ग्वार की कुल आवक तेजी मन्दी व्यापार ,राजस्थान पंजाब बारिश और बिजाई के आंकड़े ,सोयाबीन सरसों तेजी मन्दी पूर्वानुमान

*25/07/2021*
से *31/07/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*55900* बोरी

नया। *26300*
पुराना *29600*

(7 दिन की )

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *2700* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर————-0550 बोरी
विजयनगर————200 बोरी
घङसाना —————-050 बोरी
रावला—————–150 बोरी
अनुपगढ———— –150 बोरी
केसरीसिहपूर———-200 बोरी
रायसिंहनगर———–600 बोरी
सादूलशहर ————–350 बोरी
कर्णपूर ——————050 बोरी
गजसिहपूर ————–100 बोरी
सुरतगढ —————–100 बोरी
रिडमलसर ————–050 बोरी
पदमपूर ——————100 बोरी
जैतसर—————-050 बोरी

(2700 बोरी गुवार मे से 1500 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *2600* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——200 बोरी
HMH जंक्शन ———100 बोरी
रावतसर————-0250 बोरी
नोहर—————-1400 बोरी
पीलीबंगा —————-300 बोरी
भादरा—————–050 बोरी
संगरिया —————–150 बोरी
गोलूवाला————–100 बोरी
साहवा—————–050 बोरी

(2600 बोरी मे से 1600 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *8900* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद————-150 बोरी
हिसार ——————–000 बोरी
सिरसा —————–1200 बोरी
कालावाली————100 बोरी
डब्बवाली —————100 बोरी
आदमपूर ————–1500 बोरी
भिवानी—————-050 बोरी
भट्टू——————050 बोरी
चरखी दादरी———-100 बोरी
नारनौर—————-150 बोरी
शिवानी————–5400 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(8900 बोरी गुवार मे से 5500 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *6300* बोरी
नया—–पुराना

नागोर—————-1600 बोरी
मेङता सिटी———-2900 बोरी
डेगाना—————–950 बोरी
कुचामन—————700 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(6300 बोरी गुवार मे से 3800 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *13400* बोरी

बीकानेर————-5350 बोरी
ऊनमण्डी————0650 बोरी
लूणकरणसर———2600 बोरी
डुग॔रगढ —————0100 बोरी
खाजूवाला———–0750 बोरी
नोखा—————-3200 बोरी
पुगल बैल्ट————-200 बोरी
बज्जू बेल्ट————150 बोरी
छतरगढ—————100 बोरी
दांतौर बेल्ट————200 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(13400 बोरी गुवार मे से 7100 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *1100* बोरी

जौधपूर ——————150 बोरी
फलोदी ——————600 बोरी
भाप——————-250 बोरी
अन्य ———————100 बोरी

(1100 बोरी गुवार मे से 600 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *10600* बोरी

बाङमेर —————4000 बोरी
बालोतरा————–300 बोरी
चोहटन —————-5500 बोरी
धोरीमन्ना————-0600 बोरी
अन्य——————200 बोरी

(10600 बोरी गुवार मे से 3400 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *1000* बोरी

सुमेरपूर —————–450 बोरी
भीनमाल————–250 बोरी
जालौर—————-200 बोरी
अन्य ———————100 बोरी

(1000 बोरी गुवार मे से 600 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *350* बोरी
नया
ब्यावर—————–200 बोरी
किसनगढ————-050 बोरी
बिजयनगर————050 बोरी
अन्य——————050 बोरी

(350 बोरी गुवार मे से 200 बोरी पुराना )

(13)—जयपुर जिला—– *750* बोरी

कुकरखेङा————000 बोरी
जयपुर—————-050 बोरी
चोमू——————-100 बोरी
चाकसु—————-000 बोरी
फुलेरा—————–200 बोरी
बगरू—————-0150 बोरी
साम्भर—————-050 बोरी
अन्य——————150 बोरी

(750 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना)

(14)—चुरू जिला—– *2000* बोरी

चुरू—————–0200 बोरी
राजगढ————–1200 बोरी
सरदारशहर————250 बोरी
सुजानगढ————-100 बोरी
तारानगर————–150 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(2000 बोरी गुवार मे से 1300 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *600* बोरी

नीमकाथाना———–100 बोरी
श्रीमाधोपुर————150 बोरी
लोसल—————–150 बोरी
फतेहपुर—————100 बोरी
अन्य ———————100 बोरी

(600 बोरी गुवार 400 बोरी गुवार पुराना )

(16)–केकङी जिला– *000* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *000* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *000* बोरी

अबोहर—————000 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 पुराना )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *5600* बोरी

पाटन——————043 बोरी
डीसा——————020 बोरी
सिद्वपुर—————-211 बोरी
राजकोट—————750 बोरी
थराद——————218 बोरी
मानसा—————- 287 बोरी
राधनपुर—————264 बोरी
तलोद—————–086 बोरी
हलवद—————–116 बोरी
भचाऊ ——————-165 बोरी
भाभर—————–080 बोरी
रापर——————048 बोरी
विसनगर————-0678 बोरी
हिम्मतनगर————063 बोरी
लाखनी—————-017 बोरी
डायोदर—————–00 बोरी
विजापुर—————184 बोरी
पीलुङा——————13 बोरी
धानेरा—————–103 बोरी
कङी——————411 बोरी
हारीज—————–178 बोरी
भुज—————–0514 बोरी
महसाना—————035 बोरी
भिलङी—————-008 बोरी
थरा———————10 बोरी
जुनागढ—————014 बोरी
देहगाम—————-038 बोरी
अंजार—————–023 बोरी
कुकरवाङा————090 बोरी
कपङवंज————-055 बोरी
यांथावडा—————-21 बोरी
बङगाव—————–94 बोरी
गोझारिया————-058 बोरी
बेचराजी————–034 बोरी
नेनावा—————— 74 बोरी
वाकानेर—————–00 बोरी
कलोल——————35 बोरी
माडोसा—————–51 बोरी
वाव———————17 बोरी
राह———————06 बोरी
मोरबी—————–047 बोरी
जोटाण—————-088 बोरी
पालनपुर————–134 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर—————00 बोरी
जामजोधपुर————00 बोरी
चाणस्म—————–14 बोरी
इकबालगढ————–05 बोरी
सतसलाना————–18 बोरी
अम्बोलियासन———-16 बोरी
बिरमगांव—————00 बोरी
समी——————–10 बोरी
अन्य——————236 बोरी

(5600 बोरी गुवार मे से 3200 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा——————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
25/07/2021 से
31/07/2021 तक की

(2700+2600+8900+6300+13400+1100+10600+000+000+000+1000+350+750+2000+600+000+000+000+000+5600+000 )=55900 बोरी मे से 29600 बोरी पुराना और नया 26300 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2020 से
31/07/2021 से आज तक

*3816300*+ *26300* = *3842600* बोरी

पुराना गुवार अब तक

*857100* + *29600* = *886700* बोरी

01/10/2020 से
31/07/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*46734100*+ *55900* = *4729300* बोरी गुवार

राजस्थान के आज के भाव
3800 से 4200 तक गुवार के भाव

(आम भाव 4000 से 4060 तक
रहे)

हरियाणा के भाव 3700 से 4060 तक

पंजाब मे कोई आमदनी नही

मध्यप्रदेश मे कोई आमदनी नही

गुजरात के भाव 3800 से 4140 तक

*कल गम में जोधपुर हरियाणा व गुजरात में अच्छे बायर थे, अंदर ही अंदर छोटे छोटे कामराज काफी हुए, ग्वार की सप्लाई टाईट होने की वजह से बिकवाल नहीं थे*
*फिर भी गम का कामकाज 300 टन के आसपास सुना*
*ज्यादा हुआ है तो पता नही*

जुलाई का महीना समाप्त हुआ अगस्त का महीना शुरू हो गया हनुमानगढ गंगानगर हरियाणा मे बिजाई का दौर समाप्त हुए काफी दिन हो गये चुरू सीकर जयपुर पट्टी पूर्वी राजस्थान मे भी बिजाई का समय निकल गया लेकिन इस हफ्ते मे चुरू सिकर जयपुर पट्टी मे बरसात होने से किसान बिजाई करेगे चाहे बिजाई का समय बित गया हो किसान के पास कोई चारा नही है बिजाई के अलावा चाहे उतारा मे कितना भी फर्क आये दूसरी तरफ चुरू सिकर की कुछ तहसीले आज भी खाली है बरसात से वहा बिजाई नामात्र की है सरदारशहर काफी बङा ईलाका है मगर हालात बरसात काफी कमजोर है
बीकानेर जिले के 1–2 तहसील मे बरसात हुई है मगर बिजाई लायक नही फिर भी बिजाई करेगे क्योकि आशा अमरधन होता है बाकी बिकानेर जिला आज भी बरसात से तरस रहा है
गुवार बैल्ट के जिले मे आज भी बाङमेर बीकानेर जिलो का नाम आता है मगर हालात काफी विकट है
नागौर जिले के सबसे बङे बैल्ट मेङता सिटी क्षैत्र मे अभी तक बरसात नही है जहा पहले 10 हजार बोरी की आमदनी प्रति दिन आती थी आज वो भी पिछडती जा रही है
नागौर जिले के कुचामन डिडवाना जायल तहसिलो मे शानदार बरसात है लेकिन वहा गुवार की बिजाई ज्यादा नही होती
इस साल बरसात ने काफी निराश किया है बरसाते कही अच्छी नही रही बरसाते तो ऐसे आ रही है जैसै शादी मे फुफा जी रूठ जाते है हालात किसी से अनभिज्ञ नही है वर्तमान मे मानसुन की परिस्थितियां बदल गयी है जहा भी बरसा जमकर बरसा कभी कभी आपने देखा होगा जब कोई बंटवारा होता है तो एक संतान के पक्ष मे खुब धन बरसात है तो दुसरे तिसरी संतान धन से खाली रह जाती है उसी तरह हर जिलो मे केवल एक तहसील पर बरसात हो रही है स्थिति काफी नाजुक है
राजस्थान मे रेगिस्तान का एक बङा भू भाग बरसात पर निर्भर करता है किसान की मुख्य आजीविका केवल बरसात पर निर्भर है जो खेती करके अपना और अपने परिवार का लालन पालन करते है
ग्रुपो मे मै अक्सर देखता आया हू और आप भी देखते है लोगो की मानसिकता हर ट्रैड के साथ बदल जाती है जैसै किसी ने किसी जिंस को बेच दिया तो उसकी मानसिकता अलग हो जाती है और जैसे ही उसने खरीदा उसका नजरिया बदल जाता है वो अपने आप को सिद्व करने मे लग जाता है उसकी मानसिकता उसका उद्वेग देखने योग्य होता है लोग सोचते है जैसे मे लिखुगा वैसै ही डब्बा चलेगा आज तक किसी ने कमाई नही की मैनै तो कभी नही की हाजिर के व्यापार के अलावा आप कही भी कमाई नही कर सकते चाहे आप कितनी भी दलीले देवे मानसिकता को बदले
कमोडिटी न्‍यूज एपलीकेशन मोलतोल की ओर से 31 जुलाई 2021 को राजस्‍थान में ग्‍वार की बिजाई पर…वेबिनार हुई जिसमें राजस्‍थान सरकार के उन आंकडों को पेश किया गया जो 30 जुलाई 2021 की दोपहर तक के थे। मोलतोल के संपादक कमल शर्मा ने वेबिनार में बताया कि राजस्‍थान में इस साल ग्‍वार की खेती का लक्ष्‍य 26 लाख हैक्‍टेयर है एवं अभी तक बोआई 15,17,800 हैक्‍टेयर में हुई है जो पिछले साल समान समय में 15,85,600 हैक्‍टेयर थी। यह 30 जुलाई 2019 को 14,51,500 हैक्‍टेयर थी। राजस्‍थान की मुख्‍य ग्‍वार फसल बेल्‍ट गंगानगर डिवीजन में अब तक 3,09,000 हैक्‍टेयर, जोधपुर डिवीजन में 2,31,000 हैक्‍टेयर, सीकर डिवीजन में 2,33,000 हैक्‍टेयर, बीकानेर डिवीजन में 6,18,000 हैक्‍टेयर, जालौर डिवीजन में 48,000 हैक्‍टेयर, उदयपुर डिवीजन में 8,000 हैक्‍टेयर, भीलवाड़ा डिवीजन में 9000 हैक्‍टेयर, जयपुर डिवीजन में 54,000 हैक्‍टेयर, भरतपुर डिवीजन में 7,000 हैक्‍टेयर में ग्‍वार की बोआई हुई है। राजस्‍थान में मानसून के देरी से आने की वजह से सरकारी बिजाई की सच्‍चाई संदेह के घेरे में है। अब जो बारिश हो रही है, उसके बाद यदि बोआई होती है तो उसमें यील्‍ड कमजोर रहने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, राज्‍य में पूरी बोआई की तस्‍वीर 15 अगस्‍त के बाद साफ होगी, लेकिन अगस्‍त के पहले सप्‍ताह के बाद होने वाली बोआई में उत्‍पादन और यील्‍ड आज की तुलना में काफी कमजोर रहने की आशंका बनी रहेगी। दुसरी बात ये है राजस्थान मे पटवारियो की हङताल चल रही थी फिर डाटा किस तरह से तैयार किये गये संदेह के दायरे मे आ जाता है सुपरवाइज़र के हाथ इतना कुछ नही होता की इतने हैक्टेयर के डाटा ले नही सकते
धरातल पर काम करने वाले लोग ही सच्चाई बता सकते है खैर कमल जी ने अच्छा प्रयास किया बहुत मेहनत की डाटा कृर्षि विभाग से प्राप्त किये
कल सरसो की आमदनी 1 लाख 40 हजार के आसपास रही आमदनी सरसो की एक दायरे मे ही आ रही है आगे डिमांड बढने की सम्भावना अच्छी है अभी फिलहाल डिमांड अच्छी कह नही सकते थोङा इंतजार करना चाहिए
सोयाबीन की आवाक भी 70 हजार के आसपास रही बिजाई के डाटा भी कमजोर है लोग जो भी डाटा तैयार करते है और कम्पनी डाटा तैयार करती है दिन रात का फर्क होता है धरातल पर रहने वाले लोग ही कर सकते है कम्पनियां धरातल के लोगो से सम्पर्क ना करके सरकारी डाटा पर अपना सर्वै तैयार करती है जमीनी स्तर पर कितना नुकसान और फायदा है उनको मालूम नही होता है और ना ही वो जानने का प्रयास करती है कम्पनियां अपने स्तर पर पहले अपना घर सुरक्षित करती है आपने पिछले साल देखा होगा नाम लिखने से कोई फायदा नही है विश्वस्तर पर तैयार ना करके अपने स्तर पर कोई डाटा तेयार नही करती केवल अपने स्तर पर डाटा तैयार करती है उनका किसानो के हक पर डाका डालने का प्रयास रहता है दुसरा व्यापारीयो के साथ छलावा
विडम्बना देखिये भारत के व्यापारी की वो उन डाटाओ को भेङ चाल की तरह आगे से आगे भेजने का काम करती है क्योकि उनका काम ही केवल डाकवाहक का रह गया इसलिए तो आज व्यापारी केवल मजाक बन रह गया ये हकीकत है सच्चाई से मूह नही फैर सकते आप अपने स्तर पर डाटा तैयार करे कोई अच्छी कम्पनी जो धरातल पर रिपोर्ट तैयार करती है उनका देखे
जो आपको पथभ्रष्ट करती है उनको मत देखो अभी सोयाबीन की तेजी मंदी से आम व्यापारी को दुर रहना चाहिए
आज केस्टर की आमदनी करीब 72 हजार के आसपास रही कैस्टर मे अच्छी डिमांड लगातार बनी हुई है कुछ क्षैत्रो मे अभी भी बरसात का इंतजार है गुजरात मे भी मानसून इतना अच्छा नही रहा
काफी बङा एरिया अभी भी बरसात से वंचित है कुछ इलाको मे भारी बरसात होना सम्पूर्ण गुजरात मे बरसात नही मान सकते जिस तरह से हमारे गंगानगर जिले मे एक तहसील मे बरसात होने पर बाकी 12 तहसील तो बरसात से वंचित रह गयी इसी प्रकार ज्ञान के चक्षू खोल लेने चाहिए कुछ लोगो को गले फाङ फाङ कर चिल्लाते देखते है जैसै ठेका उनके पास ही है आगे भी केस्टर मे तेजी देखने को मिल सकती है
जीरा भी अब आने वाले समय मे अच्छा रिर्टन दे सकता है इस भाव का जीरा मे स्टाक करना चाहिए
चने मे सरकारी हस्तक्षेप बना हुआ है इसलिए अभी तैजी का दौर नही है सरकार और नैफैड प्रतिदिन अपना बयान बदल रही है जो सही नही है बार बार नियमो मे संशोधन करना उनकी मानसिकता का पता लगता है कुछ राज्यो मे दलहनो की बिजाई के बाद बरसात से बहुत नुकसान हुआ है फसल उङद हो तुर हो बरसात से बहुत नुकसान हुआ है अभी भी मानसुन वही है फसल सोयाबीन और दलहन मे नुकसान की आशंका बनी रहेगी
आपको पहले भी आमदनी के माध्यम से बताया था मेथी और इसबगोल मे तेजी आ सकती है अभी 1000 की तेजी आई है स्टाक कम है आगे इससे अधिक तेजी और बन सकती है
अब बात करते है कपास की बिजाई पर विश्व पटल पर कुछ देशो मे काटन के हालात काफी खराब है कही सुखा पङा है तो कही जलजला भरा हुआ है बरसात से
भारत भी इससे अछुता नही है भारत मे कुछ राज्यो मे हालात कपास की बिजाई मे काफी खराब है जिसमे राजस्थान का बङा अहम रोल है पंजाब हरियाणा और राजस्थान मे जिस तरह से कपास के पौधै का विकास होना चाहिए था उस तरह का विकास नही हुआ कही बरसात नही है कही बरसात है हालात काफी विकट है हर जिंस के केवल कांटन की खेती नही हर जिंस की चाहे वो जिंस मूंग की हो बाजरे की हो गुवार की हो या कपास की
काफी किसानो से बातचीत से पता चला है की इन फसलो की जङे फैल नही रही जब तक आधार मजबूत ना हो किला कभी भी गिर सकता है यही हालात फसलो के है किसान अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है पेस्टिसाईड का उपयोग बढ रहा है फसल कैसी होगी अभी भी संशय बना हुआ है कपास पर जो फुल आने चाहिए वैसै कपास पर फाल की कमी देखी जा सकती है जिस तरह से सोयाबीन मे ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली उसी तरह काटन इस साल नये आयाम बना सकता है लेकिन परिस्थितियों पर नजर रखनी होगी
खल मे हाजिर डिमांड बनी हुई है खल का स्टाक कम है
आने वाले समय मे हर जिंस मे अकाल की आहट ना मिले ये प्रार्थना करनी होगी यह साल अच्छा नही लग रहा है फिर भी अभी बरसातो का दौर चालू है
कितना फायदा और कितना नुकसान है देखने योग्य होगा
जहा बरसात की जरूरत हो वहा बरसात हो रही कामनाओ के साथ सुशील शर्मा का जय श्री राम

*चलते चलते*

*आत्मानं रथिनं विद्धि शरीरं रथमेव तु।*
*बुद्धिं तु सारथिं विद्धि मन: प्रग्रहमेव च।।*
*इन्द्रियाणि हयानाहुर्विषयांस्तेषु गोचरा👌।*
*आत्मेन्द्रियमनोयुक्तं भोक्तेत्याहुर्मनीषिणः।।*

*शरीर रथ है ,आत्मा रथ का स्वामी रथी है ,बुद्धि सारथि है और मन लगाम है। श्रोत्रादि इन्द्रियाँ घोड़े हैं। शब्द स्पर्शादि विषय ही इनके दौड़ने का मैदान है और शरीर ,इन्द्रिय तथा मन से युक्त आत्मा को भोक्ता कहते हैं।*

घोड़ों से रथ चलता है परन्तु उस रथ को चाहे जिस तरफ ले जाना हाथ में लगाम पकड़े हुए बुद्धिमान सारथी का काम है।

*इन्द्रिय रुपी बलवान और प्रमथनकारी घोड़े विषय रूपी मैदान में मनमाना दौड़ना चाहते हैं ,परन्तु यदि बुद्धि रूपी सारथी मनरुपी लगाम को खींच कर उन्हें अपने वश में रखता है तो घोड़ों की ताकत नहीं कि वे मनरूपी लगाम के सहारे को बिना ही चाहे जिस ओर दौड़ने लगे।*

इन्द्रियाँ वास्तव में विषय रस का ग्रहण कर सकती हैं जब मन उनके साथ हो ।घोड़े उसी ओर दौड़ते है जिस ओर लगाम का सहारा होता है ,परन्तु इस लगाम को ठीक रखना बुद्धिमान सारथी के बल , बुद्धि और मार्ग को ज्ञान पर निर्भर करता है।

*यदि बुद्धि रूप सारथी विवेक पूर्ण स्वामी का आज्ञाकारी ,लक्ष्य पर सदा स्थिर ,बलवान और इन्द्रिय रूपी अश्वों की संचालन क्रिया में निपुण नहीं होता तो इन्द्रिय रुपी दुष्ट घोड़े उनके वश मे न रहकर लगाम को अपने वश में कर लेते हैं और रथ को रथी और सारथी सहित बुरे स्थान में गिर देते।*

किन्तु विवेकी और बुद्धिमान ,तथा जिसका मन एकाग्र और समाहित होता है , उसकी इन्द्रियाँ अच्छे घोड़ों की भाँति सारथी के वश में रहती हैं।

*समस्त प्राणियों के अंदर शक्तिरुप से रहने वाला वह आत्मा एक ही है। वही सबका नियन्ता है , वह एक ही अनेक रुप मे दिखायी देता है। जो धीर पुरुष इस आत्मा को जानते हैं,उनको ही नित्य सुख प्राप्त होता है, दूसरों को नही*

*जय श्री राम*

धन्यवाद

राजस्थान एग्री ग्रुप

*सुशील शर्मा गोलूवाला*
*9413383400*

error: Content is protected !!