ग्वार ,ग्वार गम कुल आवक ,तेजी मंदी रिपोर्ट ,गम का टोटल कारोबार ओर सरसों चना पर भी एक्सपर्ट की राय

*16/06/2021*
से *30/06/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*125800* बोरी

नया। *64300*
पुराना *61500*

(15 दिन की )

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *9100* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर————-3750 बोरी
विजयनगर————650 बोरी
घङसाना —————-450 बोरी
रावला—————–300 बोरी
अनुपगढ———— –350 बोरी
केसरीसिहपूर———-350 बोरी
रायसिंहनगर———–950 बोरी
सादूलशहर ————–400 बोरी
कर्णपूर ——————550 बोरी
गजसिहपूर ————–350 बोरी
सुरतगढ —————–400 बोरी
रिडमलसर ————–100 बोरी
पदमपूर ——————250 बोरी
जैतसर—————-250 बोरी

(9100 बोरी गुवार मे से 3800 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *10600* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन——350 बोरी
HMH जंक्शन ———400 बोरी
रावतसर————-1500 बोरी
नोहर—————-6850 बोरी
पीलीबंगा —————-350 बोरी
भादरा—————–050 बोरी
संगरिया —————–350 बोरी
गोलूवाला————–650 बोरी
साहवा—————–100 बोरी

(10600 बोरी मे से 4900 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *25500* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद————-650 बोरी
हिसार ——————–400 बोरी
सिरसा —————–5850 बोरी
कालावाली————450 बोरी
डब्बवाली —————300 बोरी
आदमपूर ————–6150 बोरी
भिवानी—————-550 बोरी
भट्टू——————350 बोरी
चरखी दादरी———-300 बोरी
नारनौर—————-450 बोरी
शिवानी————–9600 बोरी
अन्य——————450 बोरी

(25500 बोरी गुवार मे से 14600 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *12500* बोरी
नया—–पुराना

नागोर—————-2150 बोरी
मेङता सिटी———-8000 बोरी
डेगाना—————1400 बोरी
कुचामन————-0650 बोरी
अन्य—————–0300 बोरी

(12500 बोरी गुवार मे से 6200 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *30000* बोरी

बीकानेर————-8300 बोरी
ऊनमण्डी————1050 बोरी
लूणकरणसर———7200 बोरी
डुग॔रगढ —————1300 बोरी
खाजूवाला———–1250 बोरी
नोखा—————-9200 बोरी
पुगल बैल्ट————-300 बोरी
बज्जू बेल्ट————250 बोरी
छतरगढ—————200 बोरी
दांतौर बेल्ट————650 बोरी
अन्य——————300 बोरी

(30000 बोरी गुवार मे से 14000 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *3500* बोरी

जौधपूर ——————400 बोरी
फलोदी —————-1000 बोरी
भाप—————–1750 बोरी
अन्य ———————350 बोरी

(3500 बोरी गुवार मे से 1400 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *11700* बोरी

बाङमेर —————4700 बोरी
बालोतरा————–250 बोरी
चोहटन —————-5300 बोरी
धोरीमन्ना————-1050 बोरी
अन्य——————400 बोरी

(11700 बोरी गुवार मे से 4300 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *2900* बोरी

सुमेरपूर —————-1000 बोरी
भीनमाल————-0750 बोरी
जालौर—————-800 बोरी
अन्य ———————350 बोरी

(2900 बोरी गुवार मे से 1700 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *1100* बोरी
नया
ब्यावर—————–250 बोरी
किसनगढ————-450 बोरी
बिजयनगर————200 बोरी
अन्य——————200 बोरी

(1100 बोरी गुवार मे से 500 बोरी पुराना )

(13)—जयपुर जिला—– *3200* बोरी

कुकरखेङा————100 बोरी
जयपुर—————-350 बोरी
चोमू——————-600 बोरी
चाकसु—————-400 बोरी
फुलेरा—————–350 बोरी
बगरू—————-0900 बोरी
साम्भर—————-250 बोरी
अन्य——————250 बोरी

(3200 बोरी गुवार मे से 1400 बोरी पुराना)

