सरसों ,चना में तेजी , देखिए नोखा मंडी भाव

आज दिनांक 10 मार्च 2021 नोखा कृषि उपज मंडी समिति के ताजा भाव ।

आज मोठ का भाव 6000 रुपये से लेकर 6850 रुपये तक रहा , ग्वार का भाव 3600 से 3700 रुपये रहा , तिल का भाव 7100 से 7200 रुपये रहा , चना में तेजी देखनी को मिली चना के भाव 4750 रुपये रहे ,ओर सरसो में भी 60 रुपये की तेजी देखने को मिली ,सरसो के भाव 5000 से 5300 रुपये रहे ,इसबगुल के भाव 10500 से 11500 रुपये ,जीरा 10000 से 12300 रुपये इसके अलावा तारामीरा जबरदस्त तेजी के साथ 5200 रुपये बिका , मूंगफली चुगा 5100 ओर खला 5700 रुपये रहा ,इसके अलावा गोटा दाल 6400 से 7200 रुपये रही और गेहूं 1650 से 1760 रुपये रहे ।

*मौसम विभाग की ओर से आगामी 5 दिनों में 12 और 13 मार्च को मौसम ख़राब रहने की संभावना जताई गई है*

*लोगो को अलर्ट करते हुए कहा गया है तेज आंधी जैसी स्थिति बन सकती है।जिसे लेकर सतर्कता बरते एवं 13 मार्च को बारिश की सम्भावना बनी हुयी है । विशेष कर आम की फसल में फूल झड़ने , रोग व कीट की समस्या हो सकती है गेहूं चना मसूर सरसो इत्यादि फसल की कटाई रोक दे। जिन किसान भाइयो ने फसल की कटाई कर ली है वे अपनी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने का प्रवन्ध करे*।

आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं ।