***नोखा(बीकानेर)**30/09/2021**
रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*6000-7300(नया मोठ)
पुराना मोठ 6000 से 7000
🌿मूंग🌿*
5800-6500*
🌿ग्वार🌿5400/5800 ( NCDEX वायदा बाजार में हमारी रिपोर्ट की मुताबिक सुबह 100 रुपये की तेजी के साथ व्यापार खुला उस समय ग्वार 5800 रुपये बिका ओर उसके बाद शाम 5 बजे तक ऊपर के भावो से 340 रुपये की मन्दी आयी और ग्वार 5500 के करीब बिका कल काफी दिनों बाद 6 परसेंट की तेजी ग्वार में आई थी उसके बाद व्यापारी और किसानों में खुशी की लहर थी कि आने वाले नए ग्वार में तेजी बनी रहेगी लेकिन एनसीडेक्स सट्टा के आगे किसी की नहीं चलती और आज बाजार को बुरी तरह तोड़ा )
30/09/2021
नये गुवार की आमदनी
*1800 बोरी*
*सौजन्य से सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*
गंगानगर ——-400 बोरी
सादुलशहर—-100 बोरी
रिडमलसर—-020 बोरी
गजसिंहपुर—-020 बोरी
पदमपुर——-010 बोरी
(कुल गंगानगर मे नया गुवार 550 बोरी)
हनुमानगढ टाऊन—-000 बोरी
हनुमानगढ जक्शन—250 बोरी
पीलीबंगा————050 बोरी
संगरिया————-200 बोरी
गोलूवाला———–050 बोरी
(हनुमानगढ जिले मे कुल 550 बोरी गुवार )
सिरसा——-250 बोरी
आदमपुर—–060 बोरी
डबवाली——080 बोरी
कालावाली—-100 बोरी
भट्टू———-010 बोरी
( हरियाणा मे कुल नया गुवार 500 बोरी)
पंजाब ——-100 बोरी
(पंजाब मे कुल 100 बोरी नया गुवार)
अन्य राजस्थान मे छुटपुट आमदनी
गुवार की *100* बोरी
(550+550+500+100+100=1800)
बोरी गुवार नया आया
28/09/2021 से
30/09/2021 तक
नया गुवार
3200+1800=5000 बोरी
*जैसलमेर से कन्हैयालाल जी*
*के अनुसार गम का कामकाज करीब 1100 टन का*
आज नये गुवार की आमदनी 1800 बोरी रही और पुराने गुवार की आमदनी 6400 बोरी रही
आज गंगानगर जिले मे भाव नये गुवार के 4800 से 5300
और पुराने गुवार के भाव 5500 से 5700 तक
हनुमानगढ जिले मे नये गुवार के भाव 4700 से 5350 तक और पुराने गुवार के भाव 5500 से 5800 तक रहे
हरियाणा मे नये गुवार के भाव 3700 से 5100 तक और पुराने गुवार के भाव 5500 से 5700 तक रहे
पंजाब मे नये गुवार के भाव 5000 से
5300 तक रहे
गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5400 से 5650 तक रहे
आज बाजार मे काफी उठापटक रही कल भी लिखा था इतनी बडी तेजी एक दिन मे घातक होती है जो व्यापार के लिए बिल्कुल सही नही आम ट्रैडस और मिलर को नुकसान होता है जो लोग वाटस अपो पर आज भी ऊपर सर्किट की बात करते थे मंदा होते ही चुप हो गये व्यापार की बात उतनी करनी चाहिए जो सही हो कुछ लोग दो तरफा बात करते है उनको दो तरफा बात कभी नही करनी चाहिए एक तो सही होगी चाहे तेजी की हो या मंदी की व्यापार मे हर कोई गलत और सही हो सकता है
आज की मंदी ने साबित कर दिया बाजार कभी भी कही भी जा सकता है तभी तो कहते भाव और भावी साधु संत नही जान सके अपने क्या चीज है तेजी मंदी आती रहती है कुछ लोगो के फोन भी आते रहते है हम रह गये कोई बात नही है सभी को साथ लेकर चलेगे बस इतना कह सकता हू
सरसो तेलो मे डिमांड कमजोर होने से आज भी सरसो मे मंदी का माहौल रहा सब मिलर के पास तेलो का स्टाक है त्यौहारी सिजन मे अपना माल निकालने की कोशिश करेगे और व्यापारी स्टाक कितना है सब जानते है किसानो के पास स्टाक है बाकी सरकार का डंडा चने की तरह तैयार है