(14)—चुरू जिला—– *5100* बोरी

चुरू—————–0900 बोरी
राजगढ————–3100 बोरी
सरदारशहर————300 बोरी
सुजानगढ————-250 बोरी
तारानगर————–350 बोरी
अन्य——————200 बोरी

(5100 बोरी गुवार मे से 2800 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *3500* बोरी

नीमकाथाना———–250 बोरी
श्रीमाधोपुर———–1200 बोरी
लोसल—————1600 बोरी
फतेहपुर—————250 बोरी
अन्य ———————200 बोरी

(3500 बोरी गुवार 2100 बोरी गुवार पुराना )

(16)–केकङी जिला– *200* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *300* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *500* बोरी

अबोहर—————200 बोरी
रामामंडी————–100 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————200 बोरी

(500 बोरी गुवार मे से 200 पुराना )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *400* बोरी

विजापुर—————100 बोरी
मुरेना——————100 बोरी
कैलारस—————100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(400 बोरी गुवार मे से 400 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *5400* बोरी

पाटन——————150 बोरी
डीसा——————040 बोरी
सिद्वपुर—————-090 बोरी
राजकोट—————450 बोरी
थराद——————120 बोरी
मानसा—————- 080 बोरी
राधनपुर—————110 बोरी
तलोद—————–140 बोरी
हलवद—————–030 बोरी
भचाऊ ——————-890 बोरी
भाभर—————–160 बोरी
रापर——————060 बोरी
विसनगर————-0850 बोरी
हिम्मतनगर————150 बोरी
लाखनी—————-070 बोरी
डायोदर—————–00 बोरी
विजापुर—————060 बोरी
पीलुङा——————00 बोरी
धानेरा——————-00 बोरी
कङी——————450 बोरी
हारीज—————–150 बोरी
भुज——————-300 बोरी
महसाना—————040 बोरी
भिलङी—————–00 बोरी
थरा———————00 बोरी
जुनागढ—————–00 बोरी
देहगाम—————-030 बोरी
अंजार—————–040 बोरी
कुकरवाङा————030 बोरी
कपङवंज—————00 बोरी
यांथावडा—————-00 बोरी
बङगाव—————–00 बोरी
गोझारिया————-060 बोरी
बेचराजी—————-40 बोरी
नेनावा—————— 00 बोरी
वाकानेर—————–00 बोरी
कलोल—————-080 बोरी
माडोसा—————–00 बोरी
वाव———————00 बोरी
राह———————00 बोरी
मोरबी——————-00 बोरी
जोटाण—————-140 बोरी
पालनपुर————–100 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर—————00 बोरी
जामजोधपुर————00 बोरी
चाणस्म—————–00 बोरी
इकबालगढ————–00 बोरी
सतसलाना————–00 बोरी
अम्बोलियासन———-00 बोरी
बिरमगांव—————00 बोरी
समी——————–00 बोरी
अन्य——————490 बोरी

(5400 बोरी गुवार मे से 3000 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *400* बोरी

दौसा——————300 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(400 बोरी गुवार मे से 200 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
16/06/2021 से
30/06/2021 तक की

(9100+10600+25500+12500+30000+3500+11700+000+000+000+2900+1100+3200+5100+3500+200+500+000+400+5400+400 )=125800 बोरी मे से 61500 बोरी पुराना और नया 64300 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2020 से
30/06/2021 से आज तक

*3687600*+ *64300* = *3751900* बोरी

पुराना गुवार अब तक

*719900* + *61500* = *781400* बोरी

01/10/2020 से
30/06/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी
*4407500*+ *125800* = *4533300* बोरी गुवार

राजस्थान के आज के भाव
3700 से 4000 तक गुवार के भाव

(आम भाव 3880 से 3940 तक
रहे)

हरियाणा के भाव 3700 से 3921 तक

पंजाब के भाव 3700 से 3880 तक

मध्यप्रदेश के भाव 3500 से 3760 तक

गुजरात के भाव 3600 से 3890 तक

*कन्हैया लाल चांडक जी की कलम से गम का कामकाज*

*आज गम का कामकाज करीब 500 टन गम का कामकाज हुआ*

सभी भाइयों को राम राम
गुवार आमदनी 15 दिन की 125800 बोरी रही करीब करीब हर दिन की औसत 8400 बोरी के आसपास रही हरियाणा राज्य गंगानगर हनुमानगढ जिलो मे नहरी बिजाई गुवार का समय समाप्त हो गया है तकरीबन नहरी ईलाको मे समय 30 जुन तक ही रहता है और बिरानी का समय 15 जुलाई तक बाद मे एक प्रकार से नाम करना ही होता है
इस साल नहर बंधी ने बिजाई को काफी प्रभावित किया कारण नहरो की मरम्मत करीब 90
दिन तक नहर मे पानी नही आया जिसके कारण फसल की बिजाई पर काफी फर्क पङा आज तक गुवार की बिजाई की आंकङे लिए है वस्तुगत स्थिति अच्छी नही कह सकते कोई भी भाई इस आलेख को तेजी मंदी के सन्दर्भ मे संज्ञान मे ना लेवे क्योंकि ज्यादातर बात फिजिकल (धरातल) की रखते है और लिखने का प्रयास करते है ताकी सभी को जानकारी मिल सके
आज तक किये गये सर्वे मे हरियाणा राज्य की स्थिति नरमा (कपास) मे कम है करीब करीब पिछले साल के मुकाबले अभी तक 20% से 30% तक कम है
वही गुवार के एरिया की बात करे तो आदमपुर तहसील मे बिजाई गुवार की पिछले साल के बराबर कह सकते है तो वही डबवाली कालावाली ऐलनाबाद सिरसा हिसार मे अभी तक नहरी बिजाई पिछले साल के मुकाबले 20 से 25% तक कम है वही हरियाणा के भट्टू फरीदाबाद मे 40% बिजाई कम है वहा मुंगफली की बिजाई काफी बढी है वही हरियाण के शिवानी भिवानी रिवाङी नारनौल की बात करे तो बिजाई सबसे कम है कुल मिलाकर हरियाणा मे बिजाई अभी तक थोङी बहुत संतोषजनक कह सकते है मगर बिजाई हरियाणा मे 30%से 25% तक कम रह सकती है पिछले साल के मुकाबले

हनुमानगढ नहरी क्षैत्रो की बिजाई की बात करे तो रावतसर संगरिया पीलीबंगा मे पिछले साल के मुकाबले नहरी बिजान 20 से 25% तक कम अर्थात अभी तक 75 से 80% बिजाई गुवार की हो चुकी है वही हनुमानगढ मे गुवार की बिजाई पिछले साल के मुकाबले 30% तक कम है गोलूवाला क्षैत्र मे 50% तक कम बिजाई हुई है तो नोहर भादरा मे अभी तक 60% तक बिजाई कम है वस्तुगत स्थिति सही नही है

