Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

नोखा नागौर मेड़ता कोटा गंगानगर बारां जयपुर आदि मंडियों के ताजा भाव

नागौर मंडी भाव

दिनांक – 19.06.2021

जीरा : 10000 से 13000
सौफ : 4000 से 8000
ईसबगोल : 10000 से 11000
मूंग : 5100 से 6200
ज्वार : 2000 से 2600
गंवार : 3700 से 3800
तिल : 6800 से 7000

, मेड़ता मंडी आज के भाव

मूंग : 4900 से 6000
चना : 4476 से 4700
सुवा : 4900 से 5400
सौंफ : 6060 से 8000
जीरा : 9300 से 13551
ग्वार : 3630 से 3870
रायड़ा : 5670 से 6400
तारामीरा : 5300 से 5300
असालिया : 5261 से 5261
ईसबगोल : 10000 से 10865

भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**19/06/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6850

*🌿मूंग🌿*
5800-6000*

🌿ग्वार🌿3700/3800

🌿चना नया🌿*
4700/4750

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿

मेथी नई 🌿*6000/6100

मेथा 6300 से 6500*🌿

नया जीरा 🌿*
11500/12000*

🌿इसबगुल नया 10300 से 10800 (ज्यादातर माल 10300 से 10600)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 6850

🌿कणक🌿*
1770/1950*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5600/5700*

🌿मतीरा बीज🌿* 5100

🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*

तारामीरा 4900 से 5050

जौ 1600 से 1700

🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲

*-: NCDEX की प्राइवेट धारणा :-*
*______________________________________*
*तारीख 19 जून 2021, दोपहर 4:55 बजे*
*______________________________________*

गुवार 15 से 20 तेज
गम 30 से 40 तेज
सरसों 50 से 70 तेज
सोयाबीन 60 से 80 तेज
कोकड़ो 15 से 25 तेज
केस्टर 30 से 40 तेज
चना 50 से 75 तेज

अभी विदेशी मार्केटों तेल तिलहनों पर ये अभी ये धारणा है सोमवार 9 बजे तक विदेशी बाजार चेंज हुई तो इंडिया मार्केट धारणा थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकती है ।

*चांडक जी का सादर जय श्री कृष्णा* 🙏🏼
*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

Punam Choudhary: 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

*देशी चना..अब मंदी पर ब्रेक लगने के आसार..शीघ्र ही 300/400 रूपये की तेजी के संकेत..*

बीते कुछ दिनों से देसी चने में सटोरियों की लगातार बिकवाली से बाज़ार एक बार फ़िर मंदे का दलदल बन गया है तथा ऊपर के भाव से लगभग 800 रुपए प्रति क्विंटल की उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अब यहां से मंदा लगभग समाप्त लग रहा है। बाज़ार के विशेषज्ञ जानकार अगले कुछ दिनों में कीमतों में 300-400 रुपए प्रति कुंतल की तेज़ी के अनुमान व्यक्त कर रहे है।

ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों प्रतिबंधित दलहनों के आयात पर कोर्ट द्वारा दिये गए फ़ैसले में कंटेनरों के पुनः निर्यात करने को कहाँ गया है।
फ़ैसले में कहाँ गया है कि यदि कोई भी संबंधित कारोबारी इन कंटेनर को घरेलू मंडियों में बिक्री करते पाया गया तो उस 5 फ़ीसदी की पेनाल्‍टी भी लगायी जाएगी। के तरह के दलहन आयात से संबंधित इस फ़ैसले से देसी चना सहित सभी दालों में तेजी फ़िर से बापस लौटने की बात कहीं जा रही है। गौरतलब रहे है कि देसी चने की कीमतें बीते 3 माह के दौरान 5900 रुपये के ऊपरी स्तर से घटकर वर्तमान में 5100 रुपए प्रति क्विंटल लौरेंस रोड पर खड़ी मोटर में राजस्थानी चना पर रह गया है। उत्पादक मंडियों में आज भी भाव बढ़िया माल का व्य्यापार 4600/4800 रुपए प्रति कुंतल लूज में चल रहे हैं, जिससे सारे ख़र्चे जोड़कर दिल्ली दाल दलहन बाज़ार में आकर यह चना कम से कम 5200 रुपए पड़ेगा।
दिल्‍ली सहित देश के कारोबारी पोर्ट पर स्टॉक लिमिट देने की उलझन में अपना माल काटते चले गए हैं। जबकि दाल मिलों ने भी बीते तीन माह के दौरान दाल व बेसन की बिक्री घटकर 40 फ़ीसदी ही रह जाने के बाद अपनी सीमित समय की जरूरतों की पूर्ति के हिसाब से कच्चे माल की खरीद की, और वर्तमान में इन मिलों के पास कच्चे माल का ज़्यादा स्टॉक नही है।
बाज़ार के जानकार कारोबारी चने की कीमतों में जारी मंदी के पीछे केवल वायदा में बड़े सटोरियों की धड़ाधड़ भाव घटाकर बिकवाली को मुख्य कारण मान रहे है, जोकि पूरी तरह से नाजायज है। सीजन पर ही बाजार काफी तेज हो गए थे लेकिन जब मंडियों में आवक टूट गयी, तो क़ीमतें तेज़ी से घटने लगी हैं। ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं सट्टेबाजों की मिलीभगत से यह नाजायज मंदा लाया गया है। अत: इन परिस्थितियों को देखते हुए चने की क़ीमतें इस स्तर से आगे बढ़ने ही वाली है और आगे का व्य्यापार लाभकारी ही रहने वाला है।
इन सभी परिस्थितियों को देखते हुये देसी चने के वर्तमान कीमत 5050/5100 रुपए प्रति क्विंटल में अब घटने की गुँजाइश बिल्कुल भी नही रह गयी है और इस भाव के आगे के व्य्यापार में जल्दी ही 300/400 रुपए की तेजी देखने मिल सकती है।

जय श्री कृष्णा
————————————
19/06/2021
———————————
जयपुर
———————————
चना देसी बिल्टी भाव 5100-5125/-
100/500
3% C दो
✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️
कल से +++++++++++++++100/-
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

————————————
19/06/2021
———————————
कोटा मंडी
———————————

🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
कोटा मंडी मे सरसो ने लगाया दोहरा शतक
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏
कोटा मंडी मे आज सरसो मे ताबड़तोड़ बल्ले बाज़ी का नज़ारा देखने को मिला
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
सरसो आवक 2000 कट्टे
🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤
कोटा मंडी मे सरसो मे आज ऊपर मे 6200/-
✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️
कल से +++++++++++++++++++++200/-
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

सरसो एवरेज 6050से 6100/-
सरसो बेस्ट 6100से 6150/-

“”””””””””””””””””””””

⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾

⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

————————————
19/06/2021
——————————–
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
बारां मंडी
———————————
बारां मंडी मे सरसो ने मारी सेंचुरी 🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏

🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤
बारां मंडी मे आज सरसो ने पलटा पासा
✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️
सरसो आवक 2500 कट्टे
🪃🪃🪃🪃🪃🪃🪃🪃🪃
कल से +++++++++++100/-
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
सरसो ऊपर मे 6310/-
🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐
सरसो एवरेज 6150से 6200/–
सरसो बेस्ट 6200से 6250/-
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

————————————
19/06/2021
———————————
कोटा मंडी
——————————–
कोटा मंडी मे सोयाबीन बीज क्वालिटी मे हुए चोको छक्कों की जबरदस्त बरसात
✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️
बीज कवालिटी मे +++++++++++400/-एवरेज मे ++++++++200/-
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
कोटा मंडी मे सोयाबीन ने लगाये दो दोहरा शतक
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏
“”””””””””””””””””””””””””””””””””

🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈

आज सोयाबीन की पारी शुरुआत से ही धुआँ धार बल्लेबाज़ी देखने कोमिली
टीम मे आज गजब का उत्साह
🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤
ऊपर मे 8 0 0 0
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹

सोयाबीन बीज कवालिटी मे
7200 se 8000/-तक

🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤
सोयाबीन एवरेज 6550से 6700/-
सोयाबीन बेस्ट 6700से 6900/-

🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂
ये सब लूज मंडी के भाव है

⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

————————————
19/06/2021
———————————
जयपुर
———————————
चना देसी बिल्टी भाव 5050-5075/-
100/500
3% C D
कल से +++++++++++++++50/-