मंडियों में नई मूँगफली की आवक शुरू ,ग्वार गम भाव मे भी मजबूती ,देखे आज के ताज़ा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**15/10/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*5500-7850(नया मोठ)

हल्का मोठ 4600 से 6000

पुराना मोठ 6300 से 7000

🌿मूंग🌿*
4400-6500*

🌿ग्वार🌿5700/5830( NCDEX वायदा बाजार में आज अवकाश रहा निजी मार्केट में ग्वार गम में 75 रुपये की तेजी दर्ज हुई )

*______________________________________*

🌿चना नया🌿*
4700/4750

🌿मेथी नई 🌿*6600/6700

मेथा 7000 से 7400*🌿

मूंगफली 5200 से 5700 रुपये

नया जीरा 🌿*
12000/12800*

🌿इसबगुल नया 12000 से 12800

*🌿काला तिल🌿* 8800 से 8900

🌿कणक🌿*
1900/2000*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6600/6800*

🌿मतीरा बीज🌿* 6800 से 6900

नागौर मंडी

Guar naya 25 q kala 100%
Bhaw 4500
Guar purana 75 q
Bhaw 5710
मूंग 2150 कुण्टल
Bhaw 3000 / 7400

मेड़ता भाव

पीलीबंगा भाव

*
*मन्डी-गोलूवाला*
*आश्विन (आशोज) शुक्ल पक्ष-विजयादशमी 15-10-21(शुक्रवार)*
*सरसों-6980-7378/-203-कि.*
*ग्वार-5167-5762/- 300-कि.*
*मुंग-5300-6216/-*
*गेहूँ-1825-1901/-*
*मोठ-Nill/-*
*चना-4720-4800/-*
*तारामिरा-Nill/-*
*नरमा-7750-8402/- 2100-कि.*

*सरसों खल-2975/-*
*खल बिनोला-3235/-0.98kg*

———————————————-
***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*

*DATE 15.10.2021*

*वार शुक्रवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 500 किव: +_*
*बोली भाव 7650 से 8200 तक*
*_आम ढैरिया 8000 8050 तक_*

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6500 से तक*

*_गेहू दडा बोली भाव_**
*1870 से 1930 तक*

*_गुवार 200किव :नया_*
*_बोली भाव 4811 से 5852 तक_*

*_गुवार पुराना आमदनी nil :_*

*_मूंग 600 किव: बोली भाव_*
*_5300 से 6280 तक_*

*_सरसौ 150 किव:बोली भाव_*
*_7000 से 7299 तक_*

*_चना बोली भाव_*
*4690 से 4850 तक_*

*_ जौ की आमदनी Nill_*

———————————————-

श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
ग्वार आवक 35 कट्टे नया भाव 5135 ।
सरसो आवक आज नही है ।
चना आवक आज नही है ।
बाजरा नया 1100 कट्टे भाव 1420 – 1480।
मूंगफली आज की आवक 9000 बोरी भाव 4800 से 6800 । मौसम दिन में गर्मी ज्यादा तीखी धूप रात्री हल्की सर्दी।

*15/10/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*15600* बोरी

नया। *11600*
पुराना *04000*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1700* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर———1000—030 बोरी
विजयनगर——-020—000 बोरी
घङसाना ———–000—030 बोरी
रावला———–010—000 बोरी
अनुपगढ———000—020 बोरी
केसरीसिहपूर—-000—-000 बोरी
रायसिंहनगर——000—000 बोरी
सादूलशहर ——–500—-020 बोरी
कर्णपूर ————–200—000 बोरी
गजसिहपूर ———000—000 बोरी
सुरतगढ ————-100—000 बोरी
रिडमलसर ———-050—000 बोरी
पदमपूर ————–000—000 बोरी
जैतसर————020—000 बोरी

(1700 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *2400* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन–250—000 बोरी
HMH जंक्शन —0500—000 बोरी
रावतसर———-120—-030 बोरी
नोहर————060—0090 बोरी
पीलीबंगा ———–500—-000 बोरी
भादरा————010—000 बोरी
संगरिया ———–0500—000 बोरी
गोलूवाला———310—030 बोरी
साहवा————000—000 बोरी

(2400 बोरी मे से 150 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *4300* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद——–400—-000 बोरी
हिसार —————100—-100 बोरी
सिरसा ———–1000—–050 बोरी
कालावाली——0400—-000 बोरी
डब्बवाली ———0250—000 बोरी
आदमपूर ———-1000—300 बोरी
भिवानी———–000—000 बोरी
भट्टू————-300—-000 बोरी
चरखी दादरी—–000—-000 बोरी
नारनौर———–000—-000 बोरी
शिवानी———-300—–200 बोरी
अन्य————-000—-000 बोरी

(4300 बोरी गुवार मे से 550 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *2300* बोरी
नया—–पुराना

नागोर———–030—–080 बोरी
मेङता सिटी—-1550—–000 बोरी
डेगाना———–200—–000 बोरी
कुचामन———250—–070 बोरी
अन्य————070——050 बोरी

(2300 बोरी गुवार मे से 200 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *1150* बोरी
नया पुराना

बीकानेर———-000–0350 बोरी
ऊनमण्डी———000—-020 बोरी
लूणकरणसर——000—200 बोरी
डुग॔रगढ ————–040—070 बोरी
खाजूवाला——–000—-030 बोरी
नोखा————-060—190 बोरी
पुगल बैल्ट——–000—-100 बोरी
बज्जू बेल्ट——–000—-000 बोरी
छतरगढ———-000—-000 बोरी
दांतौर बेल्ट——-000—-050 बोरी
अन्य————-000—-040 बोरी

(1150 बोरी गुवार मे से 1050 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *400* बोरी

जौधपूर ——————050 बोरी
फलोदी ——————090 बोरी
भाप—————–000 बोरी
भिलाडा——-200—000 बोरी
अन्य ———————060 बोरी

(400 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *900* बोरी

बाङमेर ——————0400 बोरी
बालोतरा————–000 बोरी
चोहटन ——————0300 बोरी
धोरीमन्ना————-0100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(900 बोरी गुवार मे से 900 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————-000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *200* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———–050—020 बोरी
भीनमाल————–040 बोरी
जालौर—————-050 बोरी
अन्य ———————-040 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *650* बोरी
नया गुवार

ब्यावर—————–400 बोरी
किसनगढ————-100 बोरी
बिजयनगर————050 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(650 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *150* बोरी

कुकरखेङा————000 बोरी
जयपुर—————-000 बोरी
चोमू——————-025 बोरी
चाकसु—————-000 बोरी
फुलेरा—————–040 बोरी
बगरू—————-0025 बोरी
साम्भर—————-000 बोरी
अन्य——————070 बोरी

(150 बोरी गुवार मे से 100 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *150* बोरी

चुरू——————000 बोरी
राजगढ————–0100 बोरी
सरदारशहर————000 बोरी
सुजानगढ————-000 बोरी
तारानगर————–000 बोरी
अन्य——————050 बोरी

(150 बोरी गुवार मे से 150 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *250* बोरी

नीमकाथाना——000—-000 बोरी
श्रीमाधोपुर——–030—000 बोरी
लोसल————200—000 बोरी
फतेहपुर———-000—-050 बोरी
अन्य ——————030—060 बोरी

(250 बोरी गुवार नया )

(16)–केकङी जिला– *200* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *100* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *250* बोरी

अबोहर—————150 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(250 बोरी गुवार नया )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *500* बोरी

पाटन——————000 बोरी
डीसा——————000 बोरी
सिद्वपुर—————–000 बोरी
राजकोट————–0150 बोरी
थराद——————000 बोरी
मानसा—————- 000 बोरी
राधनपुर—————000 बोरी
तलोद—————–000 बोरी
हलवद—————–000 बोरी
भचाऊ ———————000 बोरी
भाभर—————–000 बोरी
रापर——————000 बोरी
विसनगर————–000 बोरी
हिम्मतनगर————000 बोरी
लाखनी—————-000 बोरी
डायोदर—————–00 बोरी
विजापुर—————-00 बोरी
पीलुङा—————-000 बोरी
धानेरा—————–000 बोरी
कङी—————-0000 बोरी
हारीज—————–000 बोरी
भुज——————-000 बोरी
महसाना—————000 बोरी
भिलङी—————-000 बोरी
थरा———————00 बोरी
जुनागढ—————000 बोरी
देहगाम—————-000 बोरी
अंजार—————–000 बोरी
कुकरवाङा————012 बोरी
कपङवंज————-000 बोरी
यांथावडा—————00 बोरी
बङगाव—————000 बोरी
गोझारिया————-000 बोरी
बेचराजी————–000 बोरी
नेनावा—————— 00 बोरी
वाकानेर—————–00 बोरी
कलोल——————00 बोरी
माडोसा—————–00 बोरी
वाव———————00 बोरी
राह———————00 बोरी
मोरबी—————–000 बोरी
जोटाण—————-000 बोरी
पालनपुर————-0000 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर————–000 बोरी
जामजोधपुर————00 बोरी
चाणस्म—————–00 बोरी
इकबालगढ————–00 बोरी
सतसलाना————–00 बोरी
अम्बोलियासन———-000 बोरी
बिरमगांव—————-00 बोरी
समी——————–00 बोरी
पोरबंदर—————000 बोरी
अन्य——————332 बोरी

(500 बोरी गुवार मे से 500 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा——————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/10/2021 से
15/10/2021 तक की

(1700+2400+4300+2300+1150+400+900+000+000+000+200+650+150+150+250+200+100+250+000+000+1500+000 )=15600 बोरी मे से 4000 बोरी पुराना और नया 11600 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
15/10/2021 से आज तक

*97000+11600=108600* बोरी

01/10/2021 से
15/10/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*71500+4000=75500* बोरी

01/10/2021 से
15/10/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*168500+15400= 183900* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5500 से 5900 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 5100 से 5850 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5300 से 5850 तक

और नये गुवार के भाव 4000 से
5800 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 5000 से 5500 तक

गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5000 से 5550 तक रहे

*आप सभी को सुशील शर्मा की तरफ से सभी देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ*

आज गंगानगर जिले की 4 मंडिया बंद रही और गुजरात की मंडिया बंद रही आमदनी भी कल से कमजोर रही हाजिर गुवार मे अच्छी ग्राहकी रही काले गुवार भी आज सभी जगह तेज ही बिके आज गम मे कोई कामकाज नही सुना
कल और आज से बहस का मुद्दा ग्रुपो मे यही रहा की गम सितम्बर महिने मे कम गया कोई कहता है 32 हजार कोई 27 हजार कोई 20 हजार कोई 23 हजार टन का एक्सपोर्ट हुआ लेकिन सच्चाई किसी को पता नही जितना भी गया है अगर 25 हजार टन भी गया है तो उसके लिए 8 लाख बोरी चाहिए जो सितम्बर महिने मे नही आई बिका है तो गोदामो के गुवार और गम बिका है फिर बहस क्यो आपको मंदा लगता है तो डब्बे मे ठोक दो तेजी लगती है तो ले लो फिर बहस का मुद्दा क्यो बनाना कोरोना काल से पहले अमेरिका मे 10 हजार टन गम जाता था जो घटकर 4000 टन पर आ गया अब धीरे धीरे स्थिति सही होती जा रही है 4000 टन एक्सपोर्ट वाला अब 8000 टन पर आ गया अब स्थिति सही होती जा रही है उम्मीद यह भी 12 हजार टन से ऊपर चला जायेगा गैस सैक्टर और ओयल सैक्टर मे डिमांड बढ ही रही है डाटा 20 हजार टन से कम नही आयेगा आमदनी के हिसाब से लगाये तो भी आने वाला भविष्य बहुत ही शानदार है गम हर जगह यूज होता है मंदा लगे तो सोमवार को ठोक दो आपको लेना किस भाव पर वो आप तय कर लेना
आज काटन क्षैत्र मे जबरदस्त तेजी देखने को मिली
सरसो सोयाबीन तेल काटन गम तेज ही
समय का अभाव
धन्यवाद

*चलते चलते*

*दृश्य नहीं, दर्शक बने*

लोग समझते हैं, जितना अधिक बन पड़े अच्छे से अच्छा खा लिया जाए, अच्छे से अच्छा पहन लिया जाए । अधिक से अधिक भोग भोग लेने की मानवीय भूख को किसी ने मिटते नहीं देखा । *यह भूख मायाविनी है ।* बार-बार रूप बदलती रहती है और मनुष्यों को जाल मे फँसाकर उनका जीवन नष्ट करती रहती है ।
*जीवन का रहस्य भोग में नहीं है, अनुभव द्वारा शिक्षा प्राप्ति में है ।* *दृश्य* बनने की अपेक्षा *दर्शक* बनने का लाभ कई गुना अधिक है, इससे *दृश्य* का अनुमान भी होता है और सच्चे ज्ञान की अनुभूति भी होती रहती है । भोग में छल, मिथ्यात्व और प्रवंचना है । एक बार इनमें फँस जाने के बाद उससे छूटना कठिन होता है । *भोग साध्य कदापि नहीं हो सकता ।*
*यह मनुष्य जीवन इसलिए मिला है कि इस संसार का शक्तिभर अध्ययन किया जाए और उस ज्ञान को मानवता के संरक्षण के लिए बाँट दिया जाए ।* भाषा, विचार और अनुभूति के अनेक उपहार पूर्वपुरुषों ने हमें दिए हैं, उनका हमारे ऊपर ऋण है । इसको चुकाने का काम, यह शिक्षा भावी नागरिकों के लिए संचय कर जाने से पूरा होता है । *इसलिए इस अमूल्य मानव जीवन को खोओ मत, अपितु मानवी गुणों को संगठित करने में उसका अधिक से अधिक उपयोग करो ।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा जी ”

