Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

ग्वार, चना,इशबगुल ,मोठ सभी के भावो में भंयकर तेजी , देखे आज के ताजा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**19/08/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6700-7525

🌿मूंग🌿*
5800-6300*

🌿ग्वार🌿4900/5125

🌿चना नया🌿*
4800/5000

🌿मेथी नई 🌿*6400/7000

मेथा 6300 से 7400*

🌿नया जीरा 🌿*
11500/13200*

🌿इसबगुल नया 11400 से 12200 (ज्यादातर माल 11400 से 12000)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 8100 से 8200

🌿कणक🌿*
1750/1950*🌿

रायडा सरसो नया 🌿*
6300/7000*🌿

मतीरा बीज🌿* 7800 से 8000

🌿काकड़िया बीज🌿* 6300*तारामीरा 5200 से 5500——-

बन्द बाजार चना 170 रुपये ग्वार 90 रुपये तेज और ग्वार गम 200 रुपये तेजी की NCDEX धारणा है ।

श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
आवक दिनांक 19 अगस्त 2021
सरसों आवक 70 क्विंटल भाव आज के 6930 – 7000
तारामीरा आवक 05 क्विंटल भाव आज के 5970 – 6000
ग्वार आवक 80 क्विंटल भाव आज के 4550 – 5000( 50 – 60 % पुराना 2 – 6 साल )
बाजरा आवक 40 क्विंटल भाव 1440 – 1500
मौसम आज सुबह से धूप कम थी लेकिन गर्मी पूरे योवन पर है ।

श्री डूंगरगढ़ में हुआ 7000 रुपये में ग्वार सौदा ,,हालांकि हम इस सौदे की पुष्टि नही करते है।

———————————————-
***************************
**Sadul*shahar**

*Dhan*mandi*update*

*Date*19.08.2021*

**वार वीरवार*
***************************
———————————————-
*सरसो*300*किव*बोली*
*भाव 6878 से 7189 *तक*

**गुवार 10 किव बोली*
*भाव 4900 तक **

*चना *60*किव:बोली **
*भाव 4682 से 4944 तक**

*गेहू दडा बोली *भाव*
*1700 से 1782 तक*

*जौ बोली भाव*
*2000 तक*

*मूंग की आमदनी nill**

———————————————-

पश्चिमी राजस्थान में मोठ की हालात अगर 3 दिन बाद बारिश नही हुई तो राजस्थान में अकाल की संभावना ।

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *19/08/2021*
*सरसों* अराइवल *400* क्विंटल भाव *6900 से 7257*
*चना* अराइवल *150* क्विटल भाव *4700 से 4951*
*ग्वार* अराइवल *15* क्विंटल भाव *5040*
*गेंहू* अराइवल *700* क्विंटल भाव *1865 से 2275*

*सूखा मेवा*
★ आज दिल्ली सूखा मेवा बाजार में कारोबार कम रहा। लेकिन त्यौहारी सीजन के कारण भाव घटाकर बिकवाल नहीं है।
★ कमजोर मांग के बावजूद आज अमेरिकन गिरी की कीमतें अपने पूर्व स्तर पर 920/925 रुपए पर बोली गई। धारणा मंदे की नहीं है।
★ आयात प्रभावित होने के कारण पिस्ता पेशावरी के भाव 100/125 रुपए बढ़ाकर बोले गए। हैराती एवं ईरानी के भाव भी तेज रहे।
★ किशमिश में सप्लाई अच्छी बनी रहने के कारण कीमतें पूर्व स्तर पर स्थिर रही। आगामी दिनों में त्यौहारी मांग बढ़ने पर कीमतें सुधर सकती हैं। लेकिन अधिक तेजी संभव नहीं है। जानकारों का कहना है कि लॉक डाउन के कारण इस वर्ष भी अंगूर का निर्यात प्रभावित रहा। जिस कारण से किशमिश का उत्पादन बढ़ गया।

*जीरा*
★ जीरा की कीमतों में तेजी रही। निर्यातकों की लिवाली भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। लोकल में भी उठाव अच्छा चल रहा है।
★ ऊंझा मंडी में चालू सप्ताह के दौरान जीरा के भाव अभी तक 300/500 रुपए तक बढ़ चुके हैं।
★ बाजार सूत्रों का कहना है कि अभी बाजार धीरे-धीरे बढ़ते रहेंगे। अधिक मंदा-तेजी बारिश पर निर्भर करेगा। सूत्रों का कहना है कि इस वर्ष अभी तक गुजरात में बारिश की कमी बनी हुई है। जिस कारण से खरीफ फसलों की बिजाई प्रभावित होने की आशंका है।
★ ऊंझा मंडी में आज जीरे की दैनिक आवक 10000 बोरी की रही। भाव 100/150 रुपए तेजी के साथ बोले गए।

*★दैनिक समीक्षा-दलहन*
*★मांग बेहतर बनी रहने से चना, मसूर व तुवर में आज तेजी का रुख रहा।*
★लिवाली बनी रहने से दिल्ली चना में आज 100 रुपए ,मसूर में 150 रुपए व तुवर में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव चना मध्यप्रदेश लाइन 5300 रुपए। मसूर 7525/50 रुपए व तुवर लेमन पुरानी 6700 रुपए नयी 6900 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
★दाल मिलों व स्टाकिस्टों की मांग बढ़ने से इंदौर चना में 100 रुपए व मसूर में 200 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल दर्ज किया गया और इस उछाल के साथ भाव चना 5400 रुपए व मसूर 7100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुँच गयी।
★इसी प्रकार कटनी चना में 100 रुपए तुवर 100 रुपए व मसूर 225 रुपए प्रति क्विंटल उछलकर चना 5250/5300 रुपए ,तुवर 6800/50 रुपए व मसूर 7675 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
★मांग बनी रहने से अकोला तुवर में 150 रुपए व चना में भी 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और इस तेजी के साथ भाव तुवर 7050/7100 रुपए व चना 5150/5225 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।
★लिवाली बढ़ने से कानपुर तुवर 100 रुपए चना 150 रुपए ,मटर 100 रुपए व मसूर में 250 रुपए प्रति क्विंटल का जोरदार उछाल के साथ भाव तुवर 6650 रुपए ,चना 5400 रुपए, मटर 5700/5950 रुपए व मसूर 7450 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गयी।
★मुंबई तुवर में आज लेमन 50 रुपए उड़द 50 रुपए व चना 100 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहा।
*★

