प्री मानसून को लेकर अलर्ट ,राजस्थान हरियाणा उत्तरप्रदेश में आंधी ओर बारिश की सम्भावना

मॉनसून अपडेट।
पश्चिमी उत्तरप्रदेश, उत्तरी पूर्वी हरियाणा तक बढ़ती मॉनसून की चाल।
———————————
पश्चिम बंगाल के करीब बना हुआ कम दबाव क्षेत्र सहित पूर्वी उत्तरप्रदेश पर मौजूद साइक्लोनिक सर्कुलेशन और तराई वाले इलाकों में सक्रीय पूर्वी हवाओं से मॉनसून एक्सिस भी पश्चिम की और बढ़ रही है।

•मुख्य विश्लेषण

🔸850hpa हवाओं में पूर्वी चलती और एक्सिस पश्चिम में खिसकती दिख रही है।

🔸500hpa ऊपरी सतही हवा भी दक्षिण पश्चिम से उत्तरी हरियाणा तक बन चुकी है।

🔸अल सुबह अभी यमुनानगर, अंबाला के उत्तरी हिस्से और पंचकूला तक बारिश के बादल भी दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिम की और बढ़ रहे थे, जो की मॉनसून की बरसात मानी जाती है।

🔸पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ साथ पश्चिमी यूपी के हिस्सों में भी अच्छी बरसात दर्ज हुई है।

•मौसम पूर्वानुमान:

🔹ऊपर बताई गई स्तिथि अनुसार मॉनसून पंजाब के पूर्वी हिस्से, चंडीगढ़, उत्तरी हरियाणा तक प्रवेश आज हुआ है, कल मेरठ, मुजफ्फरनगर, पूर्वी गाजियाबाद के हिस्सों में जो बरसात हुई उसे में मॉनसून की कहा जा सकता है, और अगले 36 घंटे कल शाम तक पश्चिमी उत्तरप्रदेश के और हिस्से, पूर्वी दिल्ली तक मॉनसून आगमन की स्तिथि बन सकती है क्योंकि यहां बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है।

🔸आज और कल रात तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगह भारी बारिश का अनुमान इन क्षेत्रों में है:

🔹उत्तरप्रदेश: सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शहाजहनापुर, हरदोई, कानपुर, कन्नौज, मैनपुरी, लखनऊ, उन्नाव, खेरी, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया(50 से 75% हिस्से प्रभावित होंगे)।
(उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा भी संभव है)

🔹हरियाणा और पंजाब: मोहाली, रूपनगर, होसियारापुर, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल सहित पूर्वी दिल्ली के हिस्से में (0 – 25%) हिस्सों में हल्की से मध्यम तो एक दो जगह तीव्र बारिश के दौर संभव।

•कल शाम से इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां कमजोर भी पड़ेगी तो मॉनसून का आगमन कमजोर ही रह सकता है, वैसे भी उत्तर भारत के हिस्सों में पश्चिमी यूपी और उसके पश्चिम से पिछले कई सालों से मॉनसून स्तिथि कमजोर ही रहती है जो अब आम होती जा रही है।

🔹राजस्थान: भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, अजमेर, नागौर, टोंक, पाली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, जोधपुर के हिस्सों में बिखरे दौर पर हल्की से मध्यम प्री मॉनसून बारिश की संभावना कल तक है।

•हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के मुख्य हिस्से, राजस्थान के हिस्सों के लिए मॉनसून आगमन का इंतजार लंबा चलेगा यहां पश्चिमी हवाएं सक्रीय है, आम तौर पर जून के बिल्कुल अंत या जुलाई में ही मॉनसून दस्तक देता है।
तो अबकी बार भी जुलाई में ही बेहतर संभावना बनती नजर आएगी।

🔹20 और 21 जून को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी राज्यो सहित पंजाब, पश्चिमी हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश का ताज़ा दौर संभव है जिसकी जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon