Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

ग्वार ओर तिल में ज़ोरदार तेजी ,मूंगफली नरमे मे गिरावट ,देखे आज के ताज़ा मंडी भाव ओर ग्वार रिपोर्ट

राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात की मंडी के भाव

नोखा मंडी भाव

*06/11/2021*

*मुंग नया 4500-6850*

*मोठ नया बोल्ड 6900-6850*

*मोठ नया दाल क्वालिटी 4500-6000*

*मोठ पुराना 5000-6200*

*ग्वार 5000-6550*

गत्त 10 सालो से आपरेटरों की अति अनीति से दीपावली मुर्हत ट्रेडिंग में गुवार गम को दबाकर लाल निशान में ही बन्द करते थे ।

परसो गुरूवार को मुर्हत ट्रेडिंग में 6:15 से 6:40 तक गम 300 रुपये घटा दिया
हमने 6:41 बजे ग्रुप में मेसेज दिया की पोते वाले पेनीक वह घबराये नही पाऊडर में A to Z सभी लेवाल है उसी वक्त बाजार में दशा वह दिशा बदलते हुए 7:15 तक आधे घण्टे में गम नीचे भावों से क़रीबन 500 रुपये बढ़ गया।
इस हफ्ते बीकानेर वह जोधपूर बड़े आपरेटरों ने माथे बीकवाली की उनको सोमवार को 💯% कटने आना ही पड़ेगा ।

इसलीये गुवार गम दबा कर माल ल्यो कोई घबराने की जरूरत नहीं

हमारे को आगे नये गुवार की आमदानी 30/35 हजार बोरी से (ज्यादा) ऊपर नही लगती है ।

*मैथी 6700 -6975*

*चना 4500-4751*

*ईसब 12200-13300

*जीरा 11000-13400*

*बीज 8000-8400*

*तिल 9600*=10500

*गेहू 1900-2030*

*मूंगफली 4400-5400*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

. *।। जय श्री कृष्णा ।।*

अपन सबने दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया ।
अब काफी लोगो के मन मे संशय है की दीपावली बाद गुवार की दैनिक आमदानीयो बढ़ कर 50/60 हजार बोरी की होगी हमारे को ऐसा कुछ भी नही लगता है , हमारे को दो हफ्ते तक 30 हजार बोरी की दैनिक आमदानी आती लगती है ।
एक छोटी सी बात बता देता हूँ जब बारिशें टाईम पर हुई ही नही जमीन में बीज (पड़ा) गया ही नही तो क्रोप फसल कहा से पैदा हो जायेगी ।
अपने क्रोप 35 लाख बोरी मानते है तो दैनिक आमदानी 25/30 हजार बोरी आयेगी तभी तो 2/3 महीने में 18/20 लाख बोरी की पूर्ति करोगे।
हमारे को नये गुवार की आमदानी नवम्बर में ऐवरेज 25 हजार बोरी से ऊपर नही लगती है ।
कहने को जो मर्जी पड़े वो कहते रहो परन्तु
हम सबको इस साल चार बातें ध्यान रखने की है
1 :- इस साल की क्रोप 35 लाख बोरी की
2 :- इस साल डिमांड में 30% का इजाफा (सुधार)
3 :- केरी स्टॉक अपने भावों से बाहर आना
4 :- गत्त 10 सालो की तुलना इस साल 90% पब्लिक छोटे ट्रेडर्स व्यापरियों के हाथ से सट्टा निकल गया ये ही बड़ी तेजी का कारण बनेगा ।

जो नीचे भावों से गुवार गम लेने से वंचित रहे है उनको अभी भी लेने का मौका है ये मत समझना की 6000 का गम अब 12000 में कैसे लेवे 12000 का गम 10% का नुकसान समझ कर ल्यो और 2021/22 में ही अच्छा मौका मिलेगा धोखा नहीं होगा और हमारे को इस डिमांड सप्लाई पर भी गम 18000/20000 रुपये लगता है 2021/22 में ही ।

गुवार गम में घटाले बढ़ाले तो हर भावो पर आते रहेंगे उससे घबराओ या पेनीक बनते हो तो फिर आपको गुवार गम का व्यापार करने का कोई अधीकार नही और घबराहट वालो को इस वेयापार के नजदीक भी नही जाणा चाहिये , गुवार गम घटाले में ल्यो और उछाले में श्रदा सारू हल्के हाथ से मुनाफा बुक करते रहो तो मेरे हिसाब से 2021/22 में इससे बेहतर कोई जिन्स नही है ।

