बारिश के साथ ग्वार में आई ज़ोरदार मन्दी ,देखे आज के ताज़ा भाव

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**01/09/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6700-7500

🌿मूंग🌿*
5800-6400*

🌿ग्वार🌿5300/5500 ( ग्वार 300 रुपये ओर गम 550 मन्दा)

🌿चना नया🌿*
5000/5100🌿

मेथी नई 🌿*6900/7250

मेथा 7000 से 7500*

🌿नया जीरा 🌿*
12500/14000*

🌿इसबगुल नया 11800 से 13200

*🌿काला तिल🌿* 8800 से 9000🌿

कणक🌿*
1950/2050*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
6900/7100*🌿

मतीरा बीज🌿* 7300 से 7700

काकड़िया बीज🌿* 6300*

तारामीरा 5200 से 5900——-

शाम तक पूरे भाव अपडेट कर दिए जाएंगे ।

आज चुरू बेल्ट ,नागौर में अच्छी बारिश ओर बीकानेर के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश होने के समाचार मिले है ।

कृषि उपज मंडी समिति संगरिया
दिनांक 01.09.2021 के बाजार भाव

सरसो
उच्चतम 7230
न्यूनतम 6800

ग्वार
उच्चतम 5550

नोहर मंडी भाव

चना 5100 5160
गुवार 5400 5545
सरसों 7200 7300 7475
अरण्डी 5800 6125
कंनक 1850
जौ 2100
तारामीरा 6275
मुंग 6365
मोठ 6951 अभी तक
मुगफली 37 नम्बर 5100 5500

*
*भामाशाह कोटा मण्डी*
*दिनांक 01/09/2021,

धनिया रेंडेमेज 5500 से 5600

धनिया बादामी 6600से 6800

धनिया ईगल 6850से 7050

सरसों 6500से 7331

सोयाबीन 6500से 9100
सोयाबीन कलर वाली 7800 से 8450
उड़द 2000से 6800

मक्का गजर 1600से 1700

मक्का सफेद 1700से 1841

मक्का पीली 1700से 1838

कलोंजी

अलसी 6500से 7500

मेथी 6000से 7350
गेंहू मिल1750से 1875
गेहूँ एवरेज 1875 se1961
गेहूँ बेस्ट 1971से 2051 मूँग 6000 से 6566
तिल्ली 6000 से 10500 जो 1700 से 1851 चना देशी 4850 से 4950चना काटीया 4700 से 4800 चना डंकी 4200 से 4650 जो 1700 से 1851 गवार 5500 से 6000 गवार नई वाली बेस्ट 6521अंडोली 4651 बाजरा , 1350 से 1551 jawar 1500 से 1651
*ये सभी भाव लूज ऑक्शन के है*

*
*

New Delhi
*01/09/2021*
*न्यूज अपडेट*
*देश में खरीफ की बुवाई पिछड़ी*
▪️देश में मानसूनी बारिश की कमी के कारण खरीफ की बुवाई पिछड़ गई है दलहनी फसलों को छोड़कर अन्य फसलों का रकबा घटा है
▪️अब तक कुल बुवाई 1064 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में 1083 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो गई थी यानि इस वर्ष करीब 19 लाख हेक्टेयर कम रकबे में बुवाई हुई है
▪️दूसरी तरफ देश में मानसून भी करवट बदल रहा है कहीं अधिक तथा कहीं कम बारिश हो रही है सीजन में 25 अगस्त तक 10% मानसूनी वर्षा की कमी बनी हुई है जिसका असर बुवाई पर पड़ रहा है
▪️मौसम विभाग के मुताबिक अब तक उत्तर-पूर्वी भारत में 11%, उत्तर-पश्चिमी भारत में 12% एवं मध्य भारत में 13% बारिश की कमी बनी हुई है जबकि दक्षिण भारत व तटवर्तीय क्षेत्र में 3% बारिश अधिक हुई है
▪️कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में धान की बुवाई लगभग 388.56 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो गयी है जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 393.41 लाख हेक्टेयर में हुई थी
▪️वहीं दलहन की बुवाई गत वर्ष की तुलना में लगभग 2 लाख हेक्टेयर बढ़कर 135.83 लाख हेक्टेयर में हो गई है जो गत वर्ष इस समय तक 134.23 लाख हेक्टेयर थी
▪️इसमें तुवर की बुवाई 48.94 लाख हेक्टेयर में हुई है जो गत वर्ष अब तक 46.98 लाख हेक्टेयर में हुई थी मोटे अनाज की बुवाई करीब 170.98 लाख हेक्टेयर में हुई है जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 173.61 लाख हेक्टेयर में हुई थी
▪️वहीं तिलहन के लिए करीब 189.54 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज हुआ है जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 192.51 लाख हेक्टेयर था
▪️इसमें सोयाबीन का रकबा बढ़ा है अब तक 121.51 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन बुवाई की गई है जो की पिछले वर्ष 120.56 लाख हेक्टेयर में बुवाई की गयी थी
▪️इसी प्रकार अब तक गन्ना 54.70 लाख हेक्टेयर में बोया गया है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 53.96 लाख हेक्टेयर में इसकी बुवाई हुई थी
▪️वहीं कपास की बुवाई अब तक 117.42 लाख हेक्टेयर में हुई है जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 128.41 लाख हेक्टेयर में हुई थी

किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना 🙏🙏
1🙏🙏 खरीफ 2021 जैसे मूंग ग्वार बाजरी नरमा आदि जहां पर कमजोर फसल है उसके ऊपर हल ना चलाएं अपने पटवारी से तुरंत गिरदावरी करवाकर जब तक निशानदेही पटवार सर्कल में ना लगे तब तक उसको सुरक्षित रखें
2🙏🙏 प्रशासन व बीमा कंपनी जानबूझकर गिरदावरी जल्दी नहीं करवा रहे क्योंकि उनको पता है कि कमजोर फसल का क्लेम ज्यादा आएगा उससे पहले किसान उस फसल पर हर चला दे
3🙏🙏 अपने अपने तहसील क्षेत्रों में गिरदावरी जल्दी करवाने का कष्ट करें
4🙏🙏 जब गिरदावरी हो जाए तो सुपरवाइजर हर पटवार सर्कल में एक फसल के दो दो चिन्हित निशान लगाकर जाएंगे यानी लाल रिबन की झंडी लगाएंगे
5🙏🙏 उस चिन्हित फसल को किसान अपने सामने क्रॉपकटिंग करवाएं ताकि पूरे पटवार सर्किल में पूरा बीमा क्लेम आ सके
6🙏🙏 चिन्हित निशान लगाने के लिए अपने पटवार सर्किल के सुपरवाइजर व बीमा कंपनी के अधिकारी से संपर्क करें
7🙏🙏 अगर कमजोर फसल पर हमने हल चला दिया व जो थोड़ी फसल ठीक है उसकी गारंटी उपज ज्यादा आ गई तो हमें बीमा क्लेम के रूप में कुछ नहीं मिलेगा
8🙏🙏 जिन किसानों के खेत में चिन्हित निशान लगाएंगे वह किसान अपने चिन्हित फसल को अपने सामने तुलवाये फिर हस्ताक्षर करें