारा हरियाणा में भावांतर योजना में 600 रुपए की सब्सिडी देने की बात कहीं जा रही थी लेकिन चर्चा है कि कुछ क्षेत्रों में समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो गई है सरकार द्वारा 2250 रुपए प्रति क्विंटल बाजरे का न्यूनतम समर्थन में निर्धारित किया गया है कुछ क्षेत्रों में समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो गई है सरकार द्वारा 2250 रुपए प्रति क्विंटल बाजरे का न्यूनतम समर्थन में निर्धारित किया गया है जबकि नीचे में बाजरा राजस्थान के नागौर दौसा डीडवाना के साथ-साथ मारवाड लाइन में 1225 से 1325 रुपए प्रति क्विंटल के बीच नमी के हिसाब से बिकने लगा था लेकिन पुराना बाजरा चारों तरफ समाप्त हो गया था जिससे नीचे वाले सूखे माल में 100/150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त पर वहां 1450 से 1525 रुपए प्रति क्विंटल तक बाजरा उप्जाऊ मंडियों में भाव बोलने लगे हैं मौली बरवाला पहुंच में व्यापार 1700 रुपए प्रति क्विंटल सुनने में आया है तथा बढ़िया माल इससे भी ऊपर बिकने की खबर मिल रही है गौरतलब है कि टूंडला इटावा एटा कासगंज अतरौली सासनी लाइन में बाजरा तैयार हो चुका है तथा 15 दिनों में कटाई होने की उम्मीद है इधर मेरठ लाइन में बाजरा पक चुका है तथा इलाहाबाद लाइन में पिछली बरसात से बाजरे को अच्छा नुकसान हुआ है जिसके चलते सकल उत्पादन में कुछ कमी रह जाने का अनुमान आ रहा है हम मानते हैं कि इस बार किसानों द्वारा उन्नतशील बीज 270 से 300 रुपए प्रति किलो तक खरीद कर इलाहाबाद लाइन में बिजाई किया गया था जिसकी प्रति हेक्टर उत्पादकता अधिक होने वाली है इन सबके बावजूद हस्त नक्षत्र की तेज बरसात एवं आंधी के चलते 40 प्रतिशत बाजरा जमीन पर लेट गया है जिससे उत्पादकता घटने की संभावना बन गई है इन सारे हालात को देखते हुए आगे चलकर बाजरा काफी तेज हो जाएगा उत्पादक मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी नीचे भाव पर बाजरा बिक रहा है जिससे इन भाव में व्यापार अभी भरपूर लाभदायक दे जाएगा वशर्तें माल सूखा होना चाहिए

*14/10/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*17400* बोरी

नया। *12800*
पुराना *04600*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *2650* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर———1000—000 बोरी
विजयनगर——-030—030 बोरी
घङसाना ———–000—080 बोरी
रावला———–000—010 बोरी
अनुपगढ———000—010 बोरी
केसरीसिहपूर—-400—-000 बोरी
रायसिंहनगर——030—020 बोरी
सादूलशहर ——–300—-000 बोरी
कर्णपूर ————–160—000 बोरी
गजसिहपूर ———050—000 बोरी
सुरतगढ ————-080—000 बोरी
रिडमलसर ———-050—000 बोरी
पदमपूर ————–400—000 बोरी
जैतसर————030—000 बोरी

(2650 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *2650* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन–450—000 बोरी
HMH जंक्शन —0350—000 बोरी
रावतसर———-130—-100 बोरी
नोहर————050—0250 बोरी
पीलीबंगा ———–500—-000 बोरी
भादरा————005—000 बोरी
संगरिया ———–0550—000 बोरी
गोलूवाला———265—000 बोरी
साहवा————000—000 बोरी

(2650 बोरी मे से 350 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *4600* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद——–400—-000 बोरी
हिसार —————100—-100 बोरी
सिरसा ———–1000—–050 बोरी
कालावाली——0600—-000 बोरी
डब्बवाली ———0550—000 बोरी
आदमपूर ————700—400 बोरी
भिवानी———–000—000 बोरी
भट्टू————-100—-000 बोरी
चरखी दादरी—–000—-000 बोरी
नारनौर———–000—-000 बोरी
शिवानी———-400—–200 बोरी
अन्य————-000—-000 बोरी

(4600 बोरी गुवार मे से 750 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *2200* बोरी
नया—–पुराना

