महीनों बाद ग्वार गम में आई ज़ोरदार तेजी ,6% की तेजी रही ,देखे आज के ताज़ा मंडी भाव ,मंडी भाव राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात

प्रदेश के प्रमुख मंडियों के ताजा भाव की जानकारी

***नोखा(बीकानेर)**11/10/2021**

रिपोर्ट
🌿मोठ 🌿*
*5500-7800(नया मोठ)

ज्यादा दागी माल 4500 से 5500 तक बिक रहा है ।

पुराना मोठ 6300 से 7200

🌿मूंग🌿*
5800-6600*

🌿ग्वार🌿5600/5800( NCDEX वायदा बाजार में आज ग्वार गम में 6% ओर ग्वार में 5% कई तेजी के साथ व्यापार बन्द हुआ ,अभी बन्द बाजार गम 100 रुपये तेज बता रहे है)

🌲👏 *꧁ जय श्री कृष्णा ꧂*👏🌲

*______________________________________*
*तारीख 10 अक्तूम्बर *
*______________________________________*

🙏🏼
गत्त एक हफ्ते से हम गुवार की क्रोप फसल का सर्वे कर रहे है , इतने दिन हम खुद समझते थे की सिक्तम्बर बारिशो से फ़सलों में अच्छा सुधार होगा परन्तु जमीनी हकीकत देखी तो बात कुछ अलग ही लगी हमारे को ।
ज्यादा लंबा-चौड़ा कुछ लिखना नही चाहता सारांश की एक ही बात है इस साल सभी जिंसों की तुलना में गुवार बीजाण वह उतारे में भारी पोल निकल रही है ये बात हम अभी बोलते है बाकी लोगो को दीपावली तक जैसे जैसे आमदानीयो आयेगी वैसे वैसे मालूम चलेगी ।
मंडियो लाइनों में गुवार , नरमा , मूँग की फसलों का उत्तारा आधा बैठ रहा है इस बात को अच्छे से समझना हो तो मंडियो लाईनों के व्यापरियों से संपर्क कर के समझ सकते हो ।
इस साल गवार गम के फंडामेंटल चारो तरफ से बहुत मजबुत्त है ।

*1 :- केरी स्टॉक कम हुआँ*
*2 :- इस साल क्रोप न्युनतम स्तर पर होना*
*3 :- साल 2011/12 के बाद से इस साल एक्स्पोर्ट्स डिमांड बहुत शानदार रहना*
*4 :- सबसे अहम वह मेन कारण इस साल 90% पब्लिक के पास सट्टा नही होना और लोग ट्रेक से उतरने के कारण ही तेजी बनेगी*

देश के 4 एक्स्पोर्टरों के विदेशो में गवार कोरमा इतना जाणा पेंडिंग (बाकी) है की इस साल गवार क्रोप से तो वो कोरमे की पूर्ति कोई सुरत में नही कर सकते है , इसलीये साल 2021/22 में गुवार कोरोमा अपने पुराने सारे हाई रिकॉर्ड तोड़ देगा और इस साल कोरमा बुलंदियों पर रहेगा ।
इस उपलब्धता वह डिमांड पर गुवार गम साल 2021/22 में सबसे हॉट कॉमोडिटी ही रहेगी इसमे कोई किन्तु परन्तु नही ।

एक ही बात है 1/2 महीना समय जरूर लग सकता है परन्तु तूफानी तेजी और गुवार गम में ⬆️ कुछ बड़ा कांड जरूर होगा , इसमे पोते वालो को एक ही बात दिल वह दिमांग में रखना है धीरज वह धैर्य
आपके पास धीरज वह धैर्य है तो 5000 की गुवार ढेरियों वह 9000 का रेड्डी गम में साल 2021/22 में ही डेढ़ा/दोगुना होने से कोई नही रोक सकता ।
ये हमारी समझ है
*आप अपना तेजी मन्दी का वेयापार स्वंयविवेक से करे ।*

*______________________________________*
*।। राम राम सा ।।*
*______________________________________*

