ग्वार में जोरदार तेजी ,देखे आज के ताजा मंडी भाव

नोखा (बीकानेर)**02/08/2021**

रिपोर्ट (शिव जी देशनोक के अनुसार)
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6500-7180*

🌿मूंग🌿*
5800-6200*

🌿ग्वार🌿4000/4290

🌿चना नया🌿*
4800/4800

🌿मेथी पुरानी 🌿*
4800/5800*

🌿मेथी नई 🌿*6500/6550

मेथा 6300 से 6800*🌿नया जीरा 🌿*
11500/12500*

🌿इसबगुल नया 10900 से 11500 (ज्यादातर माल 10000 से 11400)तक बिक रहा है ।*🌿काला तिल🌿* 7700🌿कणक🌿*
1750/1925*🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5900/6600*🌿मतीरा बीज🌿* 5500 से 5700🌿काकड़िया बीज🌿* 6000*तारामीरा 4900 से 5500——–

नागोर मेडता मंडी भाव

दिनांक – 02.08.2021

मौसम की खबर

: *🙏जय श्री शयाम🚩जय श्री राम🌹*
*🙏 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय् नमः🚩*
*श्रावण कृष्ण पक्ष-नवमी (सोमवार)*
*मन्डी-गोलूवाला 02-08-2021*
*सरसों-6876/- 200-कि.*
*चना-4826/-*
*ग्वार-4175/- 30-कि.*
*गेहूँ-1695/-*
*मुंग-5502/-*
*जौ-1750-1800/-*

*खल बिनोला-3620-30/- 0.98kg*
-02-08-2021
कृषि उपज मंडी समिति पदमपुर

गेहूं
आवक वजन-2
निचली दर-1680
ऊपर दर-1680

जौं
आवक वजन-10
निचली दर-1725
ऊपर दर-1725

सरसो
आवक वजन-305
निचली दर-6652
ऊपर दर-7215

चंना
आवक वजन-115
निचली दर-4500
ऊपर दर-4700

ग्वार
आवक वजन -2
निचली दर-4151
ऊपर दर-4151

मूंग
आवक वजन
निचली दर-
ऊपर दर-

એ.પી.એમ.સી. સમી ના બજાર ભાવ
———————————
તારીખઃ 02 / 08 / 2021
+++++++++++++++++

જણસી નીચો ઊંચો આવક
ભાવ ભાવ બોરી

એરંડા 1088 1097 170
જીરુ 2300 2500 30
સવા 900 950 3
ચણા 825 905 4
ઈસબગુલ 2050 2150 2
મેથી 1100 1261 1
અજમો 1500 2000 1
ઘઉં 325 390 8

*सरसो में अबतक सोयाबीन की तेजी का असर दिख रहा है आगे चलके सरसो स्टॉक घटने और आवक कमजोर होने से सरसो अपने फंडामेंटल पर बटेगा सरसो तेल की मांग सामान्य बनी हुई वहीं मिलर्स के पास मांग के अनुरुप पर्याप्त स्टॉक है जिस से मिलर्स की खरीदी थोडी सुस्त बताई जा रही है जयपुर कच्ची घानी इस हफ्ते 2.5 रुपये प्रति लीटर बटकर 1575 पर दर्ज किया गया सरसो और अन्य खाद्य तेलों में बढ़त के सहारे सरसो तेल में घट बट के साथ आगे 1600 के स्तर देखने को मिल सकते हैं छोटी अवधि के नजरिये से सरसो में हो सकता है थोडी मुनाफावसूली आये लेकिन माध्यम से लम्बी अवधि के नजरीये से कीमतों में बढ़त बनी रहेगी जयपुर सरसो ने रेजिस्टेंस 7775 को तोड़ दिया है ऐसे में 7775 के ऊपर टिकने में सफल रहा तो आगे 8000 के स्तर भी जल्द देखने को मिल सकते है?**क्रूड पाम तेल: वायदा इस हफ्ते 5.50% बढ़कर बद हुआ मलेशिया पाम तेल लगातार 6 हफ्ते साप्ताहिक मिलेगा त्योहारी सीजन में खपत बढने से पाम तेल की बढ़त के साथ बंद हुआ मलेशिया पाम तेल के ऊँचे भाव पर डिमांड कमजोर होने से थोड़ा दबाव देखने को मिलेगा अब नजरें 1-30 जुलाई के उत्पादन पर रहेगी उत्पादन में गिरावट से कीमतों को निचे सहारा मांग बढ़ने की उम्मीद है हाजिर में इस हफ्ते पाम तेल की कीमतों में 4 से 5 रुपए प्रति लीटर की बढत आयी घरेलु बाजार में तिलहन फसलों की बुवाई पिछड़ने से कीमतों में तेजी आयी है वहीं खाद्य तेलों की वैश्विक सप्लाई कमजोर पड़ने से स्टॉक टाइट है अगस्त वायदा 1162 के स्तर को तोड़ने पर आगे 1200 के स्तर दिखा सकता है फिलहाल पाम तेल का ट्रेंड अभी ऊपर की तरफ रहेगा गिरावट पर खरीदारी की है वहीं कीमतों में बढ़त आने पर स्टॉक पर मुनाफावसूली भी करते चलें?**

error: Content is protected !!