Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

इस सप्ताह की कुल ग्वार आवक ,भाव व्यापार तेजी मंदी , मौसम सरसों सोयाबीन नरमा आदि की स्पेशल रिपोर्ट

*20/09/2021*
से *25/09/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*29000* बोरी

नया। *11700*
पुराना *17300*

(6 दिन की )

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1600* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर————-0450 बोरी
विजयनगर————150 बोरी
घङसाना ——————100 बोरी
रावला—————–050 बोरी
अनुपगढ———— –050 बोरी
केसरीसिहपूर———-050 बोरी
रायसिंहनगर———-300 बोरी
सादूलशहर ————–000 बोरी
कर्णपूर —————*—050 बोरी
गजसिहपूर ————–050 बोरी
सुरतगढ —————–100 बोरी
रिडमलसर ————–000 बोरी
पदमपूर ——————200 बोरी
जैतसर—————-000 बोरी

(1600 बोरी गुवार मे से 1200 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *3000* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-200 बोरी
HMH जंक्शन ———–250 बोरी
रावतसर————–0500 बोरी
नोहर—————–1500 बोरी
पीलीबंगा ——————150 बोरी
भादरा—————–000 बोरी
संगरिया ——————–350 बोरी
गोलूवाला————–050 बोरी
साहवा—————–000 बोरी

(3000 बोरी मे से 2200 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *6600* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद————-300 बोरी
हिसार ———————000 बोरी
सिरसा ——————-1000 बोरी
कालावाली————100 बोरी
डब्बवाली —————–100 बोरी
आदमपूर —————-1400 बोरी
भिवानी—————000 बोरी
भट्टू——————000 बोरी
चरखी दादरी———-300 बोरी
नारनौर—————-100 बोरी
शिवानी————–3200 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(6600 बोरी गुवार मे से 4500 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *1900* बोरी
नया—–पुराना

नागोर—————-0350 बोरी
मेङता सिटी———-0850 बोरी
डेगाना—————0200 बोरी
कुचामन————-0350 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(1900 बोरी गुवार मे से 1000 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *3000* बोरी

बीकानेर————-0900 बोरी
ऊनमण्डी————0250 बोरी
लूणकरणसर———0700 बोरी
डुग॔रगढ ——————0200 बोरी
खाजूवाला———–0200 बोरी
नोखा—————-0350 बोरी
पुगल बैल्ट————-100 बोरी
बज्जू बेल्ट————050 बोरी
छतरगढ—————050 बोरी
दांतौर बेल्ट————100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(3000 बोरी गुवार मे से 1800 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *300* बोरी

जौधपूर ——————000 बोरी
फलोदी ——————100 बोरी
भाप—————–050 बोरी
अन्य ———————150 बोरी

(300 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *2800* बोरी

बाङमेर ——————0500 बोरी
बालोतरा————–000 बोरी
चोहटन ——————2000 बोरी
धोरीमन्ना————-0100 बोरी
अन्य——————200 बोरी

(2800 बोरी गुवार मे से 800 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *400* बोरी

सुमेरपूर ——————-150 बोरी
भीनमाल————–050 बोरी
जालौर—————-050 बोरी
अन्य ———————-150 बोरी

(400 बोरी गुवार मे से 300 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *000* बोरी%
नया
ब्यावर—————–000 बोरी
किसनगढ————-000 बोरी
बिजयनगर————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

(13)—जयपुर जिला—– *400* बोरी

कुकरखेङा————000 बोरी
जयपुर—————-000 बोरी
चोमू——————-050 बोरी
चाकसु—————-050 बोरी
फुलेरा—————–050 बोरी
बगरू—————-0100 बोरी
साम्भर—————-000 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(400 बोरी गुवार मे से 300 बोरी पुराना)

(14)—चुरू जिला—– *200* बोरी

चुरू—————–0000 बोरी
राजगढ————–0000 बोरी
सरदारशहर————100 बोरी
सुजानगढ————-000 बोरी
तारानगर————–000 बोरी
अन्य——————100 बोरी

इस डिमांड पर दीपावली बाद मेरे को गुवार से गम का रेश्यो सुधरता लगता है ।

गुवार से गम डबल दाम मतलब 2% का रेश्यो उदाहरण यदि
गुवार 5500 तो गम 11000 और गुवार 6000 तो गम 12000 रुपये ।

*मौजूदा FH (ऑयल सेक्टर) में USA की गम पाऊडर में जबरदस्त डीमांड , चाइना स्प्रिट (दाल) की अच्छी डिमांड ।*