नागोर———–030—–180 बोरी
मेङता सिटी—-1500—–000 बोरी
डेगाना———–300—–000 बोरी
कुचामन———060—–040 बोरी
अन्य————060——030 बोरी

(2200 बोरी गुवार मे से 250 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *1200* बोरी
नया पुराना

बीकानेर———-000–0500 बोरी
ऊनमण्डी———100—-050 बोरी
लूणकरणसर——000—200 बोरी
डुग॔रगढ ————–080—040 बोरी
खाजूवाला——–000—-040 बोरी
नोखा————-020—060 बोरी
पुगल बैल्ट——–000—-040 बोरी
बज्जू बेल्ट——–000—-000 बोरी
छतरगढ———-000—-000 बोरी
दांतौर बेल्ट——-000—-050 बोरी
अन्य————-000—-020 बोरी

(1200 बोरी गुवार मे से 1000 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *200* बोरी

जौधपूर ——————050 बोरी
फलोदी ——————100 बोरी
भाप—————–000 बोरी
भिलाडा————-000 बोरी
अन्य ———————050 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *500* बोरी

बाङमेर ——————0150 बोरी
बालोतरा————–000 बोरी
चोहटन ——————0200 बोरी
धोरीमन्ना————-0050 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(500 बोरी गुवार मे से 500 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————-000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *200* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ————050—000 बोरी
भीनमाल————–040 बोरी
जालौर—————-050 बोरी
अन्य ———————-060 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *850* बोरी
नया गुवार

ब्यावर—————–450 बोरी
किसनगढ————-100 बोरी
बिजयनगर————150 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(800 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *200* बोरी

कुकरखेङा————000 बोरी
जयपुर—————-020 बोरी
चोमू——————-030 बोरी
चाकसु—————-050 बोरी
फुलेरा—————–040 बोरी
बगरू—————-0020 बोरी
साम्भर—————-000 बोरी
अन्य——————040 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 200 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *150* बोरी

चुरू——————000 बोरी
राजगढ————–0100 बोरी
सरदारशहर————000 बोरी
सुजानगढ————-000 बोरी
तारानगर————–000 बोरी
अन्य——————050 बोरी

(150 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *350* बोरी

नीमकाथाना——000—-000 बोरी
श्रीमाधोपुर——–000—000 बोरी
लोसल————320—000 बोरी
फतेहपुर———-000—-050 बोरी
अन्य ——————030—060 बोरी

(350 बोरी गुवार नया )

(16)–केकङी जिला– *200* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *100* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *300* बोरी

अबोहर—————200 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(300 बोरी गुवार नया )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *1100* बोरी

पाटन——————020 बोरी
डीसा——————064 बोरी
सिद्वपुर—————–068 बोरी
राजकोट————–0000 बोरी
थराद——————060 बोरी
मानसा—————- 022 बोरी
राधनपुर—————040 बोरी
तलोद—————–010 बोरी
हलवद—————–000 बोरी
भचाऊ ———————022 बोरी
भाभर—————–028 बोरी
रापर——————000 बोरी
विसनगर————–078 बोरी
हिम्मतनगर————000 बोरी
लाखनी—————-000 बोरी
डायोदर—————–00 बोरी
विजापुर—————-26 बोरी
पीलुङा—————-012 बोरी
धानेरा—————–002 बोरी
कङी—————-0070 बोरी
हारीज—————–040 बोरी
भुज——————-080 बोरी
महसाना—————000 बोरी
भिलङी—————-000 बोरी
थरा———————10 बोरी
जुनागढ—————024 बोरी
देहगाम—————-010 बोरी
अंजार—————–000 बोरी
कुकरवाङा————028 बोरी
कपङवंज————-016 बोरी
यांथावडा—————00 बोरी
बङगाव—————000 बोरी
गोझारिया————-010 बोरी
बेचराजी————–010 बोरी
नेनावा—————— 00 बोरी
वाकानेर—————–10 बोरी
कलोल——————10 बोरी
माडोसा—————–00 बोरी
वाव———————14 बोरी
राह———————00 बोरी
मोरबी—————–000 बोरी
जोटाण—————-022 बोरी
पालनपुर————-0000 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर————–000 बोरी
जामजोधपुर————00 बोरी
चाणस्म—————–00 बोरी
इकबालगढ————–14 बोरी
सतसलाना————–16 बोरी
अम्बोलियासन———-024 बोरी
बिरमगांव—————-00 बोरी
समी——————–00 बोरी
पोरबंदर—————000 बोरी
अन्य——————236 बोरी

