ग्वार में रही तेजी ,देखे आज के नोखा मंडी भाव

राजस्थान हरियाणा की प्रमुख मंडियों के भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे

*नोखा मंडी आज के ताज़ा मंडी भाव

*मुंग नया 5000-5800*

*मोठ नया बोल्ड7200-8000*
*मोठ नया मिडियम 6000-7000*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 5400-5900*

*ग्वार 5300-5750

*मैथी 5200 -5400* मैथा 5500-5600

*चना* *4300-4600*

रुसी चना 4800 से 4900+

*ईसब 13300-15000* ज्यादातर माल 13500 से 14300 तक बिक रहा है ।

*Blackसरसो 5600-6170*

राजस्थान हरियाणा के प्रमुख मंडियों में सरसों के भाव देखने के लिए लाल रंग की इस लिंक पर क्लिक करें

*जीरा 17000-19900*

*बीज 9900-10400*

*काकड़िया बीज*
*7000-8000*

*तिल 8000-8300*

*गेहू 1900-2500*

*तारामीरा 5200-5200*

*जौ 2500-2600*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

श्रीगंगानगर मंडी भाव क्लिक करे

विजयनगर मंडी भाव क्लिक करे

मेड़ता मंडी भाव यहाँ क्लिक करे

घड़साना मंडी भाव

मौसम पूर्वानुमान ☀️⛅🌦️🌨️⛈️🌩️🌧️

सभी साथियों से निवेदन है रोजाना मंडी भाव, मौसम पूर्वानुमान, खेती से जुड़ी हर जानकारी के लिए पेज को लाइक और शेयर जरूर करें धन्यवाद।

अब मौसम विभाग ने कहा कि केरल में मानसून 1 जून तक किसी भी समय आ सकता है। भीषण गर्मी और लू से परेशान लोग अब मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में मौसम विभाग ने ऐलान भी कर दिया है कि 27 मई तक मानसून केरल में दस्तक दे देगा लेकिन अब मौसम विभाग ने भी इस तारीख को और आगे बढ़ा दिया है और तारीख पे तारीख दिए जा रहे है। मौसम विभाग ने अब कहा है कि मानसून 1 जून तक कभी भी केरल में दस्तक दे सकता है।

किसानों को मानसून का बेसब्री से इंतजार

गौरतलब है कि मानसून सीजन में होने वाली बारिश पर ही भारत की कृषि निर्भर है और किसानों को मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अच्छे मानसून की दस्तक से शेयर बाजार के साथ-साथ घरेलू अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से मानसून के संबंध में जारी किए गए हर अलर्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

IMD के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों के साथ मालदीव में भी मानसून कि अनुकूल परिस्थितियां है और लक्षद्वीप के आसपास के क्षेत्रों और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में, दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल हैं। इस हफ्ते के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत होने की संभावना है।1 जून तक आ सकता है मानसून

मौसम विभाग ने कहा कि केरल में मानसून 1 जून तक किसी भी समय पर आ सकता है। आईएमडी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि 27 मई को हमारे पहले के पूवार्नुमान में प्लस/माइनस 4 दिनों के अनुमान का उल्लेख किया गया था। इधर केरल में सभी 14 तय स्टेशनों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश नहीं हुई है।