फूड ग्रेड में नार्मल सदा बहार वाली ही डीमांड

डॉमेस्टिक (लोकळ) डेरिवेटीज वह फूड में डिमांड में बहुत अच्छा सुधार गत्त सालों की तुलना इस साल कम से कम 40% इंनक्लुड (बढ़ोतरी) होती लगती है ।

ऐसी डीमांड हमने साल *2011/12* के बाद पहली बार देखी है ।

*तेजी मन्दी का व्यापार आप अपने विवेक वह समझ से करें ।*

गम की ऐसी डीमांड रही तो गुवार क्रोप 50 लाख क्या 60 लाख बोरी भी कम पड़ेगी और ऑयल सेक्टर में आगे डिमांड कमजोर रही तो क्रोप 50 नही 40 लाख भी भारी पड़ेगी ।

🙏🏼💐💐🙏

(200 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *300* बोरी

नीमकाथाना———–000 बोरी
श्रीमाधोपुर———–0100 बोरी
लोसल—————0100 बोरी
फतेहपुर—————000 बोरी
अन्य ———————-100 बोरी

(300 बोरी गुवार 200 बोरी गुवार पुराना )

(16)–केकङी जिला– *000* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *000* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी

अबोहर—————050 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————050 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 100 पुराना )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *8300* बोरी

पाटन——————038 बोरी
डीसा—————–0464 बोरी
सिद्वपुर—————0350 बोरी
राजकोट————–1080 बोरी
थराद——————314 बोरी
मानसा—————- 132 बोरी
राधनपुर—————379 बोरी
तलोद—————–088 बोरी
हलवद—————–029 बोरी
भचाऊ ———————169 बोरी
भाभर—————–054 बोरी
रापर——————024 बोरी
विसनगर————-0687 बोरी
हिम्मतनगर————124 बोरी
लाखनी—————-064 बोरी
डायोदर—————–29 बोरी
विजापुर—————178 बोरी
पीलुङा—————-027 बोरी
धानेरा—————–048 बोरी
कङी—————-0100 बोरी
हारीज—————–180 बोरी
भुज—————–0710 बोरी
महसाना—————097 बोरी
भिलङी—————-018 बोरी
थरा——————–120 बोरी
जुनागढ—————030 बोरी
देहगाम—————-080 बोरी
अंजार—————–030 बोरी
कुकरवाङा————064 बोरी
कपङवंज————-078 बोरी
यांथावडा—————18 बोरी
बङगाव—————030 बोरी
गोझारिया————-040 बोरी
बेचराजी————–064 बोरी
नेनावा—————–083 बोरी
वाकानेर—————–18 बोरी
कलोल—————–050 बोरी
माडोसा—————–20 बोरी
वाव———————50 बोरी
राह———————00 बोरी
मोरबी—————–000 बोरी
जोटाण—————-122 बोरी
पालनपुर————-0600 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर————–000 बोरी
जामजोधपुर————48 बोरी
चाणस्म—————–20 बोरी
इकबालगढ————–78 बोरी
सतसलाना————-080 बोरी
अम्बोलियासन———-034 बोरी
बिरमगांव—————-00 बोरी
समी———————00 बोरी
पोरबंदर—————–000 बोरी
अन्य——————–642 बोरी

(8300 बोरी गुवार मे से 4500 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *100* बोरी

दौसा——————050 बोरी
अन्य——————050 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 100 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/08/2020 से
25/09/2021 तक की

(1600+3000+6600+1900+3000+300+2800+000+000+000+400+000+400+200+300+000+000+100+000+8300+100 )=29000 बोरी मे से 17300 बोरी पुराना और नया 11700 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2020 से
25/09/2021 से आज तक

*3970000*+ *11700* = *3981700* बोरी

पुराना गुवार अब तक

*1079400* + *17300* = *1096700* बोरी

01/10/2020 से
25/09/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*5049400*+ *29000* = *5078400* बोरी गुवार

राजस्थान के आज के भाव
5000 से 5900 तक गुवार के भाव

(आम भाव 5400 से 5600 तक
रहे)

हरियाणा के भाव 5200 से 5500 तक

पंजाब के भाव 5400 से 5500 तक गुवार के भाव रहे

मध्यप्रदेश मे कोई आमदनी नही

गुजरात के भाव 5200 से 5650 तक

*गम* *आज गम का कोई कामकाज नही सुना आजकल शनिवार रविवार को नही हो रहा है तो फिर सोमवार से शुक्रवार तक जो सौदे होते है वो कहा जा रहे है ना विचारणीय प्रश्न*