उत्तर भारत के मैदानी राज्यो में पिछले 7 से 10 दिनों से मॉनसून ब्रेक की स्तिथि बनी हुई है, मौसम मुख्यता शुष्क, पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में असहनीय गर्मी है, पश्चिमी राजस्थान में मॉनसून की शुरवात से सुखा पड़ रहा है यहां इन दिनों तापमान भी 40°c से अधिक बना हुआ है वही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हिस्सों में 35 से 40°c के बीच अधिकतम तापमान दर्ज किए जा रहे है।

🔹पश्चिमी ओडिशा, छत्तीसगढ़ पर मौजूद कमजोर कम दबाव क्षेत्र और उससे मॉनसून एक्सिस का पूर्वी सिरा जुड़ा हुआ है, दोनो प्रणालियों के प्रभाव से पिछले 2 से मध्य भारत में मॉनसून की बरसात की वापसी हुई है कुछ इसी प्रकार उत्तर भारत में भी इस सप्ताहांत मॉनसून की बरसात की वापसी संभव है।

🔸मौसम प्रणालियों पर एक नजर:

•कम दबाव क्षेत्र कमजोर होते हुए उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा।

•पहाड़ी राज्यो पर मौजूद मॉनसून एक्सिस का पश्चिमी हिस्सा अब दक्षिण में आते हुए सक्रीय हो जाएगा।

•मॉनसून एक्सिस के दक्षिण में आने से 18/19 अगस्त के दौरान मैदानी राज्यो में पश्चिमी हवाओं का रुख बदल जायेगा, नमी वाली पूर्वी हवाएं चलेंगी जो राज्यो में 22 से 23 अगस्त तक बनी रहेगी।

☑️मौसमी प्रणालियों के प्रभाव में कुछ इस प्रकार मौसम में बदलाव संभव:

🔹19 अगस्त की शाम से 22 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में 50 से 75% हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

🔹20 अगस्त से 23 अगस्त के बीच

दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पूर्वी पंजाब, पूर्वी राजस्थान के 25 से 50% हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के दौर संभव।

▪️पूर्व से आती बारिश पश्चिम में आगे बढ़ते हुए कमजोर रहेगी, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी पंजाब के हिस्सों में यह बारिश का दौर भी कमजोर रहेगा, 0 से 25% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के दौर संभव है।

⛈️बारिश के दौर के लिए जिलावार पूर्वानुमान कुछ इस प्रकार:

•उत्तरप्रदेश: – सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, झांसी, बरेली, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा, हरदोई, कानपुर, लखनऊ, शाहजहाँपुर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बाँदा, फतेहपुर, उन्नाव, बहराइच, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बस्ती, गोंडा, फैज़ाबाद के 50 से 75% हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश 19 अगस्त शाम से 22 अगस्त के बीच संभव।

•हरियाणा और दिल्ली एनसीआर: चंडीगढ़, पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, पानीपत, रोहतक, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 25 से 50% हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ जगह भारी बारिश के दौर 20 अगस्त से 23 अगस्त के बीच संभव।

•हरियाणा में सिरसा, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़ के पश्चिमी हिस्से में 0 से 25% हिस्सों में ही गतिविधि रह जाए यह संभव है।

•राजस्थान: जयपर, अलवर, करौली, भरतपुर, टोंक, बूंदी, दौसा,धौलपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, माउंट आबू, कोटा, ब्यावर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद के 25 से 50% हिस्सों में हल्की से मध्यम तो कुछ जगह भारी बारिश 19 अगस्त की शाम से 22 अगस्त के बीच संभव है।

•सीकर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर में केवल 0 से 25% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना 20 से 23 अगस्त के बीच बन सकती है, ज्यादातर इलाके सूखे रहेंगे।

•पंजाब: अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होसियारपुर, नवांशहर, जालंधर,लुधियाना, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मोहाली, चंडीगढ़, रूपनगर के 25 से 50% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के दौर संभव है कुछ एक जगह भारी बारिश भी संभव है।

•तारण तारण, मोगा, मनसा, संगरूर, नाभा, बठिंडा, अबोहर, फाजिल्का, फरीदकोट, फिरोजपुर, मुक्तसर में केवल 0 से 25% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

🔹पहाड़ी राज्यो में उत्तराखंड, दक्षिण हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है, वहीं उत्तरी हिमाचल, जम्मू के क्षेत्रो में बिखरे तौर हल्की से मध्यम संभव है।

🔹यह बारिश का दौर ज्यादा लंबा नहीं होगा, 24 अगस्त से मॉनसून एक्सिस फिर पहाड़ी राज्यो के करीब जाने लगेगी जिसके चलते फिर बारिश की गतिविधियां रुक सकती है आगे जब तक मजबूत कम दबाव क्षेत्र नही बनेगा तब तक पूरी तरह मॉनसून देश में सक्रीय नही होगा।

•इस बारिश के दौर के दौरान बारिश के बादलों के निर्माण के साथ ही तात्कालिक पूर्वानुमान श्रृंखला द्वारा अपडेट करके जानकारी देंगे।