ग्वार में आई तेजी ,चना मेथी में भी सुधार देखे आज के ताजा मंडी भाव

भाव नोखा (बीकानेर)**22/07/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6900

*🌿मूंग🌿*
5800-5800*

🌿ग्वार🌿3900/4120

🌿चना नया🌿*
4300/4700

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5700*🌿

मेथी नई 🌿*5800/6250

मेथा 6300 से 6700*🌿

नया जीरा 🌿*
11500/12700*

🌿इसबगुल नया 10700 से 11350 (ज्यादातर माल 10700 से 11100)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 7300

🌿कणक🌿*
1650/1900*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5900/6400*

🌿मतीरा बीज🌿* 5000 से 5200

🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*

तारामीरा 4900 से 5400

———————————————-
***************************
**Sadul*shahar**

*Dhan*mandi*update*

*Date*22.07.2021*

**वार वीरवार*
***************************
———————————————-
*सरसो*आमदनी 400*किव*बोली*
*भाव 6741से 6831*तक*

*चना आमदनी *50 किव:बोली*
**भाव 4750 से 4900 तक*

*गुवार आमदनी 50 किव*
*बोली भाव 3951 से 4012 तक*

*गेहू दडा बोली *भाव*
*1705 से 1727 तक*

*मूंग जौ की आमदनी nill*

💫🙏 *꧁ !! Զเधॆ Զเधॆ !! ꧂*🙏💫
👏 *꧁ ll जय श्री कृष्णा ll ꧂*👏

*आज पाऊडर में गम का कारोबार :-*
*______________________________________*

*तारीख 22 जुलाई 2021 रात्रि 8:50 बजे*
*______________________________________*
लोकळ सिवानी गम अगस्त से 25 –

चुरू राजगढ़ का गम सरदारशहर अगस्त से 25-

हरीयाणा का गम झज्जर अगस्त भाव to भाव

गुजरात लोकळ गम अहमदाबाद अगस्त से 25-

जोधपुर पाऊडर में गम अगस्त से 35 से 50- (माइन्स) तक शानदार व्यापार

सिवानी ने मंडियो लाईनों में वहाँ पड़ा गुवार अगस्त से 70/80 माइन्स में लिया ।

गम के कारोबार ने आज गत्त सालो के सारे रिकोर्ड तोड़े
*( देश मे आज पाऊडर में गम का व्यापार टोटल करीबन 300+200+1600= 2100 टन का है )*

*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

———————————————-

रामगंजमंडी 22 जुलाई 2021 धनिया आवक 2000 बोरी। मार्केट स्टेंड पोजिशन।
बादामी 6050 से 6350 रु ईगल 6500 से 7000 रु स्कुटर 7150 से 7500 रु रंगदार 7700 से 8500 रु बेस्ट ग्रीन 8800 से 9800 रु पुराना 6000 से 6650
◆◆◆आवके धनिये की आज 2000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार आज भी समान भावो पर मजबूती के साथ ही खुले व आज का ऑक्शन पूरे होने पर लगभग समान भावो पर ही बने रहे लेवाली सभी तरह के मालो में बनी रही डिमांडे कम रेज जे मालो में लगातार बनी हुई है जिससे चालू व हल्की क्वालिटी के मालो कि रेंज अच्छे व मीडियम मालो से भी ज्यादा बढ़ गई है पिछले दस से बारह दिनों में मीडियम व बढ़िया क्वालिटी के मालो में जहाँ 400 से 450 रु की तेजी आई है वही हल्के चालू तथा पुराने टाइप के मालो में बाजार 500 से 600 रु तक तेज हो गए है तेजी के साथ-साथ आवको कि कमी से मंडियों में आने वाले मालो की क्वालिटी भी कमजोर हुई है तथा हल्के व वेस्टेज वाले मालो के ढेरियों की संख्या बढ़ी है जिससे व्यापार बेपडता होने लगा है अगर देखा जाए तो पुराने व हल्के माल इस सीजन के सर्वोच्च भावो से भी ऊपर बिकने लगे है। लेवाली लगातार जोरदार बनी हुई है डिमांडे भी अच्छी है। मौसम में हल्की धूप-छाव के रहने से गर्मी व तापमान में हल्की कमी बनी रही वही बारिश बिल्कुल नही हुई। ऑल ऑवर बाजार आज लगभग सभी क्वालिटी के मालो में मजबूत लेवाली के साथ अपने पूर्वतः स्टेंड भावो पर बने रहे।।◆◆◆

22/07/2021 गुरूवार

*कोटा मंडी: सोयाबीन 150 रुपये उछल कर 8500 रुपये क्विंटल के रिकॉर्ड स्तर पर भामाशाह अनाज मंडी में गुरुवार को आवक की कमी से सोयाबीन 150 रुपये उछल कर 8500 रुपये प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सरसों 50 रुपये तेज बिकी। चना 100 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। कमजोर उठाव से लहसुन बेस्ट 500 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 20 हजार कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 7000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे*
*गेहूं मिल क्वालिटी 1600 से 1750 गेहूं टुकड़ी एवरेज 1720 से 1850 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1825 से 1961जौ 1500से 1700 मक्का 1700 से1850 ज्वार 1300 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 1800से 2200 धान (1509 ) 1800से 2300 धान पूसा ( 1)2300 से 2530 धान (1121) 2100से 2601 रुपये प्रति क्विंटल।*
*सोयाबीन 6500 से 8500 अलसी 6800से 7300 तिल्ली 6500से 7200 सरसों 6200 से 6950 रुपये प्रति क्विंटल। मसूर 4800से 5200 चना 4200से 4800 चना गुलाबी 4200 से 4800 चना मौसमी 4200 से 4650चना कांटा 4000से 4600उड़द 3000 से 6450 रुपये प्रति क्विंटल।*
*धनिया पुराना 4500से 5600 धनिया नया बादामी 5500 से 5700 ईगल 5800से 6000 रंगदार 6000से 7000 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 3000से 3750 मैथी 5500से 6150 कलौंजी 16000से 18800 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 1600 से 8500 रुपये प्रति क्विंटलरहा।*

*इंदौर बाजार: त्योहारी मांग से बेसन तेज, सोयाबीन रिफाइंड के भाव गिरे स्थानीय सियागंज किराना बाजार में गुरुवार को त्योहारी मांग से चना बेसन के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की तेजी हुई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी की आवक हुई।* *खाद्य तेल बाजार में सोयाबीन रिफाइंड 15 रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। तिलहन में सरसों 100 रुपये और सोयाबीन 200 रुपये प्रति क्विंटल महंगा बिका।*
*शक्कर- गुड़: शक्कर 3350 से 3400, शक्कर मोटा दाना 3450 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ भेली 3550 से 3600, गुड़ कटोरा 3750 से 3800, गुड़ लड्डू 3800 से 3850, गुड़ मालवी 4000 से 4050 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला: खोपरा गोला 185 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम खोपरा बूरा 2450 से 3550 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।*
*हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 158 से 160, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 130, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।*
*साबूदाना: साबूदाना 4400 से 5300, पैकिंग में 5700 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं आटा 1080, मैदा 1120, रवा 1200, चना बेसन 3450 से 3500 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।*
*इंदौर खाद्य तेल बाजार : सोयाबीन 8300 से 8400, सरसों (निमाड़ी) 6400 से 6500, टोली 5500 से 5650 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1460 से 1480,सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1380 से 1385, सोयाबीन साल्वेंट 1320 से 1325, पाम तेल 1290 से 1295 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।*
*कपास्या खली : कपास्या खली इंदौर 1950, कपास्या खली देवास 1950, कपास्या खली उज्जैन 1950, कपास्या खली खंडवा 1925, कपास्या खली बुरहानपुर 1925 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2750 रुपये प्रति क्विंटल।*