*मौसम अपडेट*

*बीकानेर से मनमोहन जी शर्मा के अनुसार*

मौसम अपडेट
26 sept से 2 Oct

BOB में 25 को एक साइक्लोन बना जो कि 26 को उडीसा ,AP कोस्ट पर भारी बारिश करता हुआ डिप्रेशन में बदल जायेगा जिससे छत्तीसगढ़AP, महाराष्ट्र साऊथ MP, गुजरात मे भारी बारिश की सम्भावना है
इस अवधि में राजस्थान में इस सिस्टम का कोई प्रभाव देखने को नही मिलेगा ,कुछ जगहों पर हल्की बारिश से इंकार नही किया जा सकता

जरूरी बात फसलों के फाल के लिए South west ,west wind Oct के प्रथम सप्ताह से देखने को मिलेगी वही पर WD का निमार्ण होने से उतरी राजस्थान में हल्की बारिश होने की उम्मीद भी है

*सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार मौसम इस तरह रहेगा*

मौसम: आने वाले सप्ताह में मौसम साफ रहेगा, सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण पुर्वी राजस्थान में बारिशें होगी, उत्तरी व पश्चिमी राजस्थान में अब मौसम साफ रहेगा 27 से 29 महाराष्ट्र में भारी बारिशें संभावित है। पुर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों भी बारिश संभव है। कुदरत सर्वोपरि परिवर्तन संभव है।

हनुमानगढ गंगानगर पंजाब और हरियाणा मे नये गुवार का शुभारंभ हो गया इस हफ्ते नये गुवार की आमदनी सभी जगह मिलाकर करीब 280 क्विटल के आसपास आई है क्वालिटी बहुत हल्की आई है जहा बरसात ज्यादा है वहा क्वालिटी बहुत हल्की आयेगी हरियाणा मे तो करीब क्वालिटी बहुत हल्की आयेगी वही कुछ क्षैत्रो मे गुवार की फसल अच्छी आयेगी जैसै हनुमानगढ के नोहर भादरा गोलूवाला साहवा रावतसर का कुछ हिस्सा जबकि खराब क्वालिटी मे पीलीबंगा रावतसर का कुछ हिस्सा और संगरिया की फसल आयेगी जबकि इसी तरह गंगानगर के कुछ क्षैत्र जैसै पदमपुर केसरीसिहपुर का कुछ हिस्सा घडसाना रावला जैतसर सुरतगढ कर्णपुर का गुवार साफ आयेगा बाकी एरिया की क्वालिटी हल्का आयेगा जो अगेति गुवार है वही क्वालिटी डिमेज आयेगी बाकी अच्छी क्वालिटी का भी गुवार अच्छा आयेगा हरियाणा के शिवानी ऐरिया का गुवार अच्छा आयेगा और भट्टु का कुछ एरिया का जबकी सबसे खराब क्वालिटी का आदमपुर सिरसा हिसार डबवाली कालावाली फतेहबाद का आयेगा
क्वालिटी मे इस साल फर्क रहेगा अगर बरसात और भी आती है तो फिर कह नही सकते अगले हफ्ते मे आपको हर एरिया वाईज गुवार उत्पादन की जानकारी बतायेगे बाजार अभी एक दायरे मे काम कर रहा है मौसम साफ रहा तो गुवार आमदनी बढनी चालू हो जायेगी क्वालिटी के कारण भावो मे काफी असमानता होगी अभी हमारे क्षैत्रो मे उतारा अजीबो गरीब आ रहा है असली बात ज्यादा ढेरियो पर पता लगेगा कैसा उतारा आ रहा है इस हफ्ते बरसाते बहुत अच्छी हुई लेकिन कुछ इलाको मे काफी नुकसान भी हुआ जैसे मूंग और नरमा मे लेकिन बिरानी एरिया मे फसलो को फायदा भी बहुत हुआ है लेकिन एक बात की गौर करने लायक है रात को सर्दी पडना फाल को प्रभावित कर सकता है कुछ लोग नुकसान ज्यादा बताते है लेकिन समय पर की हुई बात ज्यादा सार्थक होती है साथ मे प्रमाणिकता हो जाती है फसल कितनी आयेगी अभी कहना सही नही पर अंदाज हो जाता है स्टाक कितना है आज तक किसी को मालूम नही मै 4 साल से इतना बात को सुनता आ रहा हू 1 करोड 20 लाख बोरी सुनता आ रहा हू और आज तक इतनी ही बता रहे हैं ये तो चीरहरण की तरह हो गया है घटा ही नही गलती किसकी है मुझे तो आज तक मालूम नही बिजाई के आकडे बेशक कम है — लेकिन इसकी विवेचना अगले सप्ताह करेगे
कुछ लोग कहते है गुवार मे तेजी अभी आये तो कैसे सम्भव है निचे के भावो मे कितनी तेजी आयी है वो कोई नही कहता थोडा विश्राम तो लेने दो कोई भी जिंस हो उसके दो पहलू है तेजी और मंदी
तेजी के साथ मंदी और मंदी के साथ तेजी अगर तेजी अभी चाहिए तो गुवार का डिफरेंस नही होना चाहिए डब्बे के ऊपर मांगना चाहिए मिलर तो डब्बे से घटाकर मांग रहे है चलो ये भी मान लेते है शोर्टेज की जिंस है तो फिर काले पिले गुवार एक भाव बिकना चाहिए थोडा समय लग सकता है लेकिन धैर्य जरूरी है
*सरसो* आज सरसो की आमदनी करीब 1 लाख 70 हजार बोरी के करीब थी हाज़िर मे सरसो तेल की डिमांड कमजोर है आज भी सरसो का तेल ऊंचा है लेकिन सोया तेल इसको लेकर बैठ जायेगा सबसे बडा़ खतरा यह है कि तेल मे मिक्सिंग चालू हो जायेगी सरकार चाहे कितने भी कानून लगाये लेकिन यह काम मिक्सिंग का अनवरत चलता रहेगा जब भारत मे पशुधन कम होते हुए भी दुध घी की कमी नही आई तो तेल की मिक्सिंग कैसे कम होगी अभी सरसो ऊपर के भाव मे दबाब मे आ जाती है लेकिन जिस दिन मंदी चालू होगी उस दिन रूकेगी लेकिन वो भी समय पर आगे त्योहार भी है डिमांड कैसी रहती है देखने वाली बात है जिसका मार्का बिक रहा है वही मिले चल रही है और मिले बंद हो गयी है सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए आज चीन भी छोटी इकाईयों को मजबूत करने लगा है उसको अब इस बात का ज्ञान हुआ है छोटी इकाइयों के बगैर देश भी नही चलेगा इस बात को चीन ने समझा है अगर भारत ऐसा नही करता है तो पूंजीवाद का नया अध्याय जुड जाएगा वैसै भी छोटी ईकाइया बंद के कगार पर है चाहे मिल कोई भी हो
*सोयाबीन* आज सोयाबीन की आमदनी करीब 2 लाख 40 हजार के आसपास रही सभी आमदनी नयी है लेकिन इसमे नमी 15 ℅ से 30 ℅ तक आ रही है और भाव 3500 से 5800 तक बीक रही है कुछ जगहो पर किसानो ने हडताल भी की और मंडियो मे भाव की वजह से तालाबंदी भी की उनका कहना हमारी जिंसे आती ही भावो मे अचानक मंदी क्यो आ जाती है किसान बेचारा क्या करे लोग तो उन्हे अलग नाम से भी सम्बोधित कर देते है सोयाबीन के आंकडो की बात करे तो सोयाबीन 1 लाख टन से ज्यादा उत्पादन नही होगा अभी भी सोयाबीन के इलाको मे भारी बरसात चल रही है जो फसलो को नुकसान कर सकती है नयी फसल जो आ रही है अभी तेजी का माहौल नही है थोडा एक बार धैर्य रखना होगा लेकिन एक बात को भी नही भूलना चाहिए पाईपलाइन खाली है और स्टोक भी नही है
*कैस्टर* कैस्टर की आमदनी आज करीब 36000 के आसपास रही कैस्टर की बिजाई अभी गुजरात मे चल रही है लेकिन कुछ इलाको मे भारी बरसात से कुछ नुकसान भी हो सकता है फसल कोई भी हो कैस्टर के भाव एक दायरे मे काम करता नजर आया 300 की घटबढ रही कैस्टर कांड सबको याद रह जाता है क्योकि अक्सर बाते उनकी होती है जो बदनाम होते है समय वही है महिना भी वही है सितम्बर का और इस समय मंदी का दौर आता रहा है लेकिन इस समय हालात उसके विपरीत है .
*चना* चना भी इस सप्ताह ज्यादा तेज मंदा नही रहा चना एक दायरे मे कामकाज करता नजर आ रहा है आजकल चने की चर्चा कम होती है त्योहारों पर डिमांड कैसी रहती है देखने वाली बात है
*कपास खल* इस सप्ताह बरसातो का दौर रहा पंजाब हरियाणा और हनुमानगढ जिले मे कपास की फसल को नुकसान हुआ है *सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार*

