कैसा रहेगा 2022 में ग्वार ओर ग्वार गम का भविष्य , देखे स्पेशल रिपोर्ट ।

🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲
*______________________________________*
*तारीख 15 नवम्बर 2021 सुबह 7:50 बजे*
*______________________________________*

साल 2021/22 इस साल गुवार गम की कहानी में पेच अलग ही फंसा हुआँ है ,
देश के करीब करीब सभी पाऊडर प्लांट वालो ने कभी सपने में भी नही सोचा था की गम 10000+ होगा , बड़े पाऊडर वालो के नीचे भावो में एक्स्पोर्ट सौदे पहले ही हो चुके है तभी तो जोधपूर के सबसे बड़े एक्स्पोर्ट्स अभी भी राग रागिणी गा रहे है वह लोगो को बोलते है की गम में डीमांड नही गम वापीस 7000/8000 हो जायेगा , हमारा मेसेज उन तक हाथों हाथ पहुँचता भी है और आज में गम 7000/8000 वालो को दावे वह चेलेन्ज के साथ कहना चाहता हूँ की यदि हालात सामान्य रहे कोई प्रकृतीक आपदा या युध्द जैसी कोई बात नही आती है तो गम 7000 छोड़ अपने मानवजीवन में 8000 भी वापीस नही आयेगा ।

मन्दी वाले ग्रुप ने चारों ओर से बाजार को खूब दबाने भ्रमित करने और (घटाने) की कोशिश की है और अभी भी पैसे वह नगों की ताकत लगा रहे है, जोधपूर , मुम्बई वह बीकानेर के तीसमार्कखाँ ऑपरेटरों द्वारा मिलीभगत से कई बार सट्टे को नाजयज दबाया गया , NCDEX के अधीकारीयो की मिली भगत से एक्स्ट्रा मारजींन लगवाया गया , NCDEX द्वारा फतवा जारी करवाया गया की बोर्ड में गम नहीं ले सकते अब जोधपूर निर्यातक ने खुद के बड़े माल को डीमेट करवा कर डीमेट का डर दीखवाना शुरू किया है परन्तु पानी अपना रास्ता खुद ढूंढ लेता वैसे मार्केट भी अपने जमीनी हकीकत वह हिसाब से रास्ता ढूढ़ ही लेता है ।

इस साल में गारन्टी से कह सकता हूँ की निर्यातक हो या आपरेटर हो ये जीतने ज्यादा हथकंडे अपनायेगे उत्तने ही ज्यादा ये खुद दलदल में फंसते जायेगे अब इनके हाथों से खेल वह बाजी बाहर निकल चुकी है , गत्त 10 सालो से इन्होंने जो अति अनीति जितनी करनी थी खूब मनमर्जी से की अब समय वक्त बदल गया है 10 सालो से पब्लिक वह छोटे वेयापारी मर रहे थे अब भगवान ने उनकी सुन ली है ।

इस साल पब्लिक भी सतर्क वह सावधान है उनको भी केरी स्टॉक , डीमांड सप्लाई का सब मालूम है अब पब्लिक जागरूक हो गयी है अब पब्लिक के जेब पर बड़े लोग डाका डालने की भूल बिल्कुल भी नही करे नही तो ये पब्लिक (कीड़ी नगरा) इस साल बड़े लोगो वह आपरेटरों को निम्बू निचोड़े वैसे निचोड़ कर रख देगी ।

*आप सभी मध्यम व्यापारियों वह ट्रेडर्स से चाण्डक की अपील है की डेली सट्टे की तेजी मन्दी से दरकिनार रखते हुए इस साल डीमांड सप्लाई क्रोप वह फंडामेंटल देखते हुए आप गवार गम में पेनीक वह घबराहट बिल्कुल भी नही रखें , हाजिर माल अप्रैल 2022 तक स्टॉक जरूर रखें भगवान ने देना चाहा और अपने कर्म वह नसीब अच्छे है तो इस साल बहुत अच्छा मौका देगा गुवार गम वह जीरा ।*
हमारी तो ये ही समझ है आप अपनी तेजी मन्दी का व्यापार अपनी समझ वह विवेक से करे ।

*_____*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*