मेथी में तेजी ,देखिए आज के ताजा मंडी भाव राजस्थान

आज के ताज़ा मण्डी भाव

जनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)*

*28/04/2021*

*🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6600-7000 Extra bold

*🌿मूंग🌿*
6000-6900

*🌿ग्वार🌿*
3800/3900

*🌿चना नया🌿*
5100/5160

*🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5200

*🌿मेथी नई 🌿*

5800/6100

मेथा 5800 से 6400

*🌿नया जीरा 🌿*
11500/12600

*🌿इसबगुल नया🌿* 9000/10100

(ज्यादातर माल 9100 से 9500)तक बिक रहा है ।

*🌿काला तिल🌿* 7700/7900

*🌿कणक🌿*
1650/1940

*🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5800/6250

*🌿मतीरा बीज🌿* 4400/4600

*🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7800

*🌿जौ🌿*
1650 से 1650

🔈तारामीरा 5200 से 5400🔈

कल नोखा कृषि उपज मंडी आने वाले किसानों से निवेदन है कि कृपया करके वह सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मंडी परिसर गेट तक आ जाए उसके बाद आने वाले वाहन को मंडी परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।

*༺꧁….🌹 🌹….꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
विदेशी मंदी और भारत में लॉकडाउन का असर आज भारत के वायदों पर साफ साफ दिखाई दे रहा है सोया रिफाइंड 3 के करीब सीपीओ 1.50 किलो सोयाबीन और सरसों 120 रुपये का नुकसान छालनी में बैज जैसा साफ दिखा रहे हैं अमेरिका में सोयाबीन की बिजाई तेज रफ्तार से बढ़ रही है ठंडे मौसम का असर कम हो तो किसान और तेज से तेज रफ्तार से विजई करेंगे सीबोट की तेजी देख किसान बिजाई बढ़ाने की पूरी पूरी कोशिश कर रहे हैं वैसे भी अमेरिका में किसानों के पास बिजाई पूरी करने का बड़ा वक्त बाकी है जी
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬

error: Content is protected !!