सोयाबीन ओर तेल को लेकर एक्सपर्ट की राय ,तेजी मंदी पर स्पेशल रिपोर्ट

09/04/2021

*तेल और तिलहन: अमरीका सोयाबीन की हर हफ्तो की बिकवाली रिपोर्ट के अनुसार सोयाबीन में गिरावट देखने को मिली हालाँकि एक्सपोर्ट डिमांड के चलते कल सीबोट सोयाबीन बढ़त के साथ बंद हुआ वहीँ सोया तेल के हर हफ्तो की बिकवाली रिपोर्ट के अनुसार बढ़ोतरी के चलते सीबोट सोया तेल बढ़त के साथ बंद हुआ 12 अप्रैल को यूएसडीए सप्लाई डिमांड के पहले सोयाबीन में उठापटक बनी रहेगी रूस ने 1 जुलाई से सुरज मुखी पर 320 $ का एक्सपोर्ट टैक्स लगाने का निर्णय किया है फसल उत्पादन में बढ़ोतरी के चलते मलेशिया पाम की तेल की भावो में दबाव देखने को मिल रहा है हालाँकि आज MPOB की सप्लाई डिमांड रिपोर्ट आएगी अगर एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी और एंडिंग स्टॉक घटा तो पाम तेल की भाव में सुधर देखने को मिलेगा*

*घरेलु बाजार की दिशा विदेशी बाज़ारों पर निर्भर रहेगी हालाँकि घरेलु फंडामेंटल्स कमजोरी के संकेत नहीं दे रहे हैं इम्पोर्ट ड्यूटी कट को छोड़ दें तो गिरावट की कोई खास कारण नहीं है भारत में सोया तेल की कमी अप्रैल मई महीने में दूर हो सकती है भारत ने जनवरी से मार्च के बीच 2 लाख टन सोया तेल इम्पोर्ट किया अनुमान है की अप्रैल-मई में कुल इम्पोर्ट 5.30 लाख टन रह सकता है जिसके चलते सप्लाई की दिक्कतें कुछ कम हो सकती है इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए तेल तिलहन बाजार में निचले लेवल पर से सहारा मिलेगा और बड़ी मंदी नहीं दिखती है*

*बाकी व्यापार अपने विवेक से करें*

error: Content is protected !!