मोठ ग्वार में मन्दी ,कमजोर मानसून के चलते तिल हुए तेज ,देखे आज के ताज़ा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**31/08/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6700-7500

🌿मूंग🌿*
5800-6400*

🌿ग्वार🌿5800/5900

🌿चना नया🌿*
5000/5100🌿

मेथी नई 🌿*6900/7200

मेथा 7000 से 7500*

🌿नया जीरा 🌿*
12500/14000*

🌿इसबगुल नया 11800 से 12600

*🌿काला तिल🌿* 8800 से 9000🌿

कणक🌿*
1850/2050*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6900/7150*🌿

मतीरा बीज🌿* 7300 से 7500

काकड़िया बीज🌿* 6300*

तारामीरा 5200 से 5900——-

शाम तक पूरे भाव अपडेट कर दिए जाएंगे ।

वायदे मे लगातार काफी उठा पटक से गुवार और गम के भाव स्थायी नही हो रहे है आज हनुमानगढ जिले की नोहर मंडी मे आज गुवार आमदनी 500 क्विंटल की रही और भाव 5800 से 6125 रूपये तक बीका है वायदे सै अभी भी गुवार ऊंचा बीक रहा है हरियाणा मे भी गुवार 6000 से ऊपर ही बीक रहा है वायदे मे भारी उठापटक होने से व्यापार मे पता नहीं चलता कोनसी जिंस मे कब पटाका बोल जाये व्यापार घातक हो गया है कल बीकानेर के खाजुवाला मे बरसात थी 25–30 किलोमीटर एरिया मे 2 अंगुल से 8 आंगुल तक बाकी सब जगह मौसम आज भी साफ है ।

error: Content is protected !!