आज सोयाबीन मे काफी मंदी देखने कौ मिली अक्सर यही होता है जब नाजायज या जायज भाव बनते है हालात और हालत काफी गम्भीर हो जाती है बरसात ने सोयाबीन की हालत खराब कर दी कारण बरसात के कारण हल्का और ज्यादा नमी वाली सोयाबीन आई और हालात इसलिए खराब हो गये क्योकि प्लांट वालो दे दनादन डीयोसी हर भाव मे बेची तो हालात और हालत दोनो ही खराब हो गये कल भी लिखा था 10 अक्टूबर के बाद सुखा माल आयेगा तभी कहानी बनेगी नही तो वो गाना तैयार है तेरी मेरी कहानी
आज कैस्टर मे भी मंदी का माहौल रहा कारण यही बताया जा रहा बिजाई के डाटा बढ रहे है और चीन की डिमांड कमजोर हूई है अब बताना कैस्टर लेवे या ना लेवे
काटन मे आज फिर तेजी देखने को मिली विश्व स्तर पर भी काटन के काफी कमजोर है इसलिए भारतीय काटन को मजबुती देखने को मिल रही है तो वही खल मे हाजिर डिमांड बिल्कुल कमजोर है बिनौलो मे लगातार मंदी देखने को मिल रही है अभी और मंदी देखने को मिल सकती
*चलते चलते*
*दूरदर्शिता का दोहरा लाभ*
*”वैभव”* की दृष्टि से बड़े वे हैं, *जिनके पास साधनों की प्रचुरता और बुद्धि कौशल की प्रखरता है ।* ऐसे लोग *”ऐश्वर्यवान* कहलाते हैं और अपनी *समर्थता* के बदले *सुख-साधन* एवं *पद-सम्मान* पाते हैं ।
*वर्चस्* की दृष्टि से महान वे हैं, जिनके *दृष्टिकोण* एवं *चरित्रक्रम* का स्तर ऊँचा है । जो *आदर्श* पर *आस्था* रखते हैंऔर कठिन अवसरों पर भी अपनाए रहने वाले *साहस* का परिचय देते हैं । मुक्ति को परम पुरुषार्थ माना गया है और उसका श्रेयाधिकारी उसे पाया गया है *जो *बड़प्पन* से नहीं *महानता* से प्यार करता है ।
जहाँ तक *”आत्मसंतोष”* *”लोक सम्मान”* और *देवी अनुग्रह”* जैसी विभूतियों का संबंध है, वे *”वैभववानों”* को नहीं, *”महामानवों”* को ही उपलब्ध होती हैं ।
*”दूरदर्शी”* वे होते हैं जो *”क्षुद्रता”* से ऊपर उठकर *”महानता”* का वरण करते हैं । *”वैभव”* *”नश्वर”* और *”अस्थिर”* ही नहीं, *”मादक”* भी है । उसमें *”उन्माद”* उत्पन्न करने का दुर्गुण है । ऐसे कम ही हैं, जो *”वैभव”* को पचाने, और उसका सदुपयोग करने में समर्थ होते हैं । अधिकतर तो उसका दुरुपयोग ही होता है इसके विपरीत *”महानता”* की *”विभूतियाँ”* ऐसी हैं, *जिसके आधार पर जनसहयोग बरसता और उच्च स्तरीय सफलताओं का अवसर मिलता है ।*
*धन्यवाद*
*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा
🌿चना नया🌿*
4800/4900
🌿मेथी नई 🌿*6800/6900
मेथा 7000 से 7400*🌿
नया जीरा 🌿*
12000/13500*
🌿इसबगुल नया 12900 से 13500
*🌿काला तिल🌿* 8700 से 8800
🌿कणक🌿*
1900/2050*
🌿रायडा सरसो नया 🌿*
7000/7100*
🌿मतीरा बीज🌿* 6800 से 7000
काकड़िया बीज🌿* 7200*
तारामीरा 5800 से 6000——
*
*भामाशाह कोटा मण्डी*
* दिनाक 30/09/2021,
धनिया रेंडेमेज 5500 से 5800
धनिया बादामी 6600से 6800
धनिया ईगल 6800से 7100
सरसों 6850से 7700
सोयाबीन पुराना 5000से 7300
, सोयाबीन नया पिला सोयाबीन नया 20 से 25मोइसचर्, 4500 से 5000 सोयाबीन 25 से 30 मोइसचर 4000 से 4600
उड़द 2000से 6650
उड़द नया
मक्का गजर 1621से 1651
मक्का सफेद 1650से 1750
मक्का पीली 1650से 1811
कलोंजी 20800
अलसी
मेथी 6000से 6950
गेंहू मिल1800से 1875
गेहूँ एवरेज 1875se1961
गेहूँ बेस्ट 1960से 2000 मूँग 6000 से6350
तिल्ली 6000 से 9700 जो 1800से 2100 चना देशी4600से 4750काटीया 4500से 4575चना डंकी 3800 से 4450 गवार अंडोली 4950 बाजरा , 1350 से 1611
*ये सभी भाव लूज ऑक्शन के है*
