नोखा मंडी के ताज़ा भाव ,आज की लेटेस्ट जानकारी ।

🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴
*🌿नोखा मंडी लूज भाव🌿*

*जनरल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट नोखा (बीकानेर)*

*01/04/2021*

*गुरूवार*

*🌿मोठ बोल्ड🌿*
*5500-6800 Extra bold

*🌿मूंग🌿*
5000-6700

*🌿ग्वार🌿*
3500/3615

*🌿चना नया🌿*
4500/4800

*🌿 मेथी पुरानी 🌿*
4800/5100

*🌿मेथी नई 🌿*
5200/5300=2900bags

*🌿नया जीरा 🌿*
11000/12900=2000bags

*🌿इसबगुल नया🌿* 8400/9400 =2500bags

(ज्यादातर माल 8600 से 9200)तक बिक रहा है ।

*🌿काला तिल🌿* 7300/7360

*🌿कणक🌿*
1675/1815

*🌿रायडा नया 🌿*
4500/5325

*🌿मतीरा बीज🌿* 3700/3800

*🌿काकड़िया बीज🌿* 7000/7300

*🌿जौ🌿*
1400-1450

*🌿मूँगफली 🌿*
5300/6100

*🌿मूँगफली दाल🌿*
6500/7300
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

*༺꧁⚜️☬ जय श्री कृष्णा☬⚜️꧂༻*
▬▬▬▬▬▬ஜ☬ஜ▬▬▬▬▬▬
*इस साल 200 रुपये लीटर तक पहुंच सकता है सरसों तेल का भाव ये है बड़ी वजह*

समझिए सरसों का रेट और उसके तेल के दाम का पूरा गणित इस सीजन में भी सरकारी भाव से 1000 रुपये क्विंटल ज्यादा भाव पर बिक रहा है सरसों इसकी खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी
*_जानिए सरसों के तेल का दाम का गणित_*
रिकॉर्ड पैदावार के बावजूद इस साल सरसों तेल के दाम में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है अभी किसान अपने खेतों से सरसों निकालकर मंडी में बेच रहे हैं इसके बावजूद इसका दाम 65 रुपये प्रति 900 ग्राम तक पहुंच गया है जानकारों का कहना है कि शादियों का सीजन आते-आते इसका रेट 200 रुपये लीटर तक पहुंच जाएगा बंपर प्रोडक्शन के बावजूद न्यूनतम समर्थन मूल्य से औसतन 1000 रुपये क्लिंटल ज्यादा भाव पर सरसों बिक रही है सरसों के सबसे बड़े उप्जाऊ राज्य राजस्थान में इसका औसत रेट 4900 रुपये से लेकर 5600 रुपये तक चल रहा है जबकि केंद्र सरकार ने इसकी (MSP) 4650 रुपये क्विंटल तय किया है भाव में तेजी का यह हाल तब है जब 2020-21 में इसका 10.43 मिलियन टन सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है तिलहन की कमी की वजह से यह किसानों के लिए फायदे का सौदा है
*_सरसों तेल के दाम का गणित_*
एक क्विंटल सरसों में औसतन 36 लीटर के आसपास तेल निकलता है सरसों का औसत दाम 5600 रुपये क्लिंटल चल रहा है इस तरह शुद्ध तेल का दाम 155 रुपये होगा करीब 60 किलो खल निकलेगी जो 25 रुपये किलो है इस तरह एक क्विंटल सरसों में 1500 रुपये की खल हो गई इससे सरसों की पिडाई व ट्रांसपोर्टेशन और मार्केटिंग का खर्च निकल जाएगा इस तरह प्योर सरसों के तेल का दाम 155 रुपये लीटर के आसपास होगा
इस पर कंपनी अपना मुनाफा जोड़ेगी सरसों का दाम ऑफ सीजन में 6500 रुपये तक पहुंच सकता है इसलिए शुद्ध सरसों के तेल का भाव 200 रुपये लीटर तक जा सकता है
*(
▬▬▬▬▬▬ஜ☬ஜ▬▬▬▬▬▬
*༺꧁*● *_ _* ●꧂༻

𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•☎•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