चना ,ग्वार ,मेथी में तेजी देखिए नोखा मंडी भाव ,06/04/21 के लेटेस्ट मंडी भाव

🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴
*🌿नोखा मंडी लूज भाव🌿*

*जनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)*

*06/04/2021*

*गुरूवार*

*🌿मोठ बोल्ड🌿*
*5500-6800 Extra bold

*🌿मूंग🌿*
5000-6700

*🌿ग्वार🌿*
3500/3820

*🌿चना नया🌿*
5100/5400

*🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5300

*🌿मेथी नई 🌿*
5200/5700=

*🌿नया जीरा 🌿*
11000/13200

*🌿इसबगुल नया🌿* 8400/9500

(ज्यादातर माल 8800 से 9100)तक बिक रहा है ।

*🌿काला तिल🌿* 7500/7600

*🌿कणक🌿*
1765/1825

*🌿रायडा नया 🌿*
5000/5450

*🌿मतीरा बीज🌿* 3700/3800

*🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7300

*🌿जौ🌿*
1400-1450

*🌿मूँगफली 🌿*
5300/6100

*🌿मूँगफली दाल🌿*
6500/7300
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

06/04/2021

*खाद्य तेलों में सुधार का रुख जारी, आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने से सरसों की मांग बढी खाद्य तेलों की वैश्विक कीमतों में सुधार के रुख और घरेलू मांग में तेजी के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को खाद्य तेलों के दाम में मजबूती कायम रही। आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने की वजह से सरसों की देश में खपत बढ़ी है और उपभोक्ताओं को लगभग 16 साल बाद मिलावट रहित सरसों का तेल खाने को मिल रहा है।*

*बाजार सूत्रों का कहना है कि देश के भीतर और विदेशों में सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी मांग है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को समर्थन जारी रहा तो वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में तिलहन उत्पादन काफी अहम योगदान कर सकता है और देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल होने से देश में भारी मात्रा में विदेशीमुद्रा की तो बचत होगी ही उल्टा मूंगफली, डीओसी के निर्यात से भारी मात्रा में विदेशीमुद्रा की कमाई हो सकती है उन्होंने कहा कि विदेशी बाजारों में शिकागो एक्सचेंज में 1.25 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं कारोबारी मांग की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी पर्याप्त लाभ दर्ज हुआ। तेल मूंगफली में जहां 200 रुपये बढ़ गये वहीं सरसों तेल दादरी का भाव 300 रुपये उछलकर 12,850 रुपये तक चढ़ गया। सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी दिल्ली का भाव 250 रुपये चढ़कर 14,200 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया।*

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,180 – 6,220 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 6,365 – 6,430 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,700 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,500- 2,560 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,050 -2,080 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,180 – 2,210 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 14,750 – 17,750 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,200 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,900 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,870 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,750 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,250 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये।

पामोलिन कांडला 12,400 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 6,400 – 6,450 रुपये: सोयाबीन लूज 6,300- 6,400 रुपये

मक्का खल 3,610 रुपये।

06/04/2021

*कोटा मंडी/ दाल मिलों की मांग से चना 200 रुपए उछला*
*कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में मंगलवार को खाद्य तेलों में तेजी से सोयाबीन 200 रुपये और सरसों 100 रुपये प्रति क्विंटल उछल गई। दाल मिलों की मांग से चना 200 ऊंचा बोला गया। देसावरी लिवाली निकलने से मैथी 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिकी। आवक बढ़ने से गेहूं 25 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब एक लाख बोरी की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 14000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे*
*गेहूं पुराना 1650 नया गेहूं 1650 से 2000 जौ 1200 से 1450 ज्वार 1100 से 3000 मक्का 1200 से 1450 धान सुगन्धा 1600 से 2180 धान पूसा वन (DP) 2200 से 2651धान (1509) 1800 से 2300 धान (1121) 2200 से 2701 धान (1718) 2400 से 2651 सोयाबीन 5000 से 6500 सरसो 5000 से 5831 अलसी 5000 से 6150 तिल्ली 6500 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल।*
*ग्वार 3000 से 3350 मैथी 5000 से 5600 मसूर 5000 से 5650 चना 4600 से 5050 चना गुलाबी 4500 से 5400 उड़द 3000 से 6400 धनिया पुराना 3500 से 6000 धनिया नया बादामी 5000 से 6200 ईगल 6000 से 6500 रंगदार नया 6400 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन नया 1200 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल रहा*