कोरोना गाइडलाइन नियमो से मंडी में हुई बोली , देखिए आज के ताजा मंडी भाव ।

आज दिनांक 29 अप्रैल 2021 को नोखा कृषि उपज मंडी समिति में कोरोना गाइडलाइन के नियमों के मुताबिक बोली हुई जिसमें व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा और जिस किसी भी व्यापारी या किसान के मास्क नहीं लगाया था उनको मास्क लगाने के लिए पाबंद किया कल नोखा के निजी न्यूज़ पोर्टल में राह चलते एक फोटो ले ली उस पर नियमों के उल्लंघन को लेकर खबर चला दी थी जिसको लेकर आज नोखा कृषि उपज मंडी में एसडीएम ने आकर बोली समय से पहले रुकवा दी जबकि हकीकत यह है कि यहां के व्यापारी किसान मजदूर लगभग सभी मास्क लगाकर कि अपना अपना कार्य कर रहे हैं और अपना कार्य संपन्न होते ही अपने घर की ओर प्रस्थान कर जाते हैं बिना वजह मंडी में भीड़ नहीं कर रहे हैं ।

जानिए आज के ताजा मण्डी भाव

आज के ताज़ा मण्डी भाव

जनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)*

*29/04/2021*

*🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6600-7000 Extra bold

*🌿मूंग🌿*
6000-6900

*🌿ग्वार🌿*
3800/3957

*🌿चना नया🌿*
5100/5321

*🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5200

*🌿मेथी नई 🌿*

5800/6000

मेथा 5800 से 6300

*🌿नया जीरा 🌿*
11500/12700

*🌿इसबगुल नया🌿* 9100/10400

(ज्यादातर माल 9100 से 9600)तक बिक रहा है ।

*🌿काला तिल🌿* 7700/7900

*🌿कणक🌿*
1650/1931

*🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5800/6300

*🌿मतीरा बीज🌿* 4200/4400

*🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7800

*🌿जौ🌿*
1650 से 1650

🔈तारामीरा 5200 से 5300🔈

कल नोखा कृषि उपज मंडी आने वाले किसानों से निवेदन है कि कृपया करके वह सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मंडी परिसर गेट तक आ जाए उसके बाद आने वाले वाहन को मंडी परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬
*सरसों•••••*
राजस्थान हरियाणा सहित सभी उत्पादन वाले क्षेत्रों में आज सरसों के भाव में हल्की तेजी देखी जा रही है हालांकि वायदा बाजारों में सरसों पर बिकवाली का दबाव बना रहा है लॉकडाउन के चलते कुछ मंडियों अनिश्चितकालीन के लिए बंद है जिस से सरसों की आमदनी और व्यापार मैं भी दबाव देखा जा रहा है सरसों की देशभर की मंडियों में 1.50 लाख बोरी की आमदनी बताई जा रही है जानकारों के अनुसार सरसों तेल के कारोबार में दूसरे तेलों की गिरावट से नरमी की धारणा देखी जा रही थी लेकिन स्टॉकिस्ट और मिल वालों की लिवाली से आगे ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं वही सरसों तेल बिना मिलावट के होने से इसकी खपत में बढ़ोतरी देखा जा रही है थोड़े दबाव के बाद सरसों और सरसों तेल में आगे तेजी देखी जा सकती है
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۩ஜ▬▬▬▬▬▬