(1100 बोरी गुवार मे से 1100 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा——————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/10/2021 से
14/10/2021 तक की

(2650+2650+4600+2200+1200+200+500+000+000+000+200+800+200+150+350+200+100+300+000+000+1100+000 )=17400 बोरी मे से 4600 बोरी पुराना और नया 12800 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
14/10/2021 से आज तक

*84200+12800=97000* बोरी

01/10/2021 से
14/10/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*66900+4600=71500* बोरी

01/10/2021 से
14/10/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*151100+17400= 168500* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5500 से 5900 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 5100 से 5850 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5300 से 5850 तक

और नये गुवार के भाव 4000 से
5800 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 5000 से 5500 तक

गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5000 से 5600 तक रहे

*जैसलमेर से कन्हैया लाल जी चांडक के अनुसार गम का कामकाज 400 टन गम का हुआ*

*जोधपूर डीमेट 450 टन गम नवम्बर से –80 तक व्यापार हुआ*

हरीयाणा का गम झज्जर नवम्बर के भाव भाव

हरियाणा का गम गुजरात नवम्बर से ++250

जोधपूर पाऊडर में गम नवम्बर से —100

आज गुवार आमदनी कल से भी कमजोर रही गुवार आमदनीयो को देखकर लगता है गुवार का ओफ सिजन चल रहा है इतनी आमदनी तो ओफ सिजन मे आती थी जो अब पिक सिजन मे आ रही है ताज्जुब की बात नही गंगानगर जिले का उतारा पिछले साल से 1 क्विटल प्रति बिग्घा कम आ रहा है इसका अनुमान बाजार मे आ रही ढेरियो के मालिक किसानो के साथ संवाद के बाद लिखा है एक तो व्यापारिक संवाद किसान के साथ फोन पर होता है एक ढेरी आने के साथ किसान के साथ बातचीत के बाद पता लगता है
यही हाल हनुमानगढ और हरियाणा मे भी हो रहा है आज के हिसाब से पता चला है वहा भी उतारा पिछले साल से कम है आज हनुमानगढ जिले की मंडी नोहर मे भी नया गुवार आया जहा पर अनुमान लगाया जा रहा था क्वालिटी अच्छी आयेगी मगर ढाक के तीन पात वहा आज गुवार एक दम काला आया वही सिकर जिले मे भी गुवार एक दम काला आ रहा है जो की सबसे बिरानी बैल्ट है
सिकर जिले की सबसे बडी मंडी है लोसल वहा कुछ दिनों से गुवार नया आ रहा है
*वहा के ( लोसल मंडी के ) सबसे बडे व्यापारी ओम जी अग्रवाल और दलीप के अनुसार* लोसल मंडी मे सबसे ज्यादा गुवार आता है जो जौधपुर शिवानी मंडी मे गुवार जाता है इस बार लोसल तहसील मे किसानो की जो ढेरिया आ रही है उसका उतारा पिछले साल से बहुत कमजोर आ रहा है उतारा 20 से 30 किलो प्रति बिग्घा का रहा है आप समझ सकते है सिकर जिले मे सबसे ज्यादा बरसात हुई थी जिस क्षैत्र मे यह हाल है वहा गुवार कहा से हौगा
कुछ दिनो से राजस्थान के सबसे बडे बैल्ट जोधपुर बाडमेर जैसलमेर और बीकानेर जिले मे यही बात सामने आयेगी मै नही कह रहा वहा के किसान और व्यापारीयो के साथ बातचीत के आधार पर लिख रहा हूँ
बाकी आज बिकानेर के डुगरगढ तहसील मंडी मे नया गुवार चालू हुआ है वहा पर भी अगले हफ्ते रिपोर्ट आ जायेगी आज पाऊडर प्लांट वालो की लिवाली कम थी कुछ दिन बाद ये भी भी फुदक फुदक कर गम लेने आयेगे
आज एक बात तय हुई आज सबसे ज्यादा गुवार की क्वालिटी काली आई बाकी अगला हफ्ता मजेदार रहेगा आमदनी मे इस पार या उस पार कल आमदनी इससे भी कमजोर रहेगी
*सरसों* आज सरसो की आमदनी करीब 1 लाख 60 हजार के आसपास रही आज ग्राम की बहुत ही कमजोर रही आज ग्राहक (लिवाल ) ढुढने से नही मिल रहे थे सरकार ने चने के साथ सरसो पर स्टोक सीमा लगा दी है जिसके कारण सरसो तेल सोयाबीन की रेलम पेल बनी हुई है
इस सरकार आने के बाद व्यापारियो की बहुत ज्यादा दुर्गति हो गयी व्यापारीयो को सावधान रहना होगा इस सरकार के भरोसे रहोगे तो आपका मकान दुकान और आपका व्यापार आपका नही रहेगा
*सोयाबीन* मे भी भारी मंदी देखने को मिल रही उत्पादक क्षेत्रों सोयाबीन की आवाक कमजोर रही मगर डब्बा भी कमजोर रहा कही यह ना हो जाये आप ऊपर के भाव को देखकर सोयाबीन मे इस भाव की मंदी ना लगे लेकिन सोच मनन विचार करके फैसला लेना फैसला आपका होगा व्यापार आपका होगा नफा नुकसान भी आपका होगा वाटस अप ग्रुपो के चक्कर मे रहोगे तो आपकी पिछले साल की गयी कमाई भी इस साल चली ना जाये फैसला आपको लेना है
*चना* मे आज ग्राहकी निकली है दालो मे डिमांड निकलनी चालू हुई है आज बाजार शाम को तेज बता रहे है हो सकता है कुछ तेजी देखने को मिले लेकिन इस तेजी मे निकलना है ना की रुकना है वैसे भी नफैड के पास माल नही है सरकार का डंडा जरूर है
*कैस्टर* की आवाक आज कमजोर रही डिमांड भी समान्य है लेकिन मंदा इसमे भी नही है हा आडानी के लिए मोदी जी इस क्षेत्र मे कुछ करे तो गुजरात की नयी समस्या बन जायेगी
*काटन और खल* कपास की आवाक अब कमजोर हो गयी है इतना दबाब नही बन पाया है किसान अपनी फसल को आराम से लेकर आ रहे है आज भी कपास राजस्थान मे ऊंची बीक रही किसान ईस क्षेत्र मे निहाल हो गया है भाव 8100 तक कपास बिक गयी *मौसम के जानकार सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी और बीकानेर से मनमोहन जी शर्मा* के अनुसार आगे मौसम मे बदलाव देखने को मिल सकता है हनुमानगढ गंगानगर हरियाणा मे बादलवाही के साथ छिंटाछांटा सम्भव है बाकी कुदरत सर्वोपरि है