*______________________________________*

🌿चना नया🌿*
4700/4800

🌿मेथी नई 🌿*6800/6950

मेथा 7000 से 7400*🌿

नया जीरा 🌿*
12000/13000*

🌿इसबगुल नया 12000 से 13200

*🌿काला तिल🌿* 8800 से 8900

🌿कणक🌿*
1900/2000*

🌿रायडा सरसो नया 🌿*
7000/7200*

🌿मतीरा बीज🌿* 6800 से 7000

काकड़िया बीज🌿* 7500*

मेड़ता मंडी भाव

*रायसिंहनगर* अनाज मंडी अपडेट
दिनांक *11/10/2021*
*सरसों* अराइवल *500* क्विंटल भाव *7000 से 7770*
*चना* अराइवल *100* क्विटल भाव *4500 से 4872*
*मूंग* नया अराइवल *900* क्विंटल भाव *5500 से 7000*
*नरमा* अराइवल *600* क्विंटल भाव *7650 से 7885*
*ग्वार* अराइवल *40* क्विंटल भाव *5600 से 5962*

आज दिनांक 11-10-21 को श्री गंगानगर मण्डी में गुवार नया 1250 बोरी और पुराना 50 बोरी आया है। नया गुवार 5000/- से 5695/- तक बिका है जबकि पुराना गुवार ऊपर में 5720/- तक बिका है।

———————————————-
***************************
*SADUL SHAHAR*
___________________________
*DHAN MANDI UPDATE*

*DATE 11.10.2021*

*वार सोमवार*
____________________________
***************************
———————————————-
*_नरमा आमदनी 700 किव: +_*
*बोली भाव 7500 से 7786 तक_*

*_कपास दैशी बोली भाव_*
*6500 से तक*

*_गेहू दडा बोली भाव_**
*1880 से 1921 तक*

*_गुवार 275 किव :नया_*
*बोली भाव 4500 से 5801 तक*

*_गुवार पुराना 25 किव:_*
*_बोली भाव 5601 तक_*

*_मूंग 400 किव: बोली भाव_*
*_5850 से 6400 तक_*

*_सरसौ 200 किव:बोली भाव_*
*_7350 से 7500 तक_*

*_जौ बोली भाव 2025 तक_*

*_ चना की आमदनी Nill_*

———————————————-

🌴🌲🌿🍀🌱🌳🌴
*कृषि उपज मंडी समिति* *मंदसौर*
*आज के भाव*
*11/10/21 सोमवार* *13/14/15 *को मंडी मे*
*अवकाश रहेगा*
————————————–
मक्का 850–1842
उडद 2750–6645
सोयाबीन 3500–5440
गैहु 1850—2240
चना 3960–4851
मसुर 5920–7100
धनिया 5401–6850
लहसुन 2250–11000
मैथी 6500–7199
अलसी 7800—8400
सरसो 6800—7439
तारामी 5800—6350
इसबगोल 4000-12700
प्याज 0500–3400
कलोंजी 4001–21191
डॉलर 5251—9002
तिल्ली 7371—9680
मटर 3551—5300
असालिया 5251—5950
ग्वार 5650—5650
*आवक 37,200 बोरी*
————————————

*🚩जय श्री राम🚩*
*मेसर्स_फलोदी ट्रेडिंग कंपनी*
*भामाशाह कोटा मण्डी*
* दिनाक 11/10/2021,

धनिया रेंडेमेज 5600 से 5750

धनिया बादामी 6450से 6650

धनिया ईगल 6600से 6800

सरसों 6850से 7650

सोयाबीन पुराना 5000से 5400
, सोयाबीन नया पिला सोयाबीन बेस्ट सुपर नया0 12 से 15 मोइसचर् 5000 से 5700 आज बेस्ट माल मे 200 से 300 मंदा हैं सोयाबीन अव रेज बेस्ट 12से 16 मोइसचर्,4800 से, 5100 सोयाबीन दागी 5 से 10 % मिट्टी 5 kg 4000 से 4400,,
उड़द पुराना 2000से 6500
उड़द नया बेस्ट 6600
मक्का गजर 1575से 1600

