मतीरा बीज ,जीरा में ज़ोरदार उछाल ,देखे ग्वार ,गम व्यापार रिपोर्ट

16/11/2021

नोखा मंडी के आज के ताज़ा भाव

*मुंग नया 4000-6600*
*(मुंग की आमदानी 1000)*

*मोठ नया बोल्ड6400-6850*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 3800-5300*
*मोठ पुराना 5000-6000*
*(Total मोठ आमदानी 7000बोरी)*

*ग्वार 5400-6070*
*(Total ग्वार आमदानी 1200+बोरी)*

(वायदा बाजार में गम 100 ओर ग्वार 50 रुपये की तेजी के साथ बन्द हुआ )

. *।। जय गणेश ।।*

कल से सभी देशी आपरेटरों का मानस बदल गया सिर्फ जोधपूर आपरेटर के अलावा
जोधपूर आपरेटर जोधपूर के बड़े पाऊडर प्लांट वह मुम्बई आपरेटरों को आपसी मिलीभगत से अभी भी मन्दी खेलनी है इन बड़े लोगो का 6500/7000 से गम बड़ी कॉन्टेनटी में (हेज) आज तक बिकता आ रहा है इसलिये उनको मन्दी लागणा भी स्वाभाविक ही तो है ।
अब आगे जब भी 10/15 दिन बाद नये गुवार की आमदानीयो अंडर 20 हजार बोरी की एक हफ्ता चली तो गम सीधा 1000 से 1500 रुपये छलांग मारेगा ।
भले बड़े छोटे कीतना भी जोर लगा लेवे ।

अभी आमदानीयो की तुलना में गम पाऊडर में डीमांड जबरदस्त है ।
पाऊडर वालो को माल की कीतनी भुख है इसकी अपन लोग कल्पना भी नही कर सकते है
एक्स्पोर्टर्स किस कदर आडे पड़ पड़ कर (गुवार वह गम ) माल ले रहे है ये बाते ग्रुपो में उजागर करना उचित नहीं है ।

हिन्दुस्तान गम जोधपूर प्रति दिन कम से कम 40 से 50 मोटर गुवार आता है इस बात का कीसी को विश्वास नही हो तो अभी जोधपूर मिल के आगे एक राउंड निकाल कर आ जाओ सब आँखों के सामने दीख़ जायेगा।
*सौ बात की एक बात गम स्प्रिट वह पाऊडर में एक्स्पोर्ट जोरदार वह जबर्दस्त है ।*

अभी जिस कदर डीमांड चल रही है उस हिसाब से नवम्बर एक्स्पोर्ट डाटा कम से कम 30000+ टन के आयेंगे ।
अभी दिसम्बर दिसम्बर तो गुवार सप्लाई आमदानीयो पूर्ति कर देगी आगे की पूर्ति तो केरी स्टॉक गोदाम ही तो करेंगे ।
इसलीये मन मजबुत्त करके झटकों फटको से मत घबराओ 11500 का हाजिर गम स्टॉक रखों इस एक्स्पोर्ट आईटम में ऊपर के भावो की गणना बिल्कुल भी मत करो ।

*आज जीरा गुवार गम बहुत अच्छा तेज खुलेगा*

बुधवार का दिन है कल
रिद्धि सिद्धी के दाता गणेशजी
बुध सदा सुध्द होता है
कल पंचक भी उत्तर रहे है
कल सभी एग्री कॉमोडिटी हरीयाली भरी 🌳
हरिभरी खुलेगी ।

सबसे बेहतर गुवार गम वह जीरा तेज ⬆️ रहेगा कल

*चाण्डक जी का सादर जय श्री कृष्णा* 🙏🏼
@⁨Sushil G Goluwala⁩

जोधपूर रेड्डी गम पाऊडर में दिसम्बर से 25+तक

जोधपूर गम स्टाकईष्ट में दिसम्बर से 100+

झज्जर , सरदारशहर , भिवानी वह जयपुर दिसम्बर से 125+ के लेऊ

हरीयाणा का गम गुजरात दिसम्बर से 350+

अभी तक पाऊडर में गम का टोटल कारोबार 600+700 टन का ।

*मैथी 6500 -6900*
*(Totalमैथी आमदानी 100बोरी)*

*चना 4500-4800*
*(Totalचना आमदानी 100बोरी)*

*ईसब 12500-13200*
*(Totalईसब आमदानी 150बोरी)*

*जीरा 11000-13800*
*(Totalजीरा आमदानी 100बोरी)*

*बीज 9000-9300*
*(Toatlबीज आमदानी 200बोरी)*

*तिल 9700-9900*
*(Totalतिल आमदानी100बोरी)*

*गेहू 1900-2050*

*मूंगफली 4400-5800*
*(Totalमूंगफली आमदानी 15000+ बोरी)*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*
*मतीरा बीज मे शानदार तेजी*

