ग्वार भाव मे आयी हल्की तेजी ,नए तिल के भाव भी बढ़े ,देखे आज के ताजा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**28/08/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*7500-8400

नया मोठ ये क्वालिटी 7800 रुपये बिका

🌿मूंग🌿*
5800-6400*

🌿ग्वार🌿5900/6250 ( जिन लोगों का ऊपर के भाव में ग्वार बिका था वह उस ग्वार को वापस कवर करने के लिए बाजार भाव से सो रुपए ऊपर बोली लगा रहे हैं जिस वजह से आज हल्की तेजी देखी गई और जोधपुर में प्राइवेट बाजार के भाव में भी ₹100 की तेजी बताई जा रही है )

नोहर मंडी में 6400 ,आदमपुर मंडी में 6500 के व्यापार हुए ।

🌿चना नया🌿*
5000/5200🌿

मेथी नई 🌿*6900/7300

मेथा 7000 से 7600*

🌿नया जीरा 🌿*
12500/14400*

🌿इसबगुल नया 12800 से 13500

*🌿काला तिल🌿* 8000 से 8600🌿

कणक🌿*
1850/2050*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6300/7100*🌿

मतीरा बीज🌿* 7300 से 8200

काकड़िया बीज🌿* 6300*

तारामीरा 5200 से 5500——-

रामगंजमंडी 28 अगस्त 2021 धनिया आवक 3500 बोरी। मार्केट 100 से 150 रु मंदा।
बादामी 6500 से 6850 रु ईगल 6900 से 7300 रु स्कुटर 7450 से 7900 रु रंगदार 8200 से 9000 रु बेस्ट ग्रीन 9400 से 10200 रु पुराना 6200 से 7150
◆◆◆आवके धनिये की आज भी कुछ घटकर 3500 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार घटी हुई आवको में भी 100 से 150 रु की मंदी के साथ खुले तथा नीलामी के आखिर में मंदी के साथ ही बंद हुए। मंदी मीडियम व अच्छी क्वालिटी के मालो के साथ-साथ हल्के चालू व पुराने टाइप के मालो में भी बनी रही जहाँ बाजार 100 से 150 रु मन्दे रहे तथा कुछ मालो में तो आज 200 तक भी मन्दे दिखाई दिए। आज मार्केट में काफी वेरिएशन बना हुआ था कुछ माल स्टेंड भावो पर बिकते दिखाई दिए वही कहि-कहि पर भावो में 100 से 150 रु का फर्क भी दिखाई दिया। लेवाली आज काफी दिनों बाद कमजोर नजर आई व घटी हुई आवको में भी लेवाल पीछे हटते नजर आए जिससे बिकवालो को माल बेचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऑल ऑवर बाजार आज लगभग सभी तरह के मालो में 100 से 150 रु की मंदी के साथ कमजोरी पर बने हुए रहे।।◆◆◆
Post by fb: ★coriander। group

*रायसिंहनगर*
अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *28/08/2021*
*सरसों* अराइवल *150* क्विंटल भाव *7000 से 7250*
*चना* अराइवल *150* क्विटल भाव *5000 से 5216
*गेंहू* अराइवल *450* क्विंटल भाव *1800 से 1970*

*

🚩जय श्री राम🚩*
*मेसर्स_फलोदी ट्रेडिंग कंपनी*
*भामाशाह कोटा मण्डी*
*दिनांक। 28/08/2021,

धनिया रेंडेमेज 5500 से 5800

धनिया बादामी 6600से 6800

धनिया ईगल 6850से 7050

सरसों 6500से 7212

सोयाबीन 6500से 8800

उड़द 2000से 6900

मक्का गजर 1600से 1700

मक्का सफेद 1700से 1850

मक्का पीली 1700से 1831

कलोंजी 16000से 19500

अलसी 6500से 8300

मेथी 6000से 7050
गेंहू मिल1750से 1850
गेहूँ एवरेज 1850 se1931
गेहूँ बेस्ट 1950से 1980 मूँग 6000 से 6550
तिल्ली 6000 से 9400 जो 1700 से 1851 चना देशी 4950 से 5100 चना काटीया 4850 से 4900 चना डंकी , 4200 से 4800जो 1700 से 1851 गवार 5500 से 6400 अंडोली 4500 बाजरा , 1350 से 1551
*ये सभी भाव लूज ऑक्शन के है*

*
*

मॉनसून एक्सिस के तराई वाले क्षेत्रो पर होने से पिछले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बरसात जारी है वहीं हिमाचल प्रदेश के हिस्सों में भी अच्छी बरसात दर्ज की गई, वहीं मैदानी राज्यो में मौसम ज्यादातर शुष्क रहा, केवल उत्तर प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बरसात की गतिविधियां दर्ज की गई है, अब मौसम में फिर बदलाव की संभावना बन रही हैं।