मक्का सफेद 1621 से 1661

मक्का पीली 1621से 1661
मक्का नई 1350 से 1736
कलोंजी 20000 से, 21300

मेथी 6000से 6700
गेंहू मिल1875से 1951
गेहूँ एवरेज 1961se2000
गेहूँ बेस्ट 2000से 2100 मूँग 6000 से6450
तिल्ली 6000 से 99000 जो 1950से 2300 चना देशी4700से 4800काटीया 4500से 4650चना डंकी 3800 से 4450 गवार अंडोली 4950 बाजरा , 1350 से 1500
*ये सभी भाव लूज ऑक्शन के है*

*11/10/2021*
की गुवार आमदनी कुल
*23900* बोरी

नया। *15900*
पुराना *8000*

सोजन्य से:- *सुशील शर्मा मंडी गोलूवाला*

(1) श्री गंगानगर जिला– *2850* बोरी

नया—–पुराना

गंगानगर———1250—050 बोरी
विजयनगर——-000—000 बोरी
घङसाना ———–000—000 बोरी
रावला———–010—000 बोरी
अनुपगढ———000—000 बोरी
केसरीसिहपूर—-250—-000 बोरी
रायसिंहनगर——040—020 बोरी
सादूलशहर ——–280—-050 बोरी
कर्णपूर ————–200—000 बोरी
गजसिहपूर ———050—000 बोरी
सुरतगढ ————-000—000 बोरी
रिडमलसर ———-130—000 बोरी
पदमपूर ————–500—000 बोरी
जैतसर————040—000 बोरी

(2850 बोरी गुवार मे से 100 बोरी गुवार पुराना )

(2) हनुमानगढ जिला— *4350* बोरी
नया—–पुराना

हनुमानगढ टाऊन–400—000 बोरी
HMH जंक्शन —1600—000 बोरी
रावतसर———-150—-050 बोरी
नोहर————000—0200 बोरी
पीलीबंगा ———–600—-000 बोरी
भादरा————020—020 बोरी
संगरिया ———–1000—000 बोरी
गोलूवाला———280—030 बोरी
साहवा————000—000 बोरी

(4350 बोरी मे से 300 बोरी पुराना गुवार )

(3) हरियाणा राज्य—- *6050* बोरी
नया—–पुराना

ऐलनाबाद——–450—-000 बोरी
हिसार —————100—-000 बोरी
सिरसा ———–1500—–000 बोरी
कालावाली——1300—-000 बोरी
डब्बवाली ———0550—000 बोरी
आदमपूर ————600—400 बोरी
भिवानी———–000—000 बोरी
भट्टू————-010—-000 बोरी
चरखी दादरी—–000—-000 बोरी
नारनौर———–000—-000 बोरी
शिवानी———-800—–300 बोरी
अन्य————-040—-000 बोरी

(6050 बोरी गुवार मे से 700 बोरी पुराना )

(4) नागोर जिला—- *2200* बोरी
नया—–पुराना

नागोर———–000—–280 बोरी
मेङता सिटी—1500—–100 बोरी
डेगाना———–200—–050 बोरी
कुचामन———000—–000 बोरी
अन्य————050——070 बोरी

(2200 बोरी गुवार मे से 450 बोरी पुराना )

(5) बीकानेर जिला—- *2550* बोरी
नया पुराना

बीकानेर———-000–1100 बोरी
ऊनमण्डी———000—-090 बोरी
लूणकरणसर——000—350 बोरी
डुग॔रगढ ————–000—100 बोरी
खाजूवाला——–000—-100 बोरी
नोखा————-000—450 बोरी
पुगल बैल्ट——–000—-100 बोरी
बज्जू बेल्ट——–000—-050 बोरी
छतरगढ———-000—-050 बोरी
दांतौर बेल्ट——-000—-100 बोरी
अन्य————-000—-060 बोरी

(2550 बोरी गुवार मे से 2550 बोरी पुराना)

(6) जौधपर जिला– *350* बोरी

जौधपूर ——————050 बोरी
फलोदी ——————130 बोरी
भाप—————–050 बोरी
भिलाडा————-050 बोरी
अन्य ———————070 बोरी

(350 बोरी गुवार मे से 300 बोरी गुवार पुराना )

