आज वायदा बाजार में जीरा का भाव मार्च महीना 14800 और अप्रैल महीना 17725 के भाव पर ट्रेड कर रहा है कुलमिलाकर कल के भाव से 50-100 की तेजी बनाये हुए है ।जीराः अभी और बढ़ने के आसार
नई दिल्ली, 15 मार्च (एनएनएस) गत सप्ताह मौसम गर्म
हो जाने से उंझा, जोधपुर, जेसलमैर लाइन में जीरे की
फसल को खतरा पैदा हो गया। जिसके चलते वहां
100/125 रूपये प्रति 20 किलो की तेजी आ गई। ऊंझा
में भी एवरेज माल 2450/2500 रूपये हो गया। डिब्बे में
लगातार सटोरियों की लिवाली से उक्तावधि के अनुसार
600/650 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़त लिए बाजार बंद
हुए जिससे यहां भी एवरेज माल 400 रूपये बढ़कर 15000
रूपये प्रति क्विंटल हो गए तथा अभी और बाजार बढ़ सकता है ।आपको हमारी जानकारी कैसी लगी जरूर बताएं।