*इंदौर मंडी मिलर्स की लिवाली से चना कांटा, मसूर, मूंग, उड़द के भाव में तेजी स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में गुरुवार को आवक की कमी और मिलर्स की लिवाली से चना कांटा 100 रुपये, मसूर 100 रुपये, मूंग 50 रुपये और उड़द के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। आज चना दाल 50 रुपये, मसूर दाल 50 रुपये, तुअर (अरहर) दाल, मूंग दाल 100 रुपये, उड़द दाल 100 रुपये एवं उड़द मोगर 200 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।*
*दलहन: चना (कांटा) 5200 से 5250, मसूर 6450 से 6500, तुअर (अरहर) निमाड़ी 5500 से 6300, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6500 से 6600, तुअर (कर्नाटक) 6700 से 6800, मूंग 6300 से 6400, मूंग हल्की 5700 से 6000, उड़द 6200 से 6800, हल्की 5500 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।*
*दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8700 से 8800, तुअर दाल फूल 8900 से 9100, तुअर दाल बोल्ड 9200 से 9600, आयातित तुअर दाल 8500 से 8600, चना दाल 6100 से 6700, मसूर दाल 7400 से 7600, मूंग दाल 6900 से 7200, मूंग मोगर 7900 से 8200, उड़द दाल 8800 से 9100, उड़द मोगर 9200 से 9600 रुपये प्रति क्विंटल।*
*चावल: बासमती (921) 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000, दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 5000 से 7000, कालीमूंछ 6800 से 7000, राजभोग 5800 से 6000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2700 से 2850, हंसा सैला 2600 से 2750, हंसा सफेद 2400 से 2500, पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।*

*तिल: हैदराबाद स्थित तिलहन विकास निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय स्तर पर 15 जुलाई 2021 तक तिल का उत्पादन क्षेत्र 4,14,500 हेक्टेयर रह गया जो गत वर्ष की समान अवधि के बिजाई क्षेत्र 5,01,100 हेक्टेयर से 17.3 प्रतिशत रह गया पिछले साल की तुलना में चालू खरीफ सीजन के दौरान तिल का उत्पादन क्षेत्र उत्तर प्रदेश में 1.09 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 1.16 लाख हेक्टेयर, उड़ीसा में 27 हजार हेक्टेयर से सुधरकर 31 हजार हेक्टेयर तथा आंध्र प्रदेश में 10 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 12 हजार हेक्टेयर पर पहुंच गया।*

*बिजाई क्षेत्र मध्य प्रदेश में 1.19 लाख हेक्टेयर से घटकर 1.02 लाख हेक्टेयर राजस्थान में 1.07 लाख हेक्टेयर से लुढ़ककर 59 हजार हेक्टेयर, गुजरात में 69 हजार हेक्टेयर से गिरकर 39 हजार हेक्टेयर तथा कर्नाटक में 26 हजार हेक्टेयर से फिसलकर 21 हजार हेक्टेयर पर सिमट गया खरीफ सीजन तिल की बिजाई अभी जारी है लेकिन इसका क्षेत्रफल गत वर्ष से पीछे चल रहा है देश के अन्य राज्यों में तिल का रकबा 36 हजार हेक्टेयर से गिरकर 35 हजार हेक्टेयर रह गया*

*केन्द्र सरकार ने तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2020-21 सीजन के 6955 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 7307 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है लेकिन इसके बावजूद अनेक क्षेत्रों में बड़े-बड़े उत्पादक मूंगफली तथा सोयाबीन जैसी अन्य फसलों की तरफ आकर्षित होने लगे हैं मौसम की प्रतिकूल स्थिति से भी अनेक क्षेत्रों में तिल की बिजाई में देर हो गई और इसकी गति भी धीमी रही*

*खरीफ सीजन में तिल का सामान्य औसत क्षेत्रफल 13.10 लाख हेक्टेयर आंका गया है, मतलब यह हुआ है कि अभी केवल एक-तिहाई भाग में ही तिल की बिजाई संभव हो पाई है उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान जैसे प्रमुख उत्पादक प्रांतों में बिजाई की स्थिति भिन्न है, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात एवं कर्नाटक जैसे राज्यों में तिल की बिजाई गत वर्ष से काफी पीछे चल रही है?*

