मोठ में तेजी ,जानिए इशबगुल, जीरा,चना ,मेथी आदि के ताजा भाव की जानकारी

जानिए आज के ताजा मण्डी भावआज के ताज़ा मण्डी भावजनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)**29/05/2021**

🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6000-6950

*🌿मूंग🌿*
6000-6700*

🌿ग्वार🌿3900/4010

🌿चना नया🌿*
5000/5100

🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5600*🌿

मेथी नई 🌿*6000/6250

मेथा 6300 से 6500*🌿

नया जीरा 🌿*
12000/12800*

🌿इसबगुल नया 10200 से 11300 (ज्यादातर माल 10200 से 10700)तक बिक रहा है ।*

🌿काला तिल🌿* 7000/7200*

🌿कणक🌿*
1650/1950*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5900/6200*

🌿मतीरा बीज🌿* 4000/4700*

🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7700*

🌿जौ🌿*
1400 से 1500🔈

तारामीरा 5000 से 5100🔈

नोखा कृषि उपज मंडी आने वाले किसानों से निवेदन है कि कृपया करके वह सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मंडी परिसर गेट तक आ जाए उसके बाद आने वाले वाहन को मंडी परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।

*दाल स्टॉक वेरिफिकेशन ऑर्डर रद्द होने की अटकलें निराधार, डीजीएफटी ने सिर्फ लेटर भेजा :*

*नई दिल्ली :*
डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) की तरफ से ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन का पत्र उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास सिर्फ फॉरवर्ड किया गया है। मिलर्स और ट्रेडर्स के स्टॉक वेरिफिकेशन का ऑर्डर रद्द करने के बारे में बाजार में लगाई जा रही अटकलों का इस पत्र से कोई लेना देना नहीं है।

दरअसल एसोसिएशन ने इस संबंध में अपनी मांग का पत्र डीजीएफटी को भेजा था जबकि घरेलू स्तर पर दालों के भंडारण के संबंध में कोई भी आदेश देने या रद्द करने का अधिकार उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास है। इसलिए डीजीएफटी की ओर से एसोसिएशन का यह पत्र उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास भेजा गया है। डीजीएफटी के पत्र में कहा गया है कि इंदौर की इस एसोसिएशन के पत्र की एक प्रति भेजी जा रही है। उपभोक्ता मामलों से अनुरोध किया गया है कि इस मामले में विचार करके आवश्यक कदम उठाएं जो भी उचित हो। इस पत्र में स्टॉक वेरिफिकेशन ऑर्डर रद्द करना प्रस्तावित नहीं किया गया है। इसलिए इस पत्र के आधार पर यह कहना उचित नहीं होगा कि सरकार ने स्टॉक वेरिफिकेशन ऑर्डर रद्द कर दिया है या फिर कर सकती है।

*सुधार: दाल स्टॉक वेरिफिकेशन रद्द होने का आखरी फैसला आना बाकी। फिलहाल अभी डीजीएफटी ने सरकार को लेटर भेजा*

*KRISHI VYAPAR*
*29-MAY-2021*

*कृषि व्यापार*

*@* सरकार की नीतिया बहुत टेढ़ी है एक तरफ आयात लिमिट हटा दी और दूसरी तरफ स्टॉक लिमिट की चेकिंग हो रही है जिस वजह से मार्किट में बिकवाली देखने को मिली है और दलहन में एक तरफ़ा गिरावट जारी है।

*हमारा सुझाव*

*1* सरकार की नीतियों से बचे और सरकार की गाइडलाइन अनुसार ही स्टॉक होल्ड रखे अभी के लिए व्यापार थोड़ा दबाव में जारी रह सकता है।

*2* चना में इन भावो में लिवाली करे क्योकि इससे ज्यादा नीचे की संभावना कम है और अगले 2 हफ्तों में बाजार वापस तेज होता हुआ दिख सकता है।

*3* काबुली चना का स्टॉक भी होल्ड किया जा सकता है और जिनके पास नहीं है वह लिवाली कर सकते है क्योकि 2 हफ्ते बाद इसमें भी तेजी की संभावना नजर आ रही है।

*4* तुअर में भी इन भावो में स्टॉक किया जा सकता है और जिनके पास माल है वह अभी होल्ड रखे क्योकि आगे यह भाव नहीं मिलने वाले।

*5* मूंग का स्टॉक भी इन भावो में किया जा सकता है क्योकि जैसे ही मंडिया लॉकडाउन के बाद खुलने लगेगी इसमें भी तेजी देखने को मिल जाएगी।

*6* उड़द का स्टॉक जिनके पास है और वह ऊंचे भाव की खरीद कर फसे है उन्हें ज्यादा घबराना नहीं चाहिए और उनको स्टॉक होल्ड रखना चाहिए क्योकि यह भाव आगे मुनाफा दे जाएगे।

*7* मसूर में देखे तो अब मंदी पर ब्रेक लगता हुआ दिख सकता है और जिन्होंने ऊंचे भाव में माल ले रखे है उन्हें माल रोक कर चलना चाहिए आगे वापस से लॉकडाउन की ढील के बाद तेज होते हुए दिख सकते है।