चना ,तुवर,मटर पर खास रिपोर्ट ,तेजी मन्दी स्पेशल न्यूज़ ।

*कृषि बाजर भाव सर्विस- 09/04/2021

*दलहन भविष्य*
*तुअर: में ऊपर भाव में ग्राहकी सिमित घरेलु तुअर स्टॉक टाइट अन्तराष्ट्रीय बाजार में बाजार में भी स्टॉक कमजोर गिरावट पर खरीद की सलह जून तक भाव में अच्छी मजबूती बन सकती है*

*चना: में गिरावट पर खरीदी कर सकते हैं वायदा में घटबढ़ रह सकती है लेकिन घबराने की जरुरत नहीं जून,जुलाई तक दिल्ली चना में अच्छी मजबूती आ सकती है*

*काबुली चना पर लॉक डाउन का अस्थाई असर दिख सकता है इस वर्ष उत्पादन बेहद कमजोर रहने से सप्लाई टाइट गिरावट आने पर काबुली की खरीदी की जा सकती है काबुली इस सीजन भविष्य मे अच्छी तेजी की उम्मीद है*

*मटर में मांग और आपूर्ति फिलहाल बराबर मटर में नियर टर्म में भाव सिमित दायरे में रह सकते हैं जून,जुलाई तक मटर के दाम300/500 की सुधार की उम्मीद*

*मसूर ऊपर भाव में मसूर दाल में औसत मांग नियर छोटी अवधि में मसूर में अधिक घटबढ़ की संभावना कम गिरावट पर मसूर में खरीदी की जा सकती है मई अंत या जून तक भाव में अच्छी मजबूती की संभावना लग रहीं हैं*

*राजमा में स्टॉक और मांग दोनों सिमित ऊपर भाव में ग्राहकी सिमित लॉक डाउन के कारण मांग प्रभावित राजमा के दाम स्थिर रहने की अधिक संभावना लग रहीं हैं*

*उड़द में ग्राहकी फीकी उड़द का बाजार नहीं चलने से पैसों की तंगी उड़द दाल में मांग भी सिमित बताई जा रही है उड़द दाल मे मांग निकलने पर 200/300 तेजी बन सकती हैं*

*मूंग एमपी के हरदा खिरकिया की ग्रीष्मकालीन मूंग 10/15 दिन में आ जाएगी हालांकि देश में मूंग का स्टॉक कमजोर कमजोर स्टॉक के सामने ग्राहकी भी सिमित अप्रैल माह में मूंग में अधिक घटबढ़ की संभावना नहीं मूंग खरीदी बेची करने में कोई दिक्कत नहीं है*
*बाकी व्यापार अपने विवेक से करें*

error: Content is protected !!