*

*सोयाबीन वायदा बाजार आज भी तेजी के साथ बंद हुआ. वायदा बाजार में माह अगस्त वायदा 13 रुपए की तेजी के साथ 8140 रुपए और सितम्बर वायदा 54 रुपए तेज होकर 7700 रुपए पर भाव पहुचे. कमजोर आवक के चलते सोयाबीन कि कीमतों में बढ़त देखने मिली तथा इसका असर हाजिर बाजार पर देखा गया. प्लांटों की मांग होने से भाव 100/200 रुपए तक तेज हुए. महाराष्ट्र में भाव 8200/8650 रुपए रह गए. एमपी लाइन में भाव 8300/8500 रुपए पर पहुचे और राजस्थान लाइन में भाव बढ़कर 8300/8500 रुपए हुए. महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में बीते रात से जोरदार बारिश के समाचार मिले, साथ हीएमपी लाइन में भी बारिश हुई जी वजह से किसानों को थोड़ी बहुत राहत मिली है मगर फिलहाल बारिश की सकत जरूरत है. आगे भी अगर ऐसे ही बारिश जारी रही तो सोयाबीन की बिजाई में भी सुधार देखने मिलेगा।*

*राजस्थान में 19 जुलाई तक खरीफ फसलों की बिजाई 18 लाख हेक्टेयर पिछड गयी है जो पिछले सीजन में इसी समय के दौरान 86.2 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बिजाई की गयी थी जो इस वर्ष 68.11 लाख हेक्टेयर में की गयी. इसमें अनाज की बिजाई क्षेत्रफल में गिरावट आई. बाजरा बिजाई गत वर्ष की समानअवधि से 4.4 लाख हेक्टेयर घटकर 18.68 लाख हेक्टेयर में पहुंची. मक्का का बिजाई 3 लाख हेक्टेयर घटकर 5.5 लाख हेक्टेयर में रहा गया है और मूंग बिजाई जो गत वर्ष समानअवधि के दौरान 11.24 लाख हेक्टेयर थी फिसलकर 9.66 व उड़द घटकर 1.12 लाख हेक्टेयर में की गई. मोठ बिजाई दुगनी हो कर 1.86 लाख हेक्टेयर पर पहुंची. सोया की बिजाई गत वर्ष की समानअवधि से 3.4 लाख हेक्टेयर फिसलकर 6.43 लाख हेक्टेयर में पहुंची. मूंगफली बिजाई गत वर्ष से मामूली बढ़कर 6.62 लाख हेक्टेयर में की गयी. तिल बिजाई गत वर्ष की समानअवधि से 33 हजार हेक्टेयर घटकर 88 हजार हेक्टेयर की गयी. कपास बिजाई 5.91 लाख हेक्टेयर में की गयी जो गत वर्ष 6.61 लाख हेक्टेयर थी. ग्वार बिजाई में भारी गिरावट आयी है, जो गत वर्ष इसी समय के दौरान बिजाई 3.5 लाख हेक्टेयर में की गयी थी जो अब घटकर 6.12 लाख हेक्टेयर में रह गयी।*

चना टेंडर बिड

त्तर राजस्थान मौसम अलर्ट:

अगले कुछ घण्टो में सादुलशहर, श्रीगंगानगर, रायसिंह नगर, पदमपुर, करनपुर, अनूपगढ़, सूरतगढ़, खाजूवाला, छतरगढ़, रावतसर, पीलीबंगा, सँगरिया, हनुमानगढ़, नोहर, सरदारशहर और राजगढ़ तहसील में बिखरी हुई बरसात की गतिविधियों की संभावना है।

ध्यान रहे बरसात की गतिविधियां सब जगह नही होगी। बरसात की गतिविधियां बिखरे तौर पर होगी, कही हल्की कही तेज़ तो कहीं बादल बिना बरसे भी निकल सकता है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon