मोठ में तेजी ,देखे आज के ग्वार चना इशबगुल जीरा आदि के ताजा भाव

भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**12/06/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6900

*🌿मूंग🌿*
5800-6000*

🌿ग्वार🌿3900/3940

🌿चना नया🌿*
4900/4960

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿

मेथी नई 🌿*6000/6250

मेथा 6300 से 6600*🌿

नया जीरा 🌿*
11500/12200*

🌿इसबगुल नया 10200 से 11000 (ज्यादातर माल 10300 से 10600)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 7150

🌿कणक🌿*
1770/1850*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5700/5900*

🌿मतीरा बीज🌿* 5700

🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*

तारामीरा 4900 से 5100🔈

नोखा कृषि उपज मंडी आने वाले किसानों से निवेदन है कि कृपया करके वह सुबह 6:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक मंडी परिसर गेट तक आ जाए उसके बाद आने वाले वाहन को मंडी परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।
🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲

*-: NCDEX की प्राइवेट धारणा :-*
*______________________________________*
*तारीख 12 जून 2021, सुबह 11:35 बजे*
*______________________________________*

गुवार 10 से 15 मन्दा
गम बन्द भावो की धारणा
सरसों 125 से 150 मन्दी
सोयाबीन 125 से 175 मन्दी
सोयातेल 05 से 10 मन्दा
कोकड़ो 20 से 30 मन्दी
केस्टर 20 से 30 मन्दी
चना 5 से 10 तेज

*जोधपुर रेड्डी गम पाऊडर में 6330 के लेवाल है जो कल बन्द की टाईम 6310 था*

अभी विदेशी मार्केटों तेल तिलहनों पर ये धारणा है , सोमवार विदेशी बाजार कैसे खुलेगे उस पर तेजी मन्दी निर्भर करेगी ।

*जय श्री कृष्णा* 🙏🏼
*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*
*(12JUNE 2021)*

*🌿पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल🌿*

*🌿पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश हुई।*

*🌿पूर्वोत्तर भारत, झारखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हुई।*

*🌿पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी, धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।*

*🌿लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई।*

*🌿तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की बारिश हुई।*

*