जानिए आज के ताजा मंडी भाव , नई गाइडलाइंस में मंडियों के क्या रहेंगे नियम ,मंडी भाव राजस्थान

जनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)*

*24/04/2021*

*🌿मोठ बोल्ड🌿*
*6600-7000 Extra bold

*🌿मूंग🌿*
6000-6900

*🌿ग्वार🌿*
3800/3981

*🌿चना नया🌿*
5100/5325

*🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5500

*🌿मेथी नई 🌿*

5800/5950

मेथा 5800 से 6200+

*🌿नया जीरा 🌿*
11000/12700

*🌿इसबगुल नया🌿* 9000/10250

(ज्यादातर माल 9000 से 9500)तक बिक रहा है ।

*🌿काला तिल🌿* 7700/7900

*🌿कणक🌿*
1700/1950

*🌿रायडा सरसो नया 🌿*
5800/6400

*🌿मतीरा बीज🌿* 3700/3900

*🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7100

*🌿जौ🌿*
1650 से 1700

🔈तारामीरा 5200 से 5300🔈

सोमवार से नोखा कृषि उपज मंडी आने वाले किसानों से निवेदन है कि कृपया करके वह सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर को 11:00 बजे तक मंडी परिसर गेट तक आ जाए उसके बाद आने वाले वाहन को मंडी परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।

*कृषि बाजार भाव सर्विस- 24/04/2021

*नेपाल से रिफाइंड पाम तेल इंपोर्ट को छूट भारत सरकार ने नेपाल से रिफाइंड पाम तेल इंपोर्ट पर लगे प्रतिबंध में ढील देते हुए लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिया है। इस साल के शुरुआत में ही सरकार ने रिफाइंड पाम तेल और पामोलीन के इंपोर्ट को प्रतिबंधित कर दिया था माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से भारतीय रिफाइनरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि क्षेत्रीय संधि की वजह से नेपाल से जीरो ड्यूटी पर इंपोर्ट होगा। सूत्रों का मानना है कि यह पहल भारत को नेपाल में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने में मदद कर सकती है, जहां चीनी निवेश तेजी से बढ़ रहा है।*

*विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के सूत्रों को मुताबिक नेपाल से लगभग 88,000 टन रिफाइंड डियोड्राइज्ड पामोलिन इंपोर्ट करने के लाइसेंस जारी किए गए हैं। हालांकि सूत्रों का ये भी कहना कि ये कदम महज अपवाद स्वरुप है। क्योंकि नेपाल सरकार की ओर से लगातार इसकी डिमांड हो रही थी। अभी भी रिफाइंड पाम तेल इंपोर्ट कोे किसी और देश को इजाजत नहीं है आपको बता दें भारत ने जनवरी में रिफाइंड पाम ऑयल और पामोलिन के आयात को प्रतिबंधित किया था।*

*बाकी व्यापार अपने विवेक से करें*

error: Content is protected !!