ग्वार में रही भारी उठापटक , हो रही भारी सट्टेबाजी ,देखे मंडी भाव

*17/12/2021*

नोखा मंडी भाव

*मुंग नया 4400-6250*

*मोठ नया बोल्ड 6100-6525*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 3500-4500*
*मोठ पुराना 5000-6200*

*ग्वार 5300-5880*

( कल वायदा बाजार में भारी उठापटक देखने को मिली , सुबह 9 बजे ही ग्वार 100 ओर गम 350 रु तेजी के साथ खुला , 11 बजे बाद भारी बिकवाली के चलते गम ऊपर के भाव से 600 ओर ग्वार 200 मन्दी के साथ बन्द हुआ,

प्राइवेट तेजी की तब ही तो घटने पब्लिक लेने आएगी ।।

ऑपरेटर की चाल थी ,
वो कामियाब रहा ,

रात को सिल्कवाटर पर बेन हो गया,
कोई करुड फटा तो खुश था ।।
कोई खल,कपास वाला खुश था ।।

बंद बजारों की तेजी मंदी एक प्रचार होता हे
ओर
*उसका हिस्सा पब्लिक बन जाती ।।*

कल गवार गम मे तेजी होकर
मंदी हुई

,*ऐसे ही ऑपरेटर पब्लिक की जेबे काट जाते ।।*

*मैथी 6000 -6415*

*चना 4500-4621*

*ईसब 12200-13400*

*जीरा 11000-14200*

*बीज 7000-7400*

*तिल 9000*=12000

*गेहू 1950-2030*

*मूंगफली 4500-5250*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

मेड़ता मंडी भाव

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *17/12/2021*
*सरसों* अराइवल *120* क्विंटल भाव *6900 से 7352*
*मूंग* नया अराइवल *200* क्विंटल भाव *4700 से 6300*
*नरमा* अराइवल *1500* क्विंटल भाव *8700 से 8930*
*ग्वार* अराइवल *80 + 70* क्विंटल भाव *5800 से 6251*
*गेहूं* अराइवल *35* क्विंटल भाव *1925 से 2050*
*चना* अराइवल *30* क्विंटल भाव *4500 से 4631*
*तिल* भाव *10101*

———————————————-
***************************
*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ*
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*

ᗪᗩ𝗧𝗘 17.12.2021
【वा】【र】 【शु】【क्र】【वा】【र】
____________________________ *****************************
____________________________

*_नरमा आमदनी 2000 किव:_*
*_बोली भाव 8300 से 8841 तक_*

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6800 तक*

*_गुवार 150 किव :नया_*
*_बोली भाव 4700 से 5910 तक_*

*_मूंग 700 किव: बोली भाव_*
*_5000 से 6200 तक_*

*_सरसौ 150 किव:बोली भाव_*
*6900 से 7131 तक*

*_गेहू दडा बोली भाव_*
*_2000 से 2006 तक_*

*_चना बोली भाव 4400 तक_*

*_जौ बोली भाव 2100 तक_*

*_बाजरी बोली भाव_*
*_1800 से 1850 तक_*

*_तील सफेद बोली भाव_*
*_8700 से 9200 तक_*

____________________________

समयाभाव के चलते अन्य मंडी के भाव जारी नही हो पाए ।