मेथी इशबगुल में मन्दी ,देखे ग्वार भाव रिपोर्ट ,देखे आज के ताजा मंडी भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**16/10/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*5500-7800(नया मोठ)

हल्का मोठ 5000 से 6000

पुराना मोठ 6300 से 7000

🌿मूंग🌿*
4400-6500*

🌿ग्वार🌿5700/5832

आज टोटल पाऊडर में गम का कामकाज 100 टन का

50 टन गम जोधपूर नये काले (ब्लेक) गवार का गम सेंपल से वेयापार हुआँ है ।
25/25 टन दो छोटे प्लान्ट वालो ने लिया है ।

जोधपूर तेजी मन्दी स्टाकईष्ट में 130 टन गम 10800/50 तक का व्यापार था ।

हरीयाणा गम स्टाकईष्ट में 100 टन 10900/11000 तक वेयापार हुआँ

आज टोटल नये गुवार की आमदानी करीबन 16500 बोरी की रही ।

मंडियो में गुवार करीब करीब सभी मिलर्स ही ले रहे है आज मेड़ता मिलर्स ने मेड़ता अच्छी खरीदी की वह मंडियो में सिवानी बंधु , टीकूराम , हनुमानगढ़ वह जयपुर मिलर्स बढ़ चढ़ कर माल ले रहे है ।

*अभी रेड्डी गम जोधपूर 10825/= में लास्ट ट्रेड सुना था ।*

*______________________________________*
*तारीख 16 अक्तूम्बर 2021
*______________________________________*

गत्त रविवार को पाँच सदस्यीय टीम मुम्बई आपरेटर की जोधपूर एक्स्पोर्ट्स के यहाँ मिलने आये 5 घण्टे लंबी मीटिंग चली और
सोमवार वह मंगलवार को UC लगाया गया ।
अब ये संकेत वह बात साफ नजर आने लगी है की पाऊडर वालों खुद को क्रोप कमजोर का अहसास वह आभास होने लग गया है ।
गत्त काफी सालों से गवार गम जिनके पास पोते माल पड़ा है उनको तो अब मन मजबुत्त करके कम से कम 6 महीना अप्रैल तक और इंतजार जरूर करना ही चाहिए , क्योंकि गवार गम में इस साल कुछ बड़ा होने वाला है ।
पाऊडर वालो ने अब नई तरकीब निकाली है की चाण्डक जी पाऊडर वालो का व्यापार ओपन करते है इसलीये माल अंदर खाने सब ले रहे है दलालो को स्ट्रिक बोल दिया की हमारा नाम नही आना चाहिए और दलालो ने कोड भाषा रख दीया डीमेट
नाम डीमेट है परन्तु माल सब पाऊडर वालो के घरों में जाता है ।

परसो एक एक एक्स्पोर्टर्स के एक्स्पोर्ट्स के डाटा देख कर हम तो दंग रह गये
सब बोलते है जोधपूर वालो के पास एक्स्पोर्ट् का काम कमजोर है फिर भी टॉप 10 में से जोधपूर निर्यातकों का पहला वह दूसरा नम्बर है
जो बड़े लोग बोलते है ना की जोधपूर वालो के पास डीमांड नही है तो उनको ये बताना चाहता हूं की सिक्तम्बर में टोटल एक्स्पोर्ट में पहला वह दूसरे नम्बर निर्यातकों में जोधपुर का ही है
उसमें फस्ट 2750 टन दूसरा 1950 वह तीसरा 1270 टन जोधपूर एक्स्पोर्ट के डाटा आया है मतलब साफ है सभी बड़े पाऊडर प्लांट अंदर ही अंदर माल खूब लेते है इसमे कोई दोराय नही ।
खेर छोड़ो अपने को इतनी गहराई में जा कर क्या करना है ।

सबको बड़े लोग गुमराह करते है की डीमांड नही इसलिये पाऊडर प्लांट 90% बन्द पड़े है जबकि हकीकत कुछ अलग ही है
में आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ की आज की तारीख में देश के टोटल पाऊडर प्लांट में से 90% पाऊडर प्लांट चालू है ,
और देश मे टोटल गवार मीळो में से 90% मिले बन्द पड़ी है
अब आप खुद अंदाजा लगाओ की डीमांड केसी है ।
कोई कुछ भी कहो कितना भी गुमराह वह भ्रमित करे परन्तु कम से कम डिमांड एक करोड़ बोरी गवार सालाना खपत तो रहेगी ही रहेगी इसमे कोई किन्तु परन्तु नही है ।
इस डीमांड पर भी पूरा साल गवार वह गम सार्ट सप्लाई रहेगी ।

गत्त 3 महीने पहले हमने 6000/6200 पर हाजिर गम स्टॉक करने के लिये बच्चें बच्चे को खूब बोला था उसके बाद 7000/7200 गम के भावों पर लिखा था की गम 7000 के भाव वापीस मानव जीवन मे नही देखेगे उसके बाद 8800/9000 पर भी खूब बोला की 10000 से कम में मिलता है वो पूरा बोनस ही है और अब आज भी यही बोलता हूँ रेड्डी गम 10000 के भाव बॉटम है जहॉ आपको उचित लगे वहॉ हाजिर माल भर ळो
इस डीमांड पर भी गम 10000 का गम डेढ़ा/दोगुना हो जायेगा आपको रखना है तो सिर्फ 10% नुकसान देखने की ताकत वह 6 महीने पेसेंश , धैर्य वह धीरज ये आपके पास नही है तो फिर गवार गम के सामने भी मत देखना औऱ न ही इसका नाम लेना
क्यो की लंका में दालधरी रेवे ज्यो आप तो रहोगे सो रहोगे हमारे जैसे दुसरो को भी रखोगे , इसलीये ये साल पेनीक वह घबराहट वाला बिल्कुल भी नही है ये साल हिम्मत का है हिम्मत की ही कीमत होगी जो हिम्मत करेगा वो मालामाल होगा उसके वारे न्यारे हो जायेगे साल 2021/22 गवार गम पोते वालो का साल है अब 2011/12 के 10 सालो के बाद गोल्डन साल आया है इसलीये इस गोल्डन चांस को हाथ से बिल्कुल नही गवाएं इस सुनहरे मौके का फायदा जरूर उठावें बाकी तो आपकी इच्छा

*तेजी मन्दी का व्यापार आप अपनी समझ वह विवेक से करें ।*

*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

*______________________________________*

🌿चना नया🌿*
4700/4750

🌿मेथी नई 🌿*6600/6700

मेथा 7000 से 7400*🌿

मूंगफली 5000 से 5500 रुपये

नया जीरा 🌿*
12000/12800*

🌿इसबगुल नया 12000 से 12700

*🌿काला तिल🌿* 8800 से 8900

🌿कणक🌿*
1900/2030*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6600/6800*

🌿मतीरा बीज🌿* 6800 से 6850

कृषि उपज मंडी समिति पदमपुर के भाव
16/10/2021
नरमा 7481-8430
मूंग 4100-6400
सरसो 7052-7226
ग्वार 5301-5951
गेहूं 1946

NAGAUR
Guar naya 30 q kala 100%
Bhaw 4550
Guar purana 100 q
Bhaw 5729
Moong 1500 q
Bhaw 3000/7100

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *16/10/2021*
*सरसों* अराइवल *550* क्विंटल भाव *7000 से 7425*
*चना* अराइवल *200* क्विटल भाव *4722 से 4850*
*मूंग* नया अराइवल *1000* क्विंटल भाव *5200 से 6600*
*नरमा* अराइवल *1000* क्विंटल भाव *7900 से 8211*
*ग्वार* अराइवल *30+30* क्विंटल भाव *5800 से 6005*

श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
ग्वार आवक 40 कट्टे नया भाव 4935 – 5070 पुराना 65 कट्टे भाव 5710 – 20
बाजरा नया 1800 कट्टे भाव 1450 – 1610।
मूंगफली आज की आवक 15000 बोरी भाव 4800 से 6800 । मौसम दिन में गर्मी तीखी धूप सांयकाल बादलवाही रात्री हल्की सर्दी।

