मोठ भाव मे आया ज़ोरदार उछाल ,ग्वार भाव मे भी हल्की तेजी ,देखे आज के ताजा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**2/10/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*5800-7720(नया मोठ)

पुराना मोठ 6000 से 7000

🌿मूंग🌿*
5800-6700*

🌿ग्वार🌿5450/5550

🌿चना नया🌿*
4800/4900

🌿मेथी नई 🌿*6800/7000

मेथा 7000 से 7500*🌿

नया जीरा 🌿*
12500/13300*

🌿इसबगुल नया 12300 से 13000

*🌿काला तिल🌿* 8800 से 9000

🌿कणक🌿*
1900/2030*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6900/7000*

🌿मतीरा बीज🌿* 6800 से 6950

काकड़िया बीज🌿* 7600*

तारामीरा 5800 से 6600——-

पीलीबंगा नया ग्वार 5400

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट

दिनांक *02/10/2021*
*सरसों* अराइवल *200* क्विंटल भाव *7200 से 7460*
*चना* अराइवल *200* क्विटल भाव *4700 से 4831*
*गेंहू* अराइवल *150* क्विंटल भाव *1850 से 1930*
*मूंग* नया अराइवल *350* क्विंटल भाव *5800 से 6670*
*नरमा* अराइवल *300* क्विंटल भाव *7200 से 7500*

मेड़ता मंडी भाव

कोटा बारां भाव

इस बात में कोई संशय नही है कि गुआर की बीजाई इस बार बहुत कम रकबे में हुई थी जिसके पीछे गुआर का कम भाव व मूंग व मोठ की आकर्षक समर्थन मूल्य पे सरकारी खरीद भी कारण थी, आगे सूखे ने भी बीजी गयी फसल को नुकसान पहुंचाया व हरियाणा व राजस्थान की सिंचित और पक्की भूमि पे अतिवृष्टि ने भी नुकसान पहुंचाया। जो गुआर बाज़ारो में आना शुरू हुआ है वो 2 से ढाई क्विनतल बीघे का व निम्न क्वालिटी का आ रहा है (जिस से गुआर से गम की रिकवरी कम बैठेगी) निष्कर्ष यह है कि गुआर की फसल पिछले साल से काफी छोटी आएगी। दूसरी तरफ कोरोना से रिकवरी के चलते देश व विदेशों की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार को देखते हुए व वैश्विक स्तर पे कच्चे तेल के कुओं की बढ़ती हुई संख्या के आधार पे व गुआर गम के एक्सपोर्टरों से व्यक्तिगत पूछ ताछ के आधार पे मेरा आकलन है कि गम की एक्सपोर्ट मांग काफी सुधरी हुई है। एक और तथ्य है caary forward का जो सभी के लिए एक रहस्य बना हुआ है, जानकार बताते है कि और सालों के मुकाबले यह भी कम हुआ है लेकिन कितना यह कोई भी नही बता पाया, इस तथ्य पे गुआर की तेजी मंदी काफी हद तक निर्भर करेगी।
बाकी आने वाली या आ रही फसल काफी छोटी है इस बात में किसी को कोई संशय नही है, इसकी पुष्टि इस बार गुआर फली की सब्ज़ी मंडियों में नगण्य आवक से भी होती है। बाकी तेज़ी मंदी ऑपरेटर की मर्ज़ी व हरि इच्छा से आती है।🙏
(तेजी वालो को गुआर के मुकाबले गुआर गम ले के चलना चाहिए, क्योकि इस बार गुआर की क्वालिटी बहुत बड़ा इशू है)

श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
ग्वार आवक 20 कट्टे किसानी पुराना ,भाव 5430
सरसो आवक आज नही है । भाव 7550 – 7650 ।
चना आवक आज नही है । भाव 4800 से 4925 ।
बाजरा नया 1500 कट्टे भाव 1260 – 1435 ।
मूंगफली आज की आवक 10000 बोरी निलामी 6000 की हुई कल के लिए बकाया 4000 बोरी भाव 5000 – 5600 मील ( दाना ) क्वालिटी । सीकाई क्वालिटी आवक 700 बोरी भाव 6000 से 6600 । मौसम धूप छांव । सांयकाल बरसात जैसा मौसम।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon