Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

ग्वार गम में रविवार को भी आया उछाल और तेजी मन्दी स्पेशल रिपोर्ट

आज रविवार के दिन गम का व्यापार

जोधपूर रेड्डी गम 12450
( बन्द से 150 तेज की धारणा )

हरीयाणा का गम लोकळ प्लांट्स वाले नवम्बर से 100+लेऊ

हरीयाणा का गम लोकळ स्टाकईष्ट नवम्बर से 250/300+ लेवाल

हरीयाणा का गम गुजरात
नवम्बर से 300+ लेवाल

हरीयाणा का गम बीरमगाँव नवम्बर से 250+

बीकानेर गोदाम पड़ा गुवार 4000 बोरी नवम्बर से 60 माइन्स में वेयापार हुआँ भाव कल बोर्ड खुलेगा तभी कटेंगे

पाऊडर वाले छुट्टी में भी फूल बॉयर है गम के , अब आप खुद अंदाजा लगा ल्यो कितनी भूख है उनको माल लेने की

अपन सबने दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया ।
अब काफी लोगो के मन मे संशय है की दीपावली बाद गुवार की दैनिक आमदानीयो बढ़ कर 50/60 हजार बोरी की होगी हमारे को ऐसा कुछ भी नही लगता है , हमारे को दो हफ्ते तक 30 हजार बोरी की दैनिक आमदानी आती लगती है ।
एक छोटी सी बात बता देता हूँ जब बारिशें टाईम पर हुई ही नही जमीन में बीज (पड़ा) गया ही नही तो क्रोप फसल कहा से पैदा हो जायेगी ।
अपने क्रोप 35 लाख बोरी मानते है तो दैनिक आमदानी 25/30 हजार बोरी आयेगी तभी तो 2/3 महीने में 18/20 लाख बोरी की पूर्ति करोगे।
हमारे को नये गुवार की आमदानी नवम्बर में ऐवरेज 25 हजार बोरी से ऊपर नही लगती है ।
कहने को जो मर्जी पड़े वो कहते रहो परन्तु
हम सबको इस साल चार बातें ध्यान रखने की है
1 :- इस साल की क्रोप 35 लाख बोरी की
2 :- इस साल डिमांड में 30% का इजाफा (सुधार)
3 :- केरी स्टॉक अपने भावों से बाहर आना
4 :- गत्त 10 सालो की तुलना इस साल 90% पब्लिक छोटे ट्रेडर्स व्यापरियों के हाथ से सट्टा निकल गया ये ही बड़ी तेजी का कारण बनेगा ।

जो नीचे भावों से गुवार गम लेने से वंचित रहे है उनको अभी भी लेने का मौका है ये मत समझना की 6000 का गम अब 12000 में कैसे लेवे 12000 का गम 10% का नुकसान समझ कर ल्यो और 2021/22 में ही अच्छा मौका मिलेगा धोखा नहीं होगा और हमारे को इस डिमांड सप्लाई पर भी गम 18000/20000 रुपये लगता है 2021/22 में ही ।

गुवार गम में घटाले बढ़ाले तो हर भावो पर आते रहेंगे उससे घबराओ या पेनीक बनते हो तो फिर आपको गुवार गम का व्यापार करने का कोई अधीकार नही और घबराहट वालो को इस वेयापार के नजदीक भी नही जाणा चाहिये , गुवार गम घटाले में ल्यो और उछाले में श्रदा सारू हल्के हाथ से मुनाफा बुक करते रहो तो मेरे हिसाब से 2021/22 में इससे बेहतर कोई जिन्स नही है ।

कीसी के झांसे , भ्रम वह बहकावें में नही आवे की डिमांड नही अभी
एस्क्सपोर्ट डिमांड गम पाऊडर वह स्प्रिट की अच्छी है गुवार गम पूरा साल् सॉर्ट सप्लाई रहेगी जनवरी 2022 से जो भी माल आयेगा वो अपने भावो से बाहर आयेगा पाऊडर वालो या आपरेटरों के चाहने से नही आने वाला इन्होंने तो गत्त 10 सालो से अति अनीति जो करनी थी वो कर दी अब इस साल इनकी अनीति नही चलने वाली जैसे गुरुवार मुर्हत ट्रेडिंग में आपरेटरों ने देखा कम वोल्युम में हम जैसे चाहेगे वैसे हर साल की तरह इस साल भी बाजार को दबा कर रखेगे अब ऐसा नही होगा अब समय दशा वह दिशा बदल गई है इसलीये अब आपरेटर बाबू सावधान रहना और पब्लिक के साथ तेजी खेलो तो आपकी भी जीत निश्चचयन्त है अन्यथा लगाते रहो जोर और पल्टीयो में मार खाते रहो ।

हम तो समय समय पर मार्गदर्शन करते रहते है आप
*तेजी मन्दी का व्यापार अपनी समझ वह विवेक से करे ।*