वही गंगानगर जिले की बात करे तो गंगानगर क्षैत्र मे गुवार की बिजाई पिछले साल के मुकाबले 30% तक कम जिसमे केसरीसिंहपुर तहसील भी शामिल है पदमपुर कर्णपुर गजसिंहपुर रायसिंहनगर सादुलशहर मे तो 40% से ज्यादा कम है वही सुरतगढ अनुपगढ रावला घङसाना जैतसर मे बिजाई के हालात ज्यादा ही खराब है वहा तो 60% से भी ज्यादा बिजाई कम है पिछले साल के मुकाबले
नरमा (कपास) की बिजाई के बात करे तो आल ओवर हनुमानगढ गंगानगर जिले मे बिजाई कपास की 20%तक कम है पिछले साल के मुकाबले राजस्थान मे बांधो से मिलने वाले पानी की काफी कटौती चल रही है भाखंङा की नहरो मे पानी 14 दिन बाद मिल रहा है वही गंगनहर की नहरो मे पानी तो 21 दिन से लेकर 28 दिन तक पानी नही मिल रहा है सिंचाई के लिए हिमाचल प्रदेश मे इस साल अभी तक मानसुन नही आया जिसके कारण बांधो मे पानी नही आया आगे हालात काफी बदतर हो सकते है अंदेशा तो यह है की अगर मानसुन नही आता है तो आगामी पूरे साल के लिये केवल पानी पिने के लिए ही मिलेगा ना की सिंचाई के लिए, आगामी फसलों के लिए भी बांधो में पानी बहुत जरूरी है। इधर राजस्थान मे अभी तक मानसून नही आया है 15 जुलाई तक कोई मौसम नही बता रहे है लेकिन बाद मे सम्भावना बनेगी जो की अच्छी बात है मौसम के जानकार श्रीपाल सारस्वत जी मनमोहन जी शर्मा और रणजीत मल जी बोथरा के अनुसार अभी मानसुन मे देरी है मौसम के अच्छे जानकार है जो भारतीय मौसम विभाग और स्काई मैंट वाले बाद मे इनकी बातो को प्रमाणित करते है उम्मीद करते है और कामना करते है की मौसम अच्छा आये ताकी व्यापार के लिए सही हो अभी तक के हालात बिजाई के सही नही है किसानो के साथ बातचीत के आधार पर किसानों का यही कहना है अगर नहरो मे पानी इसी तरह से आता रहा तो कपास की फसल बचाना भी दुभर हो जायेगा और फसल कैसै बचायेगे इस साल राजस्थान मे मूंग का बिजान जबरदस्त हुआ है पिछले साल के मुकाबले अभी तक सवाया है अगर मानसुन आता है तो मूंग की फसल डबल हो जायेगी किसान अब ज्यादा ध्यान मूंग की बिजाई पर लगायेगे क्योंकि मूंग की फसल 70 दिन मे तैयार हो जाती है तो वही गुवार की फसल मे 100 से 110 दिन लग जाते है यही कारण है 15 जुलाई के बाद अगर मानसुन आता है तो बिरानी ऐरिया मे

हनुमानगढ गंगानगर जिले मे मूंग की बिजाई होगी भाव कम लागत ज्यादा आमदनी कम समय ज्यादा होने के कारण किसानो का मोहभंग हुआ है गुवार से मगर ग्वार गम के वायदे को बूरी तरह से दबाकर बायर के साथ साथ किसानो को भी नुकसान पहुंचाया गया है। आज के दिन सरकार किसानों की आमदनी बढाने का प्रयास कर रही है तो वहीं ग्वार गम के भाव पांच सालों की मंदी के कगार पर खङे लाकर खङे कर दिये है। इतनी जबरदस्त ताकत ग्वार गम पर लगी है। व्यापार सोच समझकर करना चाहिए आसानी से तेजी नहीं आने देंगे

वही अगर बाङमेर जैसलमेर बीकानेर जोधपुर नागौर जिलो मे मानसुन 15 जुलाई के बाद आता है तो वहा गुवार बिजाई का पिक समय होता है वहा गुवार की बिजाई बढेगी लेकिन मानसुन अच्छा होना जरूरी है वहा बिजाई जुलाई तक सही बिजाई और 15 अगस्त तक लेट बिजाई सम्भव है वही पूर्वी राजस्थान मे इतना महत्व नही है
आज से आंधीया भी चल गयी है जो फसलो के लिए सही नही हालात हमारे यहा ये हो गये कि बिजाई 2 से 3 बार करनी पङी चाहे कपास की हो मूगं की हो या गुवार की लेकिन अब ये दुबारा आंधी और गर्म लू बेतहासा तापमान फसल के अनुकुल नही

पिछले महिने गम एक्सपोर्ट के आंकङे भी बढकर आये मई मे पाऊगर और गम दाल का एक्सपोर्ट 31हजार टन से ज्यादा आये जो अच्छी बात अप्रेल मई जुन महिने मे ऐक्सपोर्ट मे काफी सुधार हुआ है कल ओपोक की मीटिंग है अगर क्रुड आयल के उत्पादन मे अगर बढोतरी पर विचार होता है तो गम मे अच्छी बात रहेगी गम का एक्सपोर्ट बढेगा हरियाणा के सबसे बङे गुवार के खरीद दार सिमिक इंडिया लिमिटेड के मालिक राजेश जी केडिया और जयभारत गुवार गम के मालिक रवि जी केडिया के अनुसार अभी डिमांड गम की समान्य है लेकिन कुछ महिने जो लोकडाऊन मे बीते उससे अभी ठीक है इतनी ज्यादा भी डिमांड नही कह सकते और ना ही ज्यादा
ज्ञात रहे हनुमानगढ गंगानगर हरियाणा का 60% से ज्यादा गुवार की खरीद करते है बाकी अन्य जिलो से
गुवार मे आपको संक्षेप मे बात बताई है बिजाई के आकंङे तक बता दिये बाकी अन्य जिलो की जानकारी जुलाई मे देगे

आज सरसो की आमदनी करीब 2 लाख 10 हजार बोरी के आसपास रही सरसो मे बेतहासा तेजी को विराम लगा है आत्मनिर्भर भारत के तहत आजकल सरकाँर नये नये नियम ला रही है कभी टेरिफ मूल्य मे कटौति पाम तेल के आयात पर प्रतिबंध हटाती है कभी लगाती है अब कोई भी पामोलिन रिफाइंड तेल का आयात कर सकता है रोज नियम बदलना सरकार की प्राथमिकता हो गयी है अभी सरसो मे एक दायरा लगता है कुछ दिन लेकिन एक बात है हाजिर मे ढेरिया अभी भी काफी ऊंची बिक रही है कभी कभार सरसो की बोली मे लगता है सरसो नही तेल ही बिक रहा है आजकल वही लगता है खंडेलिया आयल के सुपरवाइज़र बी एम जग्गा जी और अनुप जी पांडे के अनुसार अभी तेलो मे डिमांड कमजोर है बाजार एक दायरे मे काम करता रहैगा हाजिर सरसो खल सरसो तेल और डियोसी की डिमांड कमजोर है इसी कारण बाजार मे तेजी का माहौल नही है काफी मिलरो के पास सरसो का स्टाक और तेलो का स्टाक है कभी इन मिलरो को पङतल 8 रूपये थी जो महज सिमटकर 2 रूपये मे आ गयी है अन्यास तेजी मंदी हर किसी को प्रभावित करती है तेलो मे काफी गिरावट देखने को मिली है लेकिन धरातल पर वस्तुगत स्थिति ज्यो की त्यो है आज भी पैंकिग मे 180 रूपये लीटर सरसो का तेल बिक रहा है ये तेलो मे कमी कभी धरातल पर नही आती हा एक बात तय है शोर शराबे मे तेल के भाव कम हो गये लेकिन हुए कहा अभी तक पता नही आज भी उपभोक्ता ठगा महसूस करता है

आज सोयाबीन की आमदनी करीब 1 लाख 40 हजार के आसपास रही सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य मध्य प्रदेश मे बिजाई के आंकङे ज्यादा आ रहे है लेकिन मानसुन की बेरूखी ने सोयाबीन की बिजाई के साथ साथ फसल पर भी प्रभाव देखने को मिला है किसानो को बीज काफी महंगो दामो मे खरीदना पङ रहा है बात तो यहा तक आ गयी है कि जो बीज खरीदे गये और बिजाई की वो भी पनपे ही नही बहुत से किसानो ने बिजाई 2 से 3 बार की है इसके साथ साथ महाराष्ट्र मध्यप्रदेश राजस्थान मे बेरूख मानसुन ने किसानों के लिए मुसीबत खङी कर दी है हो सकता है हाजिर बाजारो मे ज्यादा गिरावट देखने को नही मिले जब तक मानसुन ना आये तब तक

आज कैस्टर की आमदनी करीब 72 हजार से 80 हजार के बीच रही लगातार डिमांड होने से हाजिर बाजार को अच्छा स्पोट मिल रहा है जिसके कारण डब्बे और हाजिर मे काफी फर्क देखा जा सकता है हाजिर मे डिमांड अच्छी है कैस्टर की 80 हजार की आमदनी मे करीब 15 हजार से ज्यादा व्यापारीयो के गोदाम का माल होता है जो बिकता रहता है कैस्टर मे लिखता आ रहा हू कैस्टर मे हाजिर डिमांड का अच्छा सहारा मिलता रहेगा और भावो मे मजबुती आती रहेगी
चने ने भारतीय व्यापारीयो की कमर तोङ कर रख दी है मैने बहुत बार लिखा था हाजिर ढेरिया डब्बे से ऊपर बिकना व्यापार के लिए घातक है आज वही चने की कोस्ट 6 हजार से ऊपर चली गयी
गुवार के व्यापारीयो की तरह 6500 का गम मंदा नही लगता वैसे ही चने के व्यापारीयो को 5200 का मंदा नही लगता था लेकिन हम जानते है वायदे मे किसी की नही चलती लेकिन अब यह कहना 4900 का चना मंदा लगता है यह तर्क सही नही लगता इस भाव का चना ज्यादा घाटा नही दे सकता देर सवेर लग सकती है लेकिन भाव जरूर मिल जायेगे

खल मे तेजी के बाद ठहराव आ गया है बाजार 200-300 के दायरे मे चल रहा है डब्बे ब्याज बदला इस साल मिला उतना मैने अपनी जिंदगी मे नही देखा 4 रूपये तक का ब्याज बदला मिला
डब्बे की डिलेवरी क्या गुल खिलाती है देखने वाली बात है
हल्दी मे अब ज्यादा मंदा नही है बहुत समय पङा है इन भावो की

हल्दी का स्टाक करना चाहिए पहले भी लिखा था हल्दी 7400 के आसपास आये तो स्टाक करनी चाहिए

इसबगोल मे आने वाले समय मे तेजी देखने को मिल सकती है केरी स्टाक बहुत कम आया है लेकिन उत्पादन इस साल बढा है मगर वस्तुगत स्थिति पिछले साल के बराबर रहेगी डिमांड और एक्सपोर्ट अच्छा है जिससे किमतो मे तेजी दैखने को मिल सकती है साथ मे मेथी मे भी सम्भावना अच्छी लग रही है

*चलते चलते*

*प्रगति और विपत्ति में सभी सहभागी!*

*व्यक्ति लगता तो अपने आप में स्वतंत्र है, पर वस्तुत: वह समष्टि का एक अव्यव मात्र है। व्यक्ति के स्तर और कर्म से समूचा समाज प्रभावित होता है। इसी प्रकार समाज का वातावरण हर व्यक्ति को प्रभावित करके रहता है। दोनों का अन्योन्याश्रय सम्बन्ध है। दोनों का उत्थान और पतन एक दूसरे के सहयोग पर निर्भर रहता है।*

व्यक्ति अपनी सुविधा और प्रगति की बात सोचे – इसमें हर्ज नहीं,पर जब वह समाज गत उत्कर्ष एवं सामुहिक नियम अनुशासन का उल्लंघन करता है तो अपने और समाज के लिए दुहरी विपत्ति खड़ी करने का कारण बनता है।

*प्रकृति एक नियम है। विपत्ति एक अनुशासन है। इनमें व्यतिक्रम की छुट किसी को भी नहीं है। उच्छृंखलता यह असह्य है।उद्धत आचरण अपनाने वाले आतंक उत्पन्न करते और अपहरण का प्रयास तो कई करते हैं, पर इसमें सफल नहीं होते। उद्दण्डी की सफलता फुलझड़ी की तरह है, जो तनिक-सा कौतुक अपना अस्तित्व गंवा बैठने के मूल्य पर ही दिखा पाती है।*

व्यक्ति का परस्पर सम्बन्ध है – शरीरगत कोश घटकों की तरह एक की उद्दण्डता सभी को कष्ट देती है, उसके लिए सबका प्रयत्न होना चाहिए कि किसी एक को स्वेच्छाचार न बरतने दें।
*समूह जब अपने इस उत्तरदायित्व की उपेक्षा करता है और उच्छृंखलों का नियंत्रण नहीं करता है तो प्रकृति उस समूचे क्लीव समाज को प्रताड़ना करती है। वैसी जैसी कि इन दिनों विपत्तियों, समस्याओं, विग्रहों एवं विभीषिकाओं के रूप में सर्वत्र सहन करनी पर रही है*।

*जय श्री राम*

धन्यवाद

राजस्थान एग्री ग्रुप

*सुशील शर्मा गोलूवाला*
*9413383400*