जानिए मेथी, इशबगुल के आज के ताजा भाव ,बारिश की आशंका ,आज के मंडी भाव राजस्थान

आज नोखा कृषि उपज मंडी में इसबगोल की दोपहर 1:00 बजे तक लगभग 2500 बोरी की आवक हुई है आज के भाव ₹8900 से लेकर ₹9500 तक के दर्ज हुएहै एक्स्ट्रा पैकेट माल कि कोई भी डेरी अभी तक नहीं आ गया इसलिए पैकेट माल वालों के भाव नहीं दिया गया

लगातार तीन दिनों से मेथी में तेजी के चलते नोखा कृषि उपज मंडी में मेथी की आवक जोरदार रही है आज मैंथी कल के भावो भाव ₹6000 से लेकर ₹6300 तक बिक रही है और मेथा ₹6200 से लेकर ₹6500 तक बिक रहा है यह बोली के शुरुआती भाव है शाम को पूरे दिन के औसत भाव जारी कर दिए जाएंगे अन्य जिंसों के भाव 4:00 बजे अपडेट कर दिए जाएंगे धन्यवाद।

खबर मौसम की

20/04/2021|
—————————————–
देर रात से ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों का निर्माण शुरू हो गया था, सुबह पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के एक दो हिस्सों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश दर्ज की गई है, ज्यादातर क्षेत्रो में अभी केवल बादलवाही है।

•सैटेलाइट द्वारा देखा जा सकता है की पाकिस्तान के ऊपर बेहद सक्रीय बादल बन रहे है साथ में पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी पंजाब के ऊपर भी नए बादल विकसित हो रहे है, आने वाले 1-3 घंटो में श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, बीकानेर, घड़साना, पोखरण, जैसलमेर, सरदारशहर, हनुमानगढ़, सिरसा, संगुरू, पटियाला, मोहाली, चंडीगढ़, पंचकूला, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, बठिंडा, फाजिल्का, अबोहर, मुक्तसर, फिरोज़पुर, बरनाला के इलाकों में धूल भरी हवाओं के साथ मुख्यता हल्की बारिश तो कुछ जगह कम समय के लिए तेज़ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना बन सकती है।

⚠️दोपहर में जैसे ही तापमान बढ़ना शुरू होगा तो बादलों के निर्माण की रफ्तार भी बढ़ेगी और फैलाव में भी वृद्धि होगी, दोपहर से रात के बीच राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हिस्सों में भी सक्रीय बादल दस्तक देंगे, धूल भरी हवा/आंधी के साथ बारिश कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना राज्यो में बनेगी।

तात्कालिक पूर्वानुमान श्रृंखला की शुरवात कर दी गई है, नए सक्रीय बादलों के निर्माण के साथ या फिर बादलों की दिशा को देखते हुए श्रृंखला के अगले भाग के साथ सूचना अपडेट की जाएगी।

20/04/2021

*मुंबई पोर्ट*
तुवर लेमन6700+0
अरुषा6350+0
उड़द एफएक्यू7250-50
नया7350-50
चना तंज़ानिया5200/50+0
रसिया5500/5600+0
सूडान5450/5550+0
मसूर कनाडा6150-50
कन्टेनर6250-25
ऑस्ट्रेलिया6350-25
मुंद्रा6050/75-50
हजीरा6150-50
कांडला6025/50-50

*इंदौर*: 42/44 10550-100
44/46 10400-100
58/60 9900
60/62 9800
62/64 9700

*कटनी*:तुवर
मराठवाड़ा&विदर्भ-7150/7250-50
कर्नाटक मारुति-7150/7250-50
चना देसी-5625+25
कांटा-5675+25
मसूर-6725+50

error: Content is protected !!