जौ में कम समय के जोरदार तेजी ,देखे आज के ताजा भाव और गेहूं की सरकारी खरीद के आंकड़े ।

जौ में भारी डिमांड के चलते 15 दिनों में जोरदार तेज़ी आयी है ,, सीजन के शुरुवात में जौ के भाव 1400 रुपये खुले थे लेकिन जौ की चौतरफा डिमांड के चलते इसमें 300 की ज्यादा तेजी आ चुकी है , अभी नोखा बीकानेर मंडी में जौ के भाव 1700 से 1750 तक के चल रहे है ।

* 21/04/2021

*गेहू की सरकारी खरीद चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर भारतीय खाद्य निगम (FCI) अभी तक 11360364 टन गेहूं की खरीद कर चुकी है*
*जबकि पिछले सीजन की समान अवधि में केवल 248764 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी अभी तक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हरियाणा की है*
*खाद्य मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में हरियाणा से अभी तक MSP पर 4455484 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि पिछले रबी सीजन में राज्य से खरीद देरी से शुरू हो पाई थी*
*पंजाब से चालू रबी में 3439603 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जोकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि के 183820 टन से ज्यादा है*
*मध्य प्रदेश से चालू रबी में 2849448 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जबकि पिछले रबी की समान अवधि में राज्य से 37773 टन गेहूं की खरीद ही हुयी थी*
*अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश से चालू रबी में MSP पर 304504 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जोकि पिछले रबी के 18680 टन से ज्यादा है*
*राजस्थान से गेहूं की खरीद बढ़कर चालू रबी में अभी तक 238389 टन की हो चुकी है जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में केवल 8237 टन गेहूं की खरीद हुयी थी*
*उत्तराखंड से 28110 टन, गुजरात से 36360 टन, दिल्ली से 1320 टन और हिमाचल प्रदेश से 171 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 1975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि पिछले रबी में MSP 1925 रुपये प्रति क्विंटल था*

error: Content is protected !!