ग्वार मतीरा बीज में मन्दी जारी,देखे इशबगुल जीरा मेथी मोठ आदि के ताजा भाव

भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**18/06/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6808

*🌿मूंग🌿*
5800-6000*

🌿ग्वार🌿3900/3800

🌿चना नया🌿*
4700/4780

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿

मेथी नई 🌿*6000/6100

मेथा 6300 से 6500*🌿

नया जीरा 🌿*
11500/12100*

🌿इसबगुल नया 10300 से 10800 (ज्यादातर माल 10300 से 10600)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 6800

🌿कणक🌿*
1770/1950*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5600/5675*

🌿मतीरा बीज🌿* 5100

🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*

तारामीरा 4900 से 5050

जौ 1600 से 1700

*KRISHI VYAPAR*
*17-JUNE-2021*

*कृषि व्यापार*

*देसी चना*

*@* चना की गिरावट का लॉजिक बिलकुल समझ से परे नजर आ रहा है बिना किसी रीज़न डिब्बे में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

*@* यह तो वही बात है डिब्बे के सटोरिये अपने हिसाब से बाजार चला रहे है जब चाहेंगे बिना किसी लॉजिक के तेजी लाएंगे और बिना लॉजिक के भारी गिरावट।

*@* डिब्बे में सरकार को भी ध्यान देना चाहिए की किस रीज़न से चना में इतनी गिरावट बनाई जा रही है।

*@* या तो सटोरियों की चाल है की व्यापारियों को मजबूर करके बिकवाली कराई जाए ताकि सस्ते भावो में खरीद कर अपना गोदाम भर सके

*@* जिससे अछि तेजी आने पर मुनाफा कमाया जाए इसके अलावा तो कोई रीज़न नजर नहीं आता बाकि सरकार को इसपर एक्शन लेना चाहिए।