*श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
ग्वार आवक 40 कट्टे किसानी पुराना भाव 5515 – 5610
सरसो आवक 40 कट्टे भाव 7550 – 7650 ।
चना आवक 30 कट्टे भाव 4800 से 4925 ।
बाजरा नया 1000 कट्टे भाव 1350 – 1555 ।
मूंगफली आज की आवक 10000 बोरी निलामी 8000 की हुई कल के लिए बकाया 2000 बोरी भाव 5000 – 5800 मील ( दाना ) क्वालिटी । सीकाई क्वालिटी आवक 300 बोरी भाव 6000 से 7000 । मौसम धूप छांव बरसात होने के आसार नजर आ रहे है ।
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *30/09/2021*
*सरसों* अराइवल *500* क्विंटल भाव *7300 से 7757*
*चना* अराइवल *200* क्विटल भाव *4700 से 4850*
*गेंहू* अराइवल *100* क्विंटल भाव *1850 से 1970*
*मूंग* नया अराइवल *300* क्विंटल भाव *5800 से 6815*
*नरमा* अराइवल *270* क्विंटल भाव *7200 से 7450*
*ग्वार* पुराना अराइवल *130* क्विंटल भाव *5500 से 5800*
*भाव 3.00 बजे तक की बोली के है*
☘️🌿🌴🍀☘️🌿☘️
*कृषि उपज मंडी समिति* *मंदसौर*
*आज के भाव*
*30/09/21 गुरुवार*
*शनिवार, रविवार को मंडी मे*
*अवकाश रहेगा*
————————————–
मक्का 1431–1775
उडद 3900–5691
सोयाबीन 2500–6310
गैहु 1785—2100
चना 4250–4920
मसुर 4800–7002
धनिया 5600–6461
लहसुन 2000–11500
मैथी 6600—7512
अलसी 7000—8362
सरसो 7001—7490
तारामी 6501—6541
इसबगोल 10200-13001
प्याज 0250–2358
कलोंजी 13050–21300
डॉलर 5600—9041
तिल्ली 7200—9800
मटर 3465—6066
असालीया 5750–5980
*आवक 27,000 बोरी*
————————————
*मौसम बिग ब्रेकिंग* गंगानगर हनुमानगढ़ जिलो में 4 ,5 ,6 को बरसात तेज हवाओं व ओलो के साथ होने की संभावना , क्योंकि एक पक्षिमी विकिशोभ आ रहा हैं जो मध्यम रूप से सक्रिय रहेगा इसका असर 4 अक्टूबर शाम से दिखना शुरू होगा , इसके असर से पांच अक्टूबर को पंजाब में काफी जोर दार बरसात होगी जबकि गंगानगर व हनुमानगढ़ में बरसात हल्की रहने या कहि कहीं तेज होगी , लेकिन 6 अक्टूबर को दोनों जिलो में काफी तेज बरसात रहेगी , बरसात के समय हवाओ की गति तेज रहने व कुछ क्षेत्रो में ओलावर्ष्टि भी हो सकती हैं , पंजाब व गंगानगर दोनों जिलो में पाकिसतान के साथ लगते एरिया में मौसम ज्यादा विकराल रहने की संभावना है , इस मानसून के दौरान इससे पहले जीतने भी WD आये वो केवल पहाड़ी एरिया तक ही सीमित रहे थे मैदानी भागों को प्रभावित नही किया था क्योंकि उनमें कोई भी मजबूत या मध्यम दर्जे के WD नही आये किसाथ ही अगर इस दौरान WD को मानसून से भी मदद मिलेगी तो बरसात ओर भी अधिक तेज हो सकती हैं , वर्तमान समय किसानों के फसलो के पकाव का समय है जिससे नुकसान की आशंका बन जाती हैं खासकर अगर हवाएं व ओले ज्यादा हो तो , मूंग ग्वार की कटाई चल रही हैं तो नरमा की फसल चुगाई के लिए तैयार हैं या हो रही हैं , इससे किसानों में चिंता भी दिख रही हैं , किसान भाइयों से आग्रह है कि यदि फसल कटाई कर रहे हो तो उसकी थ्रेसिंग 4 अक्टूबर से पहले जरूर कर लेंवे , बाकी फसलो का कार्यक्रम इस चेतावनी के हिसाब से करे जिससे कम से कम नुकसान हो , जिन फसलो की थ्रेसिंग 4 तक नही कर सकते हो तो उन फसलो की कटाई ना करे , कपास चुगाई योग्य हैं तो दो तीन दिनों में चुगाई सम्पन्न करने का काम करे , इस wd का असर पहाड़ी राज्यो के साथ मैदानी राज्यो राजस्थान के उत्तरी भागो ,पंजाब , हरियाणा दिल्ली यूपी तक दिखेगा