*चलते चलते*

*करुणा में भगवान*

*”जितनी “विराट” सृष्टि है, मानवीय अस्तित्व उतना ही “निराट” नगण्य, तो भी उसके जीवन यापन के सभी साधनों का पहले से पहले संचयन”* — जब इस तथ्य पर विचार करने लगते हैं तो लगता है — *”सृष्टि का आविर्भाव करुणा से हुआ है ।* *”करुणा”* अर्थात *”किसी निरीह के लिए, उसकी पीड़ा में सहयोगी बनने की भावना ।* यह प्रक्रिया वृक्ष-वनस्पति, जीव-जंतुओं से लेकर सृष्टि के कण-कण में विद्यमान देखी जा सकती है ।
*जब हम किसी भटके को रास्ता दिखलाते हैं, किसी पीड़ित के घावों पर मरहम लगाते हैं, अपनी सहायता से किसी को ऊपर उठता हुआ देखते हैं तो हृदय से एक पुलक भरी संवेदना फूटती है और गले को रौंध देती है ।* उस समय यद्यपि आँखों में आँसू उतर आते हैं, पर उस क्षण भर के बोध में सारे जीवन भर का आनंद और शांति अवतरित होने लगती है ।
*हम अनुभव करते हैं कि भावनाओं की इस तरंग का “विराट” की “करुणा” से कहीं न कहीं कोई संबंध है ।* इसी से हम परमात्मा को करुणा के रूप में उपासते हैं । निरीह प्राणियों पर करुणा की दृष्टि रखकर ही उस करुणाकर का बोध हो पाया है और अब तो इसलिए उसे पाने की अपेक्षा प्राणियों में करुणा को खोजते फिरते हैं । *वह जहाँ भी, जितनी देर के लिए उपलब्ध हो, ऐसा लगता है उतनी देर हम परमात्मा की गोद में रह आए ।*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा