मोठ तिल में रही तेजी ,ग्वार भाव मे चली दिनभर उठापटक ,देखे आज के ताज़ा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**1/10/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*5000-7550(नया मोठ)

पुराना मोठ 6000 से 6800

🌿मूंग🌿*
5800-6700*

🌿ग्वार🌿5400/5500 ( ncdex में दिन भर 80 रुपये की तेजी मन्दी चलती रही शाम 5 बजे कल के भावो भाव बाजार बंद हुआ)

🌿चना नया🌿*
4800/4900

🌿मेथी नई 🌿*6800/7025

मेथा 7000 से 7500*🌿

नया जीरा 🌿*
12500/13300*

🌿इसबगुल नया 12300 से 13200

*🌿काला तिल🌿* 8800 से 9100

🌿कणक🌿*
1900/2030*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6900/7000*

🌿मतीरा बीज🌿* 6800 से 7000

काकड़िया बीज🌿* 7600*

तारामीरा 5800 से 6600——-

———————————————-
***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*

*DATE 01.10.2021*

*वार शुक्रवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*सरसो*250*किव*बोली*
*भाव निम्न रहै*
*7500 से 7660 *तक*

*गेहू दडा बोली *भाव*
*1840 से 1940 तक*

*जौ बोली भाव*
*2044 तक*

*चना बोली भाव*
*4992 तक*

*नरमा 400 किव: लगभग*
*भाव 6750 से 7031 तक*
💥💥💥💥💥💥💥💥

*गुवार 30 किव पुराना:*
*बोली भाव 5675 तक 10% का*

*गुवार 100 किव:नया*
*बोली भाव निम्न रहै*
*4950 से 5101 तक*

*मूंग 700 किव से ऊपर*
*बोली भाव**
*4500 से 7000 तक बोली लगी*

———————————————-

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *01/10/2021*
*सरसों* अराइवल *300* क्विंटल भाव *7200 से 7616*
*चना* अराइवल *200* क्विटल भाव *4700 से 4850*
*गेंहू* अराइवल *150* क्विंटल भाव *1850 से 1930*
*मूंग* नया अराइवल *300* क्विंटल भाव *5800 से 6651*
*नरमा* अराइवल *450* क्विंटल भाव *7200 से 7500*
*ग्वार* पुराना अराइवल *50* क्विंटल भाव *5200 से 5500*
*ग्वार* नया अराइवल *7* क्विंटल भाव *5500*

*डेली मार्केट रेट*
*01/10/2021*
*न्यूज अपडेट*
*कपास*
कपास की नई आवक अब उत्पादक केन्द्रों पर शुरू हो गयी है जिसमे मोइश्चर की मात्रा अधिक बताई जा रही है अकोट में कपास के भाव 4000/4500 रु तथा मोइश्चर की मात्रा 12/15%, तेल्हारा में 4500 रु तथा मोइश्चर 40/50% तथा आवक 100/150 क्विंटल की, मलकापुर में 4000/5000 रु तथा मोइश्चर 20/25% तथा आवक 2000 क्विंटल की बोली गयी इसके साथ गुजरात के सौराष्ट्र में नए कपास के भाव 1300 रु प्रति 20 kg के बोले गए तथा मोइश्चर की मात्रा 70/80% की बताई गयी
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ सीजन 2021-22 में कपास का क्षेत्रफल पिछले सीजन की तुलना में 6.58% घटा है बुवाई 118.13 लाख हेक्टेयर में हुयी है जबकि पिछले वर्ष बुवाई 126.45 लाख हेक्टेयर में हुयी थी और उत्पादन भी घटकर 360 लाख टन के आसपास बताया जा रहा है तो कुछ अनुभवी व्यापारियों द्वारा वर्तमान में शुरू अधिक बारिश से कपास की फसल में नुकसान की बात बताइ जा रही है मगर फिलहाल जल्दबाजी में नुकसान का आकलन करना मुश्किल है तथा उनके हिसाब से इस वर्ष घरेलु उत्पादन घटकर 325 लाख गांठ होने की बात बताई जा रही है
फिलहाल विश्व बाजार में कपास के भावो में लगातार तेजी बनी हुयी है क्योकि सबसे बड़े उत्पादक और निर्यातक देश अमेरिका में मौसम की चिंता होने के साथ चीन की आयात मांग मजबूत होने से अमेरिका में बकाया स्टॉक भी कम है घरेलू उत्पादक राज्यों में मौसम की मार से कपास के उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना है जिस वजह से घरेलु बाजार में भी कपास के भाव में मजबूती की धारणा बताइ जा रही है