मेड़ता मंडी आज के ताज़ा भाव

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *16/11/2021*
*सरसों* अराइवल *500* क्विंटल भाव *7000 से 7540*
*चना* अराइवल *200* क्विटल भाव *4600 से 4851*
*मूंग* नया अराइवल *1000* क्विंटल भाव *4500 से 6350*
*नरमा* अराइवल *2000* क्विंटल भाव *8250 से 8540*
*ग्वार* अराइवल *200* क्विंटल भाव *5500 से 6452*
*बाजरी* अराइवल *20* क्विंटल भाव *1750 से 1820*
*गेहूं* अराइवल *100* क्विंटल भाव *1950से 2000*

श्रीमाधोपुर मण्डी अपडेट
ग्वार आवक – नया , पुराना 450 क्विंटल भाव 5400 – 5900
बाजरा नया 6500 कट्टे भाव 1600 – 1890
मूंगफली आज की आवक 11500 बोरी भाव 4800 से 7400 । मौसम दिन भर धूप रात्री सर्दी के मौसम का अहसास ।

———————————————-
*****************************
🅢🅐🅓🅤🅛 🅢🅗🅐🅗🅐🅡
*****************************
____________________________

*DHAN MANDI UPDATE*

*DATE 16.11.2021*

*वार मंगलवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 800 किव:_*
*_बोली भाव 7805 से 8651 तक_*

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*_7641 तक_*

*_गेहू दडा बोली भाव_**
*_1821 से 1951तक_*

*_गुवार 200 किव :नया_*
*_बोली भाव 5650 से 6126 तक_*

*_मूंग 600 किव: बोली भाव_*
*_5000 से 6262 तक_*

*_सरसौ 100 किव:बोली भाव_*
*_7357 से 7431 तक_*

*_चना बोली भाव 4881 तक_*

*_जौ बोली भाव 1950 तक_*

*_तिल बोली भाव 9000 तक_*

*_तारामिरा बोली भाव_*
*_भाव 5800 से 6100 तक_*

*_बाजरी बोली भाव_*
*_1761 से 1785 तक_*
———————————————-

कोटा और बारां मंडी भाव आज

🌴☘️🌱🌲🌿🍀🌴
*कृषि उपज मंडी समिति* *मंदसौर*
*आज के भाव* *16-11-21मंगलवार*
————————————–
मक्का 1350–1875
उडद 1500–4700
सोयाबीन 5260–6023
गैहु 1900—2259
चना 3950—4501
मसुर 5400–7000
धनिया 5651–7314
लहसुन 1200—12700
मैथी 6050–7398
अलसी 8400—9200
सरसो 7200—7615
तारामी 5930—6010
इसबगोल 10500-13400
प्याज 0300-1900
कलोंजी 16500–20200
डॉलर 4000—8400
तिल्ली 8251—11059
मटर 2700—5052
असालिया 4714—5969
*आवक 37,700 बोरी*
—-

——————————

गुजरात की मंडियों के भाव

9413383400

*16/11/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*36600* बोरी

नया। *34000*
पुराना *02600*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *2400* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-0750 बोरी
विजयनगर—————100 बोरी
घङसाना ———————-120 बोरी
रावला——————-130 बोरी
अनुपगढ—————–100 बोरी
केसरीसिहपूर———–0100 बोरी
रायसिंहनगर————0200 बोरी
सादूलशहर ——————-280 बोरी
कर्णपूर ————————150 बोरी
गजसिहपूर ——————-150 बोरी
सुरतगढ ———————–120 बोरी
रिडमलसर ——————–010 बोरी
पदमपूर ———————–200 बोरी
जैतसर——————-080 बोरी