(7) बाङमेर जिला—- *1100* बोरी

बाङमेर ——————0600 बोरी
बालोतरा————–000 बोरी
चोहटन ——————0300 बोरी
धोरीमन्ना————-0100 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(1100 बोरी गुवार मे से 1100 बोरी पुराना)

(8) जैसलमेर जिला—- *000* बोरी

मोहनगढ————–000 बोरी
रामगढ—————-000 बोरी
जैसलमेर————–000 बोरी
PTM———————-000 बोरी
नाचना—————–000 बोरी
पोखरण बैल्ट———-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी गुवार नया )

(9) अलवर—- *000* बोरी

अलवर—————-000 बोरी
खैरथल—————-000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(10) भरतपूर जिला– *000* बोरी

भरतपुर—————–00 बोरी
रूपवास—————–00 बोरी
ब्याना——————-00 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(00 बोरी मे से 000 बोरी नया )

(11) पाली सिरोही मारवाङ —- *250* बोरी
नया पुराना

सुमेरपूर ——————-030 बोरी
भीनमाल————–060 बोरी
जालौर—————-080 बोरी
अन्य ———————-080 बोरी

(250 बोरी गुवार मे से 240 बोरी गुवार पुराना )

(12)-अजमेर जिला—- *950* बोरी
नया गुवार

ब्यावर—————–600 बोरी
किसनगढ————-100 बोरी
बिजयनगर————150 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(950 बोरी गुवार नया )

(13)—जयपुर जिला—– *200* बोरी

कुकरखेङा————000 बोरी
जयपुर—————-020 बोरी
चोमू——————-060 बोरी
चाकसु—————-020 बोरी
फुलेरा—————–000 बोरी
बगरू—————-0020 बोरी
साम्भर—————-000 बोरी
अन्य——————080 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 180 बोरी पुराना)

(14)—चुरू जिला—– *200* बोरी

चुरू—————–0100 बोरी
राजगढ————–0100 बोरी
सरदारशहर————000 बोरी
सुजानगढ————-000 बोरी
तारानगर————–000 बोरी
अन्य——————050 बोरी

(200 बोरी गुवार मे से 200 बोरी गुवार पुराना )

(15)—-सिकर जिला —- *600* बोरी

नीमकाथाना——000—-050 बोरी
श्रीमाधोपुर——–000—100 बोरी
लोसल————300—000 बोरी
फतेहपुर———-000—-100 बोरी
अन्य ——————000—050 बोरी

(600 बोरी गुवार 300 बोरी गुवार पुराना )

(16)–केकङी जिला– *200* बोरी

(17)-भीलवाङा जिला– *100* बोरी

(18) -पंजाब राज्य—- *300* बोरी

अबोहर—————200 बोरी
रामामंडी————–000 बोरी
गिदङबाहा————–00 बोरी
अन्य——————100 बोरी

(300 बोरी गुवार नया )

(19)–उत्तर प्रदेश—- *000* बोरी

(20)-मध्यप्रदेश राज्य– *000* बोरी

विजापुर—————000 बोरी
मुरेना——————000 बोरी
कैलारस—————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना)

(21)–गुजरात राज्य— *1750* बोरी

पाटन——————001 बोरी
डीसा——————155 बोरी
सिद्वपुर—————–048 बोरी
राजकोट————–0200 बोरी
थराद——————100 बोरी
मानसा—————- 006 बोरी
राधनपुर—————060 बोरी
तलोद—————–003 बोरी
हलवद—————–026 बोरी
भचाऊ ———————005 बोरी
भाभर—————–028 बोरी
रापर——————000 बोरी
विसनगर————–042 बोरी
हिम्मतनगर————030 बोरी
लाखनी—————-000 बोरी
डायोदर—————–00 बोरी
विजापुर—————-26 बोरी
पीलुङा—————-000 बोरी
धानेरा—————–041 बोरी
कङी—————-0090 बोरी
हारीज—————–050 बोरी
भुज——————-200 बोरी
महसाना—————000 बोरी
भिलङी—————-000 बोरी
थरा———————20 बोरी
जुनागढ—————038 बोरी
देहगाम—————-000 बोरी
अंजार—————–013 बोरी
कुकरवाङा————026 बोरी
कपङवंज————-018 बोरी
यांथावडा—————00 बोरी
बङगाव—————000 बोरी
गोझारिया————-010 बोरी
बेचराजी————–010 बोरी
नेनावा—————— 00 बोरी
वाकानेर—————–10 बोरी
कलोल——————10 बोरी
माडोसा—————–00 बोरी
वाव———————18 बोरी
राह———————07 बोरी
मोरबी—————–000 बोरी
जोटाण—————-024 बोरी
पालनपुर————-0110 बोरी
मांडल——————-00 बोरी
कठलाल—————-00 बोरी
जामनगर————–000 बोरी
जामजोधपुर————00 बोरी
चाणस्म—————–10 बोरी
इकबालगढ————–20 बोरी
सतसलाना————–30 बोरी
अम्बोलियासन———-020 बोरी
बिरमगांव—————-00 बोरी
समी——————–00 बोरी
पोरबंदर—————000 बोरी
अन्य——————252 बोरी

(1750 बोरी गुवार मे से 1600 बोरी गुवार पुराना)

(सौजन्य से जगदीश जी ठक्कर -भाभर
कपङवंज से कल्पेश जी का आभार तह दिल से🌹🌹)

(22)- दौसा जिला—- *000* बोरी

दौसा——————000 बोरी
अन्य——————000 बोरी

(000 बोरी गुवार मे से 000 बोरी पुराना )

कुल आमदनी गुवार
01/10/2021 से
11/10/2021 तक की

(2850+4350+6250+2200+2550+350+1100+000+000+000+250+950+100+200+600+200+100+300+000+1750+000 )=23900 बोरी मे से 8000 बोरी पुराना और नया 15900 बोरी नया)

कुल नया गुवार
01/10/2021 से
11/10/2021 से आज तक

*42700+15900=58600* बोरी

01/10/2021 से
11/10/2021 तक

पुराना गुवार अब तक

*45400+8000=53400* बोरी

01/10/2021 से
11/10/2021 तक की
गुवार की कुल आमदनी

*88100+23900= 112000* बोरी गुवार

राजस्थान मे आज के पुराने गुवार के भाव 5500 से 5750 तक भाव रहे

और नये गुवार के भाव 4800 से 6000 तक रहे

हरियाणा के पुराने गुवार के भाव 5300 से 5750 तक

और नये गुवार के भाव 4000 से
5600 तक रहे

पंजाब मे नये गुवार के भाव 5000 से 5450 तक

गुजरात मे पुराने गुवार के भाव 5000 से 5600 तक रहे

नये गुवार का भाव 4500 तक रहे

*जैसलमेर से कन्हैया लाल जी चांडक के अनुसार गम का कामकाज आज 650 टन गम का हुआ*

*जोधपुर मे डिमेट मे 350 टन गम का कामकाज हुआ*

आज सोमवार था आमदनी नये गुवार की आशा के अनुरूप नही आई जिसके कारण आज वायदे मे स्टोर की गतिविधियों से गम मे 6℅ ऊपर का सर्किट देखने को मिला वही गुवार मे 300 रूपये से ज्यादा तेजी देखने को मिली पिछले साल इसी तारिख को 47000 की आमदनी थी लेकिन इस साल इस तारिख को उससे आधी आमदनी नही रही अभी भी गम 150 रूपये तेज की धारणा है शनिवार को लिखा था नयी आमदनी पर निर्भर करेगा आमदनी कैसी रहती है लेकिन आमदनी ने आशाओ के अनुरूप नही रही जिसके कारण हाजिर मे गतिविधियों का दौर चालू हो गया सबसे बडी अचम्बित करने वाली बात यही रही और जैसे पहले बताया था गंगानगर जिला कमजोर रहेगा हुआ भी यही आज जहा हनुमानगढ़ जिले की आमदनी 4 हजार पल्स थी वही गंगानगर की 2 हजार बोरी की आमदनी रही आज नया गुवार सभी जगहो पर देखने को मिला केवल बाडमेर जैसलमेर को छोडकर
आमदनी के ये 20 दिन महत्वपूर्ण रहेगे अगर आमदनी नही बनती है किस्सा अलग होगा
धरातल पर जो है सामने आ जायेगा
*बीकानेर से मनमोहन जी शर्मा जो कि मौसम विशेषज्ञ है उनके अनुसार*
मौसम बिजाई के अनुकुल नही है तापमान फसल बिजाई के लिए सही नही है
*गंगानगर से रूपेश जी गोयल के अनुसार*
जिस तरह से पिछले साल हर छत पर मूंग था इस बार हर घर की छत पर सरसो होगी
घर की छत का मतलब यह ना समझे की घरो की छत पर फसल होगी भावार्थ यही है किसान सरसो की बिजाई सबसे ज्यादा करेगे
*सुरतगढ से श्रीपाल सारस्वत जी के अनुसार*
इस साल गेहू की बिजाई घटेगी और सरसो का उत्पादन बढेगा
*नोखा से इन्द्रपाल जी के अनुसार*
इस साल नोखा तहसील मे सरसो का उत्पादन बढेगा
*सुमेरपुर से बनवारी लाल जी गर्ग और विनोद जी मेहता के अनुसार*
सुमेरपुर पाली सिरोही एरिया मे सरसो का रूझान बढेगा भाव ज्यादा होने और पानी कम के कारण सरसो की बिजाई जबरदस्त होगी

आज सोयाबीन की आमदनी 7 लाख बोरी की रही और सोपा ने सोयाबीन के आकडे जारी किये जो आकडा बताया है इस बार सही लगता है इस बार धन्यवाद के पात्र है सोयाबीन मे डियोसी की डिमांड कमजोर होने से और आवाक की अधिकता होने के कारण इसमे मंदी देखने कौन मिली इसमे मंदी देखने को मिल सकती है
सरसो की आज आमदनी करीब 1 लाख 40 हजार के आसपास रही बाजार मे स्थिरता रही वायदे से सरसो निकलने कै बाद बाजार मे तेजी मंदी नही रही जो हाजिर कै लिए वरदान साबित होगा
समय का अभाव है सिजन का समय है समय कम मिलता है अधिक जानकारी शनिवार को दे सकते है

*चलते चलते*

*उत्तरदायित्वों को निभाएँ, महान बनें*

*”आत्मविश्वास”* और *”परिश्रम”* के बल पर जीवन को सार्थकता प्रदान की जा सकती है । *”भाग्य का निर्माणक मनुष्य स्वयं है ।* ईश्वर निर्णयकर्ता और नियामक है । *मनुष्य परिश्रम से चाहे तो अपने भाग्य की रेखाओं को बना सकता है, परिवर्तित कर सकता है ।* हेनरी स्ल्यूस्टर कहता है – *”जिसे भाग्य की कृपा समझते हैं, वह कुछ नहीं । वास्तव में हमारी सूझबूझ और कठिन परिश्रम का फल है ।”* विश्वास रखें *”परिश्रम”* और *”आत्मविश्वास”* एक दूसरे के बिना अधूरे हैं । दोनों मिलकर ही लक्ष्य तक पहुंचने में समर्थ हो पाते हैं । संकल्प करें- बाधाओं को हमेशा हँस-हँसकर स्वीकार करना है । डरकर मार्ग से हटना नहीं है । लक्ष्य-विहीन नहीं होना है । हमेशा गतिमान रहना है ।
परिश्रम और सफलता की आशा करते हुए हमें लक्ष्य प्राप्ति के बीच आने वाले दुष्परिणामों को भी सामान्य करने का साहस करना चाहिए । *”सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रयत्न कीजिए मगर निकृष्टतम के लिए तैयार रहिए ।”* *(Prepare for the BEST, ready for the WORST)* अंग्रेजी की यह कहावत बड़ी सार्थक है। *हेनरी फोर्ड* से एक व्यक्ति ने उसकी सफलता का रहस्य पूछा, तो उन्होंने कहा- *”सफलता का सबसे पहला रहस्य है, हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना ।”*
*किसी को दोषी बताकर अपने को और निराश न करें । परिस्थितियों से समझौता करें और उन्हें अनुकूल बनाएँ ।*

*जय श्री राम*

**राजस्थान एग्री ग्रुप*

*सुशील शर्मा जी