कीसी के झांसे , भ्रम वह बहकावें में नही आवे की डिमांड नही अभी
एस्क्सपोर्ट डिमांड गम पाऊडर वह स्प्रिट की अच्छी है गुवार गम पूरा साल् सॉर्ट सप्लाई रहेगी जनवरी 2022 से जो भी माल आयेगा वो अपने भावो से बाहर आयेगा पाऊडर वालो या आपरेटरों के चाहने से नही आने वाला इन्होंने तो गत्त 10 सालो से अति अनीति जो करनी थी वो कर दी अब इस साल इनकी अनीति नही चलने वाली जैसे गुरुवार मुर्हत ट्रेडिंग में आपरेटरों ने देखा कम वोल्युम में हम जैसे चाहेगे वैसे हर साल की तरह इस साल भी बाजार को दबा कर रखेगे अब ऐसा नही होगा अब समय दशा वह दिशा बदल गई है इसलीये अब आपरेटर बाबू सावधान रहना और पब्लिक के साथ तेजी खेलो तो आपकी भी जीत निश्चचयन्त है अन्यथा लगाते रहो जोर और पल्टीयो में मार खाते रहो ।

हम तो समय समय पर मार्गदर्शन करते रहते है आप
*तेजी मन्दी का व्यापार अपनी समझ वह विवेक से करे ।*

#Nohar_Mandi_Bhav
Dt. 06-11-2021
Guwar 🌿 5500-6400.
Chana 🌿 4700-4820.
Moong 🌿 5000-6240.
Moth 🌿 5500-6395.
#Quality_Rate…

*06/11/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*12800* बोरी

नया। *11000*
पुराना *01800*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1050* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-0470 बोरी
विजयनगर————-0000 बोरी
घङसाना ———————-040 बोरी
रावला——————-020 बोरी
अनुपगढ—————–000 बोरी
केसरीसिहपूर———–0120 बोरी
रायसिंहनगर————0030 बोरी
सादूलशहर ——————-100 बोरी
कर्णपूर ————————060 बोरी
गजसिहपूर ——————-050 बोरी
सुरतगढ ———————–100 बोरी
रिडमलसर ——————–010 बोरी
पदमपूर ———————–020 बोरी
जैतसर——————-030 बोरी

(1050 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *1050* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0100 बोरी
HMH जंक्शन ————0040 बोरी
रावतसर—————–100 बोरी
नोहर——————-0200 बोरी
पीलीबंगा ———————150 बोरी
भादरा——————-150 बोरी
संगरिया ———————0100 बोरी
गोलूवाला—————-030 बोरी
साहवा——————-030 बोरी

(1050 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *2500* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-250 बोरी
हिसार ————————-000 बोरी
सिरसा ————————-200 बोरी
कालावाली—————250 बोरी
डब्बवाली ———————100 बोरी
आदमपूर ——————-0700 बोरी
भिवानी——————060 बोरी
भट्टू———————100 बोरी
चरखी दादरी————-100 बोरी
नारनौर——————160 बोरी
शिवानी—————–0500 बोरी
अन्य———————120 बोरी

(2500 बोरी गुवार मे से 350 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *2950* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————–400 बोरी
मेङता सिटी————-2300 बोरी
डेगाना——————0300 बोरी
कुचामन—————-0250 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(2950 बोरी गुवार मे से 50 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *1900* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-0000 बोरी
ऊनमण्डी—————-000 बोरी
लूणकरणसर————-200 बोरी
डुग॔रगढ ———————0900 बोरी
खाजूवाला—————020 बोरी
नोखा——————0550 बोरी
पुगल बैल्ट—————100 बोरी
बज्जू बेल्ट—————050 बोरी
छतरगढ——————030 बोरी
दांतौर बेल्ट—————050 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(1900 बोरी गुवार मे से 250 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *000* बोरी

जौधपूर ———————–000 बोरी
फलोदी ————————000 बोरी
भाप———————000 बोरी
बिलाडा——————000 बोरी
अन्य —————————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *1000* बोरी

बाङमेर ———————-0500 बोरी
बालोतरा—————–000 बोरी
चोहटन ———————-0400 बोरी
धोरीमन्ना—————0000 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(1000 बोरी गुवार मे से 1000 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ—————–000 बोरी
रामगढ——————-000 बोरी
जैसलमेर—————–000 बोरी
PTM————————–000 बोरी
नाचना——————-000 बोरी
पोखरण बैल्ट————-000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *000* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–000 बोरी
भीनमाल—————–000 बोरी
अन्य —————————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 00 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *600* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————-300 बोरी
किसनगढ—————-000 बोरी
बिजयनगर—————200 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(600 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *100* बोरी

कुकरखेङा—————000 बोरी
जयपुर——————-000 बोरी
चोमू———————000 बोरी
चाकसु——————-000 बोरी
फुलेरा——————-050 बोरी
बगरू——————–000 बोरी
साम्भर——————-030 बोरी
अन्य———————020 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *850* बोरी

चुरू———————100 बोरी
राजगढ—————–0250 बोरी
सरदारशहर————–200 बोरी
सुजानगढ—————-100 बोरी
तारानगर—————–100 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(850 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *500* बोरी

नीमकाथाना————–040 बोरी
श्रीमाधोपुर—————080 बोरी
लोसल——————-250 बोरी
फतेहपुर—————–050 बोरी
अन्य —————————080 बोरी

(500 बोरी मे से 000 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *100* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *100* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी

अबोहर——————050 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————050 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 100 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *00* बोरी

पाटन——————–000 बोरी
डीसा——————–000 बोरी
सिद्वपुर——————000 बोरी
राजकोट—————-0000 बोरी
थराद——————–000 बोरी
मानसा—————— 000 बोरी
राधनपुर—————–000 बोरी
तलोद——————–000 बोरी
हलवद——————-000 बोरी
भचाऊ ————————000 बोरी
भाभर——————–000 बोरी
रापर———————000 बोरी
विसनगर—————–000 बोरी
हिम्मतनगर—————-00 बोरी
लाखनी——————000 बोरी
डायोदर——————–00 बोरी
विजापुर——————000 बोरी
पीलुङा——————-000 बोरी
धानेरा——————-000 बोरी
कङी——————-0000 बोरी
हारीज——————-000 बोरी
भुज——————— 000 बोरी
महसाना—————–000 बोरी
भिलङी——————000 बोरी
थरा———————–00 बोरी
जुनागढ——————000 बोरी
देहगाम——————000 बोरी
अंजार——————-000 बोरी
कुकरवाङा—————000 बोरी
कपङवंज—————–00 बोरी
यांथावडा——————00 बोरी
बङगाव——————000 बोरी
गोझारिया—————-000 बोरी
बेचराजी—————–000 बोरी
नेनावा——————– 00 बोरी
वाकानेर——————-00 बोरी
कलोल——————–00 बोरी
माडोसा——————–00 बोरी
वाव———————–00 बोरी
राह————————00 बोरी
मोरबी——————–000 बोरी
जोटाण——————000 बोरी
पालनपुर—————–000 बोरी
मांडल———————00 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्म——————–00 बोरी
इकबालगढ—————-00 बोरी
सतसलाना—————–00 बोरी
अम्बोलियासन————-00 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–00 बोरी
पोरबंदर——————000 बोरी
बनास——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा———————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(00 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
06/11/2021 की

(1050+1050+2500+2950+1900+000+1000+000+000+000+000+600+100+850+500+100+100+100+000+000+000+000 )=12800 बोरी मे से 1800 बोरी पुराना और नया 11000 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
06/10/2021 से आज तक

*406800+11000=417800* बोरी

01/10/2021 से
06/11/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*162000+1800=163800* बोरी

01/10/2021 से
06/11/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*568800+12800= 581600* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 6300 से 6550 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 6000 से 6600 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 6300 से 6500 तक

और नये गुवार के भाव 5600 से
6450 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 6200 से 6800 तक

गुजरात बंद रहा

*जैसलमेर से कन्हैयालाल जी चांडक जी के अनुसार आज गम का कामकाज 150 टन का रहा*

*आमदनी पढने वाले सभी सदस्यो को सुशील शर्मा गोलूवाला की तरफ से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ आपके जीवन मे दिप की तरह खुशी के दिपक जलते रहे*