એ.પી.એમ.સી. સમી ના બજાર ભાવ
———————————
તારીખઃ 16 / 10 / 2021
+++++++++++++++++

જણસી નીચો ઊંચો આવક
ભાવ ભાવ બોરી

જીરુ 2350 2580 10
સવા 1000 1025 1
મગ 1100 1460 7
અડદ 850 1150 97
ઈસબગુલ 2400 2525 1
ઘઉ 350 411 11

———————————————-
***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*

*DATE 16.10.2021*

*वार शनीवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 700 किव: +_*
*बोली भाव 7700 से 8121 तक*
*_आम ढैरिया 7900 से 8000 तक_*

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6500 से तक*

*_गेहू दडा बोली भाव_**
*1881 से 1900 तक*

*_गुवार 350किव :नया_*
*_बोली भाव 4931 से 5881तक_*

*_गुवार पुराना आमदनी nil :_*

*_मूंग 800 किव: बोली भाव_*
*_5000 से 6400 तक_*

*_सरसौ 350 किव:बोली भाव_*
*_7000 से 7346 तक_*

*_चना बोली भाव_*
*4590 तक_*

*_ जौ की आमदनी Nill_*

———————————————-

🙏🙏 राम राम जी 🙏🙏
ऐलनाबाद मंडी बोली भाव
दिनांक =16/10/2021
1509 =2700/2982
नरमा =7650/7870/7946
कपास =6600/6900
ग्वार नया=4800/5550
सरसो =7000/7325
चना =4500/4840
बाजारी =1485
कनक =1870/1925
मुग =3500/ 5200/6600
मूंगफली = 3600/4200/5050 अब तक

🌴🌿🌱🍀☘️🌿🌴
*कृषि उपज मंडी समिति* *मंदसौर*
*आज के भाव*
*16/10/21 शनिवार*
*19 ओर 20*
*को मंडी मे*
*अवकाश रहेगा*
————————————–
ज्वार 1222–1222
मक्का 1091–1734
उडद 3611–5450
सोयाबीन 3000–5560
गैहु 1880—2221
चना 3880–5320
मसुर 5240–7300
धनिया 5890–6700
लहसुन *NIL*
मैथी 5810–6420
अलसी 7500—8270
सरसो 6500—7400
तारामी 6091—6300
इसबगोल 10300-12600
प्याज *NIL*
कलोंजी 6001–21440
डॉलर 4299—8452
तिल्ली 7121—9700
मटर 4000—5250
असालिया 5514—5781
*आवक 10,600 बोरी*
————————————

भले ही उत्तर भारत से मॉनसून ने देर से विदाई ली हो लेकिन पिछले लगभग एक पखवाड़े से मौसम शुष्क बना हुआ है। चूंकि पतझड़ की ऋतु है लिहाजा मौसम में भी सुबह व शाम के वक़्त बदलाव महसूस किया जा सकता है और यह वही दिन है जब पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत का रूख करने लगते है। वर्तमान परिस्थिति में भी एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ 200 hpa पर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों को प्रभावित करता नजर आ रहा है और साथ बंगाल की खाड़ी में उठे निम्न दवाब क्षेत्र के चलते मैदानों में एक बार फिर पूर्वा हवाओं ने जोर पकड़ा है, इन दोनो का मेल कल से होना है स्थिति स्पष्ट है, पश्चिम से पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ और पूर्व से नम पूर्वा हवाओं का परस्पर समायोजन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र पर होता दिख रहा है, लिहाजा इन इलाकों में व्यापक तौर पर भीषण वर्षा का दौर अपेक्षित है। परिदृश्य किसी भी संदर्भ में अच्छे नहीं है और ऐसी स्थिति पूर्व में भी बनी है और तबाही का कारण बनी है। बहरहाल नजर आने वाले कुछ दिनों के मौसम पर:

>> वर्तमान मौसमी प्रणाली

• निम्न दवाब क्षेत्र कमजोर होता हुआ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पूर्वी तट पर बना हुआ है।

