प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी
***नोखा(बीकानेर)**23/08/2021**
रिपोर्ट
🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6700-7600
🌿मूंग🌿*
5800-6400*
🌿ग्वार🌿5200/5500
🌿चना नया🌿*
5200/5350
🌿मेथी नई 🌿*6900/7360
मेथा 7000 से 7600*
🌿नया जीरा 🌿*
11500/13100*
🌿इसबगुल नया 11800 से 12700 (ज्यादातर माल 11900 से 12500)तक बिक रहा है ।*
🌿काला तिल🌿* 8000 से 8100
🌿कणक🌿*
1850/2000*🌿
रायडा सरसो नया 🌿*
6300/7100*🌿
मतीरा बीज🌿* 7300 से 7500
🌿काकड़िया बीज🌿* 6300*तारामीरा 5200 से 5500——-
( कल ग्वार का भाव ₹150 तेज और गम का भाव ₹300 तेज होने की प्रबल संभावनाएं हैं बाकी व्यापार अपने विवेक से करें धन्यवाद )
*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *23/08/2021*
*सरसों* अराइवल *150* क्विंटल भाव *7200 से 7400*
*चना* अराइवल *100* क्विटल भाव *5200 से 5355*
*ग्वार* अराइवल *10* क्विंटल भाव *5330* पुराना
*गेंहू* अराइवल *200* क्विंटल भाव *1850 से 1941*
*
ब्रेकिंग न्यूज़!!*
**************
*📢सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को 4 बजे उच्च स्तरीय मीटिंग है,कुछ बड़ा फैसला निकल के आ सकता है!!*
*1-सरकार सोयामील के इंपोर्ट पर नोटिफिकेशन जारी कर सकती हैं…!!*
*2.सरकार उपभोक्ताओं के फायदे के लिए इम्पोर्टरों पर स्टॉक लिमिट लगाने पर विचार कर रहीं है!!*
*3 सरकार अनाज बाजार को लेकर बहुत चिंतित है,व्यापर देख समझ के करें, समय-समय पर मुनाफावसूली करते रहे!!*
*************************
*
रामगंजमंडी 23 अगस्त 2021 धनिया आवक 1800 बोरी। मार्केट स्टेंड & 50 से 100 रु तेज।
बादामी 6300 से 6650 रु ईगल 6750 से 7250 रु स्कुटर 7300 से 7750 रु रंगदार 7900 से 8700 रु बेस्ट ग्रीन 9000 से 10000 रु पुराना 6150 से 7150
◆◆◆आवके धनिये की आज 1800 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार घटी हुई आवको में समान भावो पर खुले थे जो आज नीलामी के पूरी होने तक कुछ ईगल क्वालिटी के मालो को छोड़कर बाकी अन्य सभी मालो में समान भावो पर ही बंद हुए। मीडियम व बढ़िया ईगल मालो में रक्षाबंधन के कारण आवको की कमी से 50 & 100 रु तेज रहे वही हल्के चालू व अन्य मालो में बाजार हल्के सुधार के साथ मजबूती पर बने रहे। लेवाली आज अच्छी लेकिन कुछ मालो में मिलीजुली बनी रही। मौसम कल रक्षाबंधन के दिन अच्छा खुला रहा था लेकिन आज सुबह से ही हल्के बद्दल छाये रहे। ऑल ऑवर बाजार आज मीडियम व बेस्ट ईगल क्वालिटी के मालो में 50 से 100 रु तेज तथा अन्य सभी मालो में स्टेंड भावो पर बने हुए रहे।।◆◆◆