*

*

सरसों तेलो मे डिमांड कमजोर होने से आज भी सरसो मे मंदी का माहौल रहा सब मिलर के पास तेलो का स्टाक है त्यौहारी सिजन मे अपना माल निकालने की कोशिश करेगे और व्यापारी स्टाक कितना है सब जानते है किसानो के पास स्टाक है बाकी सरकार का डंडा चने की तरह तैयार है यह से सरसो मैं कुछ समय तक मंदी रह सकती है*

*आज सोयाबीन मे काफी मंदी देखने को मिली बरसात ने सोयाबीन की हालत खराब कर दी हल्का और ज्यादा नमी वाली सोयाबीन आ रहा है 10 अक्टूबर के बाद सुखा माल आयेगा तभी व्यापार समझा जा सकता है।*

*आज तिल मे 200/300 रूपये की तेजी रही तिल की फसल खराब होने का अनुमान तिल का स्टॉक कम होने की वजह से आगे तिल तेजी ही रह सकता है।*

*आज कैस्टर मे भी मंदी का माहौल रहा कारण यही बताया जा रहा बिजाई के डाटा बढ रहे है और चीन की डिमांड कमजोर हूई है।*

*काटन मे आज फिर तेजी देखने को मिली विश्व स्तर पर भी काटन के काफी कमजोर है इसलिए भारतीय काटन को मजबुती देखने को मिल रही है तो वही खल मे हाजिर डिमांड बिल्कुल कमजोर है बिनौलो मे लगातार मंदी देखने को मिल रही है अभी और मंदी देखने को मिल सकती है?*

*
New Delhi
*01/10/2021*
*न्यूज अपडेट*
*मूंगफल्ली*
गुजरात में लगातार बारिश के कारन नई मूंगफल्ली की आवक देरी से हुयी है जिससे मूंगफल्ली दाना में तेजी का माहोल बना हुवा है गुजरात में पाइप लाइन खाली है तथा नई आवक में देरी होने से भाव तेज बोले जा रहे है सौराष्ट्र तेल मिलर्स एसोसिएशन (सोमा) के अनुसार मूंगफल्ली की खेती गिर सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका और भावनगर जिले में होती है तथा गुजरात में मुंगफल्ली उत्पादन 32 लाख टन के आसपास होता है और उत्पादन में भारी कमी का अनुमान रहा मगर अब प्रमुख मुंगफल्ली उताप्दक जामनगर और पोरबंदर में बारी बारिश के बाद उत्पादन 60/70% होने का अनुमान लगाया जा रहा है बताया जा रहा है की कर्नाटक में मूंगफल्ली का उत्पादन पिछले वर्ष के 4.7 लाख टन से 17.7% घटकर 3.86 लाख टन में सिमट सकता है
मुंबई में इस सप्ताह स्पॉट पर फल्ली दाना के भाव प्रति क्विंटल 9600/9800 रु, 60/65=12500, 70/80=11200 रु, 80/90=10600 रु, के भाव बोले गए तथा आज नया मूंगफल्ली कर्नाटक/आंध्रा लाइन 74 काउंट के भाव पुणे डिलीवरी 6650 रु, नगर डिलीवरी 6700 रु, सोलापुर 6650 रु, धुलिया 6800 रु के भाव बोले गए और GN 80/90 100 रु बढकर 10500 रु के भाव हो गए नागपुर में मुंगफल्ली वाइट दाना 50/60 काउंट:-10800+200, 60/70 काउंट:-10500
70/80 काउंट:-10200 जाड़ा 40/50 काउंट :-11200 तथा मुंबई जावा 50/60 (काउंट):-10300 रु के भाव बोले गए जानकारों के मुताबिक उत्पादक क्षेत्रो में आवक देरी से होने तथा बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए मूंगफल्ली के बाजार मजबूत बने रहने की संभावना है मगर आवके जैसे जैसे बढेंगी वैसे बैसे भावो पर दबाव देखने मिल सकता है

🌴🍀🌲🌿🌱☘️🌴
*कृषि उपज मंडी समिति* *मंदसौर*
*आज के भाव*
*01/10/21 शुक्रवार*
*शनिवार, रविवार को मंडी मे*
*अवकाश रहेगा*
————————————–
मक्का 1731–1817
उडद 2299–6414
सोयाबीन 2500–6100
गैहु 1800—2123
चना 3830–4871
मसुर 5100–6900
धनिया 5001–6551
लहसुन 2500–11900
मैथी 6440—7310
अलसी 7575—8277
सरसो 6280—7490
तारामी 6500—6541
इसबगोल 10001-13101
प्याज 0251–2551
कलोंजी 14500–21553
डॉलर 4051—8500
तिल्ली 7200—9801
मटर 2200—4300
असालीया 4700–6068
*आवक 27,250 बोरी*
————————————