आज गुजरात बंद रहा और राजस्थान की 7-8 मंडिया बंद रही दिपावली के कारण आमदनी कमजोर रही लोगो के मन मे एक जिज्ञासा है दिपावली के बाद सोमवार कै बाद आमदनी गुवार की बढेगी आमदनी कैसे बढती है और कहा बढती है देखने वाली बात है राजस्थान एग्री ग्रुप के माननीय *श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार*
देश में ग्वार उत्पादन के दो ही बङे बैल्ट माने जाते थे
1 *गंगानगर हरियाणा*
2 *पश्चिमी राजस्थान का बारानी एरिया कच्छ सहित*
बाकी तो सब जगह सहायक ऐरिया होता था
आज के दिन दोनो मुख्य उत्पादक ऐरिया की हवा निकली हुई है। कहीं बिजाई कम तो कहीं बारिश कम की वजह से! सहायक पूर्ती नहीं कर पायेंगे, क्योंकि *ग्वार की बिजाई तो 3800 के भावों पर ही हुई थी और मानसून ब्रेक पीरीयड ऐक महिने से लंबा पूरे राजस्थान में ही चला था*
फसल का आंकलन गलत तो नहीं होना चाहिए, *सितम्बर में नरमा की फसल 40% कमजोर बताने पर लोग अचंभा करते थे आज बात स्वीकार हो गई*
बात एकदम सत्य है जब देश की राजधानी का खजाना साफ हो और दुसरे राज्यों पर आश रखे ये तो सही नही होगा लोगो की एक दुविधा और भी है तेजी कितनी आयेगी
लेकिन ये कोई नही कहता तेजी कितनी आ चुकी है गुवार और गम के भाव आज भी आशा से ज्यादा है जिस तरह से एक कहावत है *थोडा है थोडे की जरूरत है* जरूरत किसको कितनी होती है किसी को पता नही जिस तरह से किसी ओफिस मे लगे अनलिमिटेड इंटरनेट चलता रहता है जरूरत उसी तरह से चलती रहती है
एक मुख्य मुद्दा यह है भी डिमांड कैसी है कुछ लोग कहते है डिमांड कमजोर है पता नही डिमांड के कोनसे सिंग लगे होते है अगर डिमांड नही होती तो आज गुवार गम के ये भाव नही होते सुनने मे यह भी आता फसल कमजोर है फसल तो काफी सालो से कमजोर होती जा रही है जैसै एक मजबूत इंसान हष्ट पुष्ट बिमार हो जाता है वो भी कमजोर हो जाता है उसके कंकाल तक दिखने लग जाते है फसल उसी की तरह हो गयी अब तो कंकाल ही दिखाई देता है कुछ लोग कहते है जौधपुर मे गम के भंडार गृह भरे हुए है अगर भरे हुए है तो फिर तेजी नही आनी चाहिए फिर भी आ गयी एक्सपोर्ट कितना हो रहा है अगर 20 हजार टन हर महिने हो तो साल का 2 लाख 40 हजार टन होता है घरेलू डिमांड को छोडो 2 लाख 40 हजार टन के लिए कितना गुवार चाहिए और कितना गम निकलना चाहिए ये सोचना आपका काम है डिमांड का रोना हर साल होता है इसी डिमांड के चक्कर मे लोग खाली होते गये जैसे राशन की दुकान पर हर महिने राशन आता है और 1 तारिख को बटना चालू होता है 20 तारिख आते आते राशन लोगो मे बंट जाता है सब बंट जायेगा
डिमांड फसल कमजोर मिलर बेपडता सब धरे के धरे रह गये
एक फिल्म का गाना है *दिल के अरमान आशुओ मे बह गये*
लेकिन एक बात का पता है जनता करीब करीब खाली है सट्टे मे हो या हाजिर सबको घटे मे लेना है पर मेरे समझ मे 3 महिने से नही आ रही ये घटे की सिमा कहा है
आज भैया दूज है चांद निकलेगा अब ग्रुपो मे चांद को देखकर तेजी मंदी के कयास लगायेगे
एक फिल्म का गाना याद आता है
*चांद को ढूढ़ पागल सुरज शाम को ढूढ सवेरा*
*मै भी ढूढू उस प्रियम को जो हो ना सका मेरा*
इस चांद आडे टेढे मे कुछ नही रखा

