सरसो ,सोयाबीन, तेल तिलहन तेजी मन्दी स्पेशल रिपोर्ट ,कल की तेजी मन्दी पूर्वानुमान

▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
*सोयाबीन सोयातेल••••*
पिछले महीने में NCDEX नऐ सोयाबीन के सौदों पर फ्री एक्सपायरी मार्जिन तथा लीन पिरियड मार्जिन को बढ़ा दिया था अब पहले लगाए गए प्री एक्सपायरी मार्जन को 3.50% प्रतिदिन से घटाकर 2.50% और वायदों पर लगाया गया लीन पीरियड मार्जिन 7% से घटाकर 2% कर दिया गया है माना जा रहा है कि सोयाबीन की आमदनी बढ़ने से नई फसल आने की संभावना को देखकर यह कदम Ncdex ने उठाया है पिछले महीने में सट्टेबाजों ने सोयाबीन में जोरदार अपनी पकड बना लिया तथा तथा बे हिसाब तेजी को देखकर मार्जिन बढ़ाए गए थे
मैन सोया उपजाऊ राज्य मध्य प्रदेश में मौसम खुलते ही सोयाबीन की आमदनी मंडियों में तेज हो जाएगी तथा इसके साथ ही बहुत से बहुराष्ट्रीय कंपनियां मध्यप्रदेश में फसल का आकलन करके बता रही हैं अपने मध्य प्रदेश में 41% सोयाबीन की फसल बेहतर स्थिति में होने की सम्भावना बता रहे हैं जबकि करीब 13% फसल को खराब बताया जा रहा है इन तमाम सम्भावना के बीच जानकार बता रहे हैं कि आने वाले 2021-22 में खाद्य तेलों का आयात भारत में कम हो सकता है पिछले साल से सोयाबीन उत्पादन 89 लाख टन से बढ़कर 100 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान है पाम तेल का आयात पिछले साल 83.5 लाख टन का था जो कि 2021-22 में 76 लाख टन रह सकता है आलम कि आने वाले वर्ष में खाने वाले तेलों की खपत देश में 213 लाख टन से बढ़कर 218 लाख टन तक पहुंच सकता है तो देश दूसरी और कुछ बड़ी कंपनियां फसल को कमजोर बताकर इस साल आयात बढ़ाने की पुनः जोर कौशिश कर रही हैं जानकार विशेषज्ञों को भरोसा है कि आयात कम ही होगा सूरजमुखी तेल के बात की जाए तो सूरजमुखी का तेल आयात देश में बढ़ रहा है अब तक रूस और यूक्रेन से 11लाख टन का आयात होने की जानकारों द्वारा बात बताई जा रही है गुरु वत को विदेशी बाजारों में तेजी के बीच घरेलू बाजार में मांग बढ़ने के कारण तेल तिलहन बाजार में थोड़ा मंदी का वातावरण देखा गया महाराष्ट्र लाइनों में कल शाम तक सोयाबीन भाव दोबारा 100 से 200 रूपए पर किव्टलं पर तेज बोले गए थे मगर वायदा बाजार के साथ हाजिर बाजार में सोयाबीन के भाव बढ़ने से सोया तेल के भाव में थोड़ी मजबूती का वातावरण बन रहा था महाराष्ट्र लाइनों में सोया रिफाइंड 10 किलो ल्यूज के भाव में गर्म रहा नांदेड लाइनों में 5 से 10 रूपए तेज होकर 1325 से 1330 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के कारण कच्चा पाम तेल सीपीओ पामोलिन ऑयल के भाव में सुधार थोड़ा देखा गया देश की मंडियों में सोयाबीन की आमदनी बारिश के कारण फिर से थोड़ी रूक गई है जिस कारण सोयाबीन के भाव में आ रही मंदी को थोड़ा सा ब्रेक लग गया है जानकारों के मुताबिक मौसम खुलने तथा तेज धुप आने पर सोयाबीन की आमदनी में बढ़ोतरी मंडियों में अच्छी हो सकती है ऐसी स्थिति में सोयाबीन का तेल के ज्यादा लंबी तेजी नजर आ रही है
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
*
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬

▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬

*
▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬
‌ *तेल व तिलहन•••••*

*सोया तेल•••••*
विदेशी बाजारों में मजबूती से घरेलू बाजार को मिला थोड़ा सहारा हालांकि कि सोया तेल की कमजोर मांग को देखते हुए हाजिर भाव एक लेवल पर टिके हुए हैं सोयाबीन की आमदनी बढ़ने से खाने वाले तेलों में दबाव बना हुआ है ग्लोबल आयल कान्फैस में जानकारों ने खाने वाले तेलों पर अपनी राय रखी देश में खाने वाले तेलों के आयात में गिरावट का अनुमान लगाया वही खपत में लगातार बढ़ोतरी का अनुमान देश में लगातार रिकॉर्ड वसीनशन से आगे सभी तरह के पांवदी हटने की उम्मीद है इसे खपत बढ़ेगी जिसके चलते खपत और बढ़ने का अनुमान है हालांकि सोया तेल में ड्यूटी कटौती के बाद सोया तेल अगस्त के मुकाबले कुछ बढा है कई कंपनियां अपना माल बेचने के लिए ड्यूटी मे बढ़ोतरी की खबर फैला रही हैं ऐसी खबरों से कारोबारी सावधान रहे और सरकार का औपचारिक नोटिफिकेशन का इन्तजार करे काडलां पोर्ट पर रिफाइंड सोया तेल पिछले सप्ताह के मुकाबले 10 रूपये प्रति किलो बढा हैं नई फसल को देखते हुए अपने प्लांट वाले अपने स्टाक को खाली कर रहे हैं आगे सोया तेल की मांग को देखते हुए फिलहाल बड़ी तेजी की उम्मीद कम लग रही है आगे त्योहारो की मांग में बढ़ोतरी कुछ देखने को मिल सकती है लेकिन आगे नई सोयाबीन की आमदनी मौसम खुलते ही बढ़ेगी और सोया तेल की सप्लाई भी बढ़ेगी जब तक मांग में अच्छी बढ़ोतरी नहीं तब तक मांग अनुसार ही अपने काम करें
▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬

▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬
‌ *सरसों•••••*
सरसों अक्टूबर का सट्टा लगातार तीसरी बार ऊपर के स्पीड ब्रेकर से ब्रेक रहा है 8765 के लेवल को तोड़ने में असफल हो रहा है अब RSI भी भी 60 के लेवल को तोड़कर नीचे बंद आया है जो की अब तेल व तिलहन में जोरदार कमजोरी की और इसारा कर रहा है सोमवार को अगर चालू लेवल के नीचे सरसों बंद आया तो गिरावट और बढ़ सकती है यह लेवल 8350 तक आ सकती है उसके बाद सब सरसों फिर थोड़ी रिकवरी देखने को मिल सकती है आगे नई सोयाबीन की मंडियों में जोरदार आमदनी और उच्च लेवल पर मांग थोड़ी घटने और आमदनी बढ़ने का भी दबाव कुछ हद तक सरसों पर देखने को मिल सकता है मिलर और स्टॉकिस्ट अब ऊंचे लेवल पर सत्रक होकर खरीदारी कर रहे हैं आगे सरसों की खपत का सीजन भी है और हाजिर में स्टोक कमजोर है सप्लाई डिमांड को देखते हुए बडी मंदी सरसों में नहीं दिखती हे और चली सरसों में एकतरफा तेजी के बाद सरसों में थोड़ी रुकावट जरूर मिल सकती है जो कि सही भी है इस हफ्ते सरसों की कुल आमदनी सम्पूर्ण भारत 11.30 लाख बोरी की रही पिछले हफ्ते जयपुर सरसों 8900 के लेवल। कंडीशन 42/5 के करीब पहुंचा
उस के बाद कल गिरकर 8750 के लेवल पर बाजार बंद आया सरसों का तेल पैकिंग करने वालों की सरसों के तेल में मांग बहुत ज्यादा कमजोर है लेकिन टैंकर में मांग बराबर बनी हुई है आगे त्योहारी सीजन की शुरुआत और सरसों तेल की खपत का सीजन है ऐसे में मांग में बढ़ोतरी की थोड़ी उम्मीद जता रहे हैं इसके चलते सरसों और सरसों के तेल को सहारा मिलेगा घटे भाव पर कमजोर बिकवाली से भी सरसों को स्पोट मिल रहा है फिलहाल सीमित मांग और सोयाबीन में उठापटक को देखते हुए अगले हफ्ते सरसों में एक लेवल का ही कारोबार देखने को मिलेगा घटे भावों पर खरीदारी करके बढ़े
हुऐ बजारो में अपनी बराबर मुनाफावसूली की हमारी राय है
▬▬▬▬▬▬ஜ⚜️ஜ▬▬▬▬▬▬

*༺꧁……꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
_भारत की ओर बढ़ रहे हैं एक साथ दो चक्रवात तुफान आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश पड़ने का अंदेशा है भारत की पूर्वी दिशा से एक साथ दो चक्रवात आ रहे हैं जो तमिलनाडु तेलंगाना महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात में भारी वर्षा की हालात बना सकते हैं इनमें नज़दीकी चक्रवात बंगाल की खाड़ी में बना है जबकि दूसरा इसके पीछे आ रहा है भारत मे पहले ही यूपी एमपी राजस्थान आदि राज्यों में तेज वर्षा का आलम चल ही रहा है ऐसे में ये चक्रवात और विनाशक परिस्थितियां खड़ी कर सकते हैं_
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
*