NCDEX ग्वार चना सरसों सोयाबीन आदि की तेजी मन्दी , कल की तेजी मन्दी पूर्वनुमान

🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲

*-: NCDEX की प्राइवेट धारणा :-*
*______________________________________*
*तारीख 27 जून 2021,साँय 5:01 बजे*
*______________________________________*

गुवार 10 से 20 मन्दा
गम 20 से 30 मन्दा
सरसों 70 से 100 मन्दी
सोयाबीन 100 से 120 मन्दी
कोकड़ो 15 से 25 मन्दी
केस्टर 20 से 30 मन्दी
चना बन्द भावों की रंगत

अभी विदेशी मार्केटों तेल तिलहनों पर ये धारणा है सोमवार 9 बजे तक विदेशी बाजार चेंज हुई तो इंडिया मार्केट थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है ।

*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

जानिए राजस्थान और मध्यप्रदेश गुजरात की मंडियों के भाव

भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**26/06/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6900

*🌿मूंग🌿*
5800-6200*

🌿ग्वार🌿3700/3940

🌿चना नया🌿*
4800/4880

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿

मेथी नई 🌿*6000/6150

मेथा 6300 से 6600*🌿

नया जीरा 🌿*
11000/12000*

🌿इसबगुल नया 10300 से 10800 (ज्यादातर माल 10400 से 10700)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 6800

🌿कणक🌿*
1750/1911*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5600/5900*

🌿मतीरा बीज🌿* 5700

🌿काकड़िया बीज🌿* 6400*

तारामीरा 4900 से 5000

जौ 1700 से 1750

श्रीमाधोपुर मण्डी

ग्वार आवक 100 कट्टे भाव 3720 – 3850 ( 60 % पुराना 2 से 5 साल तक )
रायङा आवक 150 कट्टे भाव 6300 – 6455 ( 38.5 से40.5 तक तेल)
बाजरा आवक 550 कट्टे भाव 1335 – 1400
जौ आवक 100 कट्टे भाव 1650 – 1700
चना आवक 50 कट्टे भाव 4800 से 4850
तारामीरा आवक 50 कट्टे भाव 5200 – 5300 ।

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट

दिनांक *26/06/2021*
*सरसों* अराइवल *700* क्विंटल भाव 6300 से 6650
*चना* अराइवल *350* क्विंटलभाव *4740 se 4850*
*गेंहू* अराइवल 200 क्विंटल 1700 से 1901
*ग्वार* अराइवल 100 क्विंटल 3800 से 3936

[26/06, : 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

जय श्री कृष्णा
————————————
26/06/2021
——————————–
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
बारां मंडी
———————————
आज की ताज़ा खबर
🔥तूफान एक्सप्रेस🔥

बारां मंडी मे सरसो की पारी मे आज कल की अपेक्षा कमजोर रही
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈

बारां मंडी मे सरसो ऊपर मे
6 5 0 0
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
कल से ————————50/-
💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧

बारां मंडी मे आज सरसो की लेवाली कमजोर रही
🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤

सरसो एवरेज 6400से 6450/–
सरसो बेस्ट 6450से 6475/-
यह समाचार अभी तक के “”””””””””””””
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

जय श्री कृष्णा
————————————
26/06/2021
——————————–
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
कोटा मंडी
———————————
आज की ताज़ा खबर
🔥तूफान एक्सप्रेस🔥

कोटा मंडी मे गेहूँ मिल कवालिटी व टुकड़ी मे थोड़ा जोश देखने कोई मिला
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
कोटा मंडी मे आज मिल कवालिटी व टुकड़ी मे लेवाली मे पावर मजबूत दिखाई दिया
कल से ++++++++++++20-25/-
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

गेहूँ आवक 12000 कट्टे
मिल कवालिटी 1650से 1675/-
मिल कवालिटी बेस्ट 1675 से 1720/-
टुकड़ी एवरेज 1750से 1775/-
टुकड़ी बेस्ट 1775 से 1825/-
टुकड़ी एक्स्ट्रा 1825से 1875/-
ऊपर मे अभी तक 1903/-

ये सब भाव मंडी लूज है
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
यह समाचार अभी तक के “”””””””””””””
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

जय श्री कृष्णा
————————————
26/06/2021
———————————
कोटा मंडी
——————————–
आज की ताज़ा खबर के साथ, “””””””””””””””””””””
🔥 तूफान एक्सप्रेस🔥
कोटा मंडी मे सोयाबीन की पारी मे आज शुरुआती दौर मे दो विकेट गिरे “”””””””””””””””””
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
सोयाबीन आवक 6000 कट्टे
🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤
कल से सोयाबीन एवरेज मे ————————200/-
💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧
कोटा मंडी मे आज सोयाबीन मे माहौल ठंडा रहा
🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤
ऊपर मे 7 7 5 0
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹

सोयाबीन बीज कवालिटी मे
7100e 7750/-तक

🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤🟤
सोयाबीन एवरेज 6650से 6750/-
सोयाबीन बेस्ट 6750से 6950/-

🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂🪂
ये सब लूज मंडी के भाव है

⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

[26/06, 14:24] +91 94258 12192: *दालों में मांग बनी आयातित सौदों में डॉलर का मूल्य बढ़ने से दाम बढ़े देश के अंदर सब्जी और आम फलों का राजा आम का धाराप्रवाह बना हुआ है जिससे दालों में मसूर दाल की बिक्री कमजोर लगाने के कारण मांग नहीं है मशहूर हल्की दागी युक्त नमी युक्त पानी खाई दालों में मांग कमजोर के मूल्यों में आने वाले समय में गिरावट कमजोर मांग बनी रहेगी . शाकाहार आम से काफी प्रभावित हो चुका है आने वाले समय में बरसात में महामारी को देखते हुए फंगस कीड़ा रोग युक्त अनाज आने के कारण बिक्री कमजोर रह सकती है रहेगी अच्छी उच्च गुणवत्ता युक्त अनाजों में मंदी नहीं है रिटेल उपभोक्ता गुणवत्ता युक्त अनाजों की कीमतें बाजार मूल्य से उचित दे रहा है अच्छी गुणवत्ता युक्त मांग अधिक मूल्य पर में बिक्री बनी हुई है.*
[26/06, 16:03] +91 97541 72780: रामगंजमंडी 26 जून 2021 धनिया आवक 2500 बोरी। मार्केट स्टेंड पोजिशन।
बादामी 5850 से 6100 रु ईगल 6250 से 6500 रु स्कुटर 6650 से 7000 रु रंगदार 7250 से 8200 रु बेस्ट ग्रीन 8500 से 9800 रु पुराना 5700 से 6350
◆◆◆आवके धनिये की आज 2500 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार धनिये में समान भावो पर खुले व आज की नीलामी के खत्म होने तक समान भावो पर ही बने रहे। लेवाली भी एवरेज बनी रही कम आवको में अच्छे क्वालिटी के मालो की कमी बनी हुई है वही अधिकतर आवके हल्के चालू व पुराने मालो की हो रही है। मौसम में कल देर शाम भारी तेज हवाओं के साथ एक से सवा घंटे तेज बारिश होने से अस्तव्यस्त माहौल बना रहा व तेज हवा व आंधी के साथ बारिश से शेड में लगी कृषि जींस भी भीग गई वही आज भी मौसम हल्की धूप छाव के साथ कुछ-कुछ बारिश का बना हुआ रहा। ऑल ऑवर बाजार आज लगभग सभी तरह के मालो में क्वालिटी अनुसार अपने स्टेंड भावो पर ही बने हुए रहे।।◆◆◆

देवली जिला टोंक राजस्थान
मंडी के आज के भाव 26-06-2021

गैहू = 1550-1900
जो = 1600-1650
चना = 4500-4740
मका = 1300-1500
बाजरा = 1170-1245
जवार = 1350-2500
गवार = 3200-3500
उड़द = 5500-6000
मुग = 5500-6070
मसूर = 5501-6000
सरसों = 5800-6660
सौफ = 5500-6300

error: Content is protected !!