मॉनसून की विदाई से लेकर अबतक लगभग 10 दिन से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क है, पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकलने के बाद उत्तर भारत इन दिनों रात और दिन के तापमान में कमी आनी शुरू हुई है, वहीं एक बार फिर मौसम में बदलाव के पूरे संकेत हो गए है:

•बंगाल की खड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र अब मध्य भारत में प्रवेश करेगा और कमजोर पड़ेगा, सीधे तौर पर यह प्रणाली उत्तर भारत मैं नही आयेगी।

•कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव में उत्तर भारत के मैदानी राज्यो में 16 अक्टूबर से पूर्वी हवाएं सक्रीय होंगी, ज्यादा सक्रियता उत्तरप्रदेश तराई वाले इलाकों में होंगी और बाकी मैदानी इलाकों में मध्यम।

🔸प्रणाली को सक्षम बनाने के लिए 200-500 hpa वेस्टीलरी ट्रफ (पश्चिमी विक्षोभ) और निचले स्तर पर पूर्वी हवाएं, दोनो का मेल पश्चिमी उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड/पूर्वी हिमाचल प्रदेश के करीब होगा, यह बेहद शक्तिशाली सिस्टम बनेगा।

🔹16 अक्टूबर की रात से लेकर, 17,18 और 19 अक्टूबर की सुबह के बीच संभावित मौसम:

⚠️संपूर्ण उत्तराखंड, पूर्वी हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी और केंद्रीय उत्तरप्रदेश खासकर तराई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना है, एक दो स्थानों पर भीषण बारिश की भी संभावना पूरी है, उच्च पहाड़ों पर भारी से अति भारी बर्फबारी या बर्फ के तूफान के लिए भी परिस्थिति अनुकूल है।

🔸शनिवार रात से लेकर मंगलवार तक परयतन वास्ते या धार्मिक यात्रा इत्यादि के लिए उत्तराखंड और पूर्वी हिमाचल प्रदेश जाने से बचे।

🔹16 अक्टूबर की रात से लेकर 17,18 और 19 की सुबह तक मैदानी इलाकों में गतिविधि संभव:

🔹पूर्वी उत्तरप्रदेश: हल्की से मध्यम बारिश।

🔸पश्चिमी उत्तरप्रदेश और तराई: सभी जगह मध्यम बारिश, भारी से बहुत भारी बरसात तराई वाले इलाकों में।

🔸दिल्ली: हल्की से मध्यम बरसात, एक दो तेज़ बारिश के दौर।

🔸हरियाणा: GT रोड़ बेल्ट में मध्यम से भारी बरसात संभव, केंद्रीय और पश्चिमी हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश संभव।

🔸पंजाब: चंडीगढ़ और हिमाचल से लगते पूर्वी पंजाब के हिस्सों में मध्यम से भारी बरसात संभव।

🔸पूर्वी राजस्थान: हरियाणा और उत्तरप्रदेश से लगते जिलों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना।

•दक्षिण राजस्थान समेत, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, पश्चिमी हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, फाजिल्का, अबोहर, पश्चिमी सिरसा, बठिंडा, मुक्तसर, फिरोजपुर, मनसा में केवल बादलवाही हो सकती है बारिश की संभावना यहां बेहद कम है।

इन इलाकों में किसान कृषि संबंधित क्रिया जारी रख सकते है।

इन जिलों से अलग जिन क्षेत्रों में बारिश की संभावना वहां खरीफ फसलों की कटाई कर सुरक्षित स्थानों पर भंडारण की व्यवस्था करे, और सरसो या अन्य फसलों की बिजाई अभी टाल सकते है।

•अभी हम इस प्रणाली को लेकर विश्लेषण कर ही रहे है, 17 अक्टूबर आते आते थोड़े और मौसम में बदलाव आयेगे, जिसपर लगातार जानकारी रहेंगे, और बारिश होने वाले जिलों में कितनी वर्षा हो सकती है और पूरी जानकारी के साथ जिलेवार पूर्वानुमान कल अपडेट करेगे।

error: Content is protected !!