र्तमान में हरियाणा व राजस्थान में हुई बारिशों व बिल्ट रोग के प्रभाव से नरमा की फसल में भारी नुकसान हुआ है। पक्के बैल्टों में नहरी ग्वार व मूंग की फसल भी प्रभावित हुई है वहीं रेतीले राजस्थान में मोठ ग्वार व बाजरा की फसल को अच्छा फायदा हुआ है।
खल मे अभी कोई तेजी का माहौल नही है ना ही कोई स्टाक का समय है खल हाजिर मे अभी 400-500 रूपये मंदी होगी फिर सोचना है स्टाक करे या ना करे
*मूग मोठ* नहरी इलाको मे बरसात होने मूंग की फसल को नुकसान हुआ है क्वालिटी भी काफी खराब आयेगी लेकिन बिरानी ऐरिया मे फसल को फायदा हुआ है मोठ मे मंदी का रूझान रहेगा तेजी नही खेलनी चाहिए

*चलते चलते*

*सादगी में महानता छिपी होती है।सादा जीवन जीने वाले व्यक्तियों का रहन सहन भले ही सामान्य दीखता हो, लेकिन उनके कार्य विशेष होते हैं। जो व्यक्ति अपने रहन सहन एवं पहनावे में सादगी नहीं अपनाते,हर पल दूसरों को आकर्षित करने हेतु प्रयासरत रहते हैं, वे कभी भी विशेष कार्य नहीं कर पाते। देश में जो भी महापुरुष हुए हैं,*
उन्होंने सादगी को अपनाया है, सादा जीवन जीकर, सरल बने रहकर बड़े और महान कार्य किए हैं और महान बने हैं। सच ही है कि व्यक्ति की पहचान उसके वस्त्रों से नहीं, उसके कार्यों एवं आचार-विचार से होती है।

*उन दिनों स्वामी विवेकानंद अमेरिका में थे। एक दिन वे पगड़ी बांधे, चादर डाले शिकागो की एक गली में घूम रहे थे। उनकी वेशभूषा को देखकर एक महिला ने अपने पुरुष मित्र से कहा- ” जरा इन महाशय को देखो। कैसी अनोखी पोशाक है। ” स्वामी जी ने हेय दृष्टि से देख रही उस महिला से कहा – ” बहन! मैं जिस देश से आया हूं, वहां पर वस्त्र नहीं, चरित्र सज्जनता की कसौटी माना जाता है। ” उनके इस उत्तर ने महिला को हतप्रभ कर दिया। ऐसी ही एक घटना उन दिनों की है, जब स्वामी जी की ख्याति न सिर्फ अमेरिका में, बल्कि पूरी दुनिया में फैल चुकी थी। एक दिन स्वामी जी के एक अमेरिकी शिष्य ने उनसे कहा- ” मैं आपके गुरु को देखना चाहता हूं। मैं जानना चाहता हूं कि आखिर कैसा होगा वह व्यक्ति, जिसने आप जैसे शिष्य को तैयार किया ? ” स्वामी जी ने उस अमेरिकी शिष्य को स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी का फोटोग्राफ दिखाया।*

स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी के फोटोग्राफ को देख कर वह बोला-” मुझे ऐसा लगता था कि आपके गुरु अत्यंत विद्वान और सभ्य होंगे, परन्तु फोटोग्राफ से मुझे ऐसा प्रतीत नहीं होता है। ” शिष्य की बात सुनकर स्वामी विवेकानंद बोले – ” तुम्हारे देश में सभ्य पुरुषों का निर्माण एक दरजी करता है, जबकि हमारे देश में सभ्य पुरुषों का निर्माण आचार-विचार करते हैं।इस कसौटी पर कसकर बताओ कि तुम्हारे मुल्क के सूट-बूटधारी जेन्टलमैन सभ्य हैं या मेरे गुरु परमहंस? ” वह अमेरिकी शिष्य स्वामी जी की इस व्याख्या को सुनकर निरुत्तर हो गया। उसने स्वीकार किया कि स्वामी जी के उदाहरण से उसे व्यक्तियों को परखने की नई दृष्टि मिली।

*अक्सर हम लोगों की पहचान उनकी वेशभूषा, पहनावे के ढंग आदि से करते हैं, विशेष पहनावे वाले व्यक्ति को विशेष मानते हैं और सामान्य ढ़ंग के पहनावे वाले व्यक्ति को सामान्य व्यक्ति समझते हैं, लेकिन विशेष व्यक्ति वे होते हैं, जो पहनावे को महत्व न देकर कार्य को महत्व देते हैं, उनके सामने उनका कार्य इतना महत्वपूर्ण होता है कि वे अपने पहनावे पर ध्यान ही नहीं दे पाते, और सादा जीवन जीते हैं।*

धन्यवाद

*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा गोलूवाला*