गेहूं भाव मे गिरावट जारी ,देखे गेहूं पर पूरी रिपोर्ट

मार्किट की तेजी मन्दी ओर मंडी भाव देखने के लिए

http://www.mandibhavrajasthan.com

पर विजिट करें


18FEB 2023

सरकार द्वारा गेहूं की कीमतों को घटाने के लिए किया बड़ा ऐलान ।
OMSS के तहत अब FAQ गेहूं की बिक्री 2150 रुपए व URS की 2125 रुपए प्रति | क्विटल के भाव पर की जाएगी। अगला ऑक्शन 22 फरवरी को होना है।

इस खबर से गेहूं की कीमतों में आ सकती है भारी गिरावट । दूसरे टेंडर में 3.85 लाख टन गेहूं बिक्री होने के बाद की गयी यह घोषणा ।

15 दिन पहले दिल्ली गेहूं 3200+ व्यापार हुवे थे लेकिन अभी 2300 रुपये भाव आ गए है ।
18 FEB 2023

दिल्ली-गेहूं (व्यापार)
(Delhi- Wheat) (Trade)
एम पी (MP) – 2280 (-220)
यूपी & राजस्थान (UP & RAJ) – 2300 (-225)
आवक (Arrival) : 5000/6000 बोरी (Bag)
गेहूं जौ तथा मक्का के फ्रांस से निर्यात आंकड़ों में बदलाव

पेरिस यूरोपीय संघ में खाने वाले अनाज के सबसे मैं पैदावार और निर्यातक देश फ्रॉस के कृषि मंत्रालय ने चालू मार्केटिंग सीजन के दौरान सॉफ्ट गेहूं के निर्यात आंकड़ों में कुछ कंटौती कर दी गई है जिससे वहां इसका बकाया अधिशेष स्टॉक बढ़ जाएगा मैन अनाज फसलों के लिए मांग एवं सप्लाई पर जारी अपनी रिपोर्ट में कृषि मंत्रालय ने फ्रांस से यूरपीय संघ से बाहर के देशों को सॉफ्ट गेहूं के निर्यात का अनुमान 106 लाख टन से घटाकर अब 104.50 लाख टन निर्धारित किया है पिछली रिपोर्ट दिसम्बर जनवरी में मंत्रालय ने इस निर्यात आंकड़ों में बढ़ोत्तरी की थी उस समय कहा गया था कि उत्तरी अफ्रीका के देशों में फ्रेंच गेहूं की शानदार बिकवाली हो रही है और इसलिए कुल निर्यात में इजाफा हो सकता है लेकिन जानकारों का कहना है कि जनवरी के बाद से फ़्रांसिसी गेहूं की निर्यात मांग ठंडी पड़ गई है कृषि मंत्रालय ने फ्रांस से यूरोपीय एवंसंघ के सदस्य देशों के लिए गेहं के निर्यात आंकड़ों में भी कटौती कर दी है पहले इसकी मात्रा 66.40 लाख टन पर पहुंचने की अनुमान लगाया गया है अब 65.90 लाख टन तक ही पहुंचने की संभावना है मंत्रालय ने देश में सॉफ्ट गेहूं का बकाया स्टॉक चालु मार्केटिंग सीजन के लास्ट में यानी 30 जून 2025 को बढ़कर 24.60 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया है जबकि पहले 23.30 लाख टन रहने की संभावना व्यक्त की थी दूसरी ओर जौ का निर्यात अनुमान थोड़ा बढ़ाया गया है गैर संघीय देशों को इसका निर्यात अनुमान 3.50 लाख टन बढ़ाकर 28 लाख टन निर्यात किया गया है चीन को इसकी डिलीवरी भी तेजी से होने लगी है सीजन के लास्ट में फ्रांस में 15.60 लाख टन जौ का बकाया स्टॉक मौजूद रहने की संभावना है जबकि पहले 19.70 लाख टन जौ के स्टॉक का अनुमान लगाया गया था इसी तरह वहां मक्का के बकाया स्टॉक का अनुमान 23 लाख टन से घटाकर 22.30 लाख टन निर्धारित किया गया है


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गेहूं का समर्थन मूल्य 3800 रुपए प्रति मन निर्धारित होने की संभावना
पाकिस्तान में गैंहू की मैन पैदावार वाले राज्य पंजाब में 2023 के खरीद सीजन हेतु समर्थन भाव बढ़ाकर 3800 रुपए प्रति मन यानी 40 किलो निर्धारित किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गेहूं के समर्थन मूल्य में एक ही शकल में लाए जाने की आवश्यकता अनाज बाजार में गेहूं के भाव में पाकिस्तान में हर राज्यों के अलग अलग भाव होने से कालाबाजारी अपनी चर्म सीमा से भी बहार है पाकिस्तान के सभी राज्यों को गैंहू का समर्थन भाव एक समान करने की नियत से पाकिस्तान पंजाब प्रांत में भाव निर्धारित किया है ताकि कालाबाजारी समाप्त हो सके इसके लिए एक संछिप्त नोट तैयार किया गया है जिसके तहत गेहूं का समर्थन मूल्य 3000 रुपए प्रति मन के वर्तमान लेवल से बढ़ाकर 3800 रुपए प्रति मन नियत करने का प्रस्ताव है यह 95 रुपए प्रति किलो बैठता है एक अन्य विकल्प पर भी विचार भी हो रहा है जिसके तहत गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति मन या 100 रुपए प्रति किलो नियत किया जा सकता है इस सम्बन्ध में अंतिम निर्णय प्रांतीय मंत्रिमंडल द्वारा लिया जाएगा दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाना जरूरी हो गया है क्योंकि सिन्ध प्रान्त की सरकार यह समर्थन मूल्य बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति मन नियत करने का निर्णय पहले ही ले चुकी है इसके साथ ही सिन्ध तथा पंजाब में गेहूं के समर्थन मूल्य में 1000 रुपए प्रति मन का भारी अंतर पैदा हो गया है इससे पंजाब से सिन्ध के लिए गेहूं की तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है तस्कर पंजाब से गेहूं उठाकर सिन्ध में बेचते हैं और मोटा मुनाफा कमाते हैं पिछले साल दोनों ही राज्यों में गेहूं का समर्थन मूल्य 2200 रुपए प्रति मन के आसपास था जिससे बाजार में काफी हद तक स्थिरता बनी रही थी बाद में सिन्ध की कैबिनेट ने घोषणा की कि वर्ष 2023 में किसानों से 100 रुपए प्रति किलो की दर से गेहूं की खरीद की जाएगी और इसके साथ ही समर्थन मूल्य में एक मुश्त 1800 रुपए प्रति मन का भारी इजाफा करने का निर्णय ले लिया गया सिन्ध सरकार के इस निर्णय से किसान काफी खुश हो गए लेकिन आम उपभोक्ताओं खासकर शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की कठिनाई काफी बढ़ जाने की संभावना है