(2400 बोरी गुवार मे से 050 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *2250* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0280 बोरी
HMH जंक्शन ————0200 बोरी
रावतसर—————–180 बोरी
नोहर——————-0700 बोरी
पीलीबंगा ———————080 बोरी
भादरा——————-100 बोरी
संगरिया ———————0400 बोरी
गोलूवाला—————-150 बोरी
साहवा——————-060 बोरी

(2250 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *2700* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-200 बोरी
हिसार ————————-040 बोरी
सिरसा ————————-100 बोरी
कालावाली—————200 बोरी
डब्बवाली ———————200 बोरी
आदमपूर ——————-0800 बोरी
भिवानी——————040 बोरी
भट्टू———————080 बोरी
चरखी दादरी————-080 बोरी
नारनौर——————080 बोरी
शिवानी—————–0800 बोरी
अन्य———————080 बोरी

(2700 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *7600* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————1300 बोरी
मेङता सिटी———–04700 बोरी
डेगाना——————1100 बोरी
कुचामन—————-0350 बोरी
अन्य———————150 बोरी

(7600 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *5400* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-2000 बोरी
ऊनमण्डी—————-080 बोरी
लूणकरणसर————-430 बोरी
डुग॔रगढ ———————0800 बोरी
खाजूवाला—————250 बोरी
नोखा——————1300 बोरी
पुगल बैल्ट—————150 बोरी
बज्जू बेल्ट—————150 बोरी
छतरगढ——————010 बोरी
दांतौर बेल्ट—————160 बोरी
अर्जनसर—————–000 बोरी
अन्य———————070 बोरी

(5400 बोरी गुवार मे से 100 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *2600* बोरी

जौधपूर ———————–350 बोरी
फलोदी ———————-0700 बोरी
भाप———————050 बोरी
बिलाडा——————450 बोरी
राईका बाग ——————-250 बोरी
खिचन—- ——————-150 बोरी
होपडी—- ——————-100 बोरी
मोखरी—- ——————-250 बोरी
बिठडी——————-200 बोरी
अन्य —————————150 बोरी

(2600 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *2200* बोरी

बाङमेर ———————-1100 बोरी
बालोतरा—————–000 बोरी
चोहटन ———————-0900 बोरी
धोरीमन्ना—————0050 बोरी
अन्य———————150 बोरी

(2200 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *1600* बोरी

मोहनगढ—————–300 बोरी
रामगढ——————-150 बोरी
जैसलमेर—————–500 बोरी
PTM————————–200 बोरी
नाचना——————-250 बोरी
पोखरण बैल्ट————-200 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(1600 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *600* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–200 बोरी
भीनमाल—————–260 बोरी
अन्य —————————140 बोरी

(600 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *1200* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————0550 बोरी
किसनगढ—————-400 बोरी
बिजयनगर—————150 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(1200 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *1500* बोरी

कुकरखेङा—————100 बोरी
जयपुर——————-350 बोरी
चोमू———————230 बोरी
चाकसु——————-250 बोरी
फुलेरा——————-260 बोरी
बगरू——————–000 बोरी
साम्भर——————-200 बोरी
अन्य———————110 बोरी

(1500 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *1600* बोरी

चुरू———————100 बोरी
राजगढ—————–0900 बोरी
सरदारशहर————–180 बोरी
सुजानगढ—————-120 बोरी
तारानगर—————–160 बोरी
अन्य———————140 बोरी

(1600 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *1600* बोरी

दातारामगढ————–060 बोरी
नीमकाथाना————–110 बोरी
श्रीमाधोपुर—————450 बोरी
लोसल——————-600 बोरी
फतेहपुर—————–280 बोरी
अन्य —————————100 बोरी

(1600 बोरी मे से 200 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *300* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *200* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *100* बोरी

अबोहर——————030 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————070 बोरी

(100 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *2600* बोरी

पाटन——————–023 बोरी
डीसा——————–041 बोरी
सिद्वपुर——————021 बोरी
राजकोट—————-0080 बोरी
थराद——————–120 बोरी
मानसा—————— 038 बोरी
राधनपुर—————–300 बोरी
तलोद——————–025 बोरी
हलवद——————-329 बोरी
भचाऊ ————————180 बोरी
भाभर——————–050 बोरी
रापर———————228 बोरी
विसनगर—————–031 बोरी
हिम्मतनगर—————-03 बोरी
लाखनी——————031 बोरी
डायोदर——————–17 बोरी
विजापुर——————014 बोरी
पीलुङा——————-011 बोरी
धानेरा——————-023 बोरी
कङी——————-0100 बोरी
हारीज——————-027 बोरी
भुज——————— 264 बोरी
महसाना—————–014 बोरी
भिलङी——————016 बोरी
थरा———————–00 बोरी
जुनागढ——————009 बोरी
देहगाम——————012 बोरी
अंजार——————-193 बोरी
कुकरवाङा—————000 बोरी
कपङवंज—————–23 बोरी
यांथावडा——————00 बोरी
बङगाव——————000 बोरी
गोझारिया—————-000 बोरी
बेचराजी—————–013 बोरी
नेनावा——————– 18 बोरी
वाकानेर——————-11 बोरी
कलोल——————–10 बोरी
माडोसा——————–17 बोरी
वाव———————–22 बोरी
राह————————02 बोरी
मोरबी——————–002 बोरी
जोटाण——————000 बोरी
पालनपुर—————–005 बोरी
मांडल———————00 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्म——————–00 बोरी
इकबालगढ—————-00 बोरी
सतसलाना—————–00 बोरी
अम्बोलियासन————-05 बोरी
बिरमगांव——————00 बोरी
समी———————–04 बोरी
पोरबंदर——————000 बोरी
बनास——————–000 बोरी
जसदन——————–00 बोरी
अन्य———————252 बोरी

(2600 बोरी गुवार मे से 1550 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *150* बोरी

दौसा———————070 बोरी
अन्य———————080 बोरी

(150 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
16/11/2021 की

(2400+2250+2700+7600+5400+2600+2200+1600+000+000+600+1200+1500+1600+1600+300+200+100+000+000+2600+150 )=36600 बोरी मे से 2600 बोरी पुराना और नया 34000 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
16/11/2021 से आज तक

*643000+34000=677000* बोरी

01/10/2021 से
16/11/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*184500+2600=187100* बोरी

01/10/2021 से
16/11/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*827500+36600= 864100* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 6000 से 6100 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 5700 से 6100 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 6100 से 6150 तक

और नये गुवार के भाव 5000 से
6300 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 5700 से 5900 तक

गुजरात के भाव 4800 से 6250 तक रहे

*जैसलमेर से कन्हैयालाल जी चांडक जी के अनुसार आज गम का कामकाज 1700 टन का रहा*

*जैसलमेर से कन्हैयालाल लाल जी चांडक जी के अनुसार*
गम का कामकाज अच्छा रहा आज पाऊडर वाले सभी लिवाल थे जौधपुर मे आज गोदाम का गोदाम पडा 2000 बोरी दिसम्बर से माईन्स 20 रूपये बीका

आज मेडता की मार्केट की स्लीप के अनुसार 2650 बोरी आमदनी है लेकिन आमदनी आज 4700 बोरी से ज्यादा थी कल भी इसी तरह का वाक्या हुआ दर असल मार्केट के 2 रजिस्टर बताये जा रहे जिसमे ढेरिया लिखी जाती है आज भी वही हुआ कल आमदनी पर ऊगुली की गयी आमदनी गलत है आमदनी कोई गलत नही गलत आप लोग है जो सट्टे करते है और आमदनी पर अंगुली उठाते है आप आमदनी की रिपोर्ट पर सट्टा करते हो तो सबसे बडा नुकसान आपका है मै बहुत कुछ लिख सकता हू लेकिन लिखना नही चाहता
आमदनी कल भी मेडता मे 10 हजार बोरी थी जो व्यापारी खरीद करते है वो गलत नही इतना माल खरीद करते है और आमदनी बताते है आमदनी की नियत मे आपकी खोट है नियत को सही कर लो सब सही होगा आपको आपकी मंडी की आमदनी का पता नही अंगुली और करते हो
आपको 24 घंटे तेजी चाहिए वो नही होगा पिछले साल छोटी आमदनी थी तेजी आई क्या अब इतनी तेजी आ चुकी है सभी को और तेजी चाहिए तेजी के लिए आप अपनी ताकत का इस्तेमाल करो वायदा मे नग उठाओ तेजी आ जायेगी तेजी के लिए डिमांड का फैक्टर काम करेगा अब सभी को 11600-11700-11800 का आम लिया है आप सोच रहे हो 11500 का मंदा नही लेकिन यह वायदा है और वायदे मे कोई कायदा नही होता
आज भी मिलर गुवार घटाकर मांग रहे थे वो भी अपने पडते के अनुसार आज भी शिवानी मे गुवार वायदे से घटाकर माल मिलता है पुराने गुवार के ग्राहक घटाकर ही है
हर जिंस के 2 पहलू होते है तेजी और मंदी वो आती है आती रहेगी ना आप रोक सकते हो और ना ही मै
जिसको आमदनी सही नही लगती उनको देखनी भी नही चाहिए फिर बहस किस बात की करते हो
आमदनी से तेजी मंदी आती तो 10 साल से लटकते नही
सोयाबीन की आमदनी आई सरसो की आमदनी आई बम्पर आई फिर भी बम्पर तेजी आई इसलिए शक की सुई अपनी तरफ रखे
आज सोयाबीन मे नफा बुकिंग देखने को मिली लेकिन यह स्थाई नही अभी भी बाजार मे सोयाबीन की शोर्टेज रहेगी आकंडे क्या आये क्या दिये इस पर नही जायेगे बात एक ही कहनी है 2 महिने मे 4 भाग सोयाबीन का आ गया और 3 हिस्सा बाकी है महिने पडे है 10 सोच समझकर व्यापार करे
आज सरसो के बाजार मे सुस्ती रही लेकिन भाव स्थिर रहे आगे भी हाजिर मे डिमांड बनी रहेगी
जीरे मे आज बाजार स्थिर रहे लेकिन डिमांड बनी रहेगी साथ मे बिजाई के डाटा भी अपना रंग दिखाता रहेगा
काटन मे अभी तेजी का मन नही है राजस्थान मे आज किसानी कपास 8700 तक बिकी उम्मीद है ऊपर के 400-500 रूपये निकल जाये तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी अभी काटन मे तेजी नही मंदी आ सकती है
खल और बिनोलो मे आज भी मंदी रही सबसे आश्चर्य की बात है अभी तक हाजिर मे ग्राहक नदारद है क्या हौगा सोचने वाली बात होगी
आज कैस्टर मे नफा बुकिंग देखने को मिली आज वायदे मे काफी गिरावट का दौर रहा

*चलते चलते*

*उत्थान या पतन का स्वेच्छा-वरण*

*मनुष्य सृष्टा की सर्वोत्कृष्ट संरचना है। उसकी सत्ता यदि सही दिशा धारा अपना सके, तो इतने भर से वह आत्म-कल्याण का स्वार्थ और लोक-कल्याण का परमार्थ इसी जन्म में पूरा कर सकती है। मनुष्य इतना समर्थ है और आत्म निर्भर है कि अपनी क्षमताओं का उपयुक्त उपयोग करने के उपरान्त कहीं किसी के सामने हाथ न पसारे। पारस्परिक आदान-प्रदान और स्नेह-सहयोग दूसरी बात है; पर दरिद्रता और विपन्नता के गर्त में जा गिरने जैसी तो कोई बात हो ही नहीं सकती। पतन और पराभव विधाता ने उसके भाग्य में लिखा नहीं है। दुर्गति तो उसने अवांछनीयता अपनाकर स्वयं ही निमंत्रित की है।*

*उत्थान का आधार है- सही दिशा निर्धारण और सज्जनता भरा आचरण। पतन का कारण है, अनुपयुक्त चिन्तन और उसकी पिनक में कुमार्ग का अनुसरण। उठने के गिरने के दोनों मार्ग हर किसी के लिए खुले पड़े हैं। इनमें से कोई किसी का भी स्वेच्छा पूर्वक वरण कर सकता है और मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है, इस तथ्य की यथार्थता अपने उदाहरण से सर्वथा सत्य एवं सार्थक सिद्ध कर सकता है।*

*मानवी सत्ता का सृजन उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हो सकने वाली सामर्थ्य के साथ हुआ है। यह उसका अपना चुनाव एवं रुझान है कि उत्थान के राजमार्ग को छोड़कर पतन की राह पर चले और दुर्भाग्य जैसी दुर्गति को भोगे।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

**

error: Content is protected !!