नागौर मेड़ता मण्डी के ताजा भाव ,सरसों,ग्वार ओर ग्वार गम के दिनभर के कारोबार की खबर

आज दिनांक 20 मई 2021 के ताज़ा मण्डी भाव

नागौर की मेड़ता मण्डी के भाव

ये खबर आपके लिए :———

*༺꧁….🌹जय श्री कृष्णा 🌹….꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
वायदा में सरसों के भाव में मंदा आया है हाजिर में भाव रूक से गए हैं लिवाली नदारद है लेकिन विदेशी बाजार में तिलहन के भाव में मंदा आया है साथ ही विदेशों से आने वाले तेल भी मदें हैं इसलिए सरसों में आगे मंदा ही आने की उम्मीद है सरसों तेल और खल में भी भाव मंदी होने से बराबर मांग कमजोर बनी हुई है खाद्य तेलों के भाव में 10 प्रति किलो के लगातार आज दूसरे दिन भी गिरावट आई है उधर मलेशिया में जुलाई वायदा अनुबंध रोमन रिंगट की गिरावट आकर भाव 4440 रिंगट हो गए हैं व्यापारियों के अनुसार मलेशिया में पाम तेल के भाव में गिरावट से घरेलू बाजार अच्छा प्रभाव एव दबाव बना हुआ है
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬

💫🙏 *꧁ !! Զเधॆ Զเधॆ !! ꧂*🙏💫
👏 *꧁ ll जय श्री कृष्णा ll ꧂*👏
*______________________________________*
तारीख 20 मई 2021
*आज पाऊडर में गम का काम काज :-*
*______________________________________*

भिवानी जून से 50+
झझर जून से 150+

हरीयाणा का गम डीसा 225/250+

बाड़मेर , चोहटन वह जैसलमेर का गम गुजरात जून से 100 से 150 तक व्यापार

गुजरात लोकळ का गम अहमदाबाद का अच्छा व्यापार

सिवानी बंधुओं ने आज भी बीकानेर गुवार जून से 30 माइन्स में लिया

आज जोधपूर पाऊडर में गम जून से 20 से 50+ तक अच्छा व्यापार ।

*देश मे आज टोटल पाऊडर में गम करीब 870 टन का कारोबार हुआँ ।*

*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

*दाल-दलहन बाजार…*

*देशी चना…केवल वायदा घटने से मंदा..*
वर्तमान में चने में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान की किसी भी मंडियों से पड़ता नही है। दिल्ली इस समय सभी मंडियों से नीचे बिक रही है।
गौरतलब रहे कि व्यापार में अधिकृत वायदा बाजार की भूमिका तेजी-मंदी में रहती है। इस वजह से देशी चना कल नाजायज घटकर पानी-पानी हो गया है। आज घटी हुई कीमतों में वायदा मजबूत होते ही हाजिर में 50/75 रूपए की मजबूती आ गयी तथा वर्तमान कीमतों के चने में फिर लाभ मिलने वाला है।

*तुवर..मंडियों से पड़तल नही..*
तुवर का स्टॉक मुंबई एवं चैन्नई किसी भी बंदरगाह पर ज्यादा नही है तथा घरेलू उत्पादन 33 लाख टन रह जाने से चौतरफा माल की कमी बनी हुई है।
बीते दिनों का आयात कोटा परमिट समाप्त होने वाली बात पर मंदे का दलदल जरूर बन गया है तथा इस परिस्थिति में 6700/6750 रूपए प्रति क्विंटल पर आकर बाजार पूरी तरह ठहर गया है तथा इस कीमतों में माल ज्यादा नही मिल रहा है। इसे देखते हुए वर्तमान कीमतों में व्यापार करते रहना चाहिए।

*उड़द…और मंदा बिल्कुल नही..*
उड़द की घरेलू फसल कोई आने वाली नही है तथा बर्मा में बीते दिनों बाजार काफी तेज हो गये है, जिसके चलते एसक्यू जो 7700 रूपए प्रति क्विंटल के आसपास यहां बिक रही है। इसमें अब घटने की गुंजाइश बिल्कुल नही है। ऊपर की कीमतों से 700 रूपए निकल चुके है। इसी तरह छोटे माल में भी काफी मंदा आ गया है। दिल्ली नीचे में 7170 रूपए बिकने के बाद 7250 रूपए हो गयी है तथा इन कीमतों में भी एक बार व्यापार करना चाहिए।

*मूंग..फ़िलहाल मंदे को विराम संभव..*
बीते एक सप्ताह से सरकार की आयात नीति एवं तरह-तरह के स्अेटमेंट से दलह के बाजार में अनिश्चितता का माहौल बन गया है, उसी की चपेट में मूंग भी नये माल आने के साथ-साथ अन्य दलहनों पर प्रभाव पड़ने से ऊपर की कीमतों से 1000/1100 रूपए प्रति क्विंटल घटने के बाद आज ठहर गयी है तथा मध्य प्रदेश से माल कम आने से बाजार अंदरूनी यहां से तेजी वाला लगने लगा है। मध्य प्रदेश के नये माल 6600/6800 रूपए के बीच खरीदने में अब कोई नुकसान का घर नही लग रहा है।

*मसूर…वर्तमान कीमतों पर मुनाफाबसूली बेहतर बिकल्प..*
दलहनों के व्यापार में सरकार की गतिविधियां को देखते हुए एक बार विषम परिस्थितिया जरूर बन गयी है, लेकिन बंदरगाह वाली मंडियों एवं उत्पादक मंडियों में हाजिर माल एवं कीमतों को देखते हुए वर्तमान कीमतों की मसूर में अब धीरे-धीरे रिस्क समाप्त हो गया है।
कनाडा मसूर की 6600 रूपए प्रति क्विंटल के आसपास बोल रहे है तथा मुंगावली, गंजबासौदा, सागर एवं भोपाल लाईन के माल 6800/6825 रूपए बिकने की खबर है। अतः वर्तमान कीमतों में अब रिस्क नही लग रहा है।

*🙏AGRI WORLD (MUMBAI)🙏*
*(20 MAY 2021)*

*सीबोट सोयाबीन में कल 2.3% की गिरावट आयी*
▪️क्रूड आयल में गिरावट और निवेशकों द्वारा तेजी के सौदे रद्द करने की वजह से गिरावट आयी
▪️USDA के अनुसार 2020-21 मार्केटिंग वर्ष में अमेरिक ने 142500 टन सोयाबीन मेक्सिको को एक्सपोर्ट किया
▪️ब्राज़ील के ABIOVE एजेंसी के अनुसार 2021 में ब्राज़ील का सोयाबीन एक्सपोर्ट 85.6 मिलियन टन पहुंच सकता है
*===============*
*CBOT SOYABEAN FELL 2.3% YESTERDAY*
▪️WEAKNESS IN CRUDE OIL AND TECHNICAL SELLING BY FUNDS ADDED PRESSURE ON CBOT SOY COMPLEX
▪️AS PER USDA US EXPORTED 142500 TON SOYABEAN IN 2020-21 MARKETING YEAR
▪️BRAZIL’S ABIOVE AGENCY SAID, BRAZL’S SOYABEAN EXPORT IN 2021 SESAON COULD REACH 85.6 MILLION TON
*===============*
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने लिखा सरकार को खत ।