Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

ग्वार में आई जोरदार तेजी ,मोठ के भाव भी बढ़े ,देखे आज के ताज़ा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी***नोखा(बीकानेर)**29/09/2021**

रिपोर्ट

🌿मोठ 🌿*
*5000-7420(नया मोठ)पुराना मोठ 6000 से 6800🌿मूंग🌿*
5800-6200*🌿ग्वार🌿5500/5751 ( NCDEX में ग्वार 350 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है)🌿चना नया🌿*
5000/5020🌿मेथी नई 🌿*6800/6900मेथा 7000 से 7400*🌿नया जीरा 🌿*
12500/13600*

🌿इसबगुल नया 11800 से 13780*🌿काला तिल🌿* 8700 से 8800🌿कणक🌿*
1900/2100*🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6900/7100*🌿मतीरा बीज🌿* 6800 से 7000काकड़िया बीज🌿* 7200*तारामीरा 🌾 6500/6800

आज नये गुवार की आमदनी कल से कम है कल का जो गुवार आया था वो आज बिकेगा कारण यही है कल छांटा छिडका और बरसाते हुई थी किसानो से बातचीत के हिसाब से लगा किसान काला गुवार घर पर रखने का इच्छुक नही है गुवार की आमदनी धीरे धीरे बढनी है लेकिन एक बात तय है गुवार की क्वालिटी हल्की आयेगी बाजार मे चर्चा है गम 8500 टुट जायेगा गम कोई आलू प्याज का भाव तो है नही सरकार आयेगी और हो जायेगा

29/09/2021
नये गुवार की आमदनी

*1800 बोरी*

*सौजन्य से सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

गंगानगर ——-250 बोरी
रिडमलसर—-050 बोरी
पदमपुर——-100 बोरी

(कुल गंगानगर मे नया गुवार 400 बोरी)
हनुमानगढ टाऊन—-025 बोरी
हनुमानगढ जक्शन—700 बोरी
संगरिया————-150 बोरी
गोलूवाला———–075 बोरी

(हनुमानगढ जिले मे कुल 850 बोरी गुवार )

सिरसा—–250 बोरी
आदमपुर—075 बोरी
डबवाली—075 बोरी

( हरियाणा मे कुल नया गुवार 400 बोरी)

ब्यावर —–100 बोरी

(अजमेर जिले मे कुल 100 बोरी नया गुवार)

अन्य राजस्थान मे
50 बोरी

(400+850+400+100+50=1800)
बोरी गुवार नया आया

28/09/2021 से
29/09/2021 तक
नया गुवार
1400+1800=3200 बोरी

*जैसलमेर से कन्हैयालाल जी*
*के अनुसार गम का कामकाज करीब 2300 टन का*

आज गुवार की आमदनी 1800 बोरी और पुराने गुवार की आमदनी करीब 5700 बोरी रही कुल मिलाकर 7500 बोरी की आमदनी रही है हाजिर मे पाऊडर प्लांटों की लिवाली से और ओपरेटरो की सट्टेबाजी से गुवार गम मे आज ऊपरी सर्किट देखने को मिला जिस तरह से गुवार और गम मे काफी उठापटक हो रही है कोई ताज्जुब नही है बाजार की रूपरेखा किस ओर करवट बदल लेवे
इस तरह की उठा पटक से आम ट्रैडस मिलर और छोटे स्टोकिष्ट को काफी नुकसान उठाना पडता है इसमे कोई संदेह नहीं है बाजार मे इस तरह की उथल पुथल सही नही कोई यह कयास मत निकालना मै मंदी के खिलाफ हू ऐसा नही आज मैने लिखा भी था मैसैज घुम रहे थे गम 8500 होगा मैने स्पष्ट लिखा ये कोई आलू प्याज के भाव नही है अपने हिसाब से चलेगा
काटन मे आज भारी तेजी देखने को मिली लेकिन हाजिर मे बिनोले 150 रूपये टुट गयी यह तेजी अभी काटन मिलर के लिए सही नही है शुरूआती सिजन मे आज काटन सबसे हाई भावो मे खडा हो गया और सिजन मे काफी सम्भलकर काम करना पडेगा
काटन बैल्टो मे नुकसान है इसमे कोई संदेह नही है लेकिन इसके मुख्य आकडे दिसम्बर तक मालूम पडेगे लेकिन इतनी बडी तेजी व्यापार के हित मे नही है वैसे भी काटन का शायद कटान है इसके बाद नयी रूप रेखा बनेगी
आज सरसो सोयाबीन तेल मे मजबुती देखने को मिली सोयाबीन की आमदनी मे भी इजाफा हो रहा है आने वाले कुछ दिनो मे सुखा माल आना चालू हो जायेगा
गूजरात मे बारिस होने से कैस्टर की आवाक मे कमी आई है जिसके कारण डब्बे मे भी मजबुती देखने को मिली

*चलते चलते*

*आज नहीं मिल पाया तो कल मिलेगा*

*यदि संसार के सफलतम और प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तियों पर प्रयोग किया जाए तो यह दावे के साथ क़हा जा सकता है कि उनकी उपलब्धियाँ एक जीवन की देन नहीं, वरन उसके पीछे पिछले कई जन्मों की साधना-शक्ति पूँजी के रूप में जुड़ी हुई है ।* उसी *”पूँजी”* से सफलता के वर्तमान शिखर छुए जा सके हैं । इसलिए वर्तमान जीवन में किए गए प्रयासों की असफलता के बारे में सोच-सोचकर निराश होने का कोई कारण नहीं है *कि किए जा रहे प्रयत्न व्यर्थ जा रहे हैं ।*
किसान बीज बोता है तो बोते समय तो यही लगता है कि बीज व्यर्थ मिट्टी में जा रहे हैं, पर जब वे फसल के रूप में उग आते हैं तो प्रतीत होगा कि *बोए गए बीज व्यर्थ नहीं गए वरन उनका निश्चित परिणाम प्राप्त हुआ है ।*
*इसी प्रकार “प्रगति” और “उत्कर्ष” की दिशा में किए गए कोई भी प्रयास व्यर्थ नहीं जाते ।* यह बात अलग है कि उनका परिणाम आज, अभी या इसी जन्म में नहीं मिलता, *लेकिन मिलता अवश्य है ।* इसी तथ्य को *गीताकार* ने स्पष्ट करते हुए कहा है, *”नेहाभिक्रमनाशोsस्ति प्रत्यवायो न विद्यते”* अर्थात *”जिसका प्रारम्भ कर दिया जाता है, उसका कभी नाश नहीं होता और न ही परिणाम में कोई उलट-फेर होता है ।”* इसलिए परिणाम न होता दिखाई देने पर भी प्रयत्नों को शिथिल नहीं करना चाहिए । *”यह मानकर अनवरत यत्नशील रहना चाहिए कि साधना का फल निश्चित रूप से मिलेगा ।”*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*
*सुशील शर्मा

देखे क़्वालिटी के हिसाब से मोठ भाव

ये मोठ पुराना 6500

7250 रुपये

7330 रुपये

5100 रुपये

6926 रुपये

7150 रुपये

5351 रुपये

6802 रुपये

6625 रुपये