🔸मौसमी प्रणालियों पर एक नजर:

•उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कमजोर कम दवाब का क्षेत्र विकसित हुआ है, संभावित अगले 3 से 5 दिनों के दौरान में पश्चिम में आगे बढ़ने की संभावना है, मध्य भारत को कवर करते हुए।

•मॉनसून एक्सिस का पूर्वी सिरा कम दबाव से जुड़ा हुआ है और ओडिशा, झारखंड से गुजर रहा है, मॉनसून एक्सिस का पश्चिमी सिरा पहाड़ी इलाकों से दक्षिण में आना शुरू हुआ है, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पूर्वी हरियाणा, पूर्वी पंजाब पर बना हुआ है।

•मॉनसून ट्रफ के दक्षिण में आने से पूर्वी हवाओं का प्रभाव उत्तरप्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी हरियाणा तक बन रहा है, अगले 2 दिनों में शेष हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के हिस्सों तक बनेगा।

•एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ काबुल के पूर्व में बना हुआ है।

☑️मौसमी प्रणालियों के प्रभाव में कुछ इस प्रकार मौसम में बदलाव संभव(29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच):

🔹ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तरप्रदेश के 50 से 75% हिस्सों में मध्यम से भारी बरसात की संभावना है, एक दो हिस्सों में अति भारी बारिश भी 24 घण्टे की श्रेणी में दर्ज की जा सकती है, बारिश के दौर के दौरान बादलों की तेज़ गरज, बिजली गिरने जैसी गतिविधियां संभव है।

🔹पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी हरियाणा, पूर्वी/उत्तरी पंजाब, पूर्वी राजस्थान में 25 से 50% हिस्सों में हल्की से मध्यम और एक दो स्थानों पर तेज़ बारिश के दौर दर्ज किए जा सकते है।

🔹पश्चिमी हरियाणा, पश्चिमी पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में पूर्वी हवाएं जाते जाते कमजोर पड़ेगी और एक्सिस ज्यादा पूर्व में होने से सिर्फ छिटपुट गरज के बादलों का निर्माण होगा, संभावित 0 से 25% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के दौर संभव है।

⛈️बारिश के दौर के लिए जिलावार पूर्वानुमान कुछ इस प्रकार:

•उत्तरप्रदेश: – हरदोई, कानपुर, लखनऊ, शाहजहाँपुर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बाँदा, फतेहपुर, उन्नाव, बहराइच, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बस्ती, गोंडा, फैज़ाबाद के 50 से 75% हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश 28 अगस्त से 2 सितंबर के बीच दर्ज की जा सकती है।

•सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, झांसी, बरेली, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा में 25 से 50% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश के दौर 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच संभव है।

•हरियाणा और दिल्ली एनसीआर: चंडीगढ़, पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल,पानीपत, नूंह, पलवल, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 25 से 50% हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच संभव है।

•हरियाणा में सिरसा, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, फतेहाबाद, कैथल, जींद, रोहतक, रेवाड़ी, झज्जर में 0 से 25% हिस्सों में ही हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

•राजस्थान: जयपर, अलवर, करौली, भरतपुर, टोंक, बूंदी, दौसा,धौलपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, माउंट आबू, कोटा, ब्यावर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद के 25 से 50% हिस्सों में हल्की से मध्यम तो कुछ जगह भारी बारिश 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच संभव है।

•सीकर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, पाली में केवल 0 से 25% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच बन सकती है।

•बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर सूखे ही रह सकते है।

•पंजाब: अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होसियारपुर, नवांशहर, जालंधर,लुधियाना, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मोहाली, चंडीगढ़, रूपनगर के 25 से 50% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के दौर संभव है कुछ एक जगह भारी बारिश भी संभव है।

•तारण तारण, मोगा, मनसा, संगरूर, नाभा, बठिंडा, अबोहर, फाजिल्का, फरीदकोट, फिरोजपुर, मुक्तसर में केवल 0 से 25% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

▪️देश के लिए अगस्त के महीने इस मॉनसून का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है, संपूर्ण भारत में अगस्त महीने में बारिश की कमी -28% की बनी हुई है अगले 3 दिन में इसमें ज्यादा सकारात्मक बदलाव नहीं आएगा।

🔹कमजोर कम दबाव क्षेत्र बनने के बाद अब मॉनसून दोबारा सक्रीय होना शुरू हुआ है, संभावित है की सितंबर के महीने में हम कम दबाव क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में विकसित होते नजर आएंगे, उनके चल के हिसाब से देश के विभिन्न हिस्सों में बरसात निर्भर है, अभी के विश्लेषण अनुसार सितंबर के महीने में बेहतर बारिश की संभावना है खासकर मध्य और पूर्वी भारत मै, सूखे से प्रभावित गुजरात को भी सितंबर में बारिश से कुछ कमी पूरी होने की संभावना है।

error: Content is protected !!