दिल्ली एनसीआर में आज से बदलेगा मौसम, शुरू होंगी प्री मानसून गतिविधियां
बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली एनसीआर सहित समूचे उत्तर पश्चिमी भारत में रविवार से प्री मानसून गतिविधियों की शुरुआत होगी। अगले तीन चार दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। मौसम का यह बदलाव गर्मी से कुछ राहत देगा तो तापमान भी सामान्य या इससे कम ही रहने के आसार हैं। इस बीच शनिवार को भी दिल्ली में खासी गर्मी रही। दिन भर तेज धूप खिली रही और उमस ने भी दिल्ली वासियों को परेशान किए रखा। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 37.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 41 से 69 फीसद रहा।
अधिकतम तापमान के लिहाज से आयानगर और नजफगढ़ दिल्ली के सर्वाधिक गर्म इलाके रहे जहां का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पीतमपुरा में यह सर्वाधिक 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार से बृहस्पतिवार तक कमोबेश रोजाना बादल छाए रहेंगे। बीच बीच में तेज हवा के साथ हल्की बौछार भी पड़ सकती हैं। वहीं सोमवार और मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों ही दिन तेज झोंकेदार हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जबकि उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पंजाब के ऊपर एक अपर साक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। वहां से एक अक्षीय रेखा दिल्ली के दक्षिण से होते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश तक आ रही है। इसके अलावा हवा पूर्वी है और नमी बढ़ रही है। इससे बादल बनने में भी मदद मिल रही है और तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी बन रही है। मौसम के इस बदलाव का असर दिल्ली एनसीआर के अलावा, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक देखने को मिलेगा।
हरियाणा मौसम अपडेट
आज से तेवर बदल सकता है मौसम, बादल छाने व बूंदाबांदी की संभावना
यास के साथ पश्चिमी विक्षोभ से आएगा मौसम में बदलाव :
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आए साइक्लोन यास 26 मई को कमजोर पड़ गया। अब उसके आंशिक प्रभाव व नमी वाली हवाएं चलने से 30 मई तक हरियाणा में पहुंचने की संभावना है। इस रविवार शाम को हरियाणा में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इसके साथ एक पश्चिमी विक्षोभ के बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से राज्य में 30 मई देर रात्रि से 2 जून के बीच-बीच में आंशिक बादल, गरज चमक व हवाओं के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी और बारिश भी संभावित है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार दो जून से फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद करीब एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं है।
————————-
प्रदेश में 30 मई से 2 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। यास साइक्लोन की नमी वाली हवा 30 मई तक हरियाणा पहुंचने की संभावना है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे है। ऐसे में 2 मई तक प्रदेश में बीच-बीच आंशिक बादल, गरज चमक व हवाओं के साथ बूंदाबांदी व हल्की बारिश संभावित है।
दाल मिल एसोसिएशन एवं व्यापारिक संगठनों के पत्रों एवं निवेदन पर भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के *वाणिज्य विभाग* के डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) द्वारा उपभोक्ता मंत्रालय को एक पत्र *(Office Memorandum)* प्रेषित किया गया है जिसमें *दलहन की स्टॉक वेरिफिकेशन* के विषय में पुनर्विचार करने की बात कही गई है, नियमानुसार अब यह विषय उपभोक्ता मंत्रालय के ऊपर है कि वह स्टॉक सत्यापन *(Stock Verification for Pulses)* के ताजा आदेश को लागू रखते हैं या नहीं, अभी दलहन पर स्टॉक सत्यापन आदेश खत्म नहीं हुआ है, परंतु फिर भी इस ऑफिस मेमोरेंडम की काफी वैल्यू है, देखते हैं आगे उपभोक्ता मंत्रालय इस विषय में क्या निर्णय लेता है.?
(कृपया यह मेरे व्यक्तिगत विचार हैं और अधिक जानकारी के लिए सरकारी विभाग से ही विस्तृत आदेश और मार्गदर्शन लेने की कृपा करें)
Regards,
*Dalal Kamlesh Gupta,*
*Shri Phalodi Traders,*
*Bhawanimandi.*
Mobile. 9414194581, 9461022581, 9887178581, 9413094581…