*सरसो सोयाबीन और तेल*
सरकार द्वारा लगातार तैलों मे डयूटी की कटोति जारी है लेकिन धरातल पर ज्यो की त्यो बनी हुई है आम आदमी को आज भी तेल महगा लेना पड रहा है सरकार अगर वाकयी चाहती है तो तेलों पर डयूटी के बजाय स्टोक सिमा लगा देनी चाहिए और भाव को फिक्स करना पडेगा तब जाकर धरातल पर कम होगे अगर इस तरह का काम करती है तो किसानो की फसल का क्या हौगा और व्यापारी वर्ग का क्या होगा ये भी विचारणीय प्रश्न बन जायेगा डयूटी घटाने से सट्टे मे मंदा देखा गया और हाजिर मे सरसो सोयाबीन पर भी दबाब देखा गया आज भी करीब 100-150 बाजार मंदा है जिस तरह से सरकार ने चने पर स्टाक सिमा लगाई और बाजार को नियंत्रित रखा
आज भी हालात यह है कि अन्य दलहन फसलो के भाव भी दबाब मे आ गये फसलो के भाव दबाब मे आये तो आये आज समुचा व्यापारी वर्ग नुकसान के दबाब मे जरूर आ गये अभी भी सोयाबीन और सरसो को देखना चाहिए

*काटन खल और बिनोला*
लगातार तेजी के बाद काटन मे मंदा देखने को मिला जहा काटन बैल्स के भाव दिपावली मूहूर्त से पहले 7000 के भाव थे आज 6900 के भाव हो गये वही किसानी कपास (नरमा) मे ऊपर के भावो मे 400 तक मंदी देखने को मिली जहा 9400 तक बिकी आज वही 9000 रूपये तक भाव रहे
बिनोला मे लगातार मंदी देखने को मिल रही है आज भी बिनोले 3700 तक भाव सुने जहा कुछ दिन पहले 4000 के भाव थे हरियाणा मे डिमांड कमजोर रहने और साऊथ से माल आने के कारण राजस्थान के बिनोलो की पुछ परख कम हो गयी है
खल हाजिर मे आज मंदी का दौर रहा है लगातार लिखता आ रहा हू हाजिर खल और वायदे मे जब तक भाव एक तय सिमा तक नही आयेगे तब तक ग्राहकी नही आयेगी मिलरो को खल के भाव घटाने ही होगे जब तक पशुपालक को खल निचे भाव मे नही मिलेगी तब तक खल मे ग्राहकी नही निकलेगी वायदा और हाजिर खल मे जहा कभी 400 से 500 का फर्क होता था वो 1000 तक चला गया हाजिर को साथ मे आना पडैगा कही यह ना हो जाये मिलर को 20-20 बोरी बेचने के लाले पड जाये एक सिमा होती है शुरूआती दौर मे खल के भाव 2300 से 2400 के भाव होते थे इस साल मिलरो के भाव खल के 3400 तक कर दिये लेकिन निचे आना पडेगा और आयेगा भी

*चलते चलते*

*निंदा से विचलित न हों*
*उसे महत्व न दें l*

हर व्यक्ति का अपना-अपना दृष्टिकोण एवं स्वभाव है । दूसरों के बारे में कोई अपना कुछ भी अभिमत बना सकता है । जीभ अपनी है, किसी को कुछ भी कहने की छूट है । *किस-किस को रोका और किस-किस को समझाया जाए ।* अच्छा यही है कि उथले लोगों द्वारा कहे गए भले बुरे पर ध्यान न दिया जाए । *जितना समय प्रतिवाद में लगाया जाता है उतना यदि अपने को अधिक सतर्क रखने और मनोबल और भी अधिक बढ़ाने में लगाया जाए तो फिर अपनी स्थिति ही इतनी मजबूत हो जाएगी जिसमें निंदा और स्तुति करने वाले निराश वापस लौटने लगें ।*
स्मरण रहे निंदक जहाँ हानि पहुँचाने के फेर में रहते हैं, वहाँ प्रशंसकों में से अधिकांश की प्रकृति किसी का गर्व फुलाने और बदले में अनुचित लाभ उठाने की होती है । *अतः सतर्क दोनों से ही रहना चाहिए । *”सतर्कता” का अर्थ यहाँ “उपेक्षा” भी समझा जा सकता है ।* चाहे कोई हिमालय के समान स्वच्छ क्यों न हो, पर उस पर ऊँचा सिर उठाकर रहने और कठोर घमंडी होने का दोष लगेगा । चाहे कोई समुद्र के समान महान क्यों न हो पर उस पर खारी होने का कलंक लगेगा । मनुष्य के सोचने का तरीका कुछ है ही ऐसा कि वे अपनी तराजू से सबको तोलते हैं । *क्षुद्र जनों के लिए इस संसार में महानता है ही नहीं ।*
काला चश्मा पहन लेने पर हर वस्तु काली दिखती है । *किसी को किसी रंग का चश्मा पहनने से किस प्रकार रोका जाए ।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

**