•उत्तरी पाकिस्तान पर मौजूद एक पश्चिमी विक्षोभ, उसकी पश्चिमी ट्रफ भारत में गुजरात तक है और ऊपर की तरफ हवाएं उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश बन रही है वहां बादलों का निर्माण होगा।

•मैदानों में बंगाल की खाड़ी से उठ रही पूर्वा हवाओं का बढ़ता प्रवाह।

>>17-19 सितंबर के दौरान मौसम:

>उपरोक्त मौसमी प्रणालियों के मद्देनजर उत्तर भारत मे सक्रिय मौसमी गतिविधियों का दौर आज मध्यरात्रि से शुरू होगा जिसके 19 सितंबर तक जारी रहने के आसार है।

> मुख्य तौर पर मौसमी गतिविधियों के देर रात से दिन के दूसरे पहर तक सक्रिय होने की उम्मीद है।

> सक्रिय मौसम के मुख्यतः 17 और 18 अक्टूबर को

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और पूर्वी राजस्थान के 25-50 % क्षेत्र को प्रभावित करने की उम्मीद है जबकि 17,18,19 अक्टूबर को व्यापक तौर पर उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम के 75-100% इलाको में सक्रिय रहने की उम्मीद और इस दौरान यहां व्यापक तौर पर मध्यम से बहुत भारी बारिश के साथ कुछ इलाकों में भीषण वर्षा की भी गतिविधियां सम्भावित है।

>> जिलावार मौसम पूर्वानुमान कुछ इस प्रकार है:

• पंजाब: – बादलवाही होगी, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होसियारपुर, नवांशहर, जालंधर, मोगा, मनसा, बठिंडा, संगरूर, नभा, लुधियाना, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मोहाली और चंडीगढ़, रूपनगर व सासनगर पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश सम्भव।

🔸चंडीगढ़ सहित पूर्वी पंजाब में वज्रपात, ओलावृष्टि और तीव्र गरज ऊपर बताए गए स्थानों पर पृथक तौर पर तो कुछ स्थानों पर तेज बारिश/भारी बारिश हो सकती है,

• हरियाणा और दिल्ली एनसीआर: – बादलवाही होगी, चंडीगढ़, पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, रोहतक, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी, नूंह, मेवात, पलवल, सोनीपत, झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव।

🔸उपर्युक्त स्थानों में पूर्वी हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वज्रपात की गतिविधियाँ और ओलावृष्टि व तेज से भारी बारिश हो सकती हैं।

• उत्तरप्रदेश: – ज्यादातर बादल छाए रहेंगे, राज्य के पश्चिमी व केंद्रीय भागों में तेज़ हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है जिसमें सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, मथुरा, झांसी, एटा, मैनपुरी, बरेली, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा, हरदोई, कानपुर, गोरखपुर, ललितपुर, पीलीभीत, बाराबंकी, बाँदा, फतेहपुर,बहराइच व शेष तराई क्षेत्र शामिल है। जबकि लखनऊ, उन्नाव, शाहजहांपुर, प्रयागराज, वाराणसी व शेष पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।

🔸प्रदेश के पश्चिमी, केंद्रीय व तराई क्षेत्र में पृथक तौर पर भीषण वर्षा के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की भी संभावना है।

• राजस्थान: – हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनु, पिलानी, सीकर, अलवर, जयपुर, अजमेर, दौसा, भरतपुर, डीग, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा और शेष पूर्वी राजस्थान में मध्यम हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

•बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में बारिश की गतिविधियां होने के आसार कम है कहीं कहीं हल्की बादलवाही हो सकती है।

⚠️ हम अपने चहेते पाठकों से लगातार और पुर्जोर अनुरोध करते है कि इस सप्ताहांत पहाड़ो पर जाने से बचें, अपने यात्रा को स्थगित करें क्योंकि वर्तमान मौसमी परिदृश्य किसी भी प्रकार से अनुकूल नहीं है। मौसमी स्थिति को देखते हुए पहाड़ो पर भूस्खलन, अकस्मात बाढ़ और बादल फटना जैसी घटनाओ से बिल्कुल इनकार नहीं किया जाता, निवासी भी सावधानी बरतें।

error: Content is protected !!