ग्वार में आज भी रही तेजी , देखे गम व्यापार और मंडी भाव रिपोर्ट

*01/1/2022*

* नोखा कृषि उपज मंडी भाव

*मुंग नया 3500-6300*
*(मुंग की आमदानी 500)*

*मोठ नया बोल्ड6400-7000*
*मोठ नया मिडियम 4700-5500*
*मोठ नया दाल क्वालिटी 3500-5400*
*(Total मोठ आमदानी 5500बोरी)*

*ग्वार 5600-5869*
*(Total ग्वार आमदानी 550बोरी)*

आज हाजिर गुवार मंडियो में कल से 50 तेज ढेरियों बीक रही है ।

अभी जोधपूर रेड्डी गम 10850/=
( बन्द से 50 तेज है )

आज अभी तक टोटल गुवार की आमदानी 17100 बोरी की है ।

*मैथी 6100 -6300*
*(Totalमैथी आमदानी 80बोरी)*
*
*चना 4500-4600*
*(Totalचना आमदानी 80बोरी)*

*ईसब 12700-13200*
*(Totalईसब आमदानी 50 बोरी)*

*जीरा 13000-14000*
*(Totalजीरा आमदानी 50बोरी)*

*बीज 7500-8000*
*(Toatlबीज आमदानी 100बोरी)*

*तिल 8500-9000*
*(Total तिल आमदानी600बोरी)*

*तिल Black Z 11000-12200*

*गेहू 1920-2000*

*मूंगफली 4400-5400*
*(Totalमूंगफली आमदानी 4000 बोरी)*

*🙏🏻सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है🙏🏻*

. *।। ।।*

यदि साल 2022 में भी गुवार गम पोते वालो के किसमत के ताले नही खुले तो फिर कभी लाईफ (जिंदगी) में खुलेंगे भी नही ।
झटके फटके , घटा बढ़ी , उत्तार चढ़ाव के साथ चांडक जी का गम का टारगेट 2022 में गम का 18000 का है और हो कर रहेगा ।
ओम्रीक्रोन कोरोना फोरोना कोई उम्र भर नही चलने वाला
अब आप ये बात तो दिमांग में भी मत लाणा की ये छुटकी मुट्की ओम्रीक्रोन फेमरीकोंन से दुनिया रुक जायेगी दुनिया ठहर जाएगी , लोक डाउन लग जायेंगे अब वेयापार पाणी काम धन्धे पहले से तेज फास्ट रप्तार में चलेंगे ।
इसलिये साफ दिल और दिमांग से सावधानी वह सतर्क रह कर वेयापार करें हम विश्वास से कहते है साल 2022 आपके कदम चूमेगा हर आदमी अपनी बुलंदियों छुयेगा सिर्फ दो बात का ध्यान रखना एक सट्टे के वेयापार से दूरी बनाये रखना , दूसरा किसी के भ्रम वह बहकावे में नही आ कर अपनी समझ वह विवेक से वेयापार करना हम उम्मीद करते है सभी भाईयो के साल 2022 बेहतर , सुख समृद्धि वाला रहेगा ।

व्यापार अपने विवेक से करें 🙏🙏

मेड़ता मंडी भाव

🙏🏼🙏🏼ग्रुप के समस्त सम्मानित सदस्य बन्धुओ को ईस्वी संवत 2022 की हार्दिक शुभकामनाऐ । यह वर्ष हम सभी के लिए सम्पन्नता, सुख समृद्धीवर्धक, निरोगतादायक हो यही मंगल कामना है 🌹🌹🌹
श्रीमाधोपुर मण्डी आवक व भाव अपडेट
ग्वार आवक – 160 क्विंटल भाव 5400 – 5670
बाजरा नया 1500 कट्टे भाव 1580 – 1780
मूंगफली आज की आवक 4500 से 5500 बोरी । मूंगफली भाव 4000 से 7400 । मौसम दिन में सुहानी धूप, रात्री अच्छी सर्दी।

कृषि उपज मंडी समिति संगरिया
दिनांक 01.01.2022 के बाजार भाव

ग्वार
उच्चतम 5731
न्यूनतम 5000

गेहूं
उचतम 1911
न्युनतम 1911

सरसों
उचतम 6800
न्युनतम 6800

कृषि उपज मंडी समिति संगरिया
दिनांक 01.01.2022
नरमा भाव
उच्चतम 9385
न्यूनतम 9000

भट्टू नरमा 9035

*फतेहाबाद मंडी*
नरमा बोली 9200
कपास बोली 7100

🙏🙏 राम राम जी 🙏🙏
ऐलनाबाद मंडी बोली भाव
दिनांक =01/01/2022
नरमा = 8850/9180

सिरसा नरमा बोली 9261

गंगानगर मंडी भाव

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *01/01/2022*
*सरसों* अराइवल *40* क्विंटल भाव *6351 से 6751*
*चना* अराइवल *20* क्विटल भाव *4600 से 4701*
*मूंग* नया अराइवल *110* क्विंटल भाव *5000 से 6125*
*नरमा* अराइवल *1000* क्विंटल भाव *8600से 9365*
*ग्वार* अराइवल *50* क्विंटल भाव *5800 से 6061*

सादुलशहर मंडी भाव

———————————————-
***************************
*Sᗩᗪᑌᒪ Sᕼᗩᕼᗩᖇ*
___________________________
*ᗪᕼᗩᑎ ᗰᗩᑎᗪI ᑌᑭᗪᗩTE*

ᗪᗩ𝗧𝗘 01.01.2022
*《वा》《र》 《श》《नी》《वा》《र》*
____________________________ *****************************
____________________________

*_नरमा आमदनी 2000 किव:_*
*_बोली भाव 8800 से 9380तक_*

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*_7000 तक_*

*_गुवार 115 किव :नया_*
*_बोली भाव 5200 से 5591 तक_*

*_मूंग 300 किव: बोली भाव_*
*_5000 से 5912 तक_*

*_सरसौ 40 किव: लगभग_*
*_बोली भाव 6480 से 6635_*

*_गेहू दडा बोली भाव_*
*_1956 से 1976 तक_*

*_चना बोली भाव 4200 तक_*

*_जौ बोली भाव 2100 तक_*

*_बाजरी बोली भाव_*
*_1900 तक_*

*_तील सफेद बोली भाव_*
*_8700 से 9200 तक_*

____________________________

गुजरात के मंडियों के ताजा भाव

*01/01/2022*
की गुवार आमदनी कुल
*19100* बोरी

नया। *17900*
पुराना *01200*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *1250* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर—————-0320 बोरी
विजयनगर—————120 बोरी
घङसाना ———————-130 बोरी
रावला——————-050 बोरी
अनुपगढ—————–020 बोरी
केसरीसिहपूर————-130 बोरी
रायसिंहनगर————0050 बोरी
सादूलशहर ——————-120 बोरी
कर्णपूर ————————150 बोरी
गजसिहपूर ——————-050 बोरी
सुरतगढ ———————–020 बोरी
रिडमलसर ——————–000 बोरी
पदमपूर ———————–080 बोरी
जैतसर——————-010 बोरी

(1250 बोरी गुवार मे से 050 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *1450* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——-0130 बोरी
HMH जंक्शन ————0060 बोरी
रावतसर—————–350 बोरी
नोहर——————-0600 बोरी
पीलीबंगा ———————060 बोरी
भादरा——————-050 बोरी
संगरिया ———————0120 बोरी
गोलूवाला—————-030 बोरी
साहवा——————-050 बोरी

(1450 बोरी मे से 100 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *2750* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद—————-200 बोरी
हिसार ————————-150 बोरी
सिरसा ———————-0750 बोरी
कालावाली—————100 बोरी
डब्बवाली ——————–050 बोरी
आदमपूर ——————-0400 बोरी
भिवानी——————050 बोरी
भट्टू——————–130 बोरी
चरखी दादरी————-040 बोरी
नारनौर——————070 बोरी
शिवानी—————–0800 बोरी
अन्य———————040 बोरी

(2750 बोरी गुवार मे से 350 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *1950* बोरी
नया—–पुराना

नागोर——————0250 बोरी
मेङता सिटी————-1150 बोरी
डेगाना——————0300 बोरी
कुचामन—————–130 बोरी
अन्य———————120 बोरी

(1950 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *3350* बोरी
नया पुराना

बीकानेर—————-0500 बोरी
ऊनमण्डी—————-500 बोरी
लूणकरणसर———–0700 बोरी
डुग॔रगढ ———————0400 बोरी
खाजूवाला—————020 बोरी
नोखा——————0600 बोरी
पुगल बैल्ट—————200 बोरी
बज्जू बेल्ट—————250 बोरी
छतरगढ——————020 बोरी
दांतौर बेल्ट—————100 बोरी
अर्जनसर—————–000 बोरी
अन्य———————060 बोरी

(3350 बोरी गुवार मे से 200 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *750* बोरी

जौधपूर ———————–050 बोरी
फलोदी ———————-0200 बोरी
भाप———————150 बोरी
बिलाडा——————020 बोरी
लोहावट——————100 बोरी
डेचू——- ——————-050 बोरी
अन्य —————————180 बोरी

(750 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *750* बोरी

बाङमेर ———————-0300 बोरी
बालोतरा—————–000 बोरी
चोहटन ———————-0200 बोरी
धोरीमन्ना—————–050 बोरी
अन्य———————200 बोरी

(750 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *400* बोरी

मोहनगढ—————–030 बोरी
रामगढ——————-040 बोरी
जैसलमेर—————–020 बोरी
PTM————————–010 बोरी
नाचना——————-020 बोरी
पोखरण बैल्ट————-030 बोरी
नोख———————250 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(400 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर——————-000 बोरी
खैरथल——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर——————000 बोरी
रूपवास—————–000 बोरी
ब्याना——————–000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सांचौर मारवाङ —- *450* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ———————–160 बोरी
भीनमाल—————–140 बोरी
अन्य —————————150 बोरी

(450 बोरी गुवार मे से 000 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *300* बोरी
नया गुवार

ब्यावर——————0150 बोरी
किसनगढ—————-050 बोरी
बिजयनगर—————030 बोरी
अन्य———————070 बोरी

(300 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *400* बोरी

कुकरखेङा—————000 बोरी
जयपुर——————-070 बोरी
चोमू———————000 बोरी
चाकसु——————-050 बोरी
फुलेरा——————-040 बोरी
बगरू——————–060 बोरी
साम्भर——————-020 बोरी
गंगापुर——————-030 बोरी
लालसोट—————–020 बोरी
अन्य———————110 बोरी

(400 बोरी गुवार मे से 000 बोरी नया )

(14)—चुरू जिला—– *900* बोरी

चुरू———————030 बोरी
राजगढ—————–0400 बोरी
सरदारशहर————–200 बोरी
सुजानगढ—————-070 बोरी
तारानगर—————–080 बोरी
अन्य———————120 बोरी

(900 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *700* बोरी

दातारामगढ————–040 बोरी
नीमकाथाना————–080 बोरी
श्रीमाधोपुर—————160 बोरी
लोसल——————-150 बोरी
फतेहपुर—————–090 बोरी
अन्य —————————180 बोरी

(700 बोरी मे से 000 बोरी पुराना गुवार )

(16)–केकङी जिला– *100* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *000* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *000* बोरी

अबोहर——————000 बोरी
रामामंडी—————–000 बोरी
गिदङबाहा—————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पूराना गुवार )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर——————000 बोरी
मुरेना——————–000 बोरी
कैलारस——————000 बोरी
अन्य———————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *3400* बोरी

पाटन——————–061 बोरी
डीसा——————–024 बोरी
सिद्वपुर——————170 बोरी
राजकोट—————–080 बोरी
थराद——————–040 बोरी
मानसा—————— 046 बोरी
राधनपुर—————–212 बोरी
तलोद——————–054 बोरी
हलवद——————-073 बोरी
भचाऊ ———————-0203 बोरी
भाभर——————–106 बोरी
रापर———————120 बोरी
विसनगर—————–186 बोरी
हिम्मतनगर—————040 बोरी
लाखनी——————006 बोरी
डियोदर——————–16 बोरी
विजापुर——————032 बोरी
पीलुङा——————-017 बोरी
धानेरा——————-014 बोरी
कङी——————-0092 बोरी
हारीज——————-059 बोरी
भुज——————— 157 बोरी
महेसाना—————–012 बोरी
भिलङी——————002 बोरी
थरा———————–14 बोरी
जुनागढ——————020 बोरी
देहगाम——————022 बोरी
अंजार——————-048 बोरी
कुकरवाङा—————030 बोरी
कपङवंज—————–25 बोरी
पाथांवडा——————21 बोरी
बडगाव——————040 बोरी
गोझारिया—————-019 बोरी
बेचराजी—————–026 बोरी
नेनावा——————– 10 बोरी
वाकानेर——————-30 बोरी
कलोल——————-025 बोरी
मोडासा——————–13 बोरी
वाव———————–16 बोरी
राह————————04 बोरी
मोरबी——————–018 बोरी
जोटाणा——————150 बोरी
पालनपुर—————–202 बोरी
मांडल———————10 बोरी
कठलाल——————-00 बोरी
जामनगर—————–000 बोरी
जामजोधपुर—————00 बोरी
चाणस्मा——————-06 बोरी
इकबालगढ—————-00 बोरी
सतसलाना—————–27 बोरी
बिरमगांव——————09 बोरी
समी———————–15 बोरी
पोरबंदर——————400 बोरी
जसदन——————–10 बोरी
वाराही———————24 बोरी
दशाडापाटडी————–13 बोरी
उनावा———————10 बोरी
शिहोरी——————–03 बोरी
आंबलीयासन————–15 बोरी
धनसुरा——————–05 बोरी
इडर———————–25 बोरी
टीटोई———————03 बोरी
अन्य———————284 बोरी

(3400 बोरी गुवार मे से 400 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *150* बोरी

दौसा———————050 बोरी
अन्य———————100 बोरी

(150 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/01/2022 की

(1250+1450+2800+1950+3350+750+750+400+000+000+450+300+400+900+700+100+000+000+000+000+3400+150 )=19100 बोरी मे से 1200 बोरी पुराना और नया 17900 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
01/01/2022 से आज तक

*1876700+17900=1893900* बोरी

01/10/2021 से
01/01/2022 तक

पुराना गुवार अब तक

*249900+1200=251100* बोरी

01/10/2021 से
01/01/2022 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*2126600+19100= 2145700* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5400 से 5750 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 5300 से 6000 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5200 से 5750 तक

और नये गुवार के भाव 5000 से
5900 तक रहे

पंजाब मे आज कोई आमदनी नही थी

गुजरात के भाव 4600 से 5850 तक रहे

*जैसलमेर से कन्हैयालाल चांडक जी के अनुसार गम मे आज 350 टन का कामकाज हुआ*

*मौसम: 5 से 10 दिसंबर*

*श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार मौसम* पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गुजरात, राजस्थान व पंजाब सहित *उत्तर व पश्चिमी भारत में बारिशों का दौर रहेगा* जिसका असर मध्य भारत तक दिखाई देगा, जम्मू कश्मीर हिमाचल सहित पहाङों में *3 दिसंबर से बर्फबारी शुरू होगी जो करीब एक सप्ताह तक चलने की संभावना है।* परिवर्तन संभव कुदरत सर्वोपरि

आज गुवार आमदनी 20 हजार के अंदर चली गयी आमदनी बाडमेर जिले मे बिल्कुल कम हो गयी आज महज 300-200 बोरी आई वो भी बडे स्टेशनो पर बाडमेर चोहटन पर
*आज कन्हैयालाल चांडक जी से बातचीत हुई उनके अनुसार* गवार की सप्लाई वह गम की डिमांड फंडामेंटल देखते हुए सिंगल एक पैसे की मन्दी नही लगती है रेड्डी गम 10000 का 6 महीने के नजरिया देख कर लेवे बाजार तो अभी ही चलता परन्तु ओम्रीक्रोन वायरस से बाजार को मन्दी करने का मौका दे दिया हाजिर माल रखों कोई घबराहट नही रखें *साल 2022 में गुवार और गम मौका देगा*
आमदनी मे हर व्यक्ति के विचार को साझा रखते है चाहे कोई भी हो व्यक्ति गत विचार के साथ धरातल से जुडे व्यक्ति के विचार आमदनी के जरिये देता हूँ
मैने भी यू टयूब चैनल बनाया था मगर कोई विडियो अपलोड नही कर सका कारण कुछ तबीयत खराब हो गयी थी तबीयत मे सुधार हुआ है जैसै ही स्वास्थ्य बिलकुल ठीक होगा विडियो डाला जायेगा साथ मे धरातल से जुडे व्यक्तियो का भी विचार लिये जायेगे
*आज नये साल के मोके पर उद्योग व्यापार एकता एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय मे मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पृथ्वी सिंहल जी की अनुसंशा से राजस्थान प्रदेश मे नियुक्तिया दी गयी है जिसमे मुझे जिला उपाअध्यक्ष बनाया गया है जोनी मंगला, राष्ट्रीय महासचिव उद्योग व्यापार एकता एसोसिएशन का बहुत बहुत आभार*

आज हाजिर मे गुवार ढेरिया कल 70 रूपये तक तेज बिकी है हाजिर मे गम 50 रूपये तेज है आज भी हाजिर मे गम का 350 टन का कामकाज हुआ आमदनी भी कमजोर हो गयी बाजार कैसा भी हो लेकिन आमदनी मे अब कितनी बढती और घटती है वो भाव पर निर्भर करेगा
आज सोयाबीन की आमदनी करीब 160 हजार के आसपास रही आमदनी बिल्कुल कमजोर रही हाजिर मे आज कोई विषेश तेजी नही थी हाजिर जरूर 50 रूपये बढी मगर हाजिर प्लांट वालो के भाव स्थिर थे
सरसो की आमदनी भी आज करीब 1 लाख 40 हज़ार के आसपास रही हाजिर मे भाव स्थिर रहे लेकिन लगता है सरसो मे एक 200-300 रूपये का उछाला आयेगा इसलिए ध्यान रखे
तेजी मंदी की बात रखना मेरा नजरिया है बाकी अपने सलाहकार से राय लेकर ही काम करे
आज कैस्टर की आमदनी भी कमजोर रही आज हाजिर मे कैस्टर अच्छी तेज है आपको पहले भी लिखा था 5700 की कैस्टर मे मंदी नही लगती
जीरा मे भी आज हाजिर तेज है करीब 200 रूपये तेजी बताई जा रही है
चने के बाजार आज स्थिर रहे
धनिया मे बिजाई के आकडे कमजोर होने से इसमे तेजी देखने को मिल सकती है और हल्दी मे भी
आज काटन की आमदनी करीब 1 लाख 30 हजार बैल्स के आसपास रही आज काटन के बजार स्थिर रहे लेकिन खल और बिनोला मे आज क्रमशः 50 और 100 रूपये की तेजी देखने को मिली साथ मे आज किसानी कपास आज 9600+++ तक बिक गयी मेरा व्यक्तिगत विचार था 7 जनवरी तक किसानी कपास 10 हजार रूपये तक बिक जायेगी और जो अभी तक कायम हू

धन्यवाद

*चलते चलते*

*॥ सिद्धि का केंद्र अपना ही अंतराल॥*

*”चेतनसत्ता” का केंद्र भीतर है ।* बाहर तो उसका कलेवर मात्र लिपटा हुआ है । परमाणु व जीवाणुओं के नाभिक मध्य में होते हैं । *शक्ति के स्रोत यहीं पर हैं ।* बाहर तो उनका सुरक्षा-दुर्ग मात्र खड़ा होता है । *सूर्य की उर्जा उत्पत्ति उसके अंतराल से होती है, बाहर तो विकिरण के वितरण भर की क्रिया चलती रहती है ।* अंतरात्मा कायकलेवर के अंतरंग में है। बाहर तो उसके निवास-निर्वाह का भवन मात्र खड़ा है ।
जीवन की गरिमा बहिरंग के साधनों से नहीं और न शरीर के अवयवों पर उसकी निर्भरता है । *”उत्कर्ष” भीतर से उदय होता है ।* बाहर तो मात्र हलचलें दिखाई देती हैं ।
हम देखते भी बाहर हैं और खोजते भी बाहर हैं, *जबकि जिसे देखना व पाना है, उसका अस्तित्व भीतर ही विद्यमान होता है ।* कस्तूरी के हिरण की तरह बाहर सुगंध खोजने के प्रयत्न निष्फल ही नहीं जाते, खीझ और निराशा भी गले बाँध जाते हैं । अभीष्ट की प्राप्ति के लिए नाभिसंस्थान का आश्रय लेने के अतिरिक्त और कोई मार्ग नहीं । *”मृगतृष्णा” में भटकने की बजाय यदि अपने ही दृष्टिकोण को सुधार लिया जाए तो प्यास बुझाने के लिए उपयुक्त स्थान ढूँढने और सार्थक प्रयास करने का अवसर मिल सकता है ।* समृद्धि और सर्वांगपूर्ण प्रगति के मूल तत्व भीतर हैं । *”तृप्ति”, “तुष्टि” और “शांति” पानी हो तो अंतःकरण के रत्न भंडार को ही खोदना, कुरेदना पड़ेगा ।*